Friday, 31 July 2020

अनलॉक -3 के तहत ज़िला प्रशासन ने जारी की गाइडलाइन//जानिए किन चीज़ों पर प्रतिबंद रहेगा जारी


स्कूल, कॉलेज, शिक्षण व कोचिंग संस्थान 31 अगस्त  तक बंद रहेंगे: जिलाधीश 
ऑनलाइन व डिस्टेंस लर्निंग को करें प्रोत्साहित -बोले यशेन्द्र सिंह 
 रेवाड़ी, 31 जुलाई(नवीन शर्मा)जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने सरकार द्वारा जारी अनलॉक-3 के निर्देशानुसार जिले के लिए गाइडलाइन जारी की है। जिलाधीश ने कहा है कि कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की नियमावली और समय-समय पर जारी की जा रही मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी)की पालना करना अनिवार्य है। लॉकडाउन की पाबंदी कनटेनमेंट जोन में 31 अगस्त तक जारी रहेगी। 
इन पर रहेगा अभी प्रतिबंध
सरकार के आदेशानुसार प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार कन्टेनमेंट जोन के बाहर स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थान, कोचिंग संस्थान, सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थियेटर, बार, ऑडिटोरियम, ऐस्मबेली हॉल आदि 31 अगस्त तक बंद रहेंगे। सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, शैक्षणिक व  धार्मिक कार्यक्रमों आदि पर भी 31 अगस्त तक पाबंदी रहेगी। इसके अतिरिक्त  कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिविधियों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत 31 अगस्त तक प्रतिबंद रहेंगे। मेट्रो रेल सेवा भी बंद रहेगी। अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवाएं अनुमति के साथ ही चलेगी।  जिलाधीश ने कहा कि योग संस्थान व जिमनाजिम को मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी )जारी होने के बाद पांच अगस्त को खोलने की अनुमति दी जाएगी। स्वतंत्रता दिवस समारोह स्वास्थ मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी स्वास्थय प्रोटोकॉल के अनुसार  आयोजित होंगे। 
जिलाधीश ने कहा कि मास्क पहनकर ही घर से अति आवश्यक कार्य के लिए बाहर निकलें और बाहर एक दूसरे से दो गज की सामाजिक दूरी बनाकर रखें। जारी गाइडलाइन में 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों व दस वर्ष तक  की आयु के बच्चों , गर्भवती महिलाओं और क्रॉनिक बिमारियों से पीडि़त व्यक्तियों को भी घर में ही रहने की सलाह दी गई है। कोरोना के संभावित खतरे की अग्रिम पहचान के लिए आरोग्य सेतू एप सभी को अपने फोन में डाउन लोड करना चाहिए। सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर और बिना फे स मास्क पर 500 रूपये का जुर्माना जारी रहेगा। 

शुक्रवार को कोविड पॉजिटिव के 74 नए केस आए सामनें// 87 हुए ठीक


रेवाड़ी, 31 जुलाई(नवीन शर्मा)जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 20165 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 1706 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 1284 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक आठ मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 414 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 17935 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 524 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।
जिलाभर में 77 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 414 एक्टिव केस हैं, इनमें 18 विभिन्न अस्पतालों में व 80 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 316 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं।
सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को जिले से संबंधित 74 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 34 रेवाड़ी शहर, 23 धारूहेड़ा, दो-दो रासियावास, खिजुरी, मुंदी तथा एक-एक गोठड़ा, सुठाना, धवाना, गुड़ियानी, नठेड़ा, भालकी, भड़ंगी, भुरथला, तिहाड़ा, अहरोद व कोसली से संबंधित हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को जिले में 87 कोविड पॉजिटिव ठीक हुए हैं जिनमें से 35 रेवाडी शहर, 27 धारूहेडा, 8 कोसली, 5 रतन्थल, 3 पिथनवास, 2-2 बुरथल जाट, बव्वा व भालकी तथा एक-एक गुरावड़ा, पदैयावास व भैरमपुर से संबंधित हैं।
जिलाधीश ने जिलावासियों का आहवान किया कि वे कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी की जा रही हिदायतों की पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी बनाए रखें, मुंह को मास्क से ढंककर रखें तथा अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें, बार-बार हाथ धोते रहें, तभी हम कोरोना संक्रमण चैन को ब्रेक करने व कोरोना को मात देने में कामयाब होंगे।

