दिनाँक 24 सितम्बर 2020(नवीन शर्मा) पूर्व उपप्रधानमंत्री व किसानों के मसीहा ताऊ देवीलाल का 107 वॉ जन्मदिन शुक्रवार 25 सितंबर 2020 को प्रातः 10 बजे जिला कार्यालय ,बी 6 बी सनसिटी रेवाड़ी में जिला स्तर पर मनाया जाएगा । उक्त जानकारी देते हुए इनेलो प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट रजवन्त डहीनवाल ने बताया ताऊ देवीलाल की जयंती पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा जिसमे विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग भी उपस्थित रहेँगे। इसके बाद इनेलो पार्टी पदाधिकारियों द्वारा बीजेपी सरकार द्वारा लाये किसान विरोधी तीन नए बिलों के विरोध में रेवाड़ी जिले किसान संगठनो के आन्दोलन में पहुँचकर उनको समर्थन करेँगे व अन्नदाता की आवाज को मजबूती देने व सरकार द्वारा लाये किसान विरोधी बिलो को लेकर विरोध प्रदर्शन में सभी किसानो के साथ रहेंगे।इनेलो प्रवक्ता ने बताया कि इन अध्यादेश मे किसानों की फसल की सुरक्षा रूपी एमएसपी का नही होना सरकार की नियत पर बड़ा सवाल खड़ा कर रही हैं ओर किसानों को भर्मित कर उन के साथ बड़ा धोखा किया जा रहा है इसके साथ ही बीजेपी सरकार काला बाजारी को बढ़ावा दे रही जिसका खामियाजा किसानों के साथ साथ निकट भविष्य ने आमजनता को महंगाई के रूप में भुगतना पड़ेगा।वही सरकार एमएसपी पर कुछ रुपये बढ़ाकर किसानों के आंदोलन को दबाना चाहती है जबकि पिछले एक साल में डीजल, खाद, मजदूरी सहित हर चीज का भाव बढ़ा हुआ है इसलिए फसलों का थोड़ा सा दाम बढ़ाना केवल छलावा है ।