Tuesday, 31 March 2020

-एडीजीपी और एसपी ने शहर का लिया जायजा

-एडीजीपी और एसपी ने शहर का लिया जायजा
रेवाड़ी 31 मार्च (नवीन शर्मा)लॉकडाउन के चलते साउथ रेंज रेवाड़ी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डा. आरसी मिश्रा ने मंगलवार को शहर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस मौके पर उनके साथ एसपी नाजनीन भसीन भी मौजूद थी। उन्होंने शहर के प्रमुख नाईवाली चौक पर संबंधित पुलिस अधिकारियों से जानकारी ली और मीडिया से भी बात की।
एडीजीपी डा.आरसी मिश्रा ने बताया कि लॉकडाउन लागू होने के बाद से अब तक चारों जिलों में 102 एफआईआर दर्ज कर 150 लोगों को गिरफ्तार किया चुका है। इतना ही नहीं 901 वाहनों के चालान कर 72 लाख रुपए का जुर्माना किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि हमारा पूरा फोकस दूसरे प्रदेशों से आने वाले लोगों को रोकना है। ऐसे लोगों को पूरी तरह रोक भी दिया गया है। कुछ लोग फिर भी खेत और इधर-उधर से जिन जिलों में प्रवेश कर गए, उन्हें आगे नहीं जाने दिया गया है। इसके लिए पूरी रेंज में 102 शैल्टर होम भी बनाए गए है, जिनमें अब तक 1800 लोग ठहराए गए है। प्रशासन से तालमेल बनाकर सभी जिलों में शेल्टर होम में ठहरने वाले लोगों के लिए सभी प्रबंध किए गए है। उनके मैडिकल चैकअप के लिए भी स्वास्थ्य विभाग की टीमों के जरिए निगरानी की जा रही है। उन्होंने बताया कि साउथ रेंज में रेवाड़ी के अलावा महेन्द्रगढ़, नूहं व पलवल जिले आते है। अभी तक इन जिलों में कोई भी कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं है। उन्होंने कहा कि शेल्टर होम में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा गया है।
मानवता के जरिए पुलिस कर रही हैल्प
एडीजीपी डा. आरसी मिश्रा ने कहा कि रेवाड़ी रेंज में पड़ने वाले चारों जिलों में पुलिस भी गरीब व जरूरतमंदों की सहायता के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। कुछ पुलिसकर्मी जहां अपने स्तर पर गरीबों को राहत सामग्री पहुंचा रहे है। साथ ही पुलिस कल्याण फंड के जरिए भी लोगों की मदद की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस महामारी के बीच सभी का दायित्व है कि वे भी जरूरतमंदों की मदद करें।

-मानवता के नाते पूरे सेवा भाव से काम कर रही रेवाड़ी पुलिस

-मानवता के नाते पूरे सेवा भाव से काम कर रही रेवाड़ी पुलिस
-झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले जरूरतबन्द लोगों को पहुंचाई जा रही मदद
रेवाड़ी 31 मार्च (नवीन शर्मा)कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के चलते हुए लॉकडाउन की पालना कराने के लिए तो पुलिस 24 घंटे सड़कों पर मुस्तैदी से ड्यूटी कर ही रही है। साथ ही पुलिसकर्मी इस लॉकडाउन के दौरान कोई भूखा ना रह जाए, इसके लिए भी चिंतित है। जरूरतबन्द लोगो की सेवा करना ही मानवता है इसी भाव से कार्य करते हुए रेवाड़ी पुलिस हर उस जरूरतमंद के द्वार तक पहुंच रही है, जिससे इस समय जरूरत है। रेवाड़ी में पुलिसकर्मी अपने स्तर पर ही गरीबों के बीच राशन लेकर पहुंच रहे है। मंगलवार को भी रोहड़ाई, जाटूसाना, सदर, मॉडल टाउन, कोसली पुलिस ने अपने-अपने इलाकों में झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों के लिए राशन की व्यवस्था की और उन्हें खाने पीने की वस्तुओं सहित फल-फ्रूट भी उपलब्ध कराएं।

-लॉकडाउन तोड़ने वाले 26 वाहनों के किये चालान,दो को किया इम्पाउंड

-लॉकडाउन तोड़ने वाले 26 वाहनों के किये चालान,दो को किया इम्पाउंड
-लॉकडाउन के दौरान शराब तस्करों पर रेवाड़ी पुलिस की बड़ी कार्रवाई
-भारी मात्रा में शराब बरामद
रेवाड़ी 31 मार्च(नवीन शर्मा)लॉकडाउन के चलते बेवजह घर से बाहर निकले वाले वाहन चालकों पर पुलिस की कार्रवाई जारी है। पुलिस ने 26 वाहनों के चालान किए ओर दो वाहनों को इम्पाउंड किया है। पुलिस की तरफ से लगातार लोगों को लॉकडाउन में बाहर नहीं निकलने की अपील की जा रही है। वहीं फिर भी कुछ लोग बेवजह घर से बाहर निकल रहे है। लॉकडाउन को पूर्णतः लागू कराने के लिये ऐसे लोगों पर पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।
दूसरी ओर लॉकडाउन के दौरान रेवाड़ी पुलिस ने शराब तस्करों पर शिकंजा कसते हुए बड़ी कार्रवाई की है। बीती रात जाटूसाना थाना पुलिस ने गांव बेरली खुर्द स्थित एक फार्म पर रेड कर वहां से भारी मात्रा में शराब बरामद की है। वहीं दूसरी और धारूहेड़ा थाना पुलिस ने जौनावास गांव से एक युवक को शराब बेचते हुये गिरफ्तार किया है। जाटूसाना थाना प्रभारी सर्वेष्ठा ने सूचना के आधार पर गांव बेरली खुर्द स्थित एक फार्म पर रेड की और वहां से 1216 बोतल देसी शराब, 378 बोतल अंग्रेजी शराब, 24 बोतल बीयर की बरामद की गई है। गांव बेरली खुर्द निवासी अमर सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। वहीं दूसरी और धारूहेड़ा थाना पुलिस ने गांव जोनावास निवासी युद्धबीर को शराब बेचते हुए 48 बोतल शराब के साथ गांव जोनावास से काबू किया है। उसके खिलाफ भी आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।

Monday, 30 March 2020

एसपी नाज़नीन भसीन के साथ निरीक्षण करने पहुंचे एडीजीपी// पुलिसकर्मियों से मिलकर बढ़ाया हौंसला

-एडीजीपी ने पुलिसकर्मियों से मिलकर बढ़ाया हौंसला
-एसपी नाजनीन भसीन के साथ जिले की सीमा और नाको का निरीक्षण किया
रेवाड़ी 30 मार्च (नवीन शर्मा)लॉकडाउन की पूर्णतय सफलता सुनिश्चत करने के लिए सोमवार को साउथ रेंज रेवाड़ी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डा.आरसी मिश्रा एवं रेवाड़ी एसपी नाजनीन भसीन ने जिले की सीमा में स्थित राजस्थान के बॉर्डर के अलावा शहर में लगाए गए तमाम नाकों व बेसहारा लोगों के लिए बनाए गए राहत कैंप में पहुंच कर निरीक्षण किया। पुलिस ने बॉडर व जिले की सीमा पर तैनात पुलिसकर्मियों से बातचीत कर उनका हाल चाल जाना और उनका हौंसला बढ़ाते हुये उनकी प्रशंसा की।
एडीजीपी डा.आरसी मिश्रा ने कहा कि इस भयंकर बीमारी के बीच जिस तरह पुलिसकर्मी लॉकडाउन को सौ प्रतिशत सफल बनाने के लिए 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात है, यह काबिले तारीफ है। उन्होंने पुलिसकर्मियों को दी जाने वाली सुविधा की भी जानकारी ली। उन्होंने मास्क, सैनिटाइजर, ग्लब्स आदि के बारे में भी पूछा। उन्होंने कहा कि उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। इस दौरान शैल्टर होम का निरीक्षण करते हुए भी वहां मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी है। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी जिले में लॉकडाउन पूरी तरह सफल है। पुलिसकर्मी दिन रात ड्यूटी कर इसे पूर्णतय सफल बनाने में लगे हुए है। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी जिले की सीमा चारों तरफ से सील है। नाकों पर पर्याप्त पुलिसबल तैनात है। इसके अलावा हर चौक व चौराहों पर पुलिस तैनात है। आम जनता से भी यहीं अपील है कि जब तक लॉकडाउन है, वे बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले।

