अपराधी को हथियार उपलब्ध करवाने के मामले मे एक अन्य आरोपी गिरफ्तार
रेवाड़ी 19 दिसंबर(नवीन शर्मा) थाना शहर रेवाडी पुलिस ने अपराधी को हथियार उपलब्ध करवाने के मामले मे एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान राजस्थान के भरतपुर जिले के गांव मुसेपुर निवासी मामन के रूप में हुई। उक्त मामले मे कुल 4 आरोपी पहले गिरफ्तार किए जा चुके है। जांचकर्ता ने बताया कि शहर के मोहल्ला बलभद्र सराय निवासी मन्नू सैनी को हत्या व गैंगरेप के एक मामले में उम्रकैद की सजा मिली हुई है। आरोपी अगस्त माह में पैरोल पर आया था और 10 सितंबर को उसकी पैराल अवधि समाप्त हो रही थी। पुलिस द्वारा आरोपी के पैरोल पर आते ही उसकी लगातार निगरानी रखी जा रही थी। मन्नू सैनी शहर में वारदातों को अंजाम देने वाला था, जिसके लिए मन्नू सैनी ने हथियार जुटाए थे लेकिन वारदात को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने कुशल मार्गदर्शन में काम करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस ने उसके पास से दो देशी पिस्टल, एक कट्टा, एक रिवाल्वर व चार कारतूस बरामद किए थे। आरोपी को गिरफ्तार किए जाने के बाद जब पुलिस ने उससे हथियारों के बारे में पूछताछ की तो हथियार उपलब्ध करवाने मे अन्य नाम सामने आए थे। तब पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए हथियार सप्लाई करने वाले गौरव, मलखान उर्फ प्रदीप व अबुल सम्मी को पहले ही गिरफतार कर लिया था। पुलिस ने आगामी कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को मामले मे संलिप्त पांचवा आरोपी मामन पुत्र फतेह उर्फ फत्ती निवासी मुशेपुर थाना कामा जिला भरतपुर को गिरफ्तार करके अदालत से 2 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।