-अम्बेडकर पार्क के पास एक दूकान के सीसीटीवी कैमरे चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार
जांचकर्ता ने बताया की फकीरान मौहल्ला बावल निवासी सोमदत ने सोनी सैनी साउण्ड सर्विस के नाम से अम्बेडकर पार्क के पास दुकान की हुई है. लोकडाउन के चलते उसकी दूकान दिनांक 22/03/2020 से बंद थी और उसने दूकान के बाहर C.C.T.V कैमरे लगवाएं हुए थे. दिनांक 02-04-2020 को जब शिकायतकर्ता अपनी दूकान को चैक करने आया तो सीसीटीवी कैमरे गायब मिले. जिसकी शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू की. जिस पर थाना बावल पुलिस ने बीती शाम एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान आजित निवासी मौहल्ला धोबीघाट हुई है. जिसका कोविड 19 टैस्ट करवाकर धामलावास सेंटर में रखा गया है.
-टावर लगाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार
जांचकर्ता ने बताया की सुन्दर सिंह निवासी गुजरवास की शिकायत पर टावर लगाने के नाम पर ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान विकाश निवासी बोरोली जिला बुलंदशहर यूपी के रूप में हुई है. जांचकर्ता ने बताया की शिकायतकर्ता ने शिकायत देकर कहा की रिलायन्स JIO कम्पनी का इन्जिनियर बता कर उसके पास फोन पर मैसेज करके प्लाट का टावर लगवाने का लालच देकर 32,580/- रुपये की ठगी की है. जिस पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू की. जो इस मामले में संलिप्त आरोपी विकाश निवासी बोरोली जिला बुलंदशहर यूपी को बीती रात्रि गिरफ्तार किया है.
-मोटर साइकिल चोरी करने वाला आरोपी चोरी की मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार
जांचकर्ता ने बताया की शिकायतकर्ता अजय सिहं निवासी लडायन जिला झज्जर जो बावल की एक कम्पनी में कार्य करता है और गावं करनावास के एक मकान में बतौर किराएदार रहता है. उसने अपने कमरे के सामने अपनी मोटर साइकिल खड़ी की थी। जो सुबह देखा तो वहाँ से गायब मिली. शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू की. जो इस मामले में थाना मॉडल टाउन ने एक आरोपी को चोरी की मोटर साइकिल एवं वारदात में प्रयोग किया हुआ मोबाइल फोन सहित बीती रात गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान विटटू मण्डल निवासी शिमरी जिला दरभंगा बिहार के रूप में हुई है. आरोपी का कोविड 19 टैस्ट करवाकर धामलावास सेंटर पर रखा गया है.