रेवाड़ी, 5 जुलाई (नवीन शर्मा), जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 5812 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 419 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 143 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक पांच मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 271 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 5218 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 175 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। जिलाभर में 829 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो देश व विदेश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 271 एक्टिव केस हैं, इनमें नौ विभिन्न अस्पतालों में व 36 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 226 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं।
जिलाधीश ने जिलावासियों का आहवान किया कि वे कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी की जाने वाली हिदायतों की पालना करना सुनिश्चित करें।
रविवार को लिए गए 22 सैंपल
हैल्थ बुलेटिन के अनुसार रविवार को जिले से संबंधित 26 कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से सात राजगढ़, तीन महेश्वरी, दो-दो धारूहेड़ा व कायस्थवाड़ा, एक-एक बीएमजी टावर रेवाड़ी, मनचंदा रेवाड़ी, तेजपुरा, गुरावड़ा, संगवाड़ी, यादव नगर, बुडानी, जयसिंहपुरखेड़ा, पाल्हावास, शिव नगर, नई आबादी व जिला जेल से संबंधित हैं।