Thursday, 30 July 2020

लॉकडाउन की अफवाहों पर लगा विराम, जिलाधीश यशेंद्र सिंह ने कहा:-रेवाड़ी में नहीं लगेगा कोई लॉकडाउन, कोविड-19 सैंपल देने वालों से रिपोर्ट आने तक घर में रहने की अपील, बाहर घूमने वालों पर दर्ज होगी एफ.आई.आर

वीरवार को 32 कोविड पॉजिटिव नए मिले तो वहीं (डबल से भी ज्यादा)70 हुए ठीक


रेवाड़ी, 30 जुलाई(नवीन शर्मा)जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 19701 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 1632 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 1197 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक आठ मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 427 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 17080 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 989 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।
जिलाभर में 77 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 427 एक्टिव केस हैं, इनमें 21 विभिन्न अस्पतालों में व 85 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 321 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं।
सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार वीरवार को जिले से संबंधित 32 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 25 रेवाड़ी शहर तथा तीन-तीन बावल व मुंदी तथा एक आलमपुर से संबंधित हैं। उन्होंने बताया कि वीरवार को जिले में 70 कोविड पॉजिटिव ठीक हुए हैं जिनमें से 43 रेवाडी शहर, 11 धारूहेडा, 5 बावल, तीन कोसली, दो-दो बव्वा व नाहड़ तथा एक-एक भैरमपुर, बैरवाल, राजावास व भाड़ावास से संबंधित हैं।
जिलाधीश ने जिलावासियों का आहवान किया कि वे कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी की जा रही हिदायतों की पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी बनाए रखें, मुंह को मास्क से ढंककर रखें तथा अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें, बार-बार हाथ धोते रहें, तभी हम कोरोना संक्रमण चैन को ब्रेक करने व कोरोना को मात देने में कामयाब होंगे।

Wednesday, 29 July 2020

Good News:- रेवाड़ी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के ठीक होने के आंकडो में लगातार हो रहा इजाफ़ा

बुधवार को 33 कोविड पॉजिटिव नए मिले, 27 हुए ठीक

रेवाड़ी, 29 जुलाई(नवीन शर्मा) जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 18985 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 1600 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 1127 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक आठ मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 465 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 16356 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 1029 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।
जिलाभर में 77 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 465 एक्टिव केस हैं, इनमें 20 विभिन्न अस्पतालों में व 86 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 359 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं।
सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार बुधवार को जिले से संबंधित 33 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 31 रेवाड़ी शहर तथा एक-एक जाट सायरवास व बालावास से संबंधित हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार को जिले में 27 कोविड पॉजिटिव ठीक हुए हैं जिनमें से 21 रेवाडी शहर, 2 धारूहेडा तथा एक-एक फिदेड़ी, गोपालपुर गाजी, करनावास व बोडिया कमालपुर से संबंधित हैं।
जिलाधीश ने जिलावासियों का आहवान किया कि वे कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी की जा रही हिदायतों की पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी बनाए रखें, मुंह को मास्क से ढंककर रखें तथा अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें, बार-बार हाथ धोते रहें, तभी हम कोरोना संक्रमण चैन को ब्रेक करने व कोरोना को मात देने में कामयाब होंगे।

