Saturday, 26 December 2020

नप रेवाडी व नपा धारूहेडा के बूथों की पोलिंग पार्टिया हुई रवाना


--निष्पक्ष चुनाव कराना सफलता की सबसे बडी कुंजी- यशेन्द्र सिंह
रेवाड़ी, 26 दिसंबर(नवीन शर्मा) जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने कहा है कि निष्पक्ष चुनाव कराना सफलता की सबसे बडी कुंजी है और इसे हमे बरकरार रखना है। उन्होंने कहा कि निष्ठा व लगन के साथ चुनावी डयूटी का पोलिंग पार्टिया निर्वहन करें। 
उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने पोलिंग पार्टियो को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मतदान प्रकिया में पूरी तन्मयता, विवेक और उत्साह से कार्य करें। उन्होंने कहा कि चुनाव में नियुक्त किये गये सभी पेालिंग पार्टी नियुक्त पुलिसकर्मियो के साथ आपसी तालमेल से कार्य करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ पर हर 15 मिनट में सुपरवाईजर व सैक्टर मजिस्ट्रेट दौरा करते रहेगें, यदि कोई परेशानी आती है तो आपस में शेयर करें। 
उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी मतदान तथा मतदान के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। 
 इस अवसर पर चुनाव के  लिए पोलिंग पार्टियो को बीयू व सीयू के साथ-साथ चुनाव सम्बंधी सामान की किट भी दी गई तथा उन्हें अलॉट किये गये बूथो पर भेजा गया। 

 यशेन्द्र सिंह ने बताया कि नगर परिषद रेवाडी व नगर पालिका धारूहेडा के चुनाव के लिए 14 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 14 सेक्टर सुपरवाईजर लगाए गए है, जिनमें नगर परिषद रेवाडी के लिए 10 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 10 सेक्टर सुपरवाईजार तथा नगर पालिका धारूहेडा के लिए 4 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 4 सेक्टर सुपरवाईजार नियुक्त किए गए है।
  जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नगर परिषद रेवाडी के होने वाले आम चुनाव में रेवाडी शहर के एक लाख 7 हजार 317 मतदाताओं द्वारा 27 दिसंबर को अपने मत का प्रयोग किया जाएगा।  वहीं नगर पालिका धारूहेडा में होने वाले आम चुनाव में धारूहेडा शहर के 21 हजार 843 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे।

यशेन्द्र सिंह ने बताया कि नगर परिषद रेवाडी के चेयरमैन पद हेतु छह उम्मीदवार व 31 वार्ड सदस्यों के लिए 147 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। उन्होंने बताया कि नगर परिषद रेवाडी में चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न करवाने के लिए कुल 108 मतदान केन्द्र बनाएं गए है। उन्होंने बताया कि नगर पालिका धारूहेडा में चेयरमैन पद हेतु 10 उम्मीदवार तथा 17 वार्ड सदस्यों के लिए 54 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। उन्होंने बताया कि नगर पालिका धारूहेडा में चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न करवाने के लिए कुल 31 मतदान केन्द्र बनाएं गए है।

फोटो कैप्शन:चुनाव पार्टी चुनाव सामग्री लेकर अपने  बूथ के लिए रवाना होते हुए।

Friday, 25 December 2020

27 दिसंबर को रहेगा क्लोज डे (वेतन सहित अवकाश)

27 दिसंबर को रहेगा क्लोज डे (वेतन सहित अवकाश)

रेवाड़ी, 25 दिसम्बर(नवीन शर्मा) नगर परिषद रेवाडी व नगर पालिका धारूहेडा के 27 दिसंबर को होने वाले चुनाव के मद्देनजर मतदाता के रूप में पंजीकृत अपने कर्मचारियों को मताधिकार का इस्तेमाल करने में सक्षम बनाने के लिए नप रेवाडी व नपा धारूहेडा के अधिकार-क्षेत्र में पडने वाली सभी दुकानों और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों लिए 27 दिसंबर 2020 को क्लोज डे (वेतन सहित अवकाश) घोषित किया है।

नप रेवाडी व नपा धारूहेडा के चुनाव के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर सुपरवाईजर नियुक्त


--नप रेवाडी में 108 व नपा धारूहेडा में 31 बनाए गए मतदान केन्द्र

रेवाड़ी, 25 दिसम्बर(नवीन शर्मा) नगर परिषद रेवाड़ी व नगर पालिका धारूहेडा के चुनाव के लिए 14 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 14 सेक्टर सुपरवाईजर लगाए गए है, जिनमें नगर परिषद रेवाडी के लिए 10 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 10 सेक्टर सुपरवाईजार तथा नगर पालिका धारूहेडा के लिए 4 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 4 सेक्टर सुपरवाईजार नियुक्त किए गए है।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी यशेन्द्र सिंह यह जानकारी देते हुए बताया कि नगर परिषद रेवाडी के होने वाले आम चुनाव में रेवाडी शहर के एक लाख 7 हजार 317 मतदाताओं द्वारा 27 दिसंबर को अपने मत का प्रयोग करेंगें। उन्होंने बताया कि नगर परिषद रेवाडी में 55 हजार 832 पुरूष मतदाता व 51 हजार 483 महिला मतदाताओं के अलावा दो थर्ड जैंडर मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगें। उन्होंने बताया कि नगर परिषद रेवाडी के चेयरमैन पद हेतु छह उम्मीदवार व 31 वार्ड सदस्यों के लिए 147 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। उन्होंने बताया कि नगर परिषद रेवाडी में चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न करवाने के लिए कुल 108 मतदान केन्द्र बनाएं गए है।
यशेन्द्र सिंह ने बताया कि नगर पालिका धारूहेडा मेंहोने वाले आम चुनाव में धारूहेडा शहर के 21 हजार 843 मतदाताओं द्वारा 27 दिसंबर को अपने मत का प्रयोग करेंगें। उन्होंने बताया कि नगर पालिका धारूहेडा में 12 हजार 68 पुरूष मतदाता व 9 हजार 774 महिला मतदाताओं के अलावा एक थर्ड जैंडर मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगें। उन्होंने बताया कि नगर पालिका धारूहेडा में चेयरमैन पद हेतु 10 उम्मीदवार तथा 17 वार्ड सदस्यों के लिए 54 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। उन्होंने बताया कि नगर पालिका धारूहेडा में चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न करवाने के लिए कुल 31 मतदान केन्द्र बनाएं गए है।

नप रेवाडी व नपा धारूहेडा क्षेत्र में 3 किलोमीटर के दायरे में शराब बिक्री पर रहेगा प्रतिबंध

नप रेवाडी व नपा धारूहेडा क्षेत्र में 3 किलोमीटर के दायरे में शराब बिक्री पर रहेगा प्रतिबंध

रेवाड़ी, 25 दिसंबर(नवीन शर्मा) जिलाधीश यशेंद्र सिंह ने नगर परिषद रेवाडी व नगर पालिका धारूहेडा के चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत 26 दिसंबर से 27 दिसंबर को मतदान समाप्त होने तक इन सीमावर्ती इलाकों में 3 किलोमीटर के दायरे में शराब की बिक्री और वितरण पर प्रतिंबध लगाने के आदेश जारी किए है।
जिलाधीश यशेंद्र सिंह ने अपने आदेशों मे कहा कि नगर परिषद रेवाडी व नगर पालिका धारूहेडा चुनाव के मद्देनजर 26 दिसंबर से 27 दिसंबर व 30 दिसंबर को मतगणना के दिन गिनती होने तक नगर परिषद रेवाडी व नगर पालिका धारूहेडा के 3 किलोमीटर की सीमा में शराब की दुकानें/बार/पैब/होटलस/आहताज/क्लब व अन्य मैसेस उपरोक्त निर्धारित अवधि के दौरान बंद रहेगें।
जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने शांतिपूर्ण मतदान व मतगणना करवाने के लिए जनहित में यह आदेश जारी किए हैं। इन आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनन कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

फोरचूनर कार चोरी का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

फोरचूनर कार चोरी का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

रेवाड़ी 25 दिसम्बर(नवीन शर्मा)मॉडल टाउन थाना पुलिस ने सितंबर 2019 में मॉडल टाउन से कार चोरी करके ले जाने के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान भिवानी जिला के थाना तोशाम के गांव बीरन निवासी पवन कुमार के रूप में हुई है। मामले में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। मुख्य आरोपी पवन कुमार फिलहाल अंबाला जेल में चोरी के मामले में बंद थाजिसे प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया है। जांचकर्ता ने बतलाया कि सितंबर 2019 को मॉडल टाउन के बावल रोड निवासी राजीव यादव की फोरच्यूनर कार को रात के समय चोर चुरा ले गए। मालिक ने सुबह सीसीटीवी फुटेज देखी तो पाया कि तीन-चार उनका कार को एक अन्य कार से टोचन करके लेकर गए हैं। इसके बाद पुलिस ने फुटेज के आधार पर आरोपियों को ढूंढ निकालते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करके कार को बरामद कर लिया था। आरोपी लॉक नहीं टूटने के कारण कार को टोचन करके ले गए थे। मामले में मुख्य आरोपी पवन कुमार पुत्र कमल सिंह निवासी बीरण थाना तोशाम जिला भिवानी को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर अदालत से 2 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। 

गुर्जरवाड़ा निवासी युवक की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

गुर्जरवाड़ा निवासी युवक की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

रेवाड़ी 25 दिसम्बर(नवीन शर्मा)शहर थाना पुलिस ने गुर्जरवाड़ा निवासी एक युवक की हत्या के आरोप में 2 युवको को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियो की पहचान शहर के मोहल्ला तेजपुरा निवासी अमन व शहबाजपुरा खालसा निवासी निखिल के रूप में हुई है। पुलिस ने अमन को आगामी पूछताछ के लिए एक दिन के रिमांड पर लिया है। जांचकर्ता ने बतलाया कि मोहल्ला गुर्जरवाड़ा निवासी ज्ञानेंद्र उर्फ पीयूष 24 दिसंबर की शाम को अपने घर से दो चेक लेकर किसी से पैसे लेने के लिए सनसिटी कॉलोनी में गया था। इसके बाद वह देर शाम तक अपने घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू करते उसके मोबाइल पर फोन भी किया लेकिन फोन अटेंड नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने शहर पुलिस को गुमशुदगी की शिकायत दी जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था। गुमशुदगी के अगले दिन गुरुवार को ज्ञानेंद्र का शव तुर्कियावास गांव के समीप नहर किनारे मिला था। उसके पास मिले मोबाइल से उसकी पहचान होने के बाद परिजनों को मामले की सूचना दी गई। जांचकर्ता ने बतलाया कि अज्ञात लोगों ने ज्ञानेंद्र की सिर में गोली मारकर व चाकू से गोदकर हत्या की हुई थी। पुलिस ने मृतक के पिता लालसिंह की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी। अनुसंधान के दौरान पता चला कि घटना के दिन ज्ञानेंद्र मोहल्ला तेजपुरा निवासी अमन के साथ देखा गया था। अमन को पुलिस ने गुरुवार की रात को हिरासत में ले लिया और उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने हत्या की वारदात स्वीकार कर ली। आरोपी ने बताया कि उसने ज्ञानेंद्र ब्याज पर पैसे देने का काम करता था और उसने ज्ञानेंद्र से रुपए लिए थे। अब वह उस पर लगातार रुपए वापस देने का दवाब डाला रहा था। इसके बाद उसने साजिश रचते हुए अपनी इस परेशानी के बारे में अपने दो दोस्तों को बताया और उसकी हत्या का इरादा कर लिया। साजिश के तहत अमन ने ही ज्ञानेंद्र को सनसिटी में रहने वाली किसी प्राचार्य से पैसे दिलाने की बात कहते हुए साथ लेकर गया था। वह ज्ञानेंद्र की स्कूटी पर बैठकर उसे सीधे तुर्कियावास की नहर के समीप लेकर पहुंच गया। वहां पर उसे अपने दोस्तों के पास छोड़कर कहा कि वह सनसिटी से पैसे लेकर आ रहा था। इसी दौरान आरोपियों ने ज्ञानेंद्र की गोली मारकर व चाकू से गोदकर हत्या कर दी। इधर स्कूटी को अमन माता चौक पर ही छोड़कर चला गया। जांचकर्ता ने बतलाया कि मामले में मुख्य आरोपी अमन पुत्र ओमप्रकाश मोहल्ला तेजपुरा निवासी को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार करने के बाद दो अन्य आरोपियों की भी पहचान होने पर मामले मे सलिप्त दुसरा आरोपी निखिल पुत्र नरेश निवासी शहबाजपुर खालसा को भी गिरफतार कर लिया है। मामले में अमन को गिरफ्तार करके उसे पूछताछ के लिए एक दिन के रिमांड पर लिया गया है।

