रेवाड़ी 28 दिसम्बर(नवीन शर्मा) पुलिस अधीक्षक रेवाडी के दिशानिर्देशानुसार नगर परिषद रेवाड़ी व नगर पालिका धारूहेड़ा के चुनाव को लेकर बृहस्पतिवार की शाम को पुलिस की ओर से शहर रेवाडी व धारुहेडा कस्बा मे फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च में अपने अपने क्षेत्र के पर्यवेक्षण अधिकारी ,थानों के प्रभारी व पुलिस के जवान शामिल रहे।
उप पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में फ्लैगमार्च शहर के सरकुलर रोड से शुरू हुआ। शहर के धारूहेड़ा चौक, अंबेडकर चौक, बस स्टैंड व नाई वाली चौक से गुजरा। पुलिस अधिकारियों ने शहर के संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण भी किया तथा चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया। फ्लैग मार्च में माडलटाउन, शहर थाना व रामपुरा थाना पुलिस भी शामिल रही।
धारूहेडा नगर पालिका में धारूहेड़ा थाना एसएचओ मनोज कुमार व सेक्टर-छह थाना एसएचओ जगदीश प्रसाद ने पर्यवेक्षण अधिकारियों के साथ औद्योगिक कस्बा में फ्लैगमार्च निकाला। विभिन्न मार्गो से होते हुए फ्लैग मार्च कस्बा के भगत सिंह चौक पर पहुंचा। यहां भी पुलिस ने संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। आगामी 27 दिसंबर को रेवाड़ी में नगपरिषद व धारूहोड़ा में नगर पालिका के चुनाव के लिए रेवाडी पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुखता प्रबंध किए गए है।