बुधवार को जिले से संबंधित 18 कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से दो-दो छिपटवाड़ा व अजय नगर तथा एक-एक केस कायस्थवाड़ा, राजगढ़ बावल, धारूहेड़ा, सैक्टर-3 रेवाड़ी, बारा हजारी, गोकल बाजार, रामसिंहपुरा, साल्हावास, बालधन कलां, सांझरपुर, आसलवास, खासापुरा, बंजारवाड़ा व धारूहेड़ा चुंगी से संबंधित है। जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 191 एक्टिव केस हैं, इनमें नौ विभिन्न अस्पतालों में व 26 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 174 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं।बुधवार को लिए गए 118 सैंपल