रेवाड़ी 24 सितंबर(नवीन शर्मा)दक्षिण रेंज रेवाड़ी के पुलिस महानिदेशक विकास अरोड़ा के मार्ग दर्शन में पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल ने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को ग्रामीण चौकीदारों समन्यव स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए है। पुलिस चौकीदारों से समन्वय स्थापित कर आपराधिक वारदातों व आपराधिक तत्वों पर शिकंजा कसने का प्रयास करेगी।
एसपी ने कहा कि सभी थाना व चौकी इंचार्ज अपने-अपने क्षेत्र के गांवों में चौकीदारों के साथ बैठक कर समन्वय स्थापित करें। सभी गांवों में रात के समय ठीकरी पहरा शुरू कराना भी सुनिश्चित किया जाए। रात के समय ठीकरी पहरा से गृहभेदन, वाहन व पशु चोरी की वारदाते रोकने में पुलिस को भी मदद मिलेगी। पुलिस के जवान किसी भी गांव से सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई करेंगे तथा मौके पर पहुंचेंगे। थाना प्रभारी यह भी सुनिश्चित करें कि सभी गांवों में ठीकरा पहरा प्रतिदिन लगाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त गांवों में चल रहे जमीन विवाद के कारण यदि झगड़े की संभावना है तो उसकी जानकारी भी चौकीदारों व ग्रामीणों के जरिए सूचनाएं प्राप्त करने का प्रयास किया ताकि झगड़े की स्थिति को पहले ही रोका जा सके। उन्होंने कहा कि चौकीदार पुलिस को सभी गांवों से जोड़े रखने के लिए अहम कड़ी साबित हो सकते है। समय-समय पर उनके साथ बैठक कर अपनी कार्ययोजना से भी अवगत कराएं। यह चौकीदारों की जिम्मेदारी होगी कि गांव में किसी भी प्रकार की घटना या विवाद की सूचना तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि रात के समय गश्त के दौरान सभी जवान अपनी ड्यूटी पूरी मुस्तैदी के साथ करें। लापरवाही सामने आने पर विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। रात के समय लगने वाली नाकाबंदी के दौरान भी पुलिस के जवान असामाजिक तत्वों पर सख्ती से कार्रवाई करें।