Monday, 21 December 2020

आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत किसानों को मिल रही हैं बेहतर सुविधाएं: डॉ बनवारीलाल

आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत किसानों को मिल रही हैं बेहतर सुविधाएं: डॉ बनवारीलाल

रेवाड़ी, 21 दिसम्बर(नवीन शर्मा)कैबिनेट मंत्री डॉ बनवारी लाल ने कहा कि भाजपा सरकार किसान हितेषी सरकार है। डॉ बनवारी लाल ने कहा कि किसानों के आंदोलन में हरियाणा का कोई भी किसान भाग नहीं ले रहा है। हरियाणा के किसान भाजपा सरकार से काफी खुश है पहले की सरकार में किसानों को दो रूपए से 10 रूपए तक का मुआवजा मिलता था। अब हमारी सरकार में किसानों को 12000 प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाता है।

 सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने सोमवार को गांव नंगली परसापुर व  नैचाना गांव में विकास कार्यों के उद्घाटन के उपरांत ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकारें किसानों की भलाई के लिए जो कार्य कर रही है, उतने कार्य पहले कभी नहीं हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के लिए आत्मनिर्भर भारत के नाम से विशेष अभियान शुरू किया है, जिसके अंतर्गत किसानों के लिए कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर के तौर पर करोडो रुपए का फंड दिया गया है। इस फंड के तहत किसानों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के साथ उन्हें कम ब्याज दर पर लोन सुविधा भी दी जा रही है, ताकि किसानों को धन की कमी ना हो और वह अच्छी खेती कर सकें।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि गांव में शहर की तर्ज पर सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है। सहकारिता मंत्री ने कहा कि बावल विधानसभा के किसी भी गांव को विकास कर्यो में नही पिछडऩे नही दिया जाएगा। एम्स निर्माण के बारे में उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ी परियोजना है, इसे अमली जामा पहनाने के लिए जल्द से जल्द प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में पानी की कमी को देखते हुए अब बावल विधानसभा क्षेत्र का ऐसा कोई गांव नहीं है, जिसको नहरी पेयजल योजना से न जोड़ा गया हो।

  सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने नंगली परसापुर गांव में पशु अस्पताल की चारदिवारी के लिए पांच लाख रूपए देने की घोषणा की।
  इस अवसर पर सरपंच रेखा यादव, कर्मवीर सरपंच नैचाना, नगर पालिका चेयर मैन अमर सिंह महलावत, मंडल अध्यक्ष अमरजीत सिंह, जिला महामंत्री  ईश्वर चनेजा, ईश्वर सरपंच, राजपाल सरपंच, पंचायत समिति चेयरमैन वीरेंद्र चिल्लर, मंडल महामंत्री ललित शर्मा, पूर्व सरपंच हीरालाल पूर्व सरपंच लक्खी, पूर्व सरपंच मोहर सिंह प्रताप सिंह, हरफूल सिंह चौपडा, प्रधान बार एसोसिएशन प्रीतम ढिल्लो, एडवोकेट कर्मबीर, हीरालाल पनवाड़, दलेल सिंह चौहान सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें।