रेवाड़ी 22 जुलाई(नवीन शर्मा) बड़ोदा चुनाव को लेकर कांग्रेस के दावो पर प्रश्न उठाते हुए भारतीय जनता पार्टी की मीडिया पनेलिस्ट वंदना पोपली ने कहा जो कांग्रेस शिखर से कमजोर हो चुकी है वही प्रदेश में किस बात का दम भर रही है बडोदा चुनाव को लेकर पिता पुत्र भूपेंदर सिंह और दीपेंदर हूडा लगातार बयानबाज़ी कर रहे है अपनी बौखलाहट को छुपाने के लिए ,कभी भूपेंद्र सिंह हुड्डा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को चुनौती दे डालते हैं तो कभी दीपेंद्र हुड्डा करोना का बहाना बनाते हैं सोनीपत लोकसभा में हार के बावजूद भी भूपेंद्र हुड्डा उसी सोनीपत लोकसभा में चुनाव जीतने का दम भर रहे हैं। बड़ौदा सीट पिछले तीन बार से कांग्रेस के पास थी लेकिन पिता पुत्र का यह डर किसी और कहानी को कह रहा है 2005 से 2014 तक हरियाणा में कांग्रेस का शासन रहा लेकिन भूपेंद्र सिंह हुड्डा 10 काम नहीं गिनवा सकते जो उन्होंने बड़ौदा में करवाए हो जवाब ना देने के लिए प्रश्न खड़े करने का तरीका अख़्तियार करते हैं। खुद क्या किया वह तो मालूम नहीं है, लेकिन भाजपा सरकार पर लगातार प्रश्न कर रहे हैं। वह इलाका जिसमें कांग्रेस ने राज किया और विकास से अछूता रखा उसके बारे में मुख्यमंत्री जी से प्रश्न पूछना कहा का औचित्य हैं। बरोदा की जनता ने पूरा प्रश्नपत्र कांग्रेस के लिए तैयार रखा है कि क्यों लगातार कांग्रेस के प्रतिनिधि को जीत दिलाने के बावजूद बड़ोदा हलके को उपेक्षित रखा गया
भूपेंद्र सिंह हुड्डा सोनीपत को शिक्षा का हब बताते हैं लेकिन शायद ये भी भूल जाते हैं कि बड़ौदा भी उसी सोनीपत लोकसभा क्षेत्र में आता है जिसमें उन्होंने एक कॉलेज तक नहीं दिया। अपनी आदत के अनुसार 2019 के चुनावों में भी बड़ौदा में हुई गड़बड़ियों के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराते रहे। जब तक किसी भी क्षेत्र के प्रतिनिधि की इच्छा शक्ति ठीक नहीं होगी तो क्षेत्र का विकास कैसे हो सकता है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा कहते हैं कि बड़ौदा उपचुनाव बातों पर नहीं मुद्दों पर होगा जनता हिसाब मांगेगी। बिल्कुल सही बात है हुड्डा साहब बड़ौदा में कांग्रेस का प्रतिनिधि रहा कृपया करके 10 ऐसे कार्य बताएं जो आपने अपने कार्यकाल में बड़ौदा के लिए किए उसके बाद आप किसी से हिसाब मांग सकते हैं।प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट वंदना पोपली ने कहा कि बड़ौदा की जनता ने इस बार कमल खिलाने का मन बना लिया है पूर्व की सरकारों के द्वारा की गई बड़ौदा हल्के की अनदेखी जनता के जहन में है। और इस बार जनता सरकार के साथ मिलकर बड़ौदा विधानसभा के पिछड़ेपन को दूर कर के विकास की दिशा में नया आयाम स्थापित करने का काम करेंगी ।