Thursday, 24 December 2020

नगर परिषद रेवाड़ी व नगर पालिका धारूहेड़ा के चुनाव को लेकर बृहस्पतिवार की शाम को पुलिस की ओर से शहर रेवाडी व धारुहेडा कस्बा मे फ्लैग मार्च निकाला

रेवाड़ी 28 दिसम्बर(नवीन शर्मा) पुलिस अधीक्षक रेवाडी के दिशानिर्देशानुसार नगर परिषद रेवाड़ी व नगर पालिका धारूहेड़ा के चुनाव को लेकर बृहस्पतिवार की शाम को पुलिस की ओर से शहर रेवाडी व धारुहेडा कस्बा मे फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च में अपने अपने क्षेत्र के पर्यवेक्षण अधिकारी ,थानों के प्रभारी व पुलिस के जवान शामिल रहे।

 उप पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में फ्लैगमार्च शहर के सरकुलर रोड से शुरू हुआ। शहर के धारूहेड़ा चौकअंबेडकर चौकबस स्टैंड व नाई वाली चौक से गुजरा। पुलिस अधिकारियों ने शहर के संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण भी किया तथा चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया। फ्लैग मार्च में माडलटाउनशहर थाना व रामपुरा थाना पुलिस भी शामिल रही।

धारूहेडा नगर पालिका में धारूहेड़ा थाना एसएचओ मनोज कुमार व सेक्टर-छह थाना एसएचओ जगदीश प्रसाद ने पर्यवेक्षण अधिकारियों के साथ औद्योगिक कस्बा में फ्लैगमार्च निकाला। विभिन्न मार्गो से होते हुए फ्लैग मार्च कस्बा के भगत सिंह चौक पर पहुंचा। यहां भी पुलिस ने संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। आगामी 27 दिसंबर को रेवाड़ी में नगपरिषद व धारूहोड़ा में नगर पालिका के चुनाव के लिए रेवाडी पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुखता प्रबंध किए गए है।    

बीमा पॉलिसी पर 18 लाख का बोनस देने का झांसा देकर ठगी के तीन आरोपी गिरफ्तार

बीमा पॉलिसी पर 18 लाख का बोनस देने का झांसा देकर ठगी के तीन आरोपी गिरफ्तार-

रेवाड़ी 28 दिसम्बर(नवीन शर्मा) शहर थाना पुलिस ने सेना के एक रिटायर्ड अधिकारी को बीमा पॉलिसी पर 18 लाख रुपए के बोनस का लालच देकर 6 लाख रुपए की ठगी करने की वारदात में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान वसीम अहमद उर्फ रवि निवासी ओल्ड मुस्तफाबाद दिल्लीजावेद खान उर्फ अमित शर्मा दयालपुर दिल्ली और परवेज अली ओल्ड गोंडा भजनपुरा दिल्ली निवासी के रूप में हुई है। इस मामले में पुलिस चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार करके राशि को बरामद कर चुकी है। गिरफ्तार आरोपियों ने अपने बैंक खातों में ठगी की राशि जमा कराई थी। आरोपी इस समय अंबाला जेल में बंद थे जिन्हें प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार करने के बाद 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। जांचकर्ता ने बताया कि 12 दिसंबर 2019 को गांव रालियावास निवासी धर्मपाल सिंह ने शिकायत में बताया था कि 18 अक्टूबर 2019 को उनके पास एक फोन आया जिसमें फोनकर्ता ने अपना नाम मनोज कुमार बताया था। उसने खुद को सी.ए बताते हुए उनकी तरफ से मैक्स इंश्योरेंस की ली हुई पॉलिसी की डिटेल बताते हुए कहा कि इस पर 18 लाख बोनस का ऑफर है। यह बोनस लेने के लिए उन्हें टैक्स के रूप में लाख 52 हजार रुपए जमा कराने पड़ेंगे। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपियों द्वारा दिए गए अकाउंट नंबर में उन्होंने अलग-अलग बैंक खातों सहित उसके बेटे के खातों से लाख रुपए की राशि जमा करा दी थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि पैसे जमा होने के बाद आरोपी का मोबाइल बंद मिला जिसके बाद ठगी का पता चला। तत्प्श्चात उन्होंने बैंक से अकाउंट की डिटेल ली तो पता चला कि यह खाता रवि कुमार का है और उसके मोबाइल पर बात की तो उसने खुद को फल-सब्जी बेचने वाला बताया। इसके बाद आरोपियों ने उनके खाते में कुछ पैसे भी जमा करा दिए लेकिन शेष राशि नहीं लौटाई। शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू करते हुए मामले में मुख्य आरोपी सहित चार को पहले ही गिरफ्तार करके राशि को बरामद कर लिया था। पुलिस ने अब इस मामले में तीन और आरोपियों वसीम अहमद उर्फ रवि पुत्र इकबाल अहमद निवासी ओल्ड मुस्तफाबा दिल्ली,जावेद खान उर्फ अमित शर्मा पुत्र इरशाद खान निवासी दयालपुर दिल्ली और परवेज अली पुत्र नवाब अली निवासी ओल्ड गोंडा भजनपुरा दिल्ली  को अदालत से प्रोडैक्शन वारट पर लेकर गिरफ्तार किया जाकर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। 

उपभोक्ता अपने अधिकारों के प्रति रहे जागरूक: सीटीएम संजीव कुमार


उपभोक्ता अपने अधिकारों के प्रति रहे जागरूक: सीटीएम संजीव कुमार

रेवाड़ी, 24 दिसम्बर(नवीन शर्मा) राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर आज जिला सचिवालय सभागार में नगराधीश संजीव कुमार की अध्यक्षता में राष्टï्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया गया।
नगराधीश संजीव कुमार ने उपभोक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी वस्तु खरीदते समय आम आदमी उपभोक्ता है तथा यदि उपभोक्ता थोड़ी सी सावधानी बरते तो वह कहीं भी धोखा नहीं खा सकता। उन्होंने बहुत ही विस्तृत तरीके से उपभोक्ताओं के अधिकार व उनके संरक्षण के विषय में बताया। उन्होंने कहा कि अपने अधिकरों की जानकारी ना होने के कारण उपभोक्ता अपने आप को ठगा सा महसूस करता है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को चाहिए कि वे दुकानदार से कोई भी खाद्य सामग्री या वस्तु खरीदते समय उसकी अच्छी तरह से जांच करें कि कहीं वह सामग्री या वस्तु पुरानी तो नहीं है तथा दुकानदार से बिल अवश्य प्राप्त कर लें। इसके अलावा उपभोक्ताओं को टोल फ्री नंबर, एमआरपी, एफपीओ, आईएसआई मार्का, बीआईएस मार्का, हॉलमार्क व बीमा पोलिसी से संबंधित विभिन्न क्षेत्रों के बारे में बारीकी से जानकारी दी।
जिला खाद्य एंव आपूर्ति नियंत्रक अशोक रावत ने इस अवसर पर उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करते हुए उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 बारे विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होनें कहा कि उपभोक्ताओं की शिकायतों को शीघ्र सरल तरीके से तथा कम खर्च में दूर करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय आयोग, राज्य स्तर पर राज्य आयोग तथा जिला स्तर पर जिला फोरम का गठन किया हुआ है, जिनका मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं के अधिकारों को बढ़ावा देना तथा उनकी रक्षा करना है। उन्होंने बताया कि उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के तहत उपभोक्ताओं की शिकायतों का शीघ्र, सरल व कम खर्च में निवारण करने व क्षतिपूर्ती की व्यवस्था है। उन्होनें उपभोक्ताओं से खरीददारी करते समय सतर्क रहने की अपील की।
इस अवसर पर एआफएसओ जय यादव, निरीक्षक नरेश यादव, सुरेन्द्र पाल, रंजन यादव, दिनेश गुप्ता, रेखा यादव, बाबूलाल लेखाकार, नीलम, सुरेन्द्र, जितिन, जितेन्द्र, रविन्द्र, कल्पना, नरवीर, श्योपाल, विभिन्न गांवों के सरपंच, पंच व अन्य गणमान्य व्यक्ति सहित अनेको उपभोक्तागण भी उपस्थित थे।

अरावली पावर कम्पनी प्राईवेट लिमिटेड की सीएसआर योजना के अन्तर्गत दिव्यांगजनों को नि:शुल्क वितरित किए गए सहायक उपकरण


--150 दिव्यांगों को 57 लाख रूपए के वितरित किए गए सहायक उपकरण
-- दिव्यांगजन में भी आम आदमी जितनी क्षमता है: सहकारिता मंत्री
रेवाड़ी, 24 दिसम्बर(नवीन शर्मा) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की तरफ से आयोजित नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरण समारोह में वीरवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बावल में 150 दिव्यांगों को 57 लाख रूपए के सहायक उपकरण वितरित किए गए। इस समारोह में हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा से जोडऩे के लिए हर समय प्रयासरत रहती हैं, और हर सम्भव सहयोग के लिए कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से एलिम्को कम्पनी दिव्यागंजनों को सहायक उपकरण जैसे मोटराईज्ड ट्राईसाइकिल, ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर, बैसाखी, कान की मशीन, छड़ी, विशेष आवश्यकता वाले बच्चो के लिए एम.एस.आई.ई.डी. किट व सी.पी. चेयर और कृत्रिम अंग व कैलिपर इत्यादि उपलब्ध करवाने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। उन्होंने कहा कि आज बावल क्षेत्र के    150 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण प्रदान किये गये हैं।
  मंत्री ने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए एलिम्को कम्पनी को बधाई देते हुए कहा कि दिव्यांगजनों के लिए यह बहुत ही पुण्य का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन अपने आप को असुरक्षित न समझे, सरकार उनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन  हिम्मत बनाये रखे, उनमें भी आम आदमी जितनी क्षमता है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजग आज हर क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने के लिए दिव्यांगों की श्रेणी 7 से बढ़ाकर 21 कर दी गई है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष तक के मूक बधिर बच्चों के लिए विभाग छह लाख रुपये खर्च कर कोकलीयर इंप्लांट कराता है, ताकि वे सुन सकें। मंत्री ने कहा कि दिव्यांगों के लिए ट्रेनों और बसों को भी इनकी सहूलियत के हिसाब से बनाया जा रहा है।
मंत्री ने कहा कि इस तरह के शिविर लगाकर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंत्रालय एवं रेडक्रॉस ने सराहनीय कार्य किया है।
कार्यक्रम में सी.ई.ओ. एपीसीपीएल एम. वी. आर. रेड्डी ने कहा कि एलिम्को कम्पनी दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए हर समय प्रयासरत रहती हैं और प्रदेश के सभी जिलों में इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है ताकि कोई भी दिव्यांगजन सुविधा से वंचित ना रहे। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन उपकरण के प्रयोग हेतु आज यहां आए हुए प्रशिक्षित चिकित्सकों से उपकरण के प्रयोग बारे पूरी जानकारी प्राप्त करें ताकि वे उपकरण का अच्छें से प्रयोग कर सकें।
कार्यक्रम में अरावली पावर कम्पनी प्रा. लि. के अतिरिक्त महाप्रबंधक प्रभातराम व एलिम्को के उप-महाप्रबंधक अजय चौधरी ने भी अपने विचार रखें तथा इस बारे विस्तार से प्रकाश डाला।
इस अवसर पर पंचायत समिति बावल चेयरमैन विरेन्द्र छिल्लर, रैडक्रास सचिव वाजिद अली, सतीश कुमार मस्तान, राधेश्याम, कुशलपाल, राजेश बंसल सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहें।