Tuesday, 28 July 2020

मंगलवार को कोविड पॉजिटिव के 59 नए मामलें आए सामने तो वहीं 54 हुए ठीक


रेवाड़ी, 28 जुलाई(नवीन शर्मा) जिले मेंं कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 17861 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 1567 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 1100 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक आठ मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 459 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 15485 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 809 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।
जिलाभर में 81 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 459 एक्टिव केस हैं, इनमें 20 विभिन्न अस्पतालों में व 92 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 347 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं।
सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को जिले से संबंधित 59 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 47 रेवाड़ी शहर, 3 धारूहेडा तथा एक-एक पैदयावास, नैचाना, करनावास, बावल, खलीलपुरी, गिंदोखर, किशनगढ़ बालावास, बिकानेर व बोडिय़ा कमालपुर से संबंधित हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को जिले में 54 कोविड पॉजिटिव ठीक हुए हैं जिनमें से 29 रेवाडी शहर, 13 धारूहेड़ा, 9 बावल, 2 कापड़ीवास तथा एक-एक गुगोढ़, सुंधरोज, रामपुरा, हुसैनपुर, मालाहेड़ा व सिधरावली से संबंधित हैं।
जिलाधीश ने जिलावासियों का आहवान किया कि वे कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी की जा रही हिदायतों की पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी बनाए रखें, मुंह को मास्क से ढंककर रखें तथा अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें, बार-बार हाथ धोते रहें, तभी हम कोरोना संक्रमण चैन को ब्रेक करने व कोरोना को मात देने में कामयाब होंगे।

Monday, 27 July 2020

सोमवार को कोविड पॉजिटिव के 90 नए मामलें आए सामनें, 94 हुए ठीक


रेवाड़ी, 27 जुलाई(नवीन शर्मा)जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 16946 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 1508 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 1046 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक आठ मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 454 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 14787 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 651 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।
जिलाभर में 81 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 454 एक्टिव केस हैं, इनमें 18 विभिन्न अस्पतालों में व 75 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 361 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं।
सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार सोमवार को जिले से संबंधित 90 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 52 रेवाड़ी शहर, 17 धारूहेडा, 8 करनावास, 5 बावल तथा एक-एक गोकलगढ़, आलमगिर राजपुरा, बिठवाना, माजरा श्योराज, गोठड़ा टप्पा खोरी, राजावास, नांधा व सुंधरोज से संबंधित हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार को जिले में 94 कोविड पॉजिटिव ठीक हुए हैं जिनमें से 60 रेवाडी शहर, 14 धारूहेड़ा, 10 बावल, 3 करनावास, दो-दो भूरथल जाट व पदैयावास तथा एक-एक सुधराना, राजावास व भाड़ावास से संबंधित हैं।
जिलाधीश ने जिलावासियों का आहवान किया कि वे कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी की जा रही हिदायतों की पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी बनाए रखें, मुंह को मास्क से ढंककर रखें तथा अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें, बार-बार हाथ धोते रहें, तभी हम कोरोना संक्रमण चैन को ब्रेक करने व कोरोना को मात देने में कामयाब होंगे। 
इन नंबरों पर लें मदद 
  जिलाधीश ने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम व उपचार के लिए हेल्प लाइन नंबर 01274-250764 मोबाइल नंबर 9466777510 और स्टेट हैल्प लाइन नंबर 1075 व 8558883911 पर मदद लें सकते हैं। उपायुक्त ने कहा कि जिलावासी मदद के लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर डायल करें। बाजार में कालाबाजारी व जमाखोरी के लिए 01274-255214 पर संपर्क करें। बावल उपमंडल कंट्रोल रूम के हैल्पलाइन नंबर 01284-260016 तथा वाटसअप नंबर 8168115539 पर संपर्क करें।
....................

मूल चंद शर्मा व औम प्रकाश यादव ने पालीवाल के निधन पर किया दुख प्रकट


रेवाड़ी 27 जुलाई(नवीन शर्मा) हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने सोमवार को गढ़ी बोलनी रोड स्थित रेवाड़ी के जिला भाजपा अध्यक्ष श्री योगेंद्र पालीवाल के निवास पर पहुंचकर उनके निधन पर दुख प्रकट किया है। मूलचंद शर्मा ने कहा कि भाजपा रेवाड़ी के जिला अध्यक्ष श्री योगेंद्र पालीवाल जी के निधन से अत्यंत दुखी हूँ। ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्मा को शांति और शोकाकुल परिजनों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति दें।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री औम प्रकाश यादव ने भी योगेन्द्र पालीवाल के घर पहुंचकर उनके निधन पर शोक प्रकट किया। जिन्होंने भाजपा के कर्मठ जिला अध्यक्ष के तौर पर सक्रिय भूमिका निभाई और दिन रात मेहनत करते हुए पार्टी को आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और शोकाकुल परिजनों को दु:ख सहन करने की शक्ति दें।

हरियाणा में सेवानिवृत्ति से 6 माह पहले गृह जिलों में तैनात हो सकेंगे पुलिसकर्मी

सेवानिवृत्ति से 6 माह पहले गृह जिलों में तैनात हो सकेंगे पुलिसकर्मी
चंडीगढ़, 27 जुलाई - हरियाणा पुलिस ने अपने अधिकारियों और जवानों के मनोबल को बढ़ाने के लिए एक और कल्याणकारी कदम उठाते हुए यह निर्णय लिया है कि अब इंस्पेक्टर रैंक तक के पुलिस अधिकारी सेवानिवृत्ति से 6 माह पहले अपने गृह जिले सहित पसंदीदा स्थान पर तैनात हो सकेगें। इससे पूर्व, रिटायरमेंट से पहले होम रेंज में तैनाती का प्रावधान था।
                    हरियाणा पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) श्री मनोज यादव ने आज इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि विभाग में समर्पित सेवा के वर्षों के बाद किसी व्यक्ति को अपनी पसंद के किसी विशेष स्थान पर सेवानिवृत्त होने में सक्षम बनाने के लिए इस नई सुविधा की शुरूआत की गई है। पुलिसकर्मियों के वेलफेयर में लिया गया यह निर्णय जरूरत के समय में उन्हें अधिक सहायता प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगा। हालांकि, पुलिस निरीक्षकों को स्टेशन हाउस आॅफिसर या प्रभारी पुलिस पोस्ट के रूप में तैनात नहीं किया जाएगा।
                   डीजीपी ने बताया कि यह भी तय किया गया है कि इंस्पेक्टर रैंक तक की महिला पुलिस अधिकारियों को उनकी गर्भावस्था के दौरान एक वर्ष के लिए उनके गृह जिले सहित उनकी पसंद के स्थान पर तैनात किया जा सकेगा। इस उद्देश्य के लिए मातृत्व अवकाश नहीं गिना जाएगा। यह लाभ केवल पहले दो बच्चों के लिए प्रदान किया जाएगा।
                   उन्होंने कहा कि पुलिस को दिन-प्रतिदिन कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, इसलिए विभाग द्वारा समय-समय पर पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों के लिए कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की जाती है।

Sunday, 26 July 2020

रविवार को कोविड पॉजिटिव के 81 नए केस आए सामनें, 56 हुए ठीक

 
रेवाड़ी, 26 जुलाई(नवीन शर्मा) जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 16143 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 1418 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 952 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक आठ मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 458 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 14402 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 323 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।
जिलाभर में 81 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 458 एक्टिव केस हैं, इनमें 25 विभिन्न अस्पतालों में व 72 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 361 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं।
सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार रविवार को जिले से संबंधित 81 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 38 रेवाड़ी शहर, 15 धारूहेड़ा, 8 बावल, 6 कोसली,  3-3 जैनावास व दड़ौली, 2-2 गुड़ियानी, नाहड़ व भाड़ावास तथा एक-एक नहेरुगढ़ व रतन्थल बास से संबंधित हैं। उन्होंने बताया कि रविवार को जिले में 56 कोविड पॉजिटिव ठीक हुए हैं जिनमें से 31 रेवाडी शहर, 9 धारूहेड़ा, 7 बावल, 2 कोसली तथा एक-एक टहना दीपालपुर, सुरेहली, नहेरुगढ़, डुंगरवास, जोनियावास, जोनावास व अहरोद से संबंधित हैं।
जिलाधीश ने जिलावासियों का आहवान किया कि वे कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी की जा रही हिदायतों की पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी बनाए रखें, मुंह को मास्क से ढंककर रखें तथा अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें, बार-बार हाथ धोते रहें, तभी हम कोरोना संक्रमण चैन को ब्रेक करने व कोरोना को मात देने में कामयाब होंगे। 

ज़िला सैनिक बोर्ड के अध्यक्ष एवं उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने कारगिल विजय दिवस पर देश के रणबांकुरों को किया नमन

