रेवाड़ी 12 जुलाई(नवीन शर्मा)गांव बिठवाना स्थित सब्जी मंडी में आढ़ती पर गोली चलवाते हुए जानलेवा हमला कराने वाले कुख्यात बदमाश को माडल टाउन थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गांव मुंडनवास निवासी चांंदराम के रूप में हुई है। आरोपी कई हत्याओं सहित करीब दो दर्जन संगीन मामलों में वर्तमान में भोंडसी जेल में बंद था तथा पुलिस उसे पूछताछ के लिए प्रोडक्शन पर लेकर रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान पुलिस गोली चालने वाले आरोपियों के बारे में गहनता से पूछताछ करेगी। जानकारी देते हुये मॉडल टाउन थाना प्रभारी बिजेंद्र कुमार ने बताया कि गांव बिठवाना निवासी विकास का बिठवाना मंडी में आढ़त का काम है। दस जुलाई को विकास अपनी आढ़त पर बैठा हुआ था। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर पहुंचे तीन बदमाशों ने उस पर गोलियां चला दी थी। तीन गोली लगने से विकास गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल को उपचार के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने विकास की शिकायत पर हत्या का प्रयास सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस को दी शिकायत में विकास ने पुलिस के बताया कि कुछ दिन पहले मुंडनवास निवासी चांदराम ने उससे डेढ़ लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। विकास ने रंगदारी देने से इंकार कर दिया था। रंगदारी नहीं देने पर चांदराम ने ही अपने गैंग के बदमाशों से विकास पर हमला कराया है। पुलिस शनिवार को चांदराम को भोंडसी जेल से पूछताछ के लिए प्रोडक्शन वारंट पर रेवाड़ी लेकर आई है तथा अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से गोली चलाने वाले युवकों के बारे में पूछताछ कर उन्हें भी जल्द सलाखों के पीछे पहुँचा दिया जायेगा।