रेवाड़ी 5 जुलाई(नवीन शर्मा) इनेलो प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद से विधायक चौ अभय सिंह चौटाला सोमवार दिनाँक 6 जुलाई 2020 को प्रातः 10 बजे इनेलो जिला कार्यालय बी 6 बी, सनसिटी, नजदीक दक्ष प्रजापति चौक, रेवाड़ी में कार्यकर्ताओं से रूबरू होने आ रहे है! कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट रजवन्त डहीनवाल ने बताया कि पूरे हरियाणा ने कार्यकर्ताओं से रूबरू होने का कार्यक्रम तय किया गया है ! इस अवसर पर उनके साथ इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे! कार्यक्रम की अध्यक्षता इनेलो जिला प्रधान डॉ राजपाल यादव करेँगे! इनेलो प्रवक्ता ने कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से उचित सामाजिक दूरी बनाते हुए ,मुँह पर मास्क लगाकर और प्रसाशनिक आदेश की पालना करते हुए कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की अपील भी की।