Monday, 21 December 2020

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेता विद्यार्थियों के लिए एमबीबीएस की दो सीटो पर दाखिले के लिए 24 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन


--एसयूपीपीओआरटी डॉट एनसीए एट जीओवी डॉट इन पर करें आवेदन

रेवाड़ी, 21 दिसंबर(नवीन शर्मा) शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेता विद्यार्थियों के एमबीबीएस में दाखिले के लिए नीट की परीक्षा पास कर चुके  विद्यार्थियों के लिए केंद्रीय पूल की दो सीटें आवंटित की गई हैं।ऐसे विद्यार्थी 24 दिसंबर तक अपना आवेदन कर सकते हैं।
  उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने बताया कि  महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा जारी पत्र के माध्यम से मिली जानकारी के अनुसार  स्वास्थ्य एवं कल्याण मंत्रालय भारत सरकार ने केंद्रीय पूल की दो सीटें असाधारण उपलब्धि हासिल करने पर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेता विद्यार्थियों के लिए आवंटित की हैं।
  उपायुक्त ने बताया कि पात्र विद्यार्थी इन सीटों के लिए  अपना आवेदन एसयूपीपीओआरटी डॉट एनसीए एट जीओवी डॉट इन पर ई-मेल कर सकते हैं। आवेदन के पत्र के  साथ एमबीबीएस में दाखिले के लिए दी गई नीट परीक्षा का स्कोर कार्ड, आधार कार्ड, रिहायशी प्रमाण पत्र, अवार्ड सर्टिफिकेट, जन्म प्रमाण-पत्र, इत्यादि  सलंग्न  होना चाहिए। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए 011-23388506 पर संपर्क किया जा सकता है।