Thursday, 24 December 2020

अरावली पावर कम्पनी प्राईवेट लिमिटेड की सीएसआर योजना के अन्तर्गत दिव्यांगजनों को नि:शुल्क वितरित किए गए सहायक उपकरण


--150 दिव्यांगों को 57 लाख रूपए के वितरित किए गए सहायक उपकरण
-- दिव्यांगजन में भी आम आदमी जितनी क्षमता है: सहकारिता मंत्री
रेवाड़ी, 24 दिसम्बर(नवीन शर्मा) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की तरफ से आयोजित नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरण समारोह में वीरवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बावल में 150 दिव्यांगों को 57 लाख रूपए के सहायक उपकरण वितरित किए गए। इस समारोह में हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा से जोडऩे के लिए हर समय प्रयासरत रहती हैं, और हर सम्भव सहयोग के लिए कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से एलिम्को कम्पनी दिव्यागंजनों को सहायक उपकरण जैसे मोटराईज्ड ट्राईसाइकिल, ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर, बैसाखी, कान की मशीन, छड़ी, विशेष आवश्यकता वाले बच्चो के लिए एम.एस.आई.ई.डी. किट व सी.पी. चेयर और कृत्रिम अंग व कैलिपर इत्यादि उपलब्ध करवाने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। उन्होंने कहा कि आज बावल क्षेत्र के    150 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण प्रदान किये गये हैं।
  मंत्री ने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए एलिम्को कम्पनी को बधाई देते हुए कहा कि दिव्यांगजनों के लिए यह बहुत ही पुण्य का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन अपने आप को असुरक्षित न समझे, सरकार उनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन  हिम्मत बनाये रखे, उनमें भी आम आदमी जितनी क्षमता है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजग आज हर क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने के लिए दिव्यांगों की श्रेणी 7 से बढ़ाकर 21 कर दी गई है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष तक के मूक बधिर बच्चों के लिए विभाग छह लाख रुपये खर्च कर कोकलीयर इंप्लांट कराता है, ताकि वे सुन सकें। मंत्री ने कहा कि दिव्यांगों के लिए ट्रेनों और बसों को भी इनकी सहूलियत के हिसाब से बनाया जा रहा है।
मंत्री ने कहा कि इस तरह के शिविर लगाकर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंत्रालय एवं रेडक्रॉस ने सराहनीय कार्य किया है।
कार्यक्रम में सी.ई.ओ. एपीसीपीएल एम. वी. आर. रेड्डी ने कहा कि एलिम्को कम्पनी दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए हर समय प्रयासरत रहती हैं और प्रदेश के सभी जिलों में इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है ताकि कोई भी दिव्यांगजन सुविधा से वंचित ना रहे। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन उपकरण के प्रयोग हेतु आज यहां आए हुए प्रशिक्षित चिकित्सकों से उपकरण के प्रयोग बारे पूरी जानकारी प्राप्त करें ताकि वे उपकरण का अच्छें से प्रयोग कर सकें।
कार्यक्रम में अरावली पावर कम्पनी प्रा. लि. के अतिरिक्त महाप्रबंधक प्रभातराम व एलिम्को के उप-महाप्रबंधक अजय चौधरी ने भी अपने विचार रखें तथा इस बारे विस्तार से प्रकाश डाला।
इस अवसर पर पंचायत समिति बावल चेयरमैन विरेन्द्र छिल्लर, रैडक्रास सचिव वाजिद अली, सतीश कुमार मस्तान, राधेश्याम, कुशलपाल, राजेश बंसल सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहें।