रेवाड़ी 25 सितंबर(नवीन शर्मा) शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य पंडित हिमांशु पालीवाल ने बूथ संख्या 53 पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनकी 104 वी जयंती पर उन्हें नमन किया उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जनसंघ के संस्थापकों में शामिल रहे पं. दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को ही साकार कर रहे हैं। उन्हीं की राह पर चलते हुए मोदी ने समाज में अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति के कल्याण पर योजनाओं को केंद्रित किया है। उन्होंने बताया कि पंडित जी का सपना हर सिर को छत तथा हर पेट को भोजन था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी नीति का संकल्प लेकर योजनाएं शुरू की हैं। जिसके तमाम उदाहरण हैं। । इस मौके पर मौजूद बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता, प्लास्टिक मुक्त अभियान, जल संरक्षण जैसे मुद्दों का लोगों को महत्व समझना चाहिए और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के मार्ग पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि एकात्म मानववाद और अंत्योदय के प्रणेता पं. दीनदयाल उपाध्याय ने गांव, गरीब, किसान, नौजवान, महिलाओं, वंचित और शोषित वर्ग के आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान का सपना देखा था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसे ही साकार रूप देने में जुटे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय, गरीबों के घर में मुफ्त बिजली कनेक्शन, गरीब को अनाज जैसे काम इसका प्रमाण हैं इस अवसर पर टीटू वर्मा ,दिनेश कुमार, राजू ,यशपाल, टिंकू ,अशोक, सुनील ,बृजेश ,राकेश व कमल आदि सहित अनेकों बूथ कार्यकर्ता उपस्थित थे|