Sunday, 29 March 2020

श्रमिकों व मजदूरों के वेतन का भुगतान समय पर करें उधमी : डीसी

श्रमिकों व मजदूरों के वेतन का भुगतान समय पर करें उधमी : डीसी
--मकान मालिक किरायदारों को न निकाले और इस महीने का किराया बाद में लें
--संकट की घड़ी में सभी से सहयोग की अपेक्षा, शिकायत मिली तो होगी क़ानूनन कार्यवाही बोले डीसी यशेन्द्र सिंह
रेवाड़ी, 29 मार्च(नवीन शर्मा) डीसी यशेन्द्र सिंह ने जिला में रह रहे छात्रों,  श्रमिकों, मजदूरों का आह्वान किया कि वे संकट की इस घड़ी में घबराए नहीं, धैर्य व संयम बनाए रखें। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन संकट की इस घड़ी में आपके साथ है। लॉकडाउन के दौरान आपको किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन, श्रम विभाग व कंपनी प्रबंधन द्वारा  मजदूरों के रहन-सहन व खान-पान से संबंधित सुविधाओं के लिए आवश्यक इंतजाम किए जा रहे हैं और आगे भी जारी रहेंगे। किसी को भी घबराने की आवश्यकता नहीं है। जो जहाँ है, वही रहे। कोई भी मकान मालिक किराये का बहाना बनाकर लॉकडाउन के दौरान किसी भी किरायेदार को नहीं निकाल सकता।
डीसी ने कहा कि 31 मार्च तक कर्मियों, श्रमिकों व मजदूरों का वेतन उनके खातों में डलवा दिया जाएगा, जिसके लिए सहायक श्रम आयुक्त रेवाड़ी को जिला के सभी उद्योगपतियों को उनके अधीन कार्य करने वाले कर्मचारियों व श्रमिकों के वेतन का भुगतान 31 मार्च तक उनके बैंक खातें में स्थानांतरित कराने के लिए निर्देशित किया जा चुका है ताकि श्रमिकों व कर्मचारियों को लॉकडाउन के दौरान परेशानियों का सामना न करना पड़े।
....................

घर बैठे मिलेगी वित्तीय सहायता, अपने बैंकिग एजेंट को मिलाएं फोन :-डीसी

-घर बैठे मिलेगी वित्तीय सहायता, अपने बैंकिग एजेंट को मिलाएं फोन :-डीसी
रेवाड़ी, 29 मार्च(नवीन शर्मा)उपायुक्त यशेन्द्र सिहं ने कहा कि बैंक से किसी भी प्रकार की निकासी व केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के तहत लाभार्थियों को दी जाने वाली विभिन्न प्रकार की वित्तीय सहायता प्राप्त करने के लिए लाभार्थी को बैंक शाखा में जाने की कोई आवश्यकता नहीं है।  बैंकिग कोरोस्पोन्डेन्ट एजेंट (बीसीए) लाभार्थी के घर द्वार व गांव में आकर डी०बी०टी० भुगतान के माध्यम से सहायता राशि का भुगतान करेंगे। बैंकिंग सुविधा के लिए आपको अपने बैंक  एजेंट को फोन करना होगा। इस कार्य में किसी बात की परेशानी आने पर लीड बैंक मैनेजर से 9053084543 पर सम्पर्क किया जा सकता है। 
ये हैं बैंकिग एजेंट के सम्पर्क नंबर
एलडीएम ने बताया कि पंजाब नैशनल बैंक कुंड माजरा मुसतील भाखली बी0सी0ए0 प्रवीन कुमार 8053461711, पंजाब नैशनल बैंक कुंड टींट बी0सी0ए0 राधा रानी 8930192809, पंजाब नैशनल बैंक खोल नांगल जमालपुर बी0सी0ए0 कृष्णा बाई 8816850681, पंजाब नैशनल बैंक नांगल मुंदी चैकी नं0 2 बी0सी0ए0 सुधीर कुमाार 9416883889, पंजाब नैशनल बैंक नांगल मुंदी गुलाबपुरा बी0सी0ए0 विजय कुमार 9467840906, पंजाब नैशनल बैंक नाहड झोलरी बी0सी0ए0 राजबीर सिंह 9466443277, पंजाब नैशनल बैंक नाहड कोहारड बी0सी0ए0 जयवीर यादव 9996757535, पंजाब नैशनल बैंक बोडिया कमालपुर नैनसुखपुरा बी0सी0ए0 धमेंद्र सिंह 9467853750, पंजाब नैशनल बैंक कंवाली मोतला कंला बी0सी0ए0 हेमन्त कुमार 9466929353, पंजाब नैशनल बैंक कोसली गुगोड बी0सी0ए0 बह्मï प्रकाश 9812509545, पंजाब नैशनल बैंक एन जी एम वार्ड नं0 21 बी0सी0ए0 सपना कुमारी 01274्220785, विजया बैंक कोसली छव्वा बी0सी0ए0 बलजीत सिंह 9416445894, ओरियन्टल बैंक रेवाडी बालावास अहीर बी0सी0ए0 सुरेश कुमार 9416121626, ओरियन्टल बैंक बावल जैतपुर, शाहीदपुर बी0सी0ए0 अनील कुमाार रोहिल्ला 8816912428, ओरियन्टल बैंक डीएस रेवाडी चान्दावास बी0सी0ए0 मनोज कुमार 9991136185, ओरियन्टल बैंक कोसली भडंगी बी0सी0ए0 रामचन्द्र 9467840146, सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक बेरली कंला बालधन कंला बी0सी0ए0 श्रीमती शीला 9416367661, सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक बोलनी कसोला बी0सी0ए0 मदन लाल 01274्266128, सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक धारूहेडा खिजुरी बी0सी0ए0 मीना देवी 8295920818, सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक गुडयानी गुडयानी बी0सी0ए0 उदयवीर 9050544914, सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक जाटूसाना जाटूसाना बी0सी0ए0 रोशनी देवी 9466525829, सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक खोल नान्धा बी0सी0ए0 पवन कुमार 9466024027, सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक खोरी बवाना गुजर, बी0सी0ए0 रविन्द्र कुमार 9813764667, सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक रोहडाई मोड करावरा मानकपुर बी0सी0ए0 वेदपाल 9416606013, सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक संगवाडी जडथल बी0सी0ए0 देवराज 9728554282, सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक टांकडी राजगढ बी0सी0ए0 साधु सिंह 9812975551, सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक टांकड़ी खण्डोडा बी0सी0ए0 शेर सिंह 9671843624, सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक नांगल तेजू धरचाना बी0सी0ए0 उर्मिला 9671572253, सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक गुरावडा कान्होरी बी0सी0ए0 कर्मबीर 9416714167, सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक टांकडी जयसिंहपुर खेडा बी0सी0ए0 अजय कुमार 9728034689, सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक टांकडी धारण बी0सी0ए0 रामकिशन 9050046383, सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक जाटूसाना भोतवास भोन्दू बी0सी0ए0 हेमवती 9958281206, सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक बावल खेडा मुरार बी0सी0ए0 रोशनी देवी 8053829955, सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक कोसली श्यामनगर बी0सी0ए0 वीर कुमार 9729523334, सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक सीहा लुहाना बी0सी0ए0 मनोज कुमार 9416753370, सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक नांगल शहबाजपुर झाबुआ बी0सी0ए0 कृष्ण कुमार 9467839231, सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक नाहड गुजरवास बी0सी0ए0 अनिल 8901167671, सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक बेरली कंला मुसेपुर बी0सी0ए0 चन्द्रमणी 9992434291, सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक भाखली शाहदत नगर बी0सी0ए0 ओमप्रकाश 8950444172, सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक जैनाबाद निमोठ बी0सी0ए0 पंकज 9646894430, सर्व, हरियाणा ग्रामीण बैंक कापडीवास घटाल महनियावास बी0सी0ए0 विनोद 9802991599, सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक संगवाडी रालियावास बी0सी0ए0 गौरव 9354204421, बैंक ऑॅफ इण्डिया रेवाडी कालाका बी0सी0ए0 सूरजभान शर्मा 9466040713, एच0डी0एफ 0सी0 बैंक बावल गुजरमाजरी बी0सी0ए0 करण सिंह 8685866168, एच0डी0एफ 0सी0 बैंक बावल मंगलेश्वर बी0सी0ए0 रणबीर सिंह 9728317980, एच0डी0एफ 0सी0 बैंक बावल पातुहेडा बी0सी0ए0 भूपसिंह 8930352185, एच0डी0एफ 0सी0 बैंक रेवाडी मॉडल टाऊन बिठवाना बी0सी0ए0 संदीप कुमार 8685868580, आई0सी0आई0सी0आई बैंक ब्रास माक्रेट रेवाडी ततारपुर खालसा बी0सी0ए0 नवल किशोर 9467559187, आई0सी0आई0सी0आई बैंक ब्रास माक्रेट रेवाडी बुडाना बी0सी0ए0 राजकुमार 9466782354, आई0सी0आई0सी0आई बैंक ब्रास माक्रेट रेवाडी फिदेडी बी0सी0ए0 नन्दलाल 9466214523, केनरा बैंक के0एल0पी0 कॉलेज रेवाडी रामगढ बी0सी0ए0 उर्मिला 9812597597, केनरा बैंक के0एल0पी0 कॉलेज रेवाडी भगवानपुर बी0सी0ए0 सीताराम 9896190165, केनरा बैंक रेवाडी जाडरा बी0सी0ए0 कमल कुमार 9992511854, कॉरपरेशन बैंक कोसली अहमदपुर पडतल बी0सी0ए0 प्रताप सिंह 9896633777, कॉरपरेशन बैंक डी एच आर खलियावास बी0सी0ए0 उपेन्द्र राय 8970427070, इलाहबाद बैंक रेवाडी बी0सी0ए0 संदीप भारद्वाज 8059414141, इलाहबाद बैंक बावल बी0सी0ए0 मुकेश 9466783776, इलाहबाद बैंक बावल विजय सिंह 9416445310, एक्सीस बैंक बी0सी0ए0 सतपाल 8930813823, पंजाब एण्ड सिंध बैंक मुंदी बी0सी0ए0 किरण यादव 8930945751, यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया खोल खोरी बी0सी0ए0 तुलसी 9466886360, यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया बावल बावल बी0सी0ए0 अशोक कुमार 9812537639/9991375030, यूनियन बैंक ऑफ  इण्डिया रेवाडी रामपुरा बी0सी0ए0 मनीष कुमार 9729250005, सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक बेरली कलंा बालधन खुर्द बी0सी0ए0 अजय कुमार 9468459297, सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक टांकडी जयसिंहपुर खेडा बी0सी0ए0 अजय कुमार 9467177316, सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक गोकलगढ गोकलगढ बी0सी0ए0 दीपिका 9671763872, सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक रोहडाई मोड करावरा मानकपुर बी0सी0ए0 देवेन्द्र 9728454333, सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक संगवाडी रालियावास बी0सी0ए0 धर्मदेव 7876281864, सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक मंगलेश्वर ईबराहिमपुर बी0सी0ए0 गुडड्ढडी बाई 8168782143, सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक टांकडी खण्डोडा बी0सी0ए0 हंसराज यादव 9416888344, सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक गंगायचा अहीर गंगायचा अहीर बी0सी0ए0 लीली कुमारी 9728580427, सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक बुढपुर बुढपुर बी0सी0ए0 मोनिका 9467603015, सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक गंगायचा अहीर बीकानेर बी0सी0ए0 पदमा 9813432935, सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक नांगल तेजू धरचाना बी0सी0ए0 पवन कुमार 9996902484, सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक नन्दरामपुर बास अलावलपुर बी0सी0ए0 प्रदीप कुमार 9992164497, सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक सहारनवास सहारनवास बी0सी0ए0 रचना 8607069485, सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक टांकडी मोहनपुर बी0सी0ए0 राजेश यादव 8053062960, सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक हांसाका बालियर खुर्द बी0सी0ए0 रविन्द्र शर्मा 9416348644, सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक बावल खेडा मुरार बी0सी0ए0 रोशनी गुजर 8053829955, सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक करनावास, करनावाय बी0सी0ए0 सरला देवी 7495015965, सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक बेरली कलां बेरली खुर्द बी0सी0ए0 शीला यादव 9416376661, सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक बगथला बगथला बी0सी0ए0 सोमलता 8684007959, सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक गुरावडा गुरावडा बी0सी0ए0 सोनू बाला 9416497100, सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक गुरावडा कन्होरा बी0सी0ए0 सुधा 9467267253, सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक बेरली कलां मुसेपुर बी0सी0ए0 सुनील कुमार 9996465455, सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक नांगल तेजू नांगल तेजू बी0सी0ए0 सुषमा 9992953562, सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक काकोडिया भुरथल जाट बी0सी0ए0 विकास 8814899393, सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक रामपुरा कतोपुर बी0सी0ए0 विनोद यादव 8059646708, ओ0बी0सी0 बैंक रेवाडी गिन्दोखर बी0सी0ए0 मनोज 9991136185, ओ0बी0सी0 बैंक बावल रघुनाथपुरा बी0सी0ए0 अनिल कुमार 9992511854, ओ0बी0सी0 बैंक रेवाडी बालावास अहीर बी0सी0ए0 दीपक 9812365801, ओ0बी0सी0 बैंक कोसली भडंगी बी0सी0ए0 रामचन्द्र 9467840146, ओ0बी0सी0 बैंक बावल पनवाड बी0सी0ए0 टेकचन्द सैनी 9416386087, केनरा बैंक रेवाडी मैन बंगडवा बी0सी0ए0 मेनका कुमारी 9671684263, केनरा बैंक के0एल0पी0 रेवाडी भगवानपुर बी0सी0ए0 सीताराम 8816971111, केनरा बैंक बुडोली सीहा बी0सी0ए0 सतीश कुमार 8053144740, केनरा बैंक धारूहेडा गढीअलावलपुर बी0सी0ए0 प्रदीप कुमार 7015487375, केनरा बैंक पालहावास पालहावास बी0सी0ए0 अमित कुमार 8059341442, केनरा बैंक बुडोली शहबाजपुर ईस्तमुरार बी0सी0ए0 सुरेन्द्रा कुमारी 8930363211, केनरा बैंक पालहावास मालियाकी बी0सी0ए0 पंकज 8816873614, केनरा बैंक के0एल0पी0 रेवाडी सहारनवास बी0सी0ए0 उर्मिला देवी 9812597597, केनरा बैंक पालहावास आसियाकी गोरावास बी0सी0ए0 सुभाष कुमार 8570820632, केनरा बैंक रेवाडी लाधुवास बी0सी0ए0 प्रमिला कुमारी 8295242625, केनरा बैंक धारूहेडा नन्दरामपुर बास बी0सी0ए0 विकास कुमार 9999109393, यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया खोल खोरी बी0सी0ए0 नीरज 805993593, केनरा बैंक रेवाडी सहारनवास बी0सी0ए0 ललित कुमार 7357187187 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Saturday, 28 March 2020

जिला में अभी तक कोई कोविड-19 पॉजिटिव नहीं, 40 ने किया हाउस क्वारटाइन का समय पूरा

अतिआवश्यक होने पर ही घरों से निकले लोग: जिलाधीश

-- डीसी यशेन्द्र सिंह ने कहा निषेध आज्ञा तोडऩे  वालों  के साथ सख्ती से निपटा जाएगा
-- जिला में अभी तक कोई कोविड-19 पॉजिटिव नहीं,40 ने किया हाउस क्वारटाइन का समय  पूरा  
-- जिला में खादय सामग्री,सब्जी,दवाई  व पशु चारे कोई कमी नहीं
रेवाड़ी 28 मार्च(नवीन शर्मा) यशेन्द्र सिंह ने कहा कि जिलावासी अतिआवश्यक होने पर ही घरों से निकले । अपने घर में रहकर अपने आप को और अपने परिवार को कोरोना से बचाएं। सभी के सहयोग से ही कोरोना जैसी वैश्विक महामारी की रोकथाम होगी। जनहित मेें कोरोना की रोकथाम के लिए लॉक डाउन लागू किया गया है।  निषेध आज्ञा तोडऩे वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के आदेश हैं। जिला भर में डयूटी मजिस्ट्रेट और पुलिस की टीमें निरंतर निगरानी कर रही हैं।
--- घरों में राशन स्टॉक करने की जरूरत नहीं
जिलाधीश ने कहा कि लोग आंशिक प्रतिबंद से घबराएं नहीं । आवश्यक खादय सामग्री, एलपीजी, दूध, दवाई आदि के लिए दुकानें खुली रहेंगी। बैंकिंग व  इमरजेंसी सेवाएं भी जारी रहेगी। होम डिलवरी की व्यवस्था भी की गई है।
---जमाखोरी व कालाबाजारी पर प्रशासन की पैनी नजर
डीसी ने कहा कि जिला भर में आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी व कालाबाजारी नहीं होने दी जाएगी। संबंधित विभाग व पुलिस की संयुक्त टीमों को जमाखोरी व कालाबाजारी पर पैनी नजर रखने को कहा गया है। कुछ मामले सामने आए हैं उनके खिलाफ कानूनन कार्यवाही अमल में लाई गई है।
---- जिला में कोई पॉजिटिव केस नहीं
कोविड-19 की रोकथाम व उपचार के नोडल अधिकारी डॉ विजय प्रकाश ने बताया कि जिला में अभी कोई भी कोविड-19 पॉजिटिव केस नहीं है। अभी तक 15 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 14 की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। एक की रिपोर्ट आनी शेष है। डॉ विजय ने बताया कि जिला में अभी 165 लोगों को  हाउस क्वारटाइन किया गया है। जिनमें से 40 व्यक्ति हाउस क्वारटाइन की अवधि पूरी कर चुके हैं। जिला में फिलहाल 115 व्यक्तियों को हाउस क्वारटाइन किया गया है और मैडिकल टीम की निगरानी में हैं।
---लॉकडाउन में इन नंबरों पर लें मदद
उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 की  रोकथाम व उपचार के लिए हेल्प लाइन नंबर 01274-250764 मोबाइल नंबर 9466777510 और स्टेट हैल्प लाइन नंबर 1075 व 8558883911 पर मदद लें सकते हैं। उपायुक्त ने कहा कि जिलावासी लॉकडाउन के दौरान मदद के लिए टोल फ्री नंबर1950 पर डायल करें। बाजार में कालाबाजारी व जमाखोरी के लिए 01274- 255214 पर संपर्क  करें। किसी भी व्यक्ति को लॉकडाउन में कोई भी परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

