Friday, 25 September 2020

CRIME BULLETIN 25 SEP 2020


रेवाड़ी 25 सितंबर(नवीन शर्मा)

ट्रैक्टर-ट्राली चोरी करने का दूसरा आरोपी गिरफ्तार:-

माडल टाउन थाना पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली चोरी करने के मामले में दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अलवर के रामचंद्पुरा निवासी दीपक उर्फ दीपू के रूप में हुई है। जांच कर्ता ने बताया कि 4/5 सितंबर की रात को गांव कालाका निवासी जय सिंह के घर के सामने से ट्रैक्टर व अशोक कुमार के घर के सामने से प्रेशर ट्राली लोहा के टायर चोरी हो गए थे। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच के बाद पुलिस ने गांव काठूवास निवासी आरोपी गर्वित को पहले ही गिरफ्तार कर ट्रैक्टर बरामद कर लिया था। वीरवार को पुलिस ने दूसरे आरोपी दीपक उर्फ दीपू को भी गिरफ्तार किया है।

 घर में घुस कर लूटपाट करने वाले तीनों आरोपी गिरफ्तार:-

सीआइए स्टाफ रेवाड़ी तथा थाना शहर पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक दुकानदार के घर में घुस कर लूटपाट करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों की पहचान गांव खेड़ा आलमपुर निवासी नरपाल उर्फ दिग्गी, हर्ष व आसियाकी गोरवास निवासी मोनू उर्फ भोंड के रूप में हुई है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। जांचकर्ता ने बताया की मोहल्ला जैनपुरी निवासी कैलाश चंद अग्रवाल का बारा हजारी में परचून का व्यापार है। 21 सितंबर की शाम को कैलाश चंद अपनी दुकान पर थे तथा घर पर उनकी पत्नी बीना अग्रवाल अकेली थी। इसी दौरान तीन युवक सामान लेने के झांसा देकर अंदर घुस गए थे तथा बीना अग्रवाल के साथ मारपीट शुरू कर दी थी और  चाकू दिखा कर कानों के टोपस छीन कर फरार हो गए थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। कार्यवाही करते हुए तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से लूट का सामान बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद कर ली है.

 अवैध शराब बेचता एक गिरफ्तार, 109 बोतल देशी व अंग्रेजी शराब तथा बीयर की बरामद:-

      धारूहेड़ा थाना पुलिस ने अवैध शराब बेचते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान भटसाना निवासी पारस के रूप में हुई है. जांचकर्ता ने बताया की वीरवार को गुप्त सूत्रों से खबर मिली की भटसाना में एक खाली प्लाट के पास गांव निवासी पारस अवैध शराब बेच रहा है. सुचना पर पुलिस ने रेड की तो मौके पर एक खाली प्लाट के पास झाडियों में एक व्यक्ति कुछ पेटिया रखे हुए था. जाँच में उन पेटियों में 87 बोतल देशी शराब, 12 बोतल बीयर तथा 10 बोतल अंग्रेजी शराब की बरामद हुई. पुलिस ने आरोपी पारस के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके मामले में आरोपी को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया.