ई-मेल या पुलिस कन्ट्रोल रुम पर दे सकते हैं शिकायत
रेवाड़ी 25 जुलाई(नवीन शर्मा) डीएसपी मुख्यालय की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात कर्मचारियों का सैम्पल लिया गया था। आज उन कर्मचारियों में 3/4 कर्मचारियों की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव पाये जाने के बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय को अगले तीन दिन सोमवार से बुधवार तक के लिए बंद किया गया है। अब पुनः एहतियात के तौर पर अगले तीन दिन (सोमवार से बुधवार) तक आम लोगों के कार्यालय में आने पर पाबंदी लगाई गई है। इस दौरान आम लोग पुलिस अधीक्षक की ई-मेल आइडी sprwr@gov.nic.in पर अपनी शिकायतें भेज सकते है। आम लोगों की शिकायतों पर पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी। अब अगले तीन दिन तक कार्यालय में किसी को भी प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। इस दौरान यदि कोई भी आम व्यक्ति अपनी शिकायत पुलिस अधीक्षक को भेजना चाहते है, तो वह उनकी ई-मेल आइडी पर भेज सकते है व 100 नंबर जी पुलिस कन्ट्रोल रुम में फोन कर सकते हैं। ई-मेल पर आने वाली सभी शिकायतों पर पुलिस अधीक्षक की ओर से संज्ञान लिया जाएगा तथा कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक नाजनीन भसीन ने जिला के लोगों से आग्रह किया है कि कोरोना वायरस को रोकने लिए प्रशासन व पुलिस का सहयोग करें। मास्क का हमेशा प्रयोग करें तथा स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन के अनुसार दो गज की शारीरिक दूरी की पालना करें। बिना जरूरी काम के घर से न निकले। मिल कर प्रयास करने से करोना वायरस को हराया जा सकता है।