Friday, 10 July 2020

रेवाड़ी एस.पी ने मास्क न पहनने वालों के अधिक से अधिक चालान करने के दिए निर्देश

रेवाड़ी 10 जुलाई(नवीन शर्मा)हरियाणा सरकार के द्वारा जारी निर्देशों की पालनामें पुलिस अधीक्षक रेवाडी के द्वारा सार्वजनिक स्थानों व बाजारों में बिना मास्क केघूमने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के आदेश दिए है। कोरोनामहामारी के प्रति लोग अब भी गंभीर नहीं है। बहुत से लोग बार-बार कहने परभी मुंह पर मास्क तक नहीं लगाते हैं। जिस पर पुलिस विभाग द्वारा निर्देशों कीपालना में बिना मास्क के घरों से बाहर निकलने वालों के चालान किए जा रहे हैंऔर चालान करते समय लोगों को समझाया जा रहा है कि जब भी घर से बाहरनिकलें मास्क पहन कर निकलें। पुलिस विभाग के द्वारा अब तक जिला में बिना मास्क केघूमने वाले कुल 1567 लोगों के चालान किए गए है और अब भी पुलिस विभाग द्वारालगातार बिना मास्क के घूमने वाले लोगों के चालान किए जा रहे हैं। इस संबंध मेंपुलिस अधीक्षक रेवाडी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए गएहै। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि अपने घरों से बिना मास्क के ना निकलेऔर अपने एंव अपने परिवार के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए कोराना महामारी से अपनाबचाव करें। कोरोना महामारी के प्रति सतर्क रहने से स्वंय की रक्षा तो होती है साथ में दूसरों की भी सुरक्षा की जा सकती है।