Monday, 21 December 2020

मोटरसाईकिल छीनने के मामले मे एक आरोपी गिरफतार

मोटरसाईकिल छीनने के मामले मे एक आरोपी गिरफतार-

रेवाड़ी 21 दिसम्बर(नवीन शर्मा) थाना रोडहाई पुलिस ने मोटरसाईकिल छिनकर ले जाने के मामले मे कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफतार किए गए आरोपी की पहचान मोहदीनपुर निवासी दीपक उर्फ सूटर के रुप मे हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया कि शिकायतकर्ता भुपेन्द्र निवासी नांगलिया रणमोख ने अपनी शिकायत मे बतलाया की वह 04 अक्टूबर को समय 04.30 बजे दिन मे नजदीक रोहडाई मे से अपने गाव नागलिया रणमोख की तरफ अपनी मोटरसाईकिल HR27K 7093 पर सवार होकर घर जा रहा था जब मै नजदीक नांगलिया मोड NH-71 के पास पहुचा तो तीन लडके खडे हुये थे जिन्होने मेरी मोटरसाईकिल रुकवाने का ईशारा किया और मुझे कहने लगे कि तेरा भाई हमारे को गाली देता है मैने कहा कि मेरा कोई भाई नही है मै अकेला हू ये कहते ही मेरे थप्पड मारा औऱ आईन्दा देख लेने कि बात धमकी दी जो और अपने आप को शुटर गाव मोहदीनपुर बताया जो उसके साथ दो अन्य ल़डके थे जो उन तीनो ने मेरी मोटरसाईकिल का रास्ता रोककर मेरे साथ मारपिट की ओर मेरी मोटरसाईकिल को छिन कर ले गये। तब पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरु की । पुलिस ने कार्यवाही करते हुए वारदात मे छीनी गई मोटरसाईकिल कुछ समय मे ही बरामद कर ली थी। रविवार को उक्त मामले मे कार्यवाही करते हुए एक आरोपी दीपक उर्फ सूटर पुत्र ओमप्रकाश निवासी मोहदीनपुर को गिरफतार कर लिया है।