मारपीट करने वाले आरोपी गिरफतार
बावल थाना पुलिस ने गांव टांकडी में एक घर में घुस कर मारपीट करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गांव टांकडी निवासी गिरीराज, संदीप एंव गजांनद के रूप में हुई है।पुलिस ने बताया कि गांव टांकडी निवासी मुकेश कुमार ने शिकायत देकर कहा था कि दिंनाक 07.07.2020 की रात को समय करीब 11.00 बजे मै अपने मकान की छत पर खङा था कि उसके चाचा विजय कुमार ने शराब के नशे में गालियां दी जिस पर शिकायतकार्त ने उसको मना किया तो उसके चाचा के लङके घर से बाहर गली में आ गये और उन्होंने लाठी डन्डे वा बाकङी से उस पर कई वार किये। जिस कारण वह नीचे गिर गया और शोर मचाने लगा। शोर सुनकर उसके परिवार वाले उसको छुङाने आये तो उन्होंने उनके साथ भी मारपीट की। बावल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस ने बीती रात को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
- शराब ठेके का ताला तोडकर शराब की पेटियां चुराने वाला दूसरा आरोपी गिरफतार
माॅडल टाउन थाना पुलिस ने गांव पदैयावास से दिंनाक 01/02.04.2020 की रात्रि को शराब के ठेके का ताला तोडकर शराब की पेटियां चोरी करने में शामिल एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गांव पदैयावास निवासी श्योनाथ के रूप में हुई है।
जांचकर्ता ए0एस0आई0 संजय ने बताया कि कोनसीवास रोड पर एक शराब का ठेका कोरोना महामारी की वजह से सरकार द्वारा लोकडाऊन के चलते शराब के ठेके इतियादी बन्द करने के आदेश की पालना में दिंनाक 26.03.2020 से बंद था। जिस पर दिंनाक 01/02.04.2020 की रात्रि को अज्ञात लोगो ने शराब के ठेके का ताला व सैन्टर लोक तोड़कर ठेके के अन्दर रखी हुई शराब की पेटियां चोरी कर ले गये। जिस पर माॅडल टाउन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू की। इस मामले के मुख्य आरोपी को थाना माॅडल टाउन पुलिस ने पहले ही गिरफतार कर लिया था। बीती रात इस मामले में संलिप्त एक अन्य आरोपी श्योनाथ को गिरफतार किया है। जिसका कोविड-19 टैस्ट कराकर धामलावास क्वाराटाईंन सैंटर में रखा गया है। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद उसको माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।
- शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफतार
जनकारी देते हुए जांचकर्ता ने बताया कि उतर प्रदेश की रहने वाली एक शादी-शुदा महिला को जिला रेवाडी थाना जाटूसाना के एक व्यक्ति द्वारा शादी का झांसा देकर लगातार दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफतार किया है। जांचकर्ता ने बताया कि उक्त महिला की गांव मसीत निवासी एक व्यक्ति से मुलाकात हुई और उनकी आपस में फोन पर बातचीत होती रही तथा उसके कहने पर रेवाड़ी में अम्बेडकर चैक के पास किराए का कमरा लेकर रहने लग गई जो पिछले आठ-नौ महिने से लगातार आरोपी उसके पास कमरे पर आता रहा और शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। जो महिला की शिकायत पर तुरंत मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू की। जो बीती रात थाना माॅडल टाउन पुलिस ने कार्यवाही करते मामले में संलिप्त आरोपी को गिरफतार किया है। जिसका कोविड-19 टैस्ट कराकर धामलावास क्वाराटाईंन सैंटर में रखा गया है।
- घर के बाहर शराब बेचने वाला आरोपी काबू
