रेवाड़ी 20 दिसंबर(नवीन शर्मा) मिशन ऑफ एजुकेशन की तरफ से गोपालदेव चौक रेवाड़ी के पास स्लम बस्ती (झुग्गी झोपड़ियो) में जाकर सद्भावना कार्यक्रम किया , कार्यक्रम में मिशन ऑफ एजुकेशन की सदस्या हिना यादव निवासी उत्तम नगर रेवाड़ी ने अपने पुत्र आयन यादव का दूसरा जन्म दिन मनाया इसी प्रकार पिछले वर्ष भाड़ावास रोड़ स्थित झुग्गिओ में पहला जन्म दिन मनाया था, आज बच्चे के पिता दीपक यादव, दादा अनूप कुमार, दादी गिना देवी, चाचा राहुल, चाची रजनी देवी, मामा गौरव, पुनम मौसी, कार्तिक भाई भी कार्यक्रम में सम्मलित रहे और बच्चे के हाथों केक कटवाया, साथ ही प्रत्येक झुग्गिओ वासियो को एक एक कम्बल वितरण किया व अल्पाहार दिया !
झुग्गिओ में रहने वाले परिवारों ने कैलाश चंद एड्वोकेट से अपने परिवारों के आधार, राशन कार्ड, वोटिंग कार्ड, व अन्य दस्तावेज बनवाने के लिये सहयोग की अपील की कैलाश चंद एड्वोकेट ने अस्वाशन दिया कि सरकार से उनके दस्तावेजो के लिये मांग करेंगे ओर कहा की गरीबी दूर करने का सिर्फ एक ही उपाय है कि वे अपने बच्चो को शिक्षित करे, जिसके लिये उन्होंने मुहिम चलाई हुई है, की प्रत्येक बच्चे को शिक्षा का अधिकार मिले, शिक्षा ही सभी समस्याओं का समाधान है जैसे बेरोजगारी, बेईमानी, भ्रस्टाचार, गरीबी इन सभी को सिर्फ शिक्षा से ही खत्म किया जा सकता है, उन्होंने अस्वाशन दिया कि जैसे ही स्कूल खुलेंगे वे उनके बच्चो का स्कूलो में दाखिला करवाएंगे ओर पहचान के दस्तावेज भी बनवाएंगे, उन्होंने बताया कि उनके नजदीक दूसरी झुग्गियाँ जो सड़क के दूसरी तरफ है उन झुग्गियों वालो के बच्चो के दाखिले स्कूलो में 3 वर्ष पहले करवाये थे उनके बच्चे स्कूल जा रहे ह वैसे ही इन झुग्गिओ के बच्चे भी स्कूल भेजे जाएंगे, झुग्गिओ में ही साय काल प्रत्येक दिन इवनिंग स्कूल भी चलाया जाता रहा है, व अन्य सरकारी योजनाओं के भी उन झुग्गिओ वाले लोगो को योजनाओ से जोड़ा था अब इन झुग्गिओ वासियो को भी योजनाओ से जोड़ा जाएगा, झुग्गिओ में ही बैंक वालो को बुला कर एकाउंट खुलवाए थे वैसे ही इनके भी एकाउंट खुलवाए जाएंगे आज के जागरूकता कार्यक्रम में संस्था की सदस्य रूचिका नागपाल, एड्वोकेट सीमा गोकलगढ़ हरिओम सैनी व अन्य सदस्य शामिल रहे और जन्म मनाने आये बच्चे के उज्ज्वल भविष्य की कामना की