रेवाड़ी, 26 जुलाई(नवीन शर्मा) ज़िला सैनिक बोर्ड के अध्यक्ष एवं उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने कारगिल विजय दिवस पर देश के उन रणबांकुरों को नमन किया जिन्होंने अपनी मातृभूमि की रक्षा करते हुए शहादत दी। 
 यशेन्द्र सिंह ने कहा कि 26 जुलाई 1999 के दिन भारतीय सेना ने कारगिल युद्ध के दौरान चलाए गए ‘ऑपरेशन विजय’ को सफलतापूर्वक अंजाम देकर भारत भूमि को घुसपैठियों को मारकर भगाया। उनका साहस हिमालय से भी ऊंचा था। इस युद्ध में हमारे सवा पांच सौ से अधिक वीर शहीद तथा 1300 से ज्यादा घायल हो गए थे। इन शहीदों ने भारतीय सेना की शौर्य व बलिदान की उस सर्वोच्च परम्परा का निर्वहन किया, जिसकी सौगन्ध हर सिपाही तिरंगे के समक्ष लेता है।
 डी सी ने कहा कि कारगिल युद्घ भारतीय सेना के साहस और जांबाजी का ऐसा उदाहरण है जिस पर हर देशवासी को गर्व होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आइए उन विजयी कारगिल नायकों का सम्मान करें और उन्हें सलाम करें जिन्होंने मातृभूमि की शांति एवं समृद्घि के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया। आज सुबह लेफ्टिनेंट कर्नल सरिता यादव सचिब ज़िला सैनिक  बोर्ड,वेलफेयर अफसर सिकन्दर राजवीर,श्योनारायण, करण ने शहीद स्मारक पर फूल  चढ़ाकर नमन किया।

सीएम मनोहर लाल ने ट्वीट कर जिला अध्यक्ष योगेंद्र पालीवाल के निधन पर जताया शोक

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने ट्वीट कर कहा भाजपा रेवाड़ी के जिला अध्यक्ष श्री योगेंद्र पालीवाल जी के निधन के समाचार से अत्यंत दुखी हूँ। ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्मा को शांति और शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति दें।

Saturday, 25 July 2020

भाजपा के रेवाड़ी जिला अध्यक्ष पंडित योगेंद्र पालीवाल का निधन

दुखद सूचना
आप सभी को बड़े दुख से सूचित किया जाता है कि भाजपा जिला अध्यक्ष रेवाड़ी पंडित योगेंद्र पालीवाल का स्वर्गवास हो गया है उनकी अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान गढ़ी बोलनी रोड से सेक्टर 18 स्वर्गाश्रम ढालियावास तक सुबह 11 बजे होगी।


शनिवार को कोविड पॉजिटिव के 76 नए मामलें आए सामने , 19 हुए ठीक


रेवाड़ी, 25 जुलाई(नवीन शर्मा) जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 16002 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 1337 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 896 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक आठ मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 433 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 14096 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 569 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।
जिलाभर में 75 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 433 एक्टिव केस हैं, इनमें 18 विभिन्न अस्पतालों में व 57 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 358 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं।
सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार शनिवार को जिले से संबंधित 76 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 22 रेवाड़ी शहर, 10 बावल, 9-9 पुलिसलाइन व रतन्थल,  3-3 गुरावरा व छव्वा, 2-2 असदपुर, भुरथल जाट, पिथनवास, करनावास, कोसली, भाकली व झाड़ौदा तथा एक-एक नहेरुगढ़, भुरथला,  टूमना, बिछोवा, छव्वा व नाथेड़ा से संबंधित हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को जिले में 19 कोविड पॉजिटिव ठीक हुए हैं जिनमें से 11 रेवाडी शहर, 3 धारूहेड़ा, 2 असदपुर की ढाणी, तथा एक-एक लिसाना, लाधुवास व झाडोदा से संबंधित हैं।
जिलाधीश ने जिलावासियों का आहवान किया कि वे कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी की जा रही हिदायतों की पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी बनाए रखें, मुंह को मास्क से ढंककर रखें तथा अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें, बार-बार हाथ धोते रहें, तभी हम कोरोना संक्रमण चैन को ब्रेक करने व कोरोना को मात देने में कामयाब होंगे। 
*इन नंबरों पर लें मदद* 
  जिलाधीश ने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम व उपचार के लिए हेल्प लाइन नंबर 01274-250764 मोबाइल नंबर 9466777510 और स्टेट हैल्प लाइन नंबर 1075 व 8558883911 पर मदद लें सकते हैं। उपायुक्त ने कहा कि जिलावासी मदद के लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर डायल करें। बाजार में कालाबाजारी व जमाखोरी के लिए 01274-255214 पर संपर्क करें। बावल उपमंडल कंट्रोल रूम के हैल्पलाइन नंबर 01284-260016 तथा वाटसअप नंबर 8168115539 पर संपर्क करें।
....................

