ऑर्डर कर होम डिलीवरी सेवा का लाभ उठा सकता है पीड़ित परिवार...
रेवाड़ी, 30 सितंबर(नवीन शर्मा)
सामाजिक सरोकार के तहत कोविड पॉजिटिव या होम क्वारंटाइन परिवार को शुद्ध सात्विक भोजन किसी भी घर तक सुबह 1.00 बजे एवं शाम 7.00 बजे तक पहुंचाने का जिम्मा पंचनद जिलाध्यक्ष केशव चौधरी द्वारा लिया गया है।
उन्होंने लोगों को एक अपील के माध्यम से कहा कि यदि आपके आसपास कोई भी परिवार जो इस बीमारी से ग्रस्त हो एवं घर के सदस्य खाना बनाने में असमर्थ हो तो हमें सूचित करें, ताकि उनको इस सेवा कार्य का पूर्णतः लाभ प्राप्त हो। ताकि किसी जरूरतमंद मरीज के परिजन को कोई कष्ट न हो और हमारी सेवा एवं सभी की शुभकामना से मरीज शीघ्र स्वास्थ्य लाभ ले सके। इस सेवा के लिए उन्होंने भोजन बुकिंग के लिए सुबह का समय 10 बजे व
शाम के भोजन के लिए दोपहर 3 बजे तकरखा गया है। पंचनद जिलाध्यक्ष केशव चौधरी ने कोविड पीड़ित लोगों की सेवा के लिए अपना मोबाइल नंबर 9812366554 व पंचनद समिति के सदस्य अंकित मान का मोबाइल नंबर 9306353273 भी जारी किया गया है।