Monday, 21 December 2020

मोटरसाईकिल छीनने के मामले मे एक आरोपी गिरफतार

मोटरसाईकिल छीनने के मामले मे एक आरोपी गिरफतार-

रेवाड़ी 21 दिसम्बर(नवीन शर्मा) थाना रोडहाई पुलिस ने मोटरसाईकिल छिनकर ले जाने के मामले मे कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफतार किए गए आरोपी की पहचान मोहदीनपुर निवासी दीपक उर्फ सूटर के रुप मे हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया कि शिकायतकर्ता भुपेन्द्र निवासी नांगलिया रणमोख ने अपनी शिकायत मे बतलाया की वह 04 अक्टूबर को समय 04.30 बजे दिन मे नजदीक रोहडाई मे से अपने गाव नागलिया रणमोख की तरफ अपनी मोटरसाईकिल HR27K 7093 पर सवार होकर घर जा रहा था जब मै नजदीक नांगलिया मोड NH-71 के पास पहुचा तो तीन लडके खडे हुये थे जिन्होने मेरी मोटरसाईकिल रुकवाने का ईशारा किया और मुझे कहने लगे कि तेरा भाई हमारे को गाली देता है मैने कहा कि मेरा कोई भाई नही है मै अकेला हू ये कहते ही मेरे थप्पड मारा औऱ आईन्दा देख लेने कि बात धमकी दी जो और अपने आप को शुटर गाव मोहदीनपुर बताया जो उसके साथ दो अन्य ल़डके थे जो उन तीनो ने मेरी मोटरसाईकिल का रास्ता रोककर मेरे साथ मारपिट की ओर मेरी मोटरसाईकिल को छिन कर ले गये। तब पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरु की । पुलिस ने कार्यवाही करते हुए वारदात मे छीनी गई मोटरसाईकिल कुछ समय मे ही बरामद कर ली थी। रविवार को उक्त मामले मे कार्यवाही करते हुए एक आरोपी दीपक उर्फ सूटर पुत्र ओमप्रकाश निवासी मोहदीनपुर को गिरफतार कर लिया है।  

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेता विद्यार्थियों के लिए एमबीबीएस की दो सीटो पर दाखिले के लिए 24 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन


--एसयूपीपीओआरटी डॉट एनसीए एट जीओवी डॉट इन पर करें आवेदन

रेवाड़ी, 21 दिसंबर(नवीन शर्मा) शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेता विद्यार्थियों के एमबीबीएस में दाखिले के लिए नीट की परीक्षा पास कर चुके  विद्यार्थियों के लिए केंद्रीय पूल की दो सीटें आवंटित की गई हैं।ऐसे विद्यार्थी 24 दिसंबर तक अपना आवेदन कर सकते हैं।
  उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने बताया कि  महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा जारी पत्र के माध्यम से मिली जानकारी के अनुसार  स्वास्थ्य एवं कल्याण मंत्रालय भारत सरकार ने केंद्रीय पूल की दो सीटें असाधारण उपलब्धि हासिल करने पर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेता विद्यार्थियों के लिए आवंटित की हैं।
  उपायुक्त ने बताया कि पात्र विद्यार्थी इन सीटों के लिए  अपना आवेदन एसयूपीपीओआरटी डॉट एनसीए एट जीओवी डॉट इन पर ई-मेल कर सकते हैं। आवेदन के पत्र के  साथ एमबीबीएस में दाखिले के लिए दी गई नीट परीक्षा का स्कोर कार्ड, आधार कार्ड, रिहायशी प्रमाण पत्र, अवार्ड सर्टिफिकेट, जन्म प्रमाण-पत्र, इत्यादि  सलंग्न  होना चाहिए। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए 011-23388506 पर संपर्क किया जा सकता है।

आब्जर्वर पंकज यादव व डॉ हनीफ कुरेशी की उपस्थिति में चनावों के लिए ईवीएम मशीनों का हुआ दूसरा रेंडमाईजेशन

आब्जर्वर पंकज यादव व डॉ हनीफ कुरेशी की उपस्थिति में चनावों के लिए ईवीएम मशीनों का हुआ दूसरा रेंडमाईजेशन

रेवाड़ी, 21 दिसम्बर(नवीन शर्मा) आब्जर्वर पंकज यादव व डॉ हनीफ कुरेशी की उपस्थिति में सोमवार को जिला सचिवालय सभागार में रेवाडी नगर परिषद चुनाव के लिए ईवीएम मशीनों का दूसरा रेडंमाईजेशन (याद्रच्छिकीकरण) चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवार व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में किया गया।
इस मौके पर उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी यशेन्द्र सिंह, नगर परिषद रेवाडी के प्रधान पद के आरओ एवं एडीसी राहुल हुड्डïा, नगर परिषद धारूहेडा के प्रधान पद के आरओ एवं एसडीएम रेवाडी रविन्द्र यादव, सीटीएम संजीव कुमार, नगर परिषद रेवाडी के वार्ड पार्षद के आरओ त्रिलोक चंद, कुशल कटारिया, मनोज कुमार तथा नगर पालिका धारूहेडा के वार्ड पार्षद के आरओ प्रदीप देशवाल, नायब तहसीलदार कृष्ण कुमार, नायब तहसीलदार निशा भी मौजूद रहें।
आब्जर्वर श्री पंकज यादव ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार चुनाव आदर्श आचार संहिता की पालना सभी उम्मीदवारों द्वारा की जानी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी नागरिक व उम्मीदवार को चुनाव से संबंधित कोई शिकायत या समस्या है, तो वह लोक निर्माण विश्राम गृह में आकर अपनी बात हमारे सामने रख सकते है। मेरा मोबाइल नंबर 7206897645 व दूरभाष नंबर 01274-221222 है।
  आब्जर्वर डॉ हनीफ कुरैशी ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान जिले में कानून व्यवस्था की पूरी स्थिति पर नजर रखी जाएगी, ताकि चुनाव कार्य निष्पक्ष व स्वतंत्र ढ़ंग से हो सकें। उन्होंने कहा कि सभी उम्मीदवार आदर्श आचार संहिता की पालना करें। उन्होंने सभी उम्मीदवारों को अपनी ओर से चुनाव कार्य के लिए शुभकामनाएं दी। आईपीएस डॉ हनीफ कुरैषी ने कहा कि मेरा मोबाइल नंबर 7206877646 व दूरभाष नंबर 01274-221223 है, जिस पर चुनाव संबंधी शिकायत व सुझाव के लिए सम्पर्क कर सकते है।
नगर परिषद रेवाड़ी व नगर पालिका धारूहेड़ा के आम चुनाव के लिए खर्च से संबंधित खर्च आब्जर्वर श्री आदित्येंद्र सिंह को नियुक्त किया गया है, जिनका मोबाईल नंबर 7206837646 है।
इस मौके पर उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी यशेन्द्र सिंह की उपस्थिति में नगर पालिका धारूहेडा के चुनाव के लिए ईवीएम मशीनों का दूसरा रेडंमाईजेशन (याद्रच्छिकीकरण) चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवार व उनके प्रतिनिधियों की मौजूदगी में किया गया।
  उन्होंने बताया कि नगर परिषद रेवाडी के लिए सिंगल पोस्ट बीयू 145 व 145 सीयू तथा नगर परिषद धारूहेडा के लिए सिंगल पोस्ट बीयू 49 बीयू, व 44 सीयू का रेडंमाईजेशन किया गया। रेवाडी नगर परिषद के लिए मल्टी पोस्ट बीयू 197 व सीयू 122 तथा नगर पालिका धारूहेडा के लिए मल्टी पोस्ट बीयू 107 व सीयू 33 का रेडंमाईजेशन किया गया है।

चुनाव से जुडे अधिकारी व कर्मचारी पूरी निष्ठï के साथ करें अपनी डयूटी: रविन्द्र यादव

चुनाव से जुडे अधिकारी व कर्मचारी पूरी निष्ठï के साथ करें अपनी डयूटी: रविन्द्र यादव
रेवाड़ी, 21 दिसम्बर(नवीन शर्मा) नगर पालिका धारूहेडा के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम रेवाडी रविन्द्र यादव ने नगर पालिका धारूहेडा आम चुनाव से जुडे अधिकारियों की बैठक ली।
रिटर्निंग अधिकारी रविन्द्र यादव ने अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि चुनाव का कार्य एक महत्वपूर्ण कार्य है। इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिस भी अधिकारी व कर्मचारी को जो भी डयूटी सौंपी गई है उसे वह पूरी लगन के साथ पूरा करें ताकि चुनाव का कार्य पूरी निष्पक्षता व पारदर्शिता के साथ सम्पन्न हो सकें।

आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत किसानों को मिल रही हैं बेहतर सुविधाएं: डॉ बनवारीलाल

आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत किसानों को मिल रही हैं बेहतर सुविधाएं: डॉ बनवारीलाल

रेवाड़ी, 21 दिसम्बर(नवीन शर्मा)कैबिनेट मंत्री डॉ बनवारी लाल ने कहा कि भाजपा सरकार किसान हितेषी सरकार है। डॉ बनवारी लाल ने कहा कि किसानों के आंदोलन में हरियाणा का कोई भी किसान भाग नहीं ले रहा है। हरियाणा के किसान भाजपा सरकार से काफी खुश है पहले की सरकार में किसानों को दो रूपए से 10 रूपए तक का मुआवजा मिलता था। अब हमारी सरकार में किसानों को 12000 प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाता है।

 सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने सोमवार को गांव नंगली परसापुर व  नैचाना गांव में विकास कार्यों के उद्घाटन के उपरांत ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकारें किसानों की भलाई के लिए जो कार्य कर रही है, उतने कार्य पहले कभी नहीं हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के लिए आत्मनिर्भर भारत के नाम से विशेष अभियान शुरू किया है, जिसके अंतर्गत किसानों के लिए कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर के तौर पर करोडो रुपए का फंड दिया गया है। इस फंड के तहत किसानों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के साथ उन्हें कम ब्याज दर पर लोन सुविधा भी दी जा रही है, ताकि किसानों को धन की कमी ना हो और वह अच्छी खेती कर सकें।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि गांव में शहर की तर्ज पर सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है। सहकारिता मंत्री ने कहा कि बावल विधानसभा के किसी भी गांव को विकास कर्यो में नही पिछडऩे नही दिया जाएगा। एम्स निर्माण के बारे में उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ी परियोजना है, इसे अमली जामा पहनाने के लिए जल्द से जल्द प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में पानी की कमी को देखते हुए अब बावल विधानसभा क्षेत्र का ऐसा कोई गांव नहीं है, जिसको नहरी पेयजल योजना से न जोड़ा गया हो।

  सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने नंगली परसापुर गांव में पशु अस्पताल की चारदिवारी के लिए पांच लाख रूपए देने की घोषणा की।
  इस अवसर पर सरपंच रेखा यादव, कर्मवीर सरपंच नैचाना, नगर पालिका चेयर मैन अमर सिंह महलावत, मंडल अध्यक्ष अमरजीत सिंह, जिला महामंत्री  ईश्वर चनेजा, ईश्वर सरपंच, राजपाल सरपंच, पंचायत समिति चेयरमैन वीरेंद्र चिल्लर, मंडल महामंत्री ललित शर्मा, पूर्व सरपंच हीरालाल पूर्व सरपंच लक्खी, पूर्व सरपंच मोहर सिंह प्रताप सिंह, हरफूल सिंह चौपडा, प्रधान बार एसोसिएशन प्रीतम ढिल्लो, एडवोकेट कर्मबीर, हीरालाल पनवाड़, दलेल सिंह चौहान सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें।

डीसी यशेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में नप रेवाडी व नपा धारूहेडा की ईवीएम मशीनों का हुआ पहला रेंडमाईजेशन

डीसी यशेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में नप रेवाडी व नपा धारूहेडा की ईवीएम मशीनों का हुआ पहला रेंडमाईजेशन

रेवाड़ी, 21 दिसम्बर(नवीन शर्मा) उपायुक्त यशेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को जिला सचिवालय सभागार में रेवाडी नगर परिषद व धारूहेडा नगर पालिका चुनाव के लिए ईवीएम मशीनों का पहला रेडंमाईजेशन (याद्रच्छिकीकरण) राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में किया गया।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी यशेन्द्र सिंह ने बताया कि नगर परिषद रेवाडी के लिए सिंगल पोस्ट बीयू 145 व 145 सीयू तथा नगर परिषद धारूहेडा के लिए सिंगल पोस्ट बीयू 49 बीयू, व 44 सीयू का रेडंमाईजेशन किया गया। रेवाडी नगर परिषद के लिए मल्टी पोस्ट बीयू 197 व सीयू 122 तथा नगर पालिका धारूहेडा के लिए मल्टी पोस्ट बीयू 107 व सीयू 33 का रेडंमाईजेशन किया गया है।
इस अवसर पर नगर परिषद रेवाडी के प्रधान पद के आरओ एवं एडीसी राहुल हुड्डïा, नगर परिषद धारूहेडा के प्रधान पद के आरओ एवं एसडीएम रेवाडी रविन्द्र यादव, सीटीएम संजीव कुमार, नगर परिषद रेवाडी के वार्ड पार्षद के आरओ त्रिलोक चंद, कुशल कटारिया, मनोज कुमार तथा नगर पालिका धारूहेडा के वार्ड पार्षद के आरओ प्रदीप देशवाल सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि अशोक मुदगिल, राजेन्द्र, संजय सिंह यादव, संजय कुमार भी मौजूद रहें।

नप रेवाड़ी व नपा धारूहेड़ा के चुनाव हेतु पीओ व एपीओ को दिया गया प्रशिक्षण

नप रेवाड़ी व नपा धारूहेड़ा के चुनाव हेतु पीओ व एपीओ को दिया गया प्रशिक्षण

रेवाड़ी, 21 दिसम्बर(नवीन शर्मा) उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी यशेन्द्र सिंह के दिशानिर्देश पर केएलपी कॉलेज रेवाडी में नगर परिषद रेवाड़ी व नगर पालिका धारूहेड़ा के 27 दिसंबर को होने वाले आम चुनाव के लिए नियुक्त किए जाने वाले पीठासीन व सहायक पीठासीन अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान 278 पीठासीन व 278 सहायक पीठासीन अधिकारियों को मतदान केन्द्र पर की जाने वाली चुनाव प्रक्रिया के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।
मास्टर ट्रेनर ईश्वर सिंह द्वारा इस अवसर पर चुनाव प्रक्रिया के बारे में डेमो भी दिया गया तथा हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग दी गई। इस दौरान प्रधान पद के लिए मल्टी पोस्ट ईवीएम तथा पार्षद पद के लिए सिंगल पोस्ट ईवीएम का प्रशिक्षण दिया गया।
रिटर्निंग अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डïा ने बताया कि मतदान को सुचारू रूप से संपन्न करवाने के लिए जरूरी है कि सभी पीओ व एपीओ इनके संचालन में पूरी तरह से दक्ष हों। उन्होंने सभी पीओ व एपीओ को निर्देश दिए कि वे अपने हाथों से प्रत्येक कार्य करके देखें ताकि वे अपने कार्य में पूरी तरह से दक्ष हो सकें। सभी पीओ-एपीओ ने मास्टर ट्रेनर्स की देखरेख में अपने हाथों से ईवीएम मशीनों के संचालन व चुनाव से जुड़े अन्य कार्य करके देखें।
इस अवसर पर नगर पालिका धारूहेडा प्रधान पद के रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम रेवाडी रविन्द्र यादव ने भी प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर वार्ड पार्षदों के रिटर्निंग ऑफिसर त्रिलोक चंद, कुशल कटारिया, मनोज कुमार, प्रदीप देशवाल, सीटीएम संजीव कुमार, चुनाव कानूगो सुनील डांगी सहित सभी एआरओ भी उपस्थित रहें।

Sunday, 20 December 2020

अवैध शराब मामले 1 आरोपी को किया गिरफतार-


200 पव्वे शराब बरामद व गाडी भी कब्जा मे ली गई -

रेवाड़ी 20 दिसम्बर(नवीन शर्मा)अवैध शराब बेचने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए थाना कसोला पुलिस ने एक आरोपी को गाडी सहित गिरफतार करके उसके कब्जा से कुल 200 पव्वे (50बोतल ) अवैध शराब बरामद की है। गिरफतार किए गए आरोपी की पहचान चिराहडा निवासी रविकान्त उर्फ पिन्टू के रुप मे हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया कि पुलिस को सुचना मिली की रविकान्त उर्फ पिन्टू पुत्र मैनपैल निवासी चिरहाडा जिला रेवाडी अवैध शराब बेचने का काम करता है तथा आज अपनी गाडी न.एच.आर. 26 बी.एच. 5809 मे शराब रखकर रेवाडी की तरफ से बनीपुर चौक की तरफ आ रहा है। मिली सुचना पर पुलिस ने मिण्डा कट पर नाका बन्दी शुरु की तो कुछ समय बाद ही एक गाडी न.एच.आर. 26 बी.एच. 5809 आती हुई दिखाई दी तो पुलिस ने गाडी चालक को ईशारा देकर गाडी को साईड मे रुकवाया तथा गाडी चालक का नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम रविकान्त उर्फ पिन्टू पुत्र मैनपैल निवासी चिरहाडा जिला रेवाडी बतलाया । उसके बाद गाडी की डिग्गी की तलाशी ली तो उसमे कुल चार पेटी शराब ( 200 पव्वे ) अवैध शराब बरामद हुई । आरोपी के खिलाफ थाना कसोला मे आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज आरोपी रविकान्त उर्फ पिन्टू को गिरफतार करके गाडी को कब्जे मे ले लिया है। 

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 55 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 55 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

रेवाड़ी, 20 दिसम्बर(नवीन शर्मा) सीनियर सिटीजन क्लब सेक्टर-4 रेवाडी द्वारा रविवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ एसडीएम रविन्द्र यादव ने किया तथा रक्तदाताओं को बैज लगाकर प्रोत्साहित किया। शिविर में 55 रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया गया।
एसडीएम रविन्द्र यादव ने सभी रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि रक्तदान महादान है। जरूरतमंदों के जीवन की रक्षा के लिए रक्तदान का बहुत बड़ा महत्व है। इसलिए सभी को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना संकटकाल में रक्तदान शिविर लगाकर बहुत ही नेक कार्य किया है, जिससे रक्त की कमी को पूरा करने में मदद मिलेगी और लोगों की जाने बचाई जा सकेंगी। उन्होंने कहा कि मानव जीवन में रक्तदान की बहुत महत्वता है। हम सभी स्वस्थ व्यक्तियों को समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए ताकि रक्त की वजह से हम किसी की जिंदगी बचा सकें।

इस अवसर पर एसडीएम रविन्द्र यादव ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। इस मौके पर डीआरओ विजय यादव, ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ नीतू धनखड़, डॉ अजय यादव, रेडक्रास से सतीश कुमार भी उपस्थित रहें।

गोपाल देव चौक पर झुग्गी झोपड़ियो में सदभावना कार्यक्रम के तहत मनाया गया बच्चे का जन्मदिन व सरकारी योजनाओं से जोड़ने के लिये रखा कार्यक्रम

रेवाड़ी 20 दिसंबर(नवीन शर्मा) मिशन ऑफ एजुकेशन की तरफ से गोपालदेव चौक रेवाड़ी के पास स्लम बस्ती (झुग्गी झोपड़ियो) में जाकर सद्भावना कार्यक्रम किया , कार्यक्रम में मिशन ऑफ एजुकेशन की सदस्या हिना यादव निवासी उत्तम नगर रेवाड़ी ने अपने पुत्र आयन यादव का दूसरा जन्म दिन मनाया इसी प्रकार पिछले वर्ष भाड़ावास रोड़ स्थित झुग्गिओ में पहला जन्म दिन मनाया था, आज बच्चे के पिता दीपक यादव, दादा अनूप कुमार, दादी गिना देवी, चाचा राहुल, चाची रजनी देवी, मामा गौरव, पुनम मौसी, कार्तिक भाई भी कार्यक्रम में सम्मलित रहे और बच्चे के हाथों केक कटवाया, साथ ही प्रत्येक झुग्गिओ वासियो को एक एक कम्बल वितरण किया व अल्पाहार दिया !
झुग्गिओ में रहने वाले परिवारों ने कैलाश चंद एड्वोकेट से अपने परिवारों के आधार, राशन कार्ड, वोटिंग कार्ड, व अन्य दस्तावेज बनवाने के लिये सहयोग की अपील की कैलाश चंद एड्वोकेट ने अस्वाशन दिया कि सरकार से उनके दस्तावेजो के लिये मांग करेंगे ओर कहा की गरीबी दूर करने का सिर्फ एक ही उपाय है कि वे अपने बच्चो को शिक्षित करे, जिसके लिये उन्होंने मुहिम चलाई हुई है, की प्रत्येक बच्चे को शिक्षा का अधिकार मिले, शिक्षा ही सभी समस्याओं का समाधान है जैसे बेरोजगारी, बेईमानी, भ्रस्टाचार, गरीबी इन सभी को सिर्फ शिक्षा से ही खत्म किया जा सकता है, उन्होंने अस्वाशन दिया कि जैसे ही स्कूल खुलेंगे वे उनके बच्चो का स्कूलो में दाखिला करवाएंगे ओर पहचान के दस्तावेज भी बनवाएंगे, उन्होंने बताया कि उनके नजदीक दूसरी झुग्गियाँ जो सड़क के दूसरी तरफ है उन झुग्गियों वालो के बच्चो के दाखिले स्कूलो में 3 वर्ष पहले करवाये थे उनके बच्चे स्कूल जा रहे ह वैसे ही इन झुग्गिओ के बच्चे भी स्कूल भेजे जाएंगे, झुग्गिओ में ही साय काल प्रत्येक दिन इवनिंग स्कूल भी चलाया जाता रहा है, व अन्य सरकारी योजनाओं के भी उन झुग्गिओ वाले लोगो को योजनाओ से जोड़ा था अब इन झुग्गिओ वासियो को भी योजनाओ से जोड़ा जाएगा, झुग्गिओ में ही बैंक  वालो को बुला कर एकाउंट खुलवाए थे वैसे ही इनके भी एकाउंट खुलवाए जाएंगे आज के जागरूकता कार्यक्रम में संस्था की सदस्य रूचिका नागपाल, एड्वोकेट सीमा गोकलगढ़ हरिओम सैनी व अन्य सदस्य शामिल रहे और जन्म मनाने आये बच्चे के उज्ज्वल भविष्य की कामना की