अगले 3 दिन (सोमवार से बुधवार) के लिए भी बंद रहेगा एसपी कार्यालय


ई-मेल या पुलिस कन्ट्रोल रुम पर दे सकते हैं शिकायत
रेवाड़ी 25 जुलाई(नवीन शर्मा)  डीएसपी मुख्यालय की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात कर्मचारियों का सैम्पल लिया गया था। आज उन कर्मचारियों में 3/4 कर्मचारियों की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव पाये जाने के बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय को अगले तीन दिन सोमवार से बुधवार तक के लिए बंद किया गया है। अब पुनः एहतियात के तौर पर अगले तीन दिन (सोमवार से बुधवार) तक आम लोगों के कार्यालय में आने पर पाबंदी लगाई गई है। इस दौरान आम लोग पुलिस अधीक्षक की ई-मेल आइडी sprwr@gov.nic.in पर अपनी शिकायतें भेज सकते है। आम लोगों की शिकायतों पर पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी। अब अगले तीन दिन तक कार्यालय में किसी को भी प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। इस दौरान यदि कोई भी आम व्यक्ति अपनी शिकायत पुलिस अधीक्षक को भेजना चाहते है, तो वह उनकी ई-मेल आइडी पर भेज सकते है व 100 नंबर जी पुलिस कन्ट्रोल रुम में फोन कर सकते हैं। ई-मेल पर आने वाली सभी शिकायतों पर पुलिस अधीक्षक की ओर से संज्ञान लिया जाएगा तथा कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक नाजनीन भसीन ने जिला के लोगों से आग्रह किया है कि कोरोना वायरस को रोकने लिए प्रशासन व पुलिस का सहयोग करें। मास्क का हमेशा प्रयोग करें तथा स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन के अनुसार दो गज की शारीरिक दूरी की पालना करें। बिना जरूरी काम के घर से न निकले। मिल कर प्रयास करने से करोना वायरस को हराया जा सकता है।

Friday, 24 July 2020

शुक्रवार को कोविड पॉजिटिव के 50 नए मामलें आए सामनें, 79 हुए ठीक

रेवाड़ी, 24 जुलाई(नवीन शर्मा) जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 14949 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 1261 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 877 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक आठ मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 376 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 13202 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 486 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।
जिलाभर में 78 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 376 एक्टिव केस हैं, इनमें 15 विभिन्न अस्पतालों में व 59 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 302 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं।
सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को जिले से संबंधित 50 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 35 रेवाड़ी शहर, 7 धारूहेडा, 3 बावल, 2 कोसली तथा एक-एक बिठवाना, आसलवास व जाडरा से संबंधित हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को जिले में 79 कोविड पॉजिटिव ठीक हुए हैं जिनमें से 38 रेवाडी शहर, 29 धारूहेड़ा, 4 बावल, दो-दो रालियावास व बुडौली तथा एक-एक गोकलपुर, निगानियावास, जलियावास, व जोनियावास से संबंधित हैं।
जिलाधीश ने जिलावासियों का आहवान किया कि वे कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी की जा रही हिदायतों की पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी बनाए रखें, मुंह को मास्क से ढंककर रखें तथा अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें, बार-बार हाथ धोते रहें, तभी हम कोरोना संक्रमण चैन को ब्रेक करने व कोरोना को मात देने में कामयाब होंगे। 

