Friday, 25 December 2020

27 दिसंबर को रहेगा क्लोज डे (वेतन सहित अवकाश)

27 दिसंबर को रहेगा क्लोज डे (वेतन सहित अवकाश)

रेवाड़ी, 25 दिसम्बर(नवीन शर्मा) नगर परिषद रेवाडी व नगर पालिका धारूहेडा के 27 दिसंबर को होने वाले चुनाव के मद्देनजर मतदाता के रूप में पंजीकृत अपने कर्मचारियों को मताधिकार का इस्तेमाल करने में सक्षम बनाने के लिए नप रेवाडी व नपा धारूहेडा के अधिकार-क्षेत्र में पडने वाली सभी दुकानों और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों लिए 27 दिसंबर 2020 को क्लोज डे (वेतन सहित अवकाश) घोषित किया है।