Friday, 27 March 2020

श्री शिव कृष्ण गौशाला बालधन खुर्द ने डीसी यशेन्द्र सिंह को सौंपा एक लाख रुपए की राशि का चैक

श्री शिव कृष्ण गौशाला बालधन खुर्द ने डीसी यशेन्द्र सिंह को सौंपा एक लाख रुपए की राशि का चैक
रेवाड़ी, 27 मार्च(नवीन शर्मा)श्री शिव कृष्ण गौशाला बालधन खुर्द के प्रधान कृष्ण कुमार, सदस्य करतार सिंह व नवीन कुमार ने शुक्रवार को डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर फंड रेवाड़ी में दान देने के लिए एक लाख रुपए की राशि का चैक डीसी यशेन्द्र सिंह को सौंपा। वहीं 51 सौ रुपए मिंटू यादव गांव बांस रतनथल व दो हजार रुपए कपिल ओबराय ने भी रिलिफ फंड में जमा कराए।
डीसी ने कहा कि प्रशासन द्वारा कोरोना की रोकथाम व जरूरतमंदों की मदद के लिए डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर फंड रेवाड़ी शुरू किया गया है। यह खाता एचडीएफसी बैंक का है तथा खाता नंबर 50100106999322 व आइएफएससी कोड एचडीएफसी0004222 है। 
फोटो कैप्शन-शुक्रवार को उपायुक्त यशेन्द्र सिंह को सहायता राशि का चैक सौंपते हुए श्री शिव कृष्ण गौशाला बालधन खुर्द के पदाधिकारीगण।
....................

आवश्यक सेवाओं की सप्लाई करने वाली कंपनियों को लॉकडाउन से दी गई छूट :-डीसी

आवश्यक सेवाओं की सप्लाई करने वाली कंपनियों को लॉकडाउन से दी गई  छूट : डीसी
रेवाड़ी, 27 मार्च(नवीन शर्मा)उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन के दौरान कोविड की रोकथाम के लिए आवश्यक वस्तुओं का निर्माण, सप्लाई व भंडारण करने वाली कंपनियों को लॉकडाउन से छूट दी गई है।
डीसी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा फूड, फूड उत्पाद, दूध व दूध से उत्पाद, कृषि, सब्जी, फल, फेस मास्क, हेंड सैनिटाइजर, एल्कोहल व बलीच बेसड, फूड के लिए पैकिंग इंडस्ट्रीज, फार्मा इंडस्ट्रीज, पोल्ट्री, मीट, फिशरीज प्रोसैसिंग यूनिट, फूड इराडिएंटस यूनिट, कैटल, पॉल्ट्री फीड, पशु चारा मैन्यूफैक्चरिंग व टांसपोर्ट, इंडस्ट्रीयल यूनिट, मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट, वाटर प्यूरिफायर व प्यूरिफाईड वाटर, पब्ल्कि हेल्थ सर्विस में प्रयोग होने वाले एक्यूपमेंट व मैटिरियल, एनर्जी जनरेशन, डिस्ट्रीब्यूशन व ट्रांसमिशन, आईटी सर्विस, आईटी एनेबल्ड सर्विस, आवश्यक सेवाओं से संबंधित डाटा सैंटर, प्रोडक्शन, ट्रासपोर्टेशन व सप्लाई चेन, ई-कॉमर्स ऑफ ऑल एसेंनशियल गुडस, पैस्ट, इंसेक्ट कंट्रोल व मैडिकल एक्यूपमैंट, जरूरी वस्तुओं से संबंधित वेयर हाउस, ग्रोसरी व ग्रेन आदि को लॉकडाउन के दौरान छूट प्रदान की गई है।

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कोरोना की रोकथाम के लिए सांसद निधि से दिए 25 लाख रूपये

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कोरोना की रोकथाम के लिए सांसद निधि से दिए 25 लाख रूपये
--लॉकडाउन के दौरान हर जरूरतमंद तक पंहुचेगी सरकार, अति आवश्यक होने पर ही घर से निकले, यहीं कोरोना से बचाव का तरीका 
रेवाड़ी, 27 मार्च(नवीन शर्मा) केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र में कोरोना की रोकथाम व उपचार के लिए अपनी  सांसद निधि से 25 लाख रूपये की ग्रांट जारी की है। 
  केंद्रीय मंत्री एवं गुरूग्राम लोकसभा क्षेत्र से सांसद ने गुरूग्राम लोक सभा क्षेत्र के अंतगर्त रेवाड़ी व बावल विधान सभा क्षेत्र में कोरोना की रोकथाम व उपचार के लिए 25 लाख रूपये की ग्रांट जारी करते हुए कहा कि लॉकडाउन के  दौरान किसी भी नागरिक को कोई परेशानी आने दी जाएगी। सरकार हर जरूरत मंद व्यक्ति तक पंहुच रही है।
  केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लॉकडाउन आपकी व आपके परिवार को कोरोना से सुरक्षित रखने के लिए लागू किया गया है। सभी ने मिलकर कोरोना को हराना है। राव इंद्रजीत सिहं ने कहा कि वे निरंतर प्रशासन के संपर्क में हैं और आमजन को किसी भी आवश्यक खादय सामग्री, दुध, एलपीजी, पशु चारा, दवाई आदि की परेशानी न हो इसकी वे निरंतर मानिटरिंग कर रहे हैं। क्षेत्रवासी धैर्य और संयम के साथ मिलकर इन 21 दिनों मे कोरोना को हराने  की लड़ाई पूरी मजबूती से लड़े। 

Thursday, 26 March 2020

डाक्टर के परामर्श के बिना नहीं बिकेंगी हायड्रोक्सीक्लोरोक्यूइन व क्लोरोक्यूइन:-डीसी

-डाक्टर के परामर्श के बिना नहीं बिकेंगी हायड्रोक्सीक्लोरोक्यूइन व क्लोरोक्यूइन 
- जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने जनहित में लागू की पाबंदी 
रेवाड़ी, 26 मार्च(नवीन शर्मा) जिलाधीश यशेंद्र सिहं ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जनहित में भारतीय दंड आचार संहिता 1973 के तहत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला की राजस्व सीमा में तुरंत प्रभाव से हायड्रोक्सीक्लोरोक्यूइन व क्लोरोक्यूइन की डॉक्टर के परामर्श के बिना बिक्री पर तुंरत प्रभाव से रोक लगा दी है। यह आदेश विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी एडवाइजरी और हरियाणा सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन के तहत आमजन के स्वास्थ्य की सुरक्षा के हित में यह पाबंदी लागू की गई है। कैमिस्ट को  पंजीकृत मैडिकल प्रेक्टिसनर के परामर्श पर  उपरोक्त दवाई की बिक्री कर सकते हैं साथ ही कैमिस्ट को बिक्र ी का पूरा रिकार्ड रखना अनिवार्य है। उन्होंने सभी कैमिस्ट व ड्रग्स्टि को निर्देश दिए कि ड्रग्स एवं कोस्मैटिकस एक्ट 1940 के तहत इन आदेशों की सख्ती से पालना करना सुनिश्चित करें। 
जिलाधीश ने जारी आदेशों में कहा कि पुलिस अधीक्षक, संबंधित एसडीएम, कार्यकारी मजिस्ट्रेट व जिला ड्रग्स नियंत्रण अधिकारी इन आदेशों की अनुपालना करवाना सुनिश्चित करेंगे।

डाक्टर के परामर्श के बिना नहीं बिकेंगी हायड्रोक्सीक्लोरोक्यूइन व क्लोरोक्यूइन:-जिला उपायुक्त