Thursday, 23 July 2020

3 दिन के लिए बंद रहेगा एसपी कार्यालय, ई-मेल या पुलिस कन्ट्रोल रुम पर दे सकते हैं शिकायत

रेवाड़ी 23 जुलाई (नवीन शर्मा )डीएसपी मुख्यालय की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव पाये जाने के बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय को तीन दिन के लिए बंद किया गया है। तीन दिन तक आम लोगों के कार्यालय में आने पर पाबंदी लगाई गई है।इस दौरान आम लोग पुलिस अधीक्षक की मेलआइडी sprwr@gov.nic.in पर अपनी शिकायतें भेज सकते है। आम लोगों की शिकायतों पर पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी। डीएसपी मुख्यालय द्वारा अपना कोविड-19 टेस्ट कराया गया था। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर एसपी कार्यालय में तैनात सभी पुलिस के जवानों का भी कोविड टेस्ट कराया गया है तथा अभी रिपोर्ट आनी शेष है। डीएसपी के कोविड पोजिटिव पाए जाने पर जिला सचिवालय स्थित एसपी कार्यालय को सैनिटाइज कराया गया है। तथा तीन दिन के लिए कार्यालय को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। तीन दिन तक कार्यालय में किसी को भी प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। इस दौरान यदि कोई भी आम व्यक्ति अपनी शिकायतपुलिस अधीक्षक को भेजना चाहते है, तो वह उनकी ई-मेल आइडी पर भेज सकते है व 100 नंबर जी पुलिस कन्ट्रोल रुम में फोन कर सकते हैं। ई-मेल पर आने वाली सभी शिकायतों पर पुलिस अधीक्षक की ओर से संज्ञान लिया जाएगा तथा कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक नाजनीन भसीन ने जिला के लोगों से आग्रह किया है कि कोरोना वायरस को रोकने लिए प्रशासन व पुलिस का सहयोग करें। मास्क का हमेशा प्रयोग करें तथा स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन के अनुसार दो गज की शारीरिक दूरी की पालना करें। बिना जरूरी काम के घर से न निकले। मिल कर प्रयास करने से करोना वायरस को हराया जा सकता है।

वीरवार को कोविड पॉजिटिव के 59 नए केस आए सामनें, 79 हुए ठीक


रेवाड़ी, 23 जुलाई(नवीन शर्मा) जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 13486 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 1211 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 798 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक आठ मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 405 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 11346 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 929 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।
जिलाभर में 78 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 405 एक्टिव केस हैं, इनमें 7 विभिन्न अस्पतालों में व 54 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 344 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं।
सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार वीरवार को जिले से संबंधित 59 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 38 रेवाड़ी शहर, 12 धारूहेडा, 3 बावल तथा एक-एक राजावास, बव्वा, करनावास, झाड़ौदा, नाहड़ व भाड़ावास से संबंधित हैं। उन्होंने बताया कि वीरवार को जिले में 79 कोविड पॉजिटिव ठीक हुए हैं जिनमें से 41 रेवाडी शहर, 30 धारूहेड़ा, 5 रालियावास तथा एक-एक कारौली, पाली व गोपालपुर गाजी से संबंधित हैं।
जिलाधीश ने जिलावासियों का आहवान किया कि वे कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी की जा रही हिदायतों की पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी बनाए रखें, मुंह को मास्क से ढंककर रखें तथा अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें, बार-बार हाथ धोते रहें, तभी हम कोरोना संक्रमण चैन को ब्रेक करने व कोरोना को मात देने में कामयाब होंगे। 

Wednesday, 22 July 2020

बुधवार को कोविड पॉजिटिव के 46 नए मामलें आए सामनें, 10 हुए ठीक

 