Saturday, 19 December 2020

नप रेवाड़ी व नपा धारूहेड़ा के चुनाव हेतु पीओ व एपीओ को दी जाएगी ट्रेनिंग : डीसी


--21 दिसंबर को केएलपी कालेज में दो चरणों में होगा ट्रेनिंग का आयोजन
रेवाड़ी, 19 दिसंबर(नवीन शर्मा)उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी यशेन्द्र सिंह ने बताया कि नप रेवाड़ी व नपा धारूहेड़ा के 27 दिसंबर को होने वाले आम चुनाव के लिए नियुक्त किए जाने वाले पीठासीन व सहायक पीठासीन अधिकारियों की ट्रेनिंग 21 दिसंबर को केएलपी कालेज रेवाड़ी में आयोजित की जाएगी।
डीसी ने बताया कि यह ट्रेनिंग दो चरणों में आयोजित की जाएगी। पहले चरण की ट्रेनिंग प्रात: 9 बजे तथा द्वितीय चरण की ट्रेनिंग बाद दोपहर दो बजे होगी। उन्होंने बताया कि जिन अधिकारियों व कर्मचारियों की डयूटी पीठासीन व सहायक पीठासीन अधिकारियों के रूप में लगाई गई है वे अपने निर्धारित समय अनुसार प्रशिक्षण में भाग लेना सुनिश्चित करें ताकि उन्हें मतदान के दौरान किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
जिला निर्वाचन अधिकारियों ने चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों को निर्देश दिए कि वे चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता की पूरी तरह से पालना करना सुनश्चित करें। उन्होंने कहा कि संपत्ति विरूपण एक्ट के साथ-साथ अन्य आदेशों की भी पालना की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रचार के दौरान प्रयोग किए जाने वाले वाहनों, लाऊड स्पीकर इत्यादि की अधिकृत अधिकारी से पूर्व अनुमति लेकर ही प्रयोग किया जाए।

अपराधी को हथियार उपलब्ध करवाने के मामले मे एक अन्य आरोपी गिरफ्तार

अपराधी को हथियार उपलब्ध करवाने के मामले मे एक अन्य आरोपी गिरफ्तार 


रेवाड़ी 19 दिसंबर(नवीन शर्मा) थाना शहर रेवाडी पुलिस ने अपराधी को हथियार उपलब्ध  करवाने के मामले मे एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान राजस्थान के भरतपुर जिले के गांव मुसेपुर निवासी मामन के रूप में हुई। उक्त मामले मे कुल 4 आरोपी पहले गिरफ्तार किए जा चुके है।  जांचकर्ता ने बताया कि शहर के मोहल्ला बलभद्र सराय निवासी मन्नू सैनी को हत्या व गैंगरेप के एक मामले में उम्रकैद की सजा मिली हुई है। आरोपी अगस्त माह में पैरोल पर आया था और 10 सितंबर को उसकी पैराल अवधि समाप्त हो रही थी। पुलिस द्वारा आरोपी के पैरोल पर आते ही उसकी लगातार निगरानी रखी जा रही थी। मन्नू सैनी शहर में वारदातों को अंजाम देने वाला थाजिसके लिए मन्नू सैनी ने हथियार जुटाए थे लेकिन वारदात को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने कुशल मार्गदर्शन में काम करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस ने उसके पास से दो देशी पिस्टलएक कट्‌टाएक रिवाल्वर व चार कारतूस बरामद किए थे। आरोपी को गिरफ्तार किए जाने के बाद जब पुलिस ने उससे  हथियारों के बारे में पूछताछ की तो हथियार उपलब्ध करवाने मे अन्य नाम सामने आए थे। तब पुलिस टीम  ने कार्यवाही करते हुए हथियार सप्लाई करने वाले गौरव, मलखान उर्फ प्रदीप व अबुल सम्मी को पहले ही गिरफतार कर लिया था। पुलिस ने आगामी कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को मामले मे संलिप्त पांचवा आरोपी मामन पुत्र फतेह उर्फ फत्ती निवासी मुशेपुर थाना कामा जिला भरतपुर को गिरफ्तार करके अदालत से 2 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।    

Monday, 16 November 2020

राष्ट्रीय पत्रकार दिवस पर पौधरोपण कर दिया पर्यावरण बचाने का संदेश


निष्पक्ष पत्रकारिता करें आज के युवा पत्रकार: प्रधान
रेवाड़ी(नवीन शर्मा)
राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर इलेक्ट्रॉनिक एंड सोशल मीडिया एसोसिएशन द्वारा आज अंत्योदय केंद्र स्थित मीडिया सेंटर में पत्रकार विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के प्रधान महेन्द्र  भारती द्वारा की गई, जिसमे आज के दौर पत्रकारों और पत्रकारिता के सामने पेश आने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए सरकार और प्रशासन से सही दिशा में रचनात्मक प्रयास किये जाने की मांग उठाई गई। 
इस मौके पर प्रधान भारती ने सरकार से पत्रकारों का उत्पीड़न बंद किये जाने और मीडिया में काम करने वाले सभी साथियों को समुचित मान-सम्मान और सुरक्षा उपलब्ध कराए जाने की पुरजोर मांग भी उठाई। उन्होंने कहा कि दुनियाभर में पत्रकारों को तरह-तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सऊदी पत्रकार जमाल खशोगी, भारतीय पत्रकार गौरी लंकेश और उत्तरी आयरलैंड की पत्रकार लायरा मक्की की हत्याओं ने एक बार फिर प्रेस की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। दुनियाभर में पत्रकारों और प्रेस को उत्पीड़न का सामना करना पड़ता है। अगर कोई मीडिया संस्थान सरकार की मर्जी से नहीं चलता तो उसे तरह-तरह से प्रताड़ित किया जाता है। मीडिया संगठनों को बंद करने तक के लिए मजबूर किया जाता है।
पत्रकारों के साथ मारपीट की जाती है और उन्हें धमकियां तक दी जाती हैं। यही ऐसी चीजें हैं जो अभिव्यक्ति की आजादी में बाधाएं हैं। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए ये दिन मनाया जाता है। बैठक में वरिष्ठ पत्रकार महावीर सिंह निनानिया ने कहा कि हर दौर में पत्रकारों और पत्रकारिता के सामने चुनौती रही हैं मगर बदलते वक्त के साथ इनका रूप बदल गया है। उन्होंने पत्रकारों को अपनी एकता बनाने के लिए संगठित होने का मूल मंत्र दिया। वरिष्ठ पत्रकार हंसराज वर्मा ने कहा कि समाज में पत्रकारों और पत्रकारिता के सिद्धांतों की रक्षा और लोकतंत्र के रक्षक पत्रकारों को अपने सम्मान को कायम रखने के लिए खुद को समाज में आदर्श के तौर पर स्थापित करना होगा। वरिष्ठ पत्रकार राम कुमार यादव ने कहा कि समाज में पत्रकारों को खुद एकजुट होकर चापलूसी की आदत छोड़नी होगी तभी हम आने वाली पीढ़ी और पत्रकारों के सम्मान को बरकरार रख सकेंगे। 
इस मौके पर संस्था के सदस्यों ने अपनी एकजुटता दिखाते हुए राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर पौधारोपण कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार महावीर निनानिया, रामकुमार यादव, हंसराज वर्मा,धनेश विधार्थी, आर के भगत, पंकज कुमार, राजेश शर्मा, चंद्रशेखर व नवीन शर्मा सहित अन्य पत्रकार साथी मौजूद थे।

Saturday, 17 October 2020

इनेलो के जिला प्रधान डॉ राजपाल के परिवार को एक और डॉ की सौगात


रेवाड़ी 17 अक्टूबर(नवीन शर्मा) गाँव आशियाकी पांचोर के लक्ष्य यादव हाल निवासी सनसिटी, रेवाड़ी के लक्ष्य यादव ने राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा (नीट) में 720 में से 630 अंक लेकर सफलता प्राप्त की ।गौरतलब है कि लक्ष्य के बड़े भाई व बहन एमबीबीएस कर चुके है। इस सफलता से एक ओर जहाँ गाँव मे खुशी की लहर है वही परिवार जन भी अपने होनहार की सफलता से गदगद  हैं। आपको बता दें कि लक्ष्य इनेलो जिला प्रधान डॉ राजपाल यादव के पुत्र है। एक ही परिवार में इतने डॉ होना गाँव व इलाके के लिए बड़ी उपलब्धि है।

Wednesday, 30 September 2020

कोविड पॉजिटिव व क्वारंटाइन परिवारों के लिए पंचनद देगी निःशुल्क भोजन:- केशव चौधरी


ऑर्डर कर होम डिलीवरी सेवा का लाभ उठा सकता है पीड़ित परिवार...
रेवाड़ी, 30 सितंबर(नवीन शर्मा)
सामाजिक सरोकार के तहत कोविड पॉजिटिव या होम क्वारंटाइन परिवार को शुद्ध सात्विक भोजन किसी भी घर तक सुबह 1.00 बजे एवं शाम 7.00 बजे तक पहुंचाने का जिम्मा पंचनद जिलाध्यक्ष केशव चौधरी द्वारा लिया गया है। 
उन्होंने लोगों को एक अपील के माध्यम से कहा कि यदि आपके आसपास कोई भी परिवार जो इस बीमारी से ग्रस्त हो एवं घर के सदस्य खाना बनाने में असमर्थ हो तो हमें सूचित करें, ताकि उनको इस सेवा कार्य का पूर्णतः लाभ प्राप्त हो। ताकि किसी जरूरतमंद मरीज के परिजन को कोई कष्ट न हो और हमारी सेवा एवं सभी की शुभकामना से मरीज शीघ्र स्वास्थ्य लाभ ले सके। इस सेवा के लिए उन्होंने भोजन बुकिंग के लिए सुबह का समय 10 बजे व
शाम के भोजन के लिए दोपहर 3 बजे तकरखा गया है। पंचनद जिलाध्यक्ष केशव चौधरी ने कोविड पीड़ित लोगों की सेवा के लिए अपना मोबाइल नंबर 9812366554 व पंचनद समिति के सदस्य अंकित मान का मोबाइल नंबर 9306353273 भी जारी किया गया है।