-डाक्टर के परामर्श के बिना नहीं बिकेंगी हायड्रोक्सीक्लोरोक्यूइन व क्लोरोक्यूइन 
- जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने जनहित में लागू की पाबंदी 
रेवाड़ी, 26 मार्च(नवीन शर्मा) जिलाधीश यशेंद्र सिहं ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जनहित में भारतीय दंड आचार संहिता 1973 के तहत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला की राजस्व सीमा में तुरंत प्रभाव से हायड्रोक्सीक्लोरोक्यूइन व क्लोरोक्यूइन की डॉक्टर के परामर्श के बिना बिक्री पर तुंरत प्रभाव से रोक लगा दी है। यह आदेश विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी एडवाइजरी और हरियाणा सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन के तहत आमजन के स्वास्थ्य की सुरक्षा के हित में यह पाबंदी लागू की गई है। कैमिस्ट को  पंजीकृत मैडिकल प्रेक्टिसनर के परामर्श पर  उपरोक्त दवाई की बिक्री कर सकते हैं साथ ही कैमिस्ट को बिक्र ी का पूरा रिकार्ड रखना अनिवार्य है। उन्होंने सभी कैमिस्ट व ड्रग्स्टि को निर्देश दिए कि ड्रग्स एवं कोस्मैटिकस एक्ट 1940 के तहत इन आदेशों की सख्ती से पालना करना सुनिश्चित करें। 
जिलाधीश ने जारी आदेशों में कहा कि पुलिस अधीक्षक, संबंधित एसडीएम, कार्यकारी मजिस्ट्रेट व जिला ड्रग्स नियंत्रण अधिकारी इन आदेशों की अनुपालना करवाना सुनिश्चित करेंगे।

लॉकडाउन के दौरान किराना, फल, सब्जी, दवाई आदि की दुकानें रहेंगी खुली// ग्रहकों के बीच रखें 6 फिट का गैप

लॉकडाउन के दौरान किराना, फल, सब्जी, दवाई, पशुचारा व पोल्ट्री फीड की दकानें खुली रहेंगी: जिलाधीश 
ग्राहकों को सोशल डिस्टेंसिंग के लिए करें प्रेरित, ग्राहकों के बीच रखें छह फीट गैप  
रेवाड़ी, 26 मार्च(नवीन शर्मा)जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने कहा कि आमजन को खादय सामग्री, पशु चारा व दवाईयों की कोई भी परेशानी नहीं होने दी जाएगी। जिला में किराना, फल, सब्जी, दवाई, पशु चारा पोल्ट्री फीड की सभी दुकानें खुली रहेंगी। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त रिहायशी क्षेत्रों में सब्जी और खादय सामग्री की ब्रिकी गाडिय़ों के माध्यम से भी की जा रही है। किसी भी नागरिक को लॉकडाउन के दौरान खादय सामग्री को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है। शासन- प्रशासन स्तर पर सभी प्रयास किए जा रहे हैं कि किसी नागरिक को कोई परेशानी न हो। 
डीसी ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग ही कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से बचाव के लिए कारगर उपाय है। इसलिए लोगों को चाहिए कि अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें और वे एक दूसरे से सम्पर्क  न करें तथा बातचीत करते समय लगभग 6 फिट का गैप मैनटेन करें। उन्होंने कहा कि हम जितना सोशल डिसटेंस मैनटेन करेंगे हम उतना ही ज्यादा कोरोना वायरस से बचे रहेंगे।
उपायुक्त ने कहा कि शहर में आवश्यक सामग्री के लिए दुकान खोल रहे दुकानदार ग्राहकों के बीच 6 फिट की दूरी का गैप बनाकर रखें, इस व्यवस्था से आप और ग्राहक दोनों कोरोना से सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने कहा कि जिला में कई दुकानों पर ऐसी व्यवस्था की भी गई है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी पर कार्य करते हुए पूरी ऐतियात बरती जा रही है, लोगों को चाहिए कि वे जिला प्रशासन का सहयोग करें और धैर्य व संयम बनाए रखें।
डीसी ने कहा कि जिला में आवश्यक खाद्य सामग्री, दूध, एलपीजी, एनर्जी, बिजली, पेयजल, दवाईयां, पशु चारा आदि की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। जिला में खाद्य सामग्री के साथ-साथ पशु चारा की दुकान भी खुली रहेंगी। उन्होंने कहा कि जिला में आवश्यक खाद्य सामग्री, दवाई, एलपीजी, दूध,पशु चारा व अन्य जरूरी सेवाएं निर्बाध जारी रहेंगी। किसी को भी बेवजह परेशान होने की जरूरत नहीं है तथा इनके लिए दुकानों पर लाइन न लगाएं और न ही अपने घरों में जरूरत से अधिक राशन का स्टाक करें। प्रशासन द्वारा गाडिय़ों के माध्यम से होम डिलीवरी की व्यवस्था करवाई गई है। उन्होंने कहा कि खाद्य सामग्री एमआरपी दर पर ही मिलेगी।
उपायुक्त ने कहा कि आमजन इमरजेंसी के लिए वाहनों के पास के लिए ई-मेल आईडी vehiclepermissioncoronarwr@gmail.com पर आवेदन करें। आवेदन फार्म जिला की अधिकृत बैबसाईट रेवाड़ी डॉट जीओवी डॉट इन पर उपलब्ध है। उन्होंने स्पष्टï किया कि जिला में अभी तक कोई कोरोना पॉजिटिव नहीं है। जिला में 9 आइसोलेशन सैंटर और 5 क्वारंटाइन हाउस बनाए गए हैं।

शासन-प्रशासन हर जरूरतमंद तक पंहुचेगा, घबराएं नहीं, सोशल डिस्टेंसिंग रखें ,यहीं कोरोना से बचाव का तरीका :-मोहम्मद शाईन

किसी भी नागरिक को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी: मोहम्मद शाईन 
-- शासन-प्रशासन हर जरूरतमंद तक पंहुचेगा, घबराएं नहीं, सोशल डिस्टेंसिंग रखें , यहीं कोरोना से बचाव का तरीका 
रेवाड़ी, 26 मार्च(नवीन शर्मा)हरियाणा सरकार ने वरिष्ठï आई ए एस अधिकारी मोहम्मद शाईन को कोरोना की रोकथाम के दौरान जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे आपदा प्रबंधन के उपायों की बेहतर तरीके से योजना, समन्वय व निगरानी के लिए जिला रेवाड़ी में नियुक्त किया है। वरिष्ठï आईएएस अधिकारी मोहम्मद शाईन ने वीरवार को जिला  प्रशासन के साथ बैठक की और अब तक किए आपदा प्रबंधनों की समीक्षा की। उपायुक्त यशेन्द्र सिहं ने बैठक  विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन और स्थानीय परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए बेहतर तालमेल के साथ कार्य किया जा रहा है। जिला में अभी कोई भी कोविड-19 का पॉजिटिव केस नहीं है। 
मोहम्मद शाईन ने कहा कि हमारा टीम वर्क ऐसा होना चाहिए कि लॉकडाउन के दौरान किसी भी नागरिक कोई भी परेशानी न हो। समाज के अंतिम जरूरतमंद व्यक्ति तक प्रशासन की पंहुच बने। उन्होंने कहा कि आपदा के समय जिला के उद्यमियों को अपने -अपने श्रमिकों के हितो का मानवीय आधार विशेष ध्यान रखना होगा। प्रशासन भी इस ओर सजग रहेगा कि कोई भी श्रमिक व जरूरत मंद बेसिक सुविधाओं के अभाव में न रहे। श्रमिक के हितों का ध्यान रखना प्राथमिक दायित्व उद्यमी का है जिसके वहां वह कार्य कर रहा था। 
  मोहम्मद शाईन ने कहा कि वैश्विक महामारी के दौरान किए गए लॉक डाउन में सरकार जरूरतमंद को हर संभव मदद के उपाय कर रही है। किसी नागरिक को घबराने की जरूरत नहीं है। सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें, यही कोरोना से बचाव का तरीका है। जिला में आमजन को  खादय सामग्री, सब्जी, दवाई, पशु चारा, पोल्ट्री फीड आदि की कमी  नहीं होगी और इन सामान की दुकानें भी खुली रहेंगी। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्ïडा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। 
फोटो कैप्शन : हरियाणा सरकार में  वरिष्ठï आई ए एस अधिकारी मोहम्मद शाईन  वीरवार को लघु सचिवालय में  कोरोना की रोकथाम के दौरान जिला प्रशासन के साथ आपदा प्रबंधन के उपायों की समीक्षा करते हुए