रेवाड़ी, 22 जुलाई(नवीन शर्मा) जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 12587 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 1152 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 719 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक आठ मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 425 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 10240 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 1195 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।
जिलाभर में 78 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 425 एक्टिव केस हैं, इनमें 15 विभिन्न अस्पतालों में व 59 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 351 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं।
सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार बुधवार को जिले से संबंधित 46 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 25 रेवाड़ी शहर, 5 धारूहेडा, 4 बावल, तीन-तीन पीथनवास व बव्वा, दो नाहड़ तथा एक-एक  भैरमपुर, जोनियावास, लिलोढ़ व तलवाना से संबंधित हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार  को जिले में 10 कोविड पॉजिटिव ठीक हुए हैं जिनमें से 6 रेवाडी शहर, दो धनौरा तथा एक-एक  गोकलगढ व राजावास से संबंधित हैं।
जिलाधीश ने जिलावासियों का आहवान किया कि वे कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी की जा रही हिदायतों की पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी बनाए रखें, मुंह को मास्क से ढंककर रखें तथा अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें, बार-बार हाथ धोते रहें, तभी हम कोरोना संक्रमण चैन को ब्रेक करने व कोरोना को मात देने में कामयाब होंगे।

कोरोना के टैस्ट कराने वालों को रिपोर्ट के लिए नहीं करना होगा इंतजार

--व्हट्सअप, लिंक व मैडिकल ऑफिसर से मिलेगी रिपोर्ट 
--डीसी यशेन्द्र सिंह ने कोविड मैनेजमेंट की कि समीक्षा
रेवाड़ी, 22 जुलाई(नवीन शर्मा)उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि कोरोना के टैस्ट कराने वाले लोगों को उनकी रिपोर्ट संबंधित मैडिकल ऑफिसर व लिंक https://gmdahrheal.in/checkreport/  के माध्यम के अलावा व्हट्सअप पर भी दें, ताकि टैस्ट कराने वाले लोगों को अपनी रिपोर्ट के लिए परेशान न होना पड़े।
उपायुक्त यशेन्द्र सिंह बुधवार को जिला सचिवालय सभागार में कोविड मैनेजमेंट की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सैंपलिंग की संख्या बढ़ाई जाए तथा सही ढग़ से कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर उन्हें पोर्टल पर अपलोड करें। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी जिले में इस समय दो डेडिकेट कोविड केयर सैंटर बनाए गए है जिसमें इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर में महिलाओं के लिए खरखड़ा कॉलेज में पुरूषों के लिए बनाया गया है। इन केन्द्रों में सफाई व अन्य सुविधाओं का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि यदि कोई पॉजिटिव केस की हालत ठीक नहीं है तो उसे समय रहते हुए रेफर करें। उन्होंने बताया कि कोई भी केस पॉजिटिव पाया जाता है तो उससे घृणा न करें, उसे आईसोलेशन में रखकर उसकी देखभाल करें।
गौरतलब है कि जिला कोविड मैनेजमेंट टीमों का गठन किया गया है, जो मॉनिटरिंग व देखभाल का कार्य कर रही है कोविड मैनेजमेंट टीम के ओवरऑल इंचार्ज एडीसी रेवाड़ी राहुल हुड्ï है। चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने, प्राईवेट अस्पताल में बेड प्रबंधन, वेंटिलेटर्स प्रबंधन, आईसीयू मैकरो प्रबंधन, जरूरत के अनुसार प्राईवेट अस्पतालों में बैड प्रबंधन, विभिन्न सुविधाओं के लिए साईट का चयन करने आदि के लिए एसडीएम रेवाड़ी रविंद्र यादव, एमई नप रेवाड़ी अजय सिक्का व एसएमओ डा. अशोक रंगा की टीम बनाई गई है। 
कांटेक्ट ट्रेसिंग व इसके अपडेशन, रेपिड रिस्पांस टीम द्वारा पीएचसी की मॉनिटरिंग व कांटेक्ट ट्रेसिंग थ्रू आर आर टी, कॉन्टैक्ट ट्रैंसिंग के लिए आर आर टी को जरूरत के अनुसार इक्वेपमेट उपलब्ध कराना, कांटेक्ट ट्रेसिंग डाटा कंपाईलेशन, हाई रिस्क सैंपलिंग, पोर्टल पर कांटेक्ट टे्रसिंग डाटा अपडेट करने आदि के लिए एसपी रेवाड़ी नाजनीन भसीन, एसडीएम कोसली कुशल कटारिया