Monday, 28 September 2020

दो देसी पिस्तौल, जिंदा कारतूस व स्मैक के साथ दो गिरफ्तार

रेवाड़ी 28 सितंबर(नवीन शर्मा)सीआईए रेवाड़ी ने रविवार की शाम को गांव गुजरीवास से दो युवक अवैध हथियार व स्मैक के साथ गिरफ्तार करने सफलता हासिल की है। आरोपियों की पहचान गांव भूड़ला निवासी सुखबीर व गांव गुजरीवास निवासी राजपाल उर्फ टिंकू के रूप में हुई है। आरोपियों से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है। दोनों आरोपी लूट के मामले में जमानत पर जेल से आए थे।

जांचकर्ता ने बताया की सीआइए रेवाड़ी की टीम गांव करनावास के निकट गश्त कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि गांव गुजरीवास के सरकारी स्कूल के पास उक्त दोनों आरोपी मोटरसाइकिल पर स्मैक बेचने की फिराक में घूम रहे है। सूचना के आधार पर सीआइए टीम मौके पर पहुंची तो आरोपियों ने पुलिस को देख कर भागने का प्रयास किया। सीआइए टीम ने दोनों को मौके पर ही काबू कर लिया। डीएसपी जमाल मोहम्मद भी मौके पर पहुंचे तथा दोनों की तलाशी ली। पुलिस ने आरोपी सुखबीर से एक देसी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस तथा राजपाल उर्फ टिंकू से एक देसी पिस्तौल, एक कारतूस व 9 ग्राम 70 मिलीग्राम स्मैक बरामद कर ली। दोनों आरोपियों के खिलाफ कसौला थाना में आर्म्स एक्ट व मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया।

Friday, 25 September 2020

CRIME BULLETIN 25 SEP 2020


रेवाड़ी 25 सितंबर(नवीन शर्मा)

ट्रैक्टर-ट्राली चोरी करने का दूसरा आरोपी गिरफ्तार:-

माडल टाउन थाना पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली चोरी करने के मामले में दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अलवर के रामचंद्पुरा निवासी दीपक उर्फ दीपू के रूप में हुई है। जांच कर्ता ने बताया कि 4/5 सितंबर की रात को गांव कालाका निवासी जय सिंह के घर के सामने से ट्रैक्टर व अशोक कुमार के घर के सामने से प्रेशर ट्राली लोहा के टायर चोरी हो गए थे। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच के बाद पुलिस ने गांव काठूवास निवासी आरोपी गर्वित को पहले ही गिरफ्तार कर ट्रैक्टर बरामद कर लिया था। वीरवार को पुलिस ने दूसरे आरोपी दीपक उर्फ दीपू को भी गिरफ्तार किया है।

 घर में घुस कर लूटपाट करने वाले तीनों आरोपी गिरफ्तार:-

सीआइए स्टाफ रेवाड़ी तथा थाना शहर पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक दुकानदार के घर में घुस कर लूटपाट करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों की पहचान गांव खेड़ा आलमपुर निवासी नरपाल उर्फ दिग्गी, हर्ष व आसियाकी गोरवास निवासी मोनू उर्फ भोंड के रूप में हुई है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। जांचकर्ता ने बताया की मोहल्ला जैनपुरी निवासी कैलाश चंद अग्रवाल का बारा हजारी में परचून का व्यापार है। 21 सितंबर की शाम को कैलाश चंद अपनी दुकान पर थे तथा घर पर उनकी पत्नी बीना अग्रवाल अकेली थी। इसी दौरान तीन युवक सामान लेने के झांसा देकर अंदर घुस गए थे तथा बीना अग्रवाल के साथ मारपीट शुरू कर दी थी और  चाकू दिखा कर कानों के टोपस छीन कर फरार हो गए थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। कार्यवाही करते हुए तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से लूट का सामान बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद कर ली है.

 अवैध शराब बेचता एक गिरफ्तार, 109 बोतल देशी व अंग्रेजी शराब तथा बीयर की बरामद:-

      धारूहेड़ा थाना पुलिस ने अवैध शराब बेचते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान भटसाना निवासी पारस के रूप में हुई है. जांचकर्ता ने बताया की वीरवार को गुप्त सूत्रों से खबर मिली की भटसाना में एक खाली प्लाट के पास गांव निवासी पारस अवैध शराब बेच रहा है. सुचना पर पुलिस ने रेड की तो मौके पर एक खाली प्लाट के पास झाडियों में एक व्यक्ति कुछ पेटिया रखे हुए था. जाँच में उन पेटियों में 87 बोतल देशी शराब, 12 बोतल बीयर तथा 10 बोतल अंग्रेजी शराब की बरामद हुई. पुलिस ने आरोपी पारस के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके मामले में आरोपी को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया.


पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को साकार कर रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी:- हिमांशु पालीवाल


रेवाड़ी 25 सितंबर(नवीन शर्मा) शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य पंडित हिमांशु पालीवाल ने बूथ संख्या 53 पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनकी 104 वी जयंती पर उन्हें नमन किया उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जनसंघ के संस्थापकों में शामिल रहे पं. दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को ही साकार कर रहे हैं। उन्हीं की राह पर चलते हुए मोदी ने समाज में अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति के कल्याण पर योजनाओं को केंद्रित किया है। उन्होंने बताया कि पंडित जी का सपना हर सिर को छत तथा हर पेट को भोजन था। प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने इसी नीति का संकल्प लेकर योजनाएं शुरू की हैं। जिसके तमाम उदाहरण हैं। । इस मौके पर मौजूद बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे  स्वच्छता, प्लास्टिक मुक्त अभियान, जल संरक्षण जैसे मुद्दों का लोगों को महत्व समझना चाहिए और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के मार्ग पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने  कहा कि एकात्म मानववाद और अंत्योदय के प्रणेता पं. दीनदयाल उपाध्याय ने गांव, गरीब, किसान, नौजवान, महिलाओं, वंचित और शोषित वर्ग के आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान का सपना देखा था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसे ही साकार रूप देने में जुटे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय, गरीबों के घर में मुफ्त बिजली कनेक्शन, गरीब को अनाज जैसे काम इसका प्रमाण हैं इस अवसर पर टीटू वर्मा ,दिनेश कुमार, राजू ,यशपाल, टिंकू ,अशोक, सुनील ,बृजेश ,राकेश व कमल आदि सहित अनेकों बूथ कार्यकर्ता उपस्थित थे|
 

Thursday, 24 September 2020

हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवाना अनिवार्य:एसडीएम रविन्द्र यादव


रेवाड़ी, 24 सितंबर (नवीन शर्मा) उपमण्डल अधिकारी (नागरिक) एवं वाहन पंजीकरण प्राधिकरण रेवाडी रविन्द्र यादव ने बताया कि सभी पंजीकृत वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवाना अनिवार्य है, अन्यथा मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 177 के अन्तर्गत वाहनों में यह प्लेट न लगाये जाने पर चालान किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि यह रजिस्ट्रेशन प्लेट सम्बंधित अधिकृत डीलर तथा लिंक उत्सव रजिस्ट्रेशन प्लेट्स प्राईवेट लिमिटिड दूकान नंबर-308, सैक्टर-5 बीएमजी मॉल के सामने रेवाड़ी में लगवाई जा सकती है।
उपमण्डल अधिकारी (ना.) ने बताया कि हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट नहीं लगे होने के कारण चोरी तथा अपराध में शामिल होने की सम्भावना अधिक बढ जाती है जिससे पुलिस को परेशानी होती है। एसडीएम ने बताया कि वाहन से संबंधित जैसे लोन लेना, लोन हटवाना, गाड़ी ट्रांसफर करवाना आदि कार्य बगैर एचएसआरपी प्लेट के बिना नहीं किया जाएगा।
  उल्लेखनीय है कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय में दायर याचिका के अनुसार सभी प्रकार के पुराने व नए वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवाना अति आवश्यक किया गया है जिसकी पालना कराने के लिए सरकार गम्भीर है।  

वीरवार को 77 कोविड पॉजिटिव नए मिले, 63 हुए ठीक

 

रेवाड़ी, 24 सितंबर(नवीन शर्मा)  जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 64652 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 5263 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 4755 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक 28 मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 480 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 58827 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 562 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।
जिलाभर में 17 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 480 एक्टिव केस हैं, इनमें 41 विभिन्न अस्पतालों में व 21 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 418 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं।
सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार वीरवार को जिले से संबंधित 77 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 32 रेवाड़ी शहर,  16 धारूहेड़ा, 5 बावल, 3 मन्दौला, 2-2 कापड़ीवास व खटावली तथा एक-एक केस कोसली, बासदूधा, भाड़ावास, खोल, डहीना, गोकलगढ़, मालियावास, ढ़ालियावास, जाटूवास, खालेटा, लिसान, नाहड़, नांगल शहबाजपुर, चिरहाड़ा, सहारनवास, टांकड़ी व कंवाली से संबंधित हैं। वीरवार को जिले से संबंधित 63 कॉविड पॉजिटिव नागरिक ठीक हुए हैं, जिनमें से 28 रेवाड़ी शहर, 10 बावल, 8 वृद्घाश्रम, 3-3  धारूहेड़ा व गामड़ी, दो जाहिदपुर तथा एक-एक केस ढोकिया, बनीपुर, नठेड़ा, झाबुआ, जलियावास, कालूवास, करनावास, टूमना व बेरली कलां से संबंधित हैं।
जिलाधीश ने जिलावासियों का आहवान किया कि वे कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी की जा रही हिदायतों की पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी बनाए रखें, मुंह को मास्क से ढंककर रखें तथा अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें, बार-बार हाथ धोते रहें, तभी हम कोरोना संक्रमण चैन को ब्रेक करने व कोरोना को मात देने में कामयाब होंगे।
इन नंबरों पर लें मदद
  जिलाधीश ने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम व उपचार के लिए हेल्प लाइन नंबर 01274-250764 मोबाइल नंबर 9466777510 और स्टेट हैल्प लाइन नंबर 1075 व 8558883911 पर मदद लें सकते हैं। उपायुक्त ने कहा कि जिलावासी मदद के लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर डायल करें। बाजार में कालाबाजारी व जमाखोरी के लिए 01274-255214 पर संपर्क करें। बावल उपमंडल कंट्रोल रूम के हैल्पलाइन नंबर 01284-260016 तथा वाटसअप नंबर 8168115539 पर संपर्क करें।
....................