जिला आपदा राहत कोष स्थापित//मदद को बढ़े हाथ//प्रशासन ने जारी किया एकाउंट नंबर

-जिला आपदा राहत कोष स्थापित:-उपायुक्त 
-मदद को बढ़े हाथ, प्रशासन ने जारी किया एकाउंट नंबर  
-हिंदू हाई स्कूल में राहत स्वरूप डोनेट कर सकते हैं आवश्यक सामग्री 
रेवाड़ी, 26 मार्च(नवीन शर्मा) उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने कहा कि लॉक डाउन में आमजन को राहत देने के लिए शासन-प्रशासन द्वारा जिला प्रशासन द्वारा सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं। क्षेत्र से समर्थ लोगों ने अपनी ओर से आपदा के समय विभिन्न प्रकार की राहत सामग्री,वालिनटियर्स  व सामान खरीदने के लिए धनराशि डोनेट करने की मांग प्रशासन से की थी। प्रशासन  ने समर्थ लोगों की भावनाओं का ध्यान रखते हुए , आपदा के सामाजिक भाईचारे को मजबूत करने और समर्थ जन द्वारा दान देने की  समृद्घ परपंरा को आगे बढाते हुए बैंक एकांउट नंबर जारी किया है, जिसके माध्यम से आमजन लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंदों की मदद के लिए डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर फंड रेवाड़ी शुरू किया गया है। यह खाता एचडीएफसी बैंक रेवाड़ी-बावल रोड वीपीओ करनवास शाखा, जिसका खाता नंबर 50100106999322 व आइएफएससी कोड एचडीएफसी0004222 है। उन्होंने कहा कि कोई भी इच्छुक व्यक्ति डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर फंड रेवाड़ी में उपरोक्त विवरण भरकर सहायता राशि जमा करवा सकते हैं। 
 डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर फंड रेवाड़ी में चैक, डीडी, आटीजीएस,एनईएफटी आदि के माध्यम से जमा करवा सकते हैं। वीरवार को वीरवार को राकेश गर्ग ने डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर फंड रेवाड़ी में 11 हजार रुपए का चैक डीसी यशेन्द्र सिंह को सौंपा। 
हिंदू हाई स्कूल में बना राहत सामग्री डोनेशन केंद्र 
उपायुक्त ने कहा कि बाल भवन के समीप हिंदू हाई स्कूल में डोनेशन के लिए राहत केंद्र स्थापित किया गया है। समर्थ जन राशन सामग्री,सैनिटाइजर, मास्क,गद्ïदे, चदर, साबुन व अन्य जरूरत का सामान दान कर सकते हैं। दान करने के लिए जिला रेड क्रास सचिव वाजिद अली मोबाइल नंबर 9813453601 व जिला बाल कल्याण अधिकारी विरेंद्र सिंह नंबर 9463961489 पर सपंर्क करें । उपायुक्त ने कहा कि वॉलिट्रियस, वाहन, ऐंबूलेस आदि की सेवाएं आदि के लिए भी जिला बाल कल्याण  अधिकारी व रेडक्रास सचिव से  संपर्क करें। 

फोटो कैप्शन : राकेश गर्ग डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर फंड रेवाड़ी में 11 हजार रुपए का चैक डीसी यशेन्द्र सिंह को सौंपते हुए ।

Wednesday, 25 March 2020

एक एंबूलेंस चालक की अपील


कहा- आपके व आपके परिवार के साथ-साथ हमारी जिंदगी भी आपके हाथ
गलियों को रखे अतिक्रमणमुक्त, ताकि जरूरत पडऩे पर हर घर तक पहुंच सके एंबूलेस
रेवाड़ी, 25 मार्च (नवीन शर्मा) दोस्तों, आपके व आपके परिवार के साथ-साथ हमारी जिंदगी भी आपके हाथ में ही है। आप घर पर रहेंगे और संक्रमण से सुरक्षित रहोगे तो यह कोरोना आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकता। आप स्वस्थ रहेंगे तो हम भी स्वस्थ रहेंगे। दिन-रात मैं एक ही अपील करता रहता हूं कि कोई भी व्यक्ति कोरोना से पीडि़त न हो। आप अपनी गलियों को अतिक्रमणमुक्त रखें, ताकि जरूरत पडऩे पर प्रत्येक घर तक एंबूलेंस पहुंच सके। 
दोस्तों, मेरे पैर कांपते हैं, जब मैं अस्पताल की तरफ पैर करता हूं। परंतु मेरा कर्तव्य कहता है कि मैं अस्पताल में जाऊं और जितना मुझसे हो सकता है लोगों की सेवा करू, लोगों को जागरूक करू। हमारे बच्चों की जीवन रक्षा भी आप सभी के हाथ में है। अगर आप हमारे बच्चों को अनाथ होते नहीं देखना चाहते हो तो निवेदन है आप घर पर रहें। दोस्तों, अगर युद्ध की स्थिति होती तो शायद प्रधानमंत्री मोदी जी आपको स्वयं कहते हैं कि चलिए हथियार उठाइए और देश के लिए लड़े। परंतु इस कोरोना वायरस की भयानकता को समझिए। जान है तो जहान है। जीवन में गली में खड़े होने के लिए, दोस्तों से मिलने के लिए, रिश्तेदारों से मिलने के लिए बहुत समय आएगा। फिलहाल समय है आप स्वयं अपने घर पर रहे और दूसरों को भी घर पर रखने की कोशिश करें। ताकि इस वायरस को फैलने से रोका जा सके।

जैन हाई स्कूल मदद के लिए आया आगे

जैन हाई स्कूल मदद के लिए आया आगे
रेवाड़ी 25 मार्च (नवीन शर्मा)इतिहास गवाह है जब जब देश पर संकट मंडराया है हम भारतीय सब कुछ भूलकर एक आवाज में खड़े हो जाते हैं कोरोना  वायरस से बने हालत में शहर के नामी में शिक्षण संस्थान जैन हाई स्कूल ने डीसी रेवाड़ी को पत्र लिखकर हर तरह की मदद करने की पेशकश की है स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान प्रदीप जैन ने लिखे पत्र में कहा कि आज देश और समाज से बड़ा कुछ नहीं है ना कोई अमीरी गरीबी या छोटे बड़े की सोच है इस बीमारी को खत्म करने के लिए अपने सभी को अपनी अपनी जिम्मेदारियां निभानी है जैन स्कूल ने प्रशासन से अपील की है कि वह हमारे संस्थान का किसी भी कार्य के लिए उपयोग कर सकते हैं हम पूरा सहयोग करेंगे स्कूल प्रबंधक लोगों के लिए अस्थाई मेडिकल या भोजनालय जैसी सेवा शुरू करना चाहता है हम तन मन धन से सहयोग करने के लिए तत्पर है हमें सेवा का मौका दिया जाए |

-प्रधानमंत्री मोदी की अपील लॉक डाउन ,रेवाड़ी में हुई कर्फ्यू साबित

-मेडिकल स्टोर को छोड़ सब्जी मंडी व करियाणा स्टोर सहित समस्त दुकाने बंद
-पुलिस भी नजर आई मुस्तैद, नाकाबंदी कर शहर में घुसने वालों को खदेड़ा
-महर्षि वाल्मीकि ट्रस्ट के प्रधान व डॉक्टर ने लोगों को सेनेटाइजर व मास्क बाट किया जागरूक
रेवाड़ी 25 मार्च (नवीन शर्मा)प्रधानमंत्री मोदी द्वारा राष्ट्र के नाम की गई अपील का रेवाड़ी में यह असर दिखाई दिया कि बुधवार को पूरे शहर में कर्फ्यू जैसा नजारा था लॉक डाउन के चलते लोग घरों से नहीं निकले केवल जरूरी सामान लाने ले जाने के लिए दुपहिया वाहन सड़कों पर दिखाई दिए ,जहां केवल मेडिकल स्टोर ही खुले रहें सब्जी मंडी व किराना स्टोर सहित शहर की समस्त दुकाने पूर्णता बंद रही ।शहर की सीमाओं पर पुलिस द्वारा नाकाबंदी की गई और वाहनों को शहर में नहीं घुसने दिया गया। वहीं पुलिस की मुस्तैदी ऐसी कि शहर में भी चल रहे टू व्हीलर और फोर व्हीलर वाहनों को पूरी चेकिंग के बाद आगे जाने दिया गया।
वहीं दूसरी ओर महर्षि वाल्मीकि ट्रस्ट के प्रधान सुनील ने मास्क बैठकर लोगों में जागरूकता जगाने का काम किया साथ ही हाथ जोड़ कर अपील की कि लोग 14 अप्रैल तक अपने घरों से ना निकले अगर लोग ऐसा करेंगे तो देश इस महामारी से लड़ने में कामयाब हो जाएगा |