जानकारी देते हुए जांचकर्ता ने बताया कि दिंनाक 30.04.2020 को सूचना मिली थी की लुहाना से खालेटा वाले रास्ता पर एक व्यक्ति मकान से बाहर शराब रखकर बेच रहा है। जो इस सूचना पर पुलिस ने रैंडिंग पार्टी तैयार करके रैड की तो उस स्थान से आरोपी फरार हो गया था। उस स्थान पर तलाशी के दौरान काफी मात्रा में शराब बरामद हुई थी। जिस पर थाना खोल ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू की। जो इस मामले में संलिप्त एक आरोपी को बीती रात थाना खोल पुलिस ने गिरफतार किया है। गिरफतार किए गए आरोपी की पहचान दिलबाग निवासी लुहाना के रूप में हुई है।
- दिहाडी मजदूर से रूपये छीनने वाले आरोपी गिरफतार
जनकारी देते हुए जांचकर्ता ने बताया कि मध्य प्रदेश के जिला पन्ना का एक मजदूर हाल निवासी हंसनगर मजदुरी के लिए दिंनाक 09.07.2020 को सुबह अग्रसैन चैक पर आया था जो धुप होने के कारण संजय पार्क मे पेङो की छाया के नीचे आराम करने के लिए बैठ गया था। उसी समय करीब 10 बजे सुबह तीन नौजवान लङके आए और उसकी जेब से दो सौ रुपये छिन लिए और जान से मार देने की धमकी देकर भाग गए। जिस पर चैकी भाडावास गेट ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू की। जो मामले में संलिप्त तीन आरोपियों को भाडावास चैकी पुलिस ने बीती शाम गिरफतार किए है। जो आरोपियों की पहचान धर्मपाल उर्फ काली, सागर, संतोष निवासी सनौली जिला खगरिया बिहार के रूप में हुई है। तीनों आरोपियों को कोविड-19 टैस्ट करवाकर धामलावास क्वाराटाईंन सैंटर में रखा गया है।
- थाना माॅडल टाउन रेवाडी ने चैंक बांउस मामले में उद्घोषित अपराधी को किया गिरफतार
जांचकर्ता ने बताया कि चैंक बांउस मामले में फरार चल रहे माननीय अदालत द्वारा उद्घोषित करार किए अपराधी को बीती शाम गिरफतार किया है। जिसकी पहचान रामअतार निवासी काकंरा की ढाणी जिला अलवर राज0 के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बताया कि दिंनाक 28.01.2020 को दोराने सुनवाई आरोपी माननीय अदालत मे हाजीर न आने पर माननीय अदालत के आदेश की अवहेलना करने पर अदालत द्वारा उदघोषित अपराधी घोषित होने पर उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने बारे थाना में आदेश प्राप्त हुआ। जिस पर स्थानीय पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू की। जो इस मामले के आरोपी राम अवतार निवासी काकंरा की ढाणी जिला अलवर राज0 को बीती शाम को गिरफतार किया है। आरोपी का कोविड-19 टैस्ट कराकर धामलावास सैंटर पर रखा गया है।
- गांव श्यामनगर में हुए झगडे के एक अन्य आरोपी को किया गिरफतार’
दिंनाक 26.04.2020 को रात्रि करीब 09/9.30 बजे गांव श्यामनगर में रोशनलाल पुत्र राजेन्द्र के घर में घुसकर मारपीट करने और चाकू से हमला करने के एक अन्य आरोपी भोगीराम उर्फ प्रमोद निवासी हिंगोता जिला धौलपुर राज0 को गिरफतार किया है। जानकारी देते हुए जांचकर्ता ने बताया कि दिंनाक 26.04.2020 की रात्रि को करीब 09ध्09.30 बजे गांव श्यामनगर निवासी रोशनलाल के घर में रजनीश, अमित एंव सुमित ने घुसकर उसके एंव उसके पिता के साथ मारपीट की और चाकू से हमला किया और भाग गए। पुलिस ने रोशनलाल की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की और बीती रात एक अन्य आरोपी भोगीराम उर्फ प्रमोद निवासी हिंगोता जिला धौलपुर राज0 को गिरफतार किया है। आरोपी का कोविड-19 टैस्ट करवाकर धामलावास आईसोलेंशन सैंटर में रखा गया। जांचकर्ता ने बताया कि इसी वारदात में शामिल दो अन्य आरोपियों रजनीश एंव सुमित को पहले ही थाना कोसली पुलिस द्वारा गिरफतार किए जा चुके हैं।