रेवाड़ी 23 सितंबर(नवीन शर्मा)इनेलो पार्टी पदाधिकारियों ने आज 𝟏𝟖𝟓𝟕 के स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजो के विरुद्ध आवाज बुलंद करने वाले अमर शहीद राव तुलाराम जी को उनके बलिदान दिवस पर प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट रजवन्त डहीनवाल, महिला प्रधान कमला शर्मा, वरिष्ठ इनेलो नेता जगदीश प्रसाद डहीनवाल, इनेलो नेता राजेश शर्मा बिठवाना, एडवोकेट विजय यादव आदि उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और कहा की हमे हमेशा इन शहीदों के पदचिन्हों पर चलते हुए उनसे आगे बढ़ने की प्रेरणा लेनी चाहिए । इनेलो पार्टी ने हमेशा शहीदों का सम्मान किया है क्योंकि उनके दम पर ही आज हम खुली हवा में आज़ादी की सास ले रहे हैं। उनके त्याग व बलिदान को हमेशा सर्वोच्च स्थान देकर आने पीढ़ियों को भी इनके बारे बताना चाहिए ताकि हमारे साथ वो भी उनके पदचिन्हों पर चलकर देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने के लिए सैदेव तत्पर रहे।