12 मुकदमे दर्ज कर लॉकडाउन तोड़ने वाले 43 लोगो को लिया गया हिरासत में

- 26 वाहनों को किया इम्पाउंड, 43 के काटे गये चालान
रेवाड़ी 25 मार्च (नवीन शर्मा )कोरोना वायरस के चलते लागू किए गए लॉकडाउन को तोड़ने वाले आम लोगों के खिलाफ जिला पुलिस की तरफ से सख्त कार्रवाई की जा रही है। बुधवार को लॉकडाउन को शत प्रतिशत लागू कराने के साथ-साथ पुलिस ने कानून का उल्लंघन करने वालों पर सख्ताई से कार्रवाई की है। पुलिस ने 12 मामले दर्ज करते हुए 43 लोगों को हिरासत में लिया है। साथ ही 26 वाहनों को भी जब्त कर 43 वाहनों के चालान भी किये है। इससे पहले पुलिस द्वारा मंगलवार को 6 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया गया था।  सभी संबंधित थाना पुलिस ने सभी मामलों में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। डीसी यशेन्द्र सिंह व एसपी नाजनीन भसीन लॉकडाउन का पालन कराने के लिए खुद लगातार बाजार व शहर व जिला के विभिन्न स्थानो का दौरा कर रहे है। इसी के चलते बुधवार को शहर पूर्ण लॉकडाउन रहा। सुबह से शाम तक पूरे शहर में वो ही लोग बाहर निकले जिन्हें बहुत ही जरूरी काम था। डीसी यशेन्द्र सिंह व एसपी नानजीन भसीन ने कहा कि कोरोना वायरस से आम जनता को बचाने के लिए देश व प्रदेश की सरकारों के साथ-साथ जिला प्रशासन ने पूरा ताकत लगाई हुई है। इस ताकत को तभी बल मिलेगा, जब जनता इसी तरह प्रशासन का सहयोग करेगी। इसलिए लोग लॉकडाउन का पालन करें और खुद व अपने परिवार को घर में रखकर सेफ रखे।

खाद्य सामग्री, व पशु चारा की कमी नहीं होगी : डीसी

--खादय सामग्री की होगी रिहायशी क्षेत्रों में आपूर्ति, सोशल डिस्टेंसिंग ही कोरोना से बचाव 

रेवाड़ी, 25 मार्च(नवीन शर्मा) उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने जिलावासियों का आह्वïान करते हुए कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिसटेंसिंग ही बचाव है। लोगों को चाहिए कि वे अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें। जिला में आवश्यक खाद्य सामग्री, दूध, एलपीजी, एनर्जी, बिजली, पेयजल, दवाईयां, पशु चारा आदि की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। खादय सामग्री के साथ-साथ पशु चारा की दुकान भी खुली रहेंगी। 
डीसी बुधवार को अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रशासन द्वारा पूरी गंभीरता से एतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने जिलावासियों से इस स्थिति में प्रशासन की ओर से किये जा रहे निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए आमजन धैर्य और संयम बनाए रखें। किसी को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। 
उपायुक्त ने कहा कि शहर में आवश्यक सामग्री के लिए दुकान खोल रहे दुकानदार ग्राहकों के बीच 6 फिट की दूरी का गैप बनाकर रखें, इस व्यवस्था से आप और ग्राहक  दोनों कोरोना से सुरक्षित रहें। उन्होंने कहा कि सीएमओ भी  अस्पताल में ओपीडी के लिए भी ऐसी ही व्यवस्था करवाए। 
यशेन्द्र सिंह ने कहा कि आवश्यक खाद्य सामग्री, दवाई, एलपीजी, दूध,पशु चारा व अन्य जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी। किसी को भी परेशान होने की जरूरत नहीं है तथा इनके लिए दुकानों पर लाइन न लगाएं। प्रशासन द्वारा गाडिय़ों के माध्यम से होम डिलीवरी की व्यवस्था करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि खाद्य सामग्री एमआरपी दर पर ही मिलेगी।
उन्होंने पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए कि मरीजों को आने-जाने में कोई परेशानी न हो इस बात का ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान किसानों को कोई भी परेशानी नहीं होने दी जाएगी। सरकार के स्तर पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है।
 उपायुक्त ने कहा कि इमरजेंसी के लिए वाहनों के पास के लिए ई-मेल आईडी vehiclepermissioncoronarwr@gmail.com पर आवेदन करें। आवेदन फार्म जिला की अधिकृत बैबसाईट रेवाड़ी डॉट जीओवी डॉट इन पर उपलब्ध है। उन्होंने स्पष्टï किया कि जिला में अभी तक कोई कोरोना पॉजिटिव नहीं है। जिला में 9 आइसोलेशन सैंटर और 5 क्वारंटाइन हाउस बनाए गए हैं। सिविल सर्जन को आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए तथा कोरोना वायरस बचाव से संबंधित सामान जैसे सैनिटाइजर, मास्क आदि की स्टॉक पूरा रखने के निर्देश दिए। 
बैठक में पुलिस अधीक्षक नाजनीन भसीन ने कहा कि मैडिकल इमरजेंसी जैसे वाहनों को नहीं रोका जा रहा है। लेकिन नागरिक अति आवश्यक होने पर ही घर से निकलें। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान बिना किसी कार्य के बाहर निकलने वालों को जरूर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, इमरजेंसी वाले को कोई परेशानी नहीं होगी। 
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डïा, एसडीएम रेवाड़ी रविंद्र यादव, एसडीएम बावल रविन्द्र कुमार, एसडीएम कोसली कुशल कटारिया, सीटीएम संजीव कुमार, सीईओ जिप उदय सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन-कोरोना वायरस को लेकर बुधवार को कैंप कार्यालय में अधिकारियों की बैठक की समीक्षा करते हुए उपायुक्त यशेन्द्र सिंह।

रेवाड़ी विधायक चिरंजीव राव व कैप्टन अजय सिंह यादव ने जरूरतमन्दों के लिए डीसी को सौंपे एक-एक लाख रुपये के चैक

रेवाड़ी, 25 मार्च (नवीन शर्मा)जिला प्रशासन द्वारा लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंद की मदद के लिए रेवाड़ी डिज़ास्टर रिलीफ फण्ड शुरू किया गया है। बुधवार को रेवाड़ी के विधायक चिरंजीव राव ने अपने ट्रस्ट शांति देवी एजुकेशनल ट्रस्ट व पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने डीसी यशेन्द्र सिंह को एक-एक लाख रुपए की धनराशि का चैक सौंपा। 
फोटो कैप्शन-डीसी यशेन्द्र सिंह को सहायता राशि का चैक सौंपते हुए रेवाड़ी के विधायक चिरंजीव राव व कैप्टन अजय सिंह यादव।

Tuesday, 24 March 2020

आमजन की मदद के लिए जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित:-जिलाधीश

आमजन की मदद के लिए जिला  नियंत्रण कक्ष स्थापित : जिलाधीश 
रेवाड़ी, 24 मार्च(नवीन शर्मा) जिला प्रशासन द्वारा आमजन की सुविधा के लिए कोरोना की रोकथाम से संबंधित जानकारी व मदद के लिए जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जिला नियंत्रण कक्ष/ वार रूम का टोल फ्री नंबर 1950, कोविड-19 हैल्प लाइन नंबर 01274-250764 व मोबाइल नंबर 9966777510 , एंबूलेंस सेवा के लिए 102 व 108 तथा सिविल सर्जन रेवाड़ी 01274-250764 है। 
जिलाधीश  यशेन्द्र सिंह ने कहा कि आमजन कार्यालयों में आने की बजाए अपने घर सेे ही इन नंबर पर कोविड-19से संबंधित जानकारी व मदद लें और अपने आपको व अपने परिवार को सुरक्षित रखें। जिलाधीश ने कहा कि इन सभी नंबरों पर 24 सौ घंटे सेवा जारी  रहेगी।

कोरोना अलर्ट: लॉकडाउन को सख्ती से लागू करवाएं अधिकारी :- जिलाधीश

कोरोना अलर्ट: लॉकडाउन को सख्ती से लागू करवाएं अधिकारी :जिलाधीश 
जिलाधीश यशेन्द्र  सिंह व एसपी नाजनीन भसीन ने दिए  अधिकारियों को निर्देश
रेवाड़ी 24 मार्च(नवीन शर्मा)जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने जिलावासियों से आह्वïान किया कि पूरे प्रदेश के साथ जिला में कोरोना वायरस महामारी को लेकर बिल्कुल भी लापरवाही न बरते और इसको लेकर पूरी तरह सावधानी बरतें और अलर्ट रहें। उन्होंने कहा कि जिलावासी अतिआवश्यक होने पर ही घरों से निकलें। 
जिलाधीश ने मंगलवार को कोरोना वायरस को लेकर लघु सचिवालय परिसर में जिला प्रशासन व पुलिस विभाग के अधिकारियों को लॉकडाउन के आदेशों  की सख्ती से पालना सुनिश्चित करवाने को कहा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नाजनीन भसीन भी मौजूद रहीं। उन्होंने कहा कि जिला में लॉ एंड आर्डर की पूर्ण रूप से पालना सुनिश्चित  करवाई जाए तथा आदेशों की अवहेलना करने वालों से सख्ती से निपटा जाए। 
डीएम यशेन्द्र सिंह ने कहा कि जिला में धारा 144 लगी हुई है तथा पूरा जिला लॉकडाउन है, ऐसे में केवल अति आवश्यक सेवाओं से संबंधित संस्थान आदि खुले रहेंगे। उन्होंने कहा कि आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्यवाही भी करें। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर अफवाह व भ्रांतियां फैलाने वाले लोगों को खिलाफ सख्त एक्शन लें।

