Tuesday, 21 July 2020

हरियाणा बोर्ड की विज्ञान संकाय में रेवाड़ी की छात्रा भावना ने प्रथम स्थान किया हॉसिल// डीसी यशेंद्र सिंह ने ट्वीट कर दी बधाई


रेवाड़ी 21 जुलाई(नवीन शर्मा)
हरियाणा बोर्ड की विज्ञान संकाय की बारहवीं कक्षा में जिला रेवाड़ी के राजकीय आदर्श वरिष्ट मा. विद्यालय , बोडिया कमालपुर की छात्रा भावना यादव पुत्री श्री बिजेंद्र कुमार ने किया प्रदेश में टॉप...500 में से 496 अंक प्राप्त किये।