Monday, 21 December 2020

डीसी यशेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में नप रेवाडी व नपा धारूहेडा की ईवीएम मशीनों का हुआ पहला रेंडमाईजेशन

डीसी यशेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में नप रेवाडी व नपा धारूहेडा की ईवीएम मशीनों का हुआ पहला रेंडमाईजेशन

रेवाड़ी, 21 दिसम्बर(नवीन शर्मा) उपायुक्त यशेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को जिला सचिवालय सभागार में रेवाडी नगर परिषद व धारूहेडा नगर पालिका चुनाव के लिए ईवीएम मशीनों का पहला रेडंमाईजेशन (याद्रच्छिकीकरण) राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में किया गया।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी यशेन्द्र सिंह ने बताया कि नगर परिषद रेवाडी के लिए सिंगल पोस्ट बीयू 145 व 145 सीयू तथा नगर परिषद धारूहेडा के लिए सिंगल पोस्ट बीयू 49 बीयू, व 44 सीयू का रेडंमाईजेशन किया गया। रेवाडी नगर परिषद के लिए मल्टी पोस्ट बीयू 197 व सीयू 122 तथा नगर पालिका धारूहेडा के लिए मल्टी पोस्ट बीयू 107 व सीयू 33 का रेडंमाईजेशन किया गया है।
इस अवसर पर नगर परिषद रेवाडी के प्रधान पद के आरओ एवं एडीसी राहुल हुड्डïा, नगर परिषद धारूहेडा के प्रधान पद के आरओ एवं एसडीएम रेवाडी रविन्द्र यादव, सीटीएम संजीव कुमार, नगर परिषद रेवाडी के वार्ड पार्षद के आरओ त्रिलोक चंद, कुशल कटारिया, मनोज कुमार तथा नगर पालिका धारूहेडा के वार्ड पार्षद के आरओ प्रदीप देशवाल सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि अशोक मुदगिल, राजेन्द्र, संजय सिंह यादव, संजय कुमार भी मौजूद रहें।