धारा 144 का उल्लंघन करने वाले आधे दर्जन दुकानदारों के खिलाफ केस दर्ज

-धारा 144 का उल्लंघन करने वाले आधे दर्जन दुकानदारों के खिलाफ केस दर्ज
-डीसी व एसपी ने दिनभर पूरे शहर का निरीक्षण किया
रेवाड़ी 24 मार्च(नवीन शर्मा) कोरोना वायरस के चलते लागू की गई धारा 144 के बावजूद जरूरत की चीजों की दुकानों के अलावा अन्य दुकानें खोलने वाले आधा दर्जन दुकानदारों के खिलाफ मंगलवार को शहर थाना पुलिस  के केस दर्ज किये है। मंगलवार को उपायुक्त यशेन्द्र सिंह व एसपी नाजनीन भसीन ने पूरे शहर का दिनभर दौरा किया और जरूरत की दुकानों को छोड़कर बाकी की दुकानों खोलने वाले लोगो के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये। ओर इसी दौरान जरूरत की चीजों के अलावा अन्य दुकान खोलने वाले पांच दुकानदारों के खिलाफ मामले दर्ज किये गए है। डीसी यशेन्द्र सिंह व एसपी नाजनीन भसीन ने बताया कि जिले की राजस्व सीमा में तुरंत प्रभाव से सभी प्राइवेट वाहनों को सड़क पर चलाने की पाबंदी है। कोई भी वाहन बिना अनुमति के नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के बावजूद भी कुछ दुकानदारों द्वारा दुकाने खोलने की सूचना मिली थी जिसके बाद पूरे शहर का निरीक्षण किया गया है। तमाम ड्यूटी मजिस्ट्रैट, अधिकारी व पुलिसबल लॉकडाउन को पूरी तरह सफल बनाने के लिए दिनरात जुटे हुए है। उन्होंने कहा कि लोग घरों में रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे। इसमें आम जनता के साथ-साथ सभी व्यापारियों का भी सहयोग जरूरी है। क्योंकि इस समय जरा सी लापरवाही सब पर भारी पड़ सकती है। अफवाहों से बचते हुए प्रशासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइन को फोलो करें। उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिन हम सभी के लिए बहुत अहम है। इसलिए लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए आम जनता प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि बहुत ही जरूरी हो तभी एक ही व्यक्ति जरूरत की चीजो के लिए बाहर आएं। बेवजह भीड़ एकत्रित करना कानूनी अपराध की श्रेणी में है। इस महामारी से जंग लड़ने के लिए उठाया गया लॉकडाउन जैसा कदम आम जनता के हित में है। इसलिए सभी से अपील है कि वे खुद सुरक्षित रहे और परिवार को भी सुरक्षित रखें, यह सब तभी सफल होगा, जब  घरों में रहेंगे। उन्होंने कहा कि यह कुछ दिनों की पाबंदी है। इसके बाद सबकुछ सामान्य की तरह हो जाएगा।
-धारा 144 की उलंघना करने वाले इन दुकानदारों पर पुलिस ने कसा शिकंजा
लॉकडाउन के बावजूद जरूरत की चीजों के अलावा दुकान खोलने वाले रेलवे चौक स्थित गोल हटी रेस्टोरेंट के मालिक मेहरवाड़ा निवासी मनीष चराया, बारा हजारी स्थित राजू प्रेशर कूकर रिपेरिंग हाउस संचालक बंजरवाड़ा निवासी  धर्मपाल, प्रजापति चौक पर मिष्ठान की दुकान खोलने वाले मध्यप्रदेश निवासी सुजान सिंह, सरकुलर रोड स्थित नसियाजी चौक पर फूल की दुकान खोलने वाले दिल्ली गेट जोगियों का मोहल्ला निवासी रमेश सैनी, नया बाजार में दुकान खुली रखने वाले वैद्यवाड़ा निवासी भगवान दास व मोती चौक पर मजमा लगाकर नारियल बेचते हुये भाड़ावास रोड़ न्यू आदर्श नगर निवासी राहुल के खिलाफ शहर थाना में केस दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया गया है।

जरूरतमंदों की मदद के लिए 12 सौ करोड़ ,बीपीएल को अप्रैल का राशन मिलेगा फ्री - डॉ बनवारी लाल

--अपने घर में रहकर अपने आपको कोरोना से सुरक्षित रखें: डॉ बनवारी लाल 
--सोशल डिस्टेंसिंग ही कोरोना से बचाव का बेहतर उपाय बोले सहकारिता मंत्री 
--सरकार द्वारा जारी लॉकडाउन आमजन के हित में , करें अनुपालना 
रेवाड़ी, 24 मार्च(नवीन शर्मा) प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार सभी संभव कदम उठा रही है। सोशल डिस्टेंसिंग ही कोरोना से बचाव का बेहतर उपाय है। इसलिए सरकार ने आपकी व आपके परिवार की कोरोना से सुरक्षा के लिए लॉकडाउन करना पड़ा। लॉक डाउन हमारे सब के हित में है इसकी पालना करें और अपने साथियों को भी सोशल मीडिया के माध्यम से घरों से बाहर न निकलने की अपील करें। उन्होंने कहा कि आवश्यक खादय सामग्री, दवाई, एलपीजी, दूध व अन्य जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी किसी को भी परेशान होने की जरूरत नहीं है।
     सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में सरकार ने जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए तत्काल 12 सौ करोड़ रूपये बतौर राहत देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बीपीएल परिवारों को अपै्रल माह का राशन फ्री मिलेगा। किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है। सरकार यह भी सुनिश्चित कर रही है कि किसी भी अनुबंधित कर्मी को नहीं हटाएगी। बिजली ,पानी,सीवरेज आदि के पुराने बिल 31 मार्च तक देय थे अब बिना सरचार्ज के 30 अप्रैल तक ई-पेमेंट की अवधि15 अपै्रल तक बढ़ा दी है। रेवाड़ी जिला प्रशासन भी दिन-रात कोरोना की रोकथाम के लिए बेहतर तरीके से कार्य कर रहा है। आमजन शासन व  प्रशासन का कोरोना को मात देने में  सहयोग करे।  

Monday, 23 March 2020

डीसी व एसपी ने लिया शहर का जायजा

डीसी व एसपी ने लिया शहर का जायजा 
-- डीसी ने कहा - लॉकडाउन जन हित में 
-- किरयाणा एसोसिएशन घर-घर करेगी खादय आपूर्ति के आइटम 
रेवाड़ी, 24 मार्च (नवीन शर्मा) डीसी यशेन्द्र सिंह व एसपी नाजनीन भसीन ने अधिकारियों के साथ शाम को शहर का दौरा करते हुए यथास्थिति का जायजा लिया। डीसी ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए पूरे प्रदेश के साथ रेवाड़ी में लॉकडाउन किया हुआ है। इसलिए जिलावासी अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें। आवश्यक सामग्री की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। डीसी व एसपी ने शहर भाड़ावास चौक, मौती चौक मेन बाजार, झज्जर चौक,रेलवे रोड, धारूहेड़ा चुंगी, बस स्टैंड, मॉडल टॉउन सहित अन्य स्थानों पर पंहुच कर आमजन को अपने घरों में रहने का आहवान किया।
 उपायुक्त ने की किरयाणा मर्चेंट एसोसिएशन के साथ बैठक 
उपायुक्त ने  शहर की किरयाणा मर्चेंट एसोसियशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। डीसी ने कहा कि लाकडाउन में आवश्यक सामग्री की आपूर्ति की कोई परेशानी नहीं आनी चाहिए। आप सभी मिलकर गाडिय़ों के माध्यम से रिहायशी क्षेत्रों में खादय सामग्री की बिक्री करने की व्यवस्था करें । इससे आप भी सुरक्षित रहोगे और ग्राहक भी कोरोना से सुरक्षित होगा। उपायुक्त ने कहा कि खादय सामग्री के दाम भी उचित रखें। कालाबाजारी और जमाखोरी से बचें।  इस अवसर पर एडीसी राहुल हुड्ïडा, एसडीएम रविंद्र यादव, सीटीएम संजीव कुमार , डीएफएससी अशोक कुमार  सहित किरयाणा मर्चेंट एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे । 
फोटो कैप्शन: शहर के मर्चेंट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उपायुक्त यशेन्द्र सिंह। 
फोटो कैप्शन : शहर का जायजा लेते हुए डीसी व एसपी  रेवाड़ी।