डीसी ने तपती धूप में किया मेरी फसल मेरा ब्यौरा का फिजिकल वैरिफिकेशन


--लाला गांव में नहीं मिला संतोषजनक कार्य

रेवाड़ी, 24 सितंबर(नवीन शर्मा) उपायुक्त यशेंद्र सिंह तपती धूप में लाला गांव में जाकर किसानों द्वारा मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपलोड किए गए विवरण की फिजिकल वैरिफिकेशन की गई, जिसमें संतोषजनक कार्य न मिलने पर डीसी ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि वेरीफिकेशन के कार्य में जो खामिया मिली है उन्हें कल तक दुरूस्त किया जाए तथा यहां की दोबारा वेरीफिकेशन की जाएगी।
उपायुक्त ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा के विवरण को सजरा से मिलान किया तथा टैब द्वारा पोर्टल पर अपलोड किया गया विवरण जांचा। डीसी ने मौके पर ही पटवारी के सजरे से फसल का मिलान किया तथा मिसमैच को खसरा से मिलान किया, तो लाला गांव का विवरण संतोषजनक नहीं पाया गया।
यशेन्द्र सिंह ने कहा कि किसानों का विवरण मिसमैच न हो, इसके लिए फसलों की फिजीकल वेरीफिकेशन की जा रही है। उपायुक्त ने बताया कि जिन किसानों का विवरण मिसमैच है उनकी जांच के लिए सरकार द्वारा फिजीकल वैरिफिकेशन के निर्देश दिए गए हैं। वैरिफिकेशन का कार्य एडीसी व डीआरओ 5-5 गांव, एसडीएम 10-10 गांव व अन्य दूसरे अधिकारी पांच-पांच गांव तथा शेष बचे हुए गांवों की वेरिफिकेशन सर्कल रिवेन्यू ऑफिसर, तहसीलदार व नायब तहसील द्वारा की जा रही है।
 उपायुक्त ने गिरदावर व पटवारी द्वारा की गई गिरदावरी की पड़ताल की भी जांच की। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह दोपहर को तपती धूप में फिजिकल वैरिफिकेशन करने के लिए खेतों में पहुंचें। डीसी यशेन्द्र सिंह को जहां कहीं भी शंका नजर आई वहीं पर सजरा व टैब से मिलान किया। उपायुक्त द्वारा खेतों में ज्वार, बाजरा, कपास का टैब से मिलान किया तथा पटवारी के सजरे, टैब से किसानों द्वारा पोर्टल पर अपलोड किया गया विवरण जांचा।
उपायुक्त यशेन्द्र द्वारा गांव जखाला व बहुझोलरी में भी जाकर किसानों द्वारा मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपलोड किए गए विवरण की फिजिकल वैरिफिकेशन भी की गई।
इस मौके पर डीआरओ विजय यादव, तहसीलदार प्रदीप देशवाल, नायब तहसीलदार पाल्हावास अजय कुमार, नायब तहसीलदार नाहड़ राजेन्द्र सिंह, सदर कानूनगो राजकुमार सहित गिरदावर व पटवारी भी उपस्थित रहे।

चौकीदारों के साथ समन्वय स्थापित करेगी पुलिस



रेवाड़ी 24 सितंबर(नवीन शर्मा)दक्षिण रेंज रेवाड़ी के पुलिस महानिदेशक विकास अरोड़ा के मार्ग दर्शन में पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल ने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को ग्रामीण चौकीदारों समन्यव स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए है। पुलिस चौकीदारों से समन्वय स्थापित कर आपराधिक वारदातों व आपराधिक तत्वों पर शिकंजा कसने का प्रयास करेगी।

एसपी ने कहा कि सभी थाना व चौकी इंचार्ज अपने-अपने क्षेत्र के गांवों में चौकीदारों के साथ बैठक कर समन्वय स्थापित करें। सभी गांवों में रात के समय ठीकरी पहरा शुरू कराना भी सुनिश्चित किया जाए। रात के समय ठीकरी पहरा से गृहभेदनवाहन व पशु चोरी की वारदाते रोकने में पुलिस को भी मदद मिलेगी। पुलिस के जवान किसी भी गांव से सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई करेंगे तथा मौके पर पहुंचेंगे। थाना प्रभारी यह भी सुनिश्चित करें कि सभी गांवों में ठीकरा पहरा प्रतिदिन लगाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त गांवों में चल रहे जमीन विवाद के कारण यदि झगड़े की संभावना है तो उसकी जानकारी भी चौकीदारों व ग्रामीणों के जरिए सूचनाएं प्राप्त करने का प्रयास किया ताकि झगड़े की स्थिति को पहले ही रोका जा सके। उन्होंने कहा कि चौकीदार पुलिस को सभी गांवों से जोड़े रखने के लिए अहम कड़ी साबित हो सकते है। समय-समय पर उनके साथ बैठक कर अपनी कार्ययोजना से भी अवगत कराएं। यह चौकीदारों की जिम्मेदारी होगी कि गांव में किसी भी प्रकार की घटना या विवाद की सूचना तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि रात के समय गश्त के दौरान सभी जवान अपनी ड्यूटी पूरी मुस्तैदी के साथ करें। लापरवाही सामने आने पर विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। रात के समय लगने वाली नाकाबंदी के दौरान भी पुलिस के जवान असामाजिक तत्वों पर सख्ती से कार्रवाई करें।


कल रेवाड़ी में जिला स्तर पर मनाया जाएगा ताऊ देवीलाल का 107वां जन्मदिवस

दिनाँक 24 सितम्बर 2020(नवीन शर्मा) पूर्व उपप्रधानमंत्री व किसानों के मसीहा ताऊ देवीलाल का 107 वॉ जन्मदिन  शुक्रवार 25 सितंबर 2020 को प्रातः 10 बजे  जिला कार्यालय ,बी 6 बी सनसिटी रेवाड़ी में जिला स्तर पर मनाया जाएगा । उक्त जानकारी देते हुए इनेलो प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट रजवन्त डहीनवाल ने बताया ताऊ देवीलाल की जयंती पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा जिसमे विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग भी उपस्थित रहेँगे। इसके बाद इनेलो पार्टी पदाधिकारियों द्वारा बीजेपी सरकार द्वारा लाये किसान विरोधी तीन नए बिलों के विरोध में रेवाड़ी  जिले किसान संगठनो के  आन्दोलन में पहुँचकर उनको समर्थन करेँगे व अन्नदाता की आवाज को मजबूती देने व सरकार द्वारा लाये किसान विरोधी  बिलो को लेकर विरोध प्रदर्शन में सभी किसानो के साथ रहेंगे।इनेलो प्रवक्ता ने बताया कि इन अध्यादेश मे किसानों की फसल की सुरक्षा रूपी एमएसपी का नही होना सरकार की नियत पर बड़ा सवाल खड़ा कर रही हैं ओर किसानों को भर्मित कर उन के साथ बड़ा धोखा किया जा रहा है इसके साथ ही बीजेपी सरकार काला बाजारी को बढ़ावा दे रही जिसका खामियाजा किसानों के साथ साथ निकट भविष्य ने आमजनता को महंगाई के रूप में भुगतना पड़ेगा।वही सरकार एमएसपी पर  कुछ रुपये बढ़ाकर किसानों के आंदोलन को दबाना चाहती है जबकि पिछले एक साल में डीजल, खाद, मजदूरी सहित हर चीज का भाव बढ़ा हुआ है इसलिए फसलों का थोड़ा सा दाम बढ़ाना केवल छलावा है ।

पॉलिथीन हटाओ जीवन बचाओ अभियान के तहत छात्रा नंदिनी ने बांटे कपड़े के थैले

पॉलिथीन हटाओ जीवन बचाओ अभियान के तहत छात्रा नंदिनी ने बांटे कपड़े के थैले
रेवाड़ी, 24 सितंबर(नवीन शर्मा) पॉलिथीन का इस्तेमाल न करने के लिए प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा लोगों को समय-समय पर अभियान चलाकर जागरूक किया जाता है, ताकि पॉलीथिन के इस्तेमाल पर रोक लगाई जाए। रेवाड़ी के विकास नगर निवासी 12वीं की छात्रा नंदिनी व उसके छोटे भाई हर्ष द्वारा पिछले तीन वर्षों से पॉलीथिन का इस्तेमाल ना करने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए कपड़े से बने थैलों का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। पॉलिथीन हटाओ जीवन बचाओ अभियान के तहत भाई-बहन की इस जोड़ी द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक इसके प्रति जागरूकता चलाया गया है। इस अभियान की शुआत उन्होंने 17 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर रेवाड़ी की पंजाबी मार्केट से की थी और आज शहीदी स्मारक पर पहुंच लोगों को कपड़े से बने थैले बांटे गए। 
छात्रा नंदिनी ने बताया कि नरेंद्र मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री है जिन्होंने स्वच्छता पर जोर दिया है। इस लिए हमने पीएम के जन्मदिन से गांधी जयंती तक पॉलीथिन हटाओ के लिए अभियान चलाया गया है ताकि लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जा सकें। पॉलिथीन हटाओ जीवन बचाओ अभियान के तहत आज नाईवाली चौक स्थित राव तुलाराम पार्क में बने स्मारक पर जाकर वहां उपस्थित लोगों को कपड़े से बने थैले भेंट किए गए। छात्रा नंदिनी ने लोगों को जागरुक करते हुए बताया कि पॉलीथिन को हटाने के लिए कपड़े से बने थैलों का इस्तेमाल करना चाहिए। आपको बता दें कि सीएम मनोहरलाल खट्टर भी अपने साथ इन छात्रों की फ़ोटो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर कर चुके गई। इतना ही कपड़े के थैलों का इस्तेमाल करने के लिए लोगों को जागरूक करने पर जिला उपायुक्त यशेन्द्र सिंह भी दोनों बच्चों के घर जाकर इनकी पीठ थपथपा चुके है।

Wednesday, 23 September 2020

बुधवार को 58 कोविड पॉजिटिव हुए ठीक, 51 नए पॉजिटिव मिले


रेवाड़ी, 23 सितंबर(नवीन शर्मा) जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 64426 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 5186 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 4692 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक 28 मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 466 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 58288 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 952 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।
जिलाभर में 17 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 466 एक्टिव केस हैं, इनमें 33 विभिन्न अस्पतालों में व 36 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 397 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं।
सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार बुधवार को जिले से संबंधित 51 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 20 रेवाड़ी शहर, 16 धारूहेड़ा, 7 बावल, 4 कोसली तथा एक-एक केस संगवाड़ी, भाड़ावास, जलियवास व आसलवास  से संबंधित हैं। बुधवार को जिले से संबंधित 58 कॉविड पॉजिटिव नागरिक ठीक हुए हैं, जिनमें से 14 रेवाड़ी शहर, 16 धारूहेड़ा, 9 बावल, 8 सहारनवास, 3 भूडला, 2 जांट, तथा एक-एक केस कालूवास, मनेठी, नया गांव, खडगवास , लिसाना व शहबाजपुर खालसा से संबंधित हैं। 
जिलाधीश ने जिलावासियों का आहवान किया कि वे कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी की जा रही हिदायतों की पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी बनाए रखें, मुंह को मास्क से ढंककर रखें तथा अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें, बार-बार हाथ धोते रहें, तभी हम कोरोना संक्रमण चैन को ब्रेक करने व कोरोना को मात देने में कामयाब होंगे। 
इन नंबरों पर लें मदद 
  जिलाधीश ने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम व उपचार के लिए हेल्प लाइन नंबर 01274-250764 मोबाइल नंबर 9466777510 और स्टेट हैल्प लाइन नंबर 1075 व 8558883911 पर मदद लें सकते हैं। उपायुक्त ने कहा कि जिलावासी मदद के लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर डायल करें। बाजार में कालाबाजारी व जमाखोरी के लिए 01274-255214 पर संपर्क करें। बावल उपमंडल कंट्रोल रूम के हैल्पलाइन नंबर 01284-260016 तथा वाटसअप नंबर 8168115539 पर संपर्क करें।
....................

इनेलो पार्टी के पदाधिकारियों ने पुष्प अर्पित कर अमर शहीद राव तुलाराम को दी श्रदांजलि

रेवाड़ी 23 सितंबर(नवीन शर्मा)इनेलो पार्टी पदाधिकारियों ने आज 𝟏𝟖𝟓𝟕 के  स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजो के विरुद्ध आवाज बुलंद करने वाले अमर शहीद राव तुलाराम जी को उनके बलिदान दिवस पर प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट रजवन्त डहीनवाल, महिला प्रधान कमला शर्मा, वरिष्ठ इनेलो नेता जगदीश प्रसाद डहीनवाल, इनेलो नेता राजेश शर्मा बिठवाना, एडवोकेट विजय यादव आदि उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और कहा की हमे हमेशा इन शहीदों के पदचिन्हों  पर चलते हुए उनसे आगे बढ़ने की  प्रेरणा लेनी चाहिए । इनेलो पार्टी ने हमेशा शहीदों का सम्मान किया  है क्योंकि उनके दम पर ही आज हम खुली हवा में आज़ादी की सास  ले रहे हैं।  उनके त्याग व बलिदान को हमेशा सर्वोच्च स्थान देकर आने  पीढ़ियों को भी इनके बारे बताना चाहिए ताकि हमारे साथ वो भी उनके पदचिन्हों पर चलकर देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने के लिए सैदेव  तत्पर रहे।

शहीद हमारे लिए हमेशा प्रेरणा स्त्रोत रहेंगे:-ओमप्रकाश यादव


रेवाड़ी 23 सितंबर(नवीन शर्मा)समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने भी रेवाड़ी में पहुंचकर शहीद राव तुलाराम की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर उन्हें नमन करते हुए कहा कि शहीद हमारे लिए हमेशा प्रेरणा स्त्रोत रहेंगे।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डा, एसडीएम रेवाड़ी रविन्द्र यादव, पूर्व मंत्री जसवंत सिंह, सुनील यादव, पूर्व संयुक्त निदेशक एसके जोशी, पूर्व कर्मचारी चयन के सदस्य प्रो. हंसराज, राघवेन्द्र सिंह, राव इन्द्रजीत सिंह के निजी सचिव रवि यादव, पार्षद मुकेश जाहिदपुर, अहीर कालेज के प्राचार्य इन्द्रजीत सिंह सहित अनेक गणमान्य लोगों ने भी शहीदों को अपनी श्रद्घांजलि अर्पित की।

सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महान स्वतंत्रता सेनानी राव तुलाराम की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर श्रद्धाजंलि अर्पित की


रेवाड़ी 23 सितंबर(नवीन शर्मा) बनवारी लाल ने कहा कि शहीद किसी एक जाति विशेष के लिए नहीं बल्कि सभी के लिए प्ररेणा स्त्रोत हैं। हमें इनकी कुर्बानियों एवं बलिदानों से प्रेरणा लेते हुए देश सेवा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वीर शहीद हमारे लिए सदैव प्ररेणा स्त्रोत हैं तथा हमें उनके द्वारा बताए गए पद चिन्हों पर चलते हुए देश प्रेम व भाईचारे की परम्परा को कायम रखना चाहिए। 
सहकारिता मंत्री ने कहा कि मैं देश के ऐसे ज्ञात व अज्ञात शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उन्हें नमन् करता हूं, जिनकी कुर्बानी की बदौलत आज हम आजादी की खुली हवा में सुख की सांस ले रहे हैं।

हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस पर केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह ने की श्रद्घांजलि अर्पित


--वीर शहीद सदैव हमारे लिए प्रेरणा स्त्रोत : राव इन्द्रजीत सिंह
रेवाड़ी 23 सितंबर(नवीन शर्मा) शहीद किसी एक जाति विशेष के लिए नहीं बल्कि सभी के लिए प्ररेणा स्त्रोत हैं। हमें इनकी कुर्बानियों एवं बलिदानों से प्रेरणा लेते हुए देश सेवा करनी चाहिए।
केन्द्रीय योजना, सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन राज्य मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह ने रेवाडी में आज हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के अवसर पर प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महान स्वतंत्रता सेनानी राव तुलाराम की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर व राव तुलाराम पार्क में स्मारक स्थल पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धाजंलि अर्पित की। 
राव इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि वीर शहीद हमारे लिए सदैव प्ररेणा स्त्रोत हैं तथा हमें उनके द्वारा बताए गए पद चिन्हों पर चलते हुए देश प्रेम व भाईचारे की परम्परा को कायम रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का फक्र है कि उनकी रगों में भी शहीदों का खून दौड़ रहा है। 
उन्होंने कहा कि हरियाणा प्राचीन समय से ही योद्धाओं, देशभक्तों और रणबांकुरों की धरती रही है। हरियाणा का इतिहास शहीदों एवं वीरों की शौर्य और वीरता से भरा हुआ है। उन्होंने कहा कि यदि हम इस प्रदेश की सैन्य परम्परा पर नजर डालें तो पता चलता है कि आजादी से पहले के युद्धों के अतिरिक्त देश की आजादी के बाद 1962, 1965 व 1971 के युद्धों में इस छोटे से प्रदेश के वीरों की वीरता की कहानी अवर्णनीय है तथा मैं देश के ऐसे ज्ञात व अज्ञात शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उन्हें नमन् करता हूं, जिनकी कुर्बानी की बदौलत आज हम आजादी की खुली हवा में सुख की सांस ले रहे हैं।
सन 1857 की पहली जंग ए आजादी में योगदान के लिए क्रांति के महानायक के रूप में रेवाड़ी के राव तुलाराम को आज भी अदब से याद किया जाता है। राव तुलाराम को अहीरवाल की वीरभूमि पर अंग्रेजों की ताकतवर सेना से मुकाबला करने के साहस के कारण ही सन 1857 क्रांति का महानायक माना गया है। 

राव तुलाराम ने देश के लिए लड़े गए 1857 के पहले स्वतंत्रता संग्राम में अहम योगदान दिया था, जिसको लेकर हरियाणा के लोग 23 सितम्बर का दिन शहीदी दिवस के रूप में मनाते है और हरियाणा के साथ साथ रेवाड़ी के लोग अपने आप पर गर्व महसूस करते है कि वह ऐसी धरती पर जन्में है जिस धरती से प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा लेने वाले राव तुलाराम ने भाग लिया था। 
राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि  पिछले 6 महीने से कोविड-19 का प्रकोप चल रहा है, आमतौर शहीदी दिवस पर 23 सितंबर को कुछ ना कुछ कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं इस बार कोविड प्रकोप चलने से हम कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं कर रहे हैं क्योंकि हम नहीं चाहते कि कोई भी कोरोना से संक्रमित हो। आज शहीदी दिवस है हिंदुस्तान जब से आजादी की लड़ाई लड़ रहा है तबसे 1962 1965 1971, 1857 व रेजांगला सहित चीन बॉर्डर पर जो विवाद हुआ जिसमें हमारे 20 जवान शहीद हुए उन्हें भी हम आज अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं। 
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि कृषि बिल अध्यादेश  को लेकर कुछ लोग किसानों को गुमराह कर रहे हैं जिसके चलते हरियाणा में आंदोलन चल रहा है लेकिन जो भी अध्यादेश जारी किया है उस से किसानों को लाभ होगा हम अपने स्तर पर किसानों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं कि किसी भी तौर पर एमएसपी को खत्म नहीं किया जाएगा, जो लोग गलतफहमी का शिकार हो रहे हैं उन्हें भी जल्द ही समझा दिया जाएगा। 


हरियाणा का सैनिक इतिहास बेहद प्रेरक:-एडीसी राहुल हुड्डा

--हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन
रेवाड़ी, 23 सितंबर(नवीन शर्मा) हरियाणा का सेन्य इतिहास स्वर्णिम है, जो सभी के लिए प्रेरक है। हमें इससे प्रेरणा लेकर देश के सच्चे नागरिक होने के दायित्व का निर्वहन करना होगा। यही हमारी ओर से वीर शहीदों को सच्ची श्रद्घांजलि होगी।
ये विचार अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डा ने आज जिला स्थित सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा की बात चाहे प्रथम विश्व युद्ध या द्वितीय विश्व युद्ध की हो, 1857 की क्रांति या आजादी की लड़ाई की, या फिर आजादी प्राप्ति के बाद हुए विभिन्न युद्धों की हरियाणा प्रदेश के स्वतंत्रता सेनानियों तथा सैनिकों ने सदैव वीरता, अदम्य साहस और बलिदान से इतिहास रचा है।
एडीसी ने कहा कि आज भारत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चीन को मुंहतोड़ जवाब दे रहा है। उन्होंने कहा कि छात्र जीवन में कोई भी क्षेत्र चुने लेकिन उसमें बेस्ट करें। उन्होंने कहा कि आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं और यह हमारे लिए गर्व की बात है कि राफेल को देश की एक महिला पायलेट उड़ाएगी। 
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि अच्छे इंजीनियर अच्छी सडक़ बनाकर रास्ते को सुगम बना देते हैं इससे एक दूसरे स्थान पर पहुंचने में कम समय लगता है। उन्होंने कहा कि शहीदों को सच्ची श्रद्घांजलि होगी कि हम अपना अच्छे नागरिक के रूप में फर्ज निभाएं तथा उस लेवल तक जाएं जो शहीदों ने सोचा था। उन्होंने इस अवसर पर अपने प्रशिक्षण के दौरान भारत दर्शन के विचार भी सांझा किए।
संगीत प्राध्यापिका सविता मदान के निर्देशन में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ललिता शर्मा, सिमरन व आरती की हरियाणा वंदना से प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम में देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियों से सभी ज्ञात अज्ञात शहीदों को याद किया गया। छात्राओं द्वारा प्रस्तुत ‘म्हारा देश भारत दुनिया में सबसे न्यारा है, तन-मन-धन कुर्बान जान सै लागै प्यारा हैै‘ ने दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के संयोजक जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने जहां हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला, वहीं उन्होंने प्रदेश की सैन्य परंपरा पर काव्य पाठ कर शहीदों का भावपूर्ण सम्मान किया।
इस अवसर पर मुकुट अग्रवाल ने हरियाणा के वीरो की स्मृति में काव्य पाठ करके भावविभोर कर दिया। युवा गायक मुकेश जांगड़ा प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक राव तुलाराम पर रागनी बेहद सराही गई। कार्यक्रम संचालक साहित्यकार सत्यवीर नाहडिय़ा ने हरियाणा ने प्रदेश के स्वर्णिम सैनिक इतिहास पर प्रकाश डाला। हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन (हसला) के जिला अध्यक्ष हरीश यादव ने श्रद्धांजलि अर्पित की।जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी जेपी सिंह ने मुख्य अतिथि राहुल हड्डïा को प्रदेश के सैन्य इतिहास से जुड़ा साहित्य भेंट किया। 
इस अवसर पर जिला गणित विशेषज्ञ अशोक नामवाल, सडक़ सुरक्षा समिति के सदस्य रमेश वशिष्ठ, अनिल कुमार, प्रतिभा, मधु, शर्मिला उपदेश, गीता रीना, उषा, विमल आदि उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन : हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के अवसर पर जि़ला सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डा दीप प्रज्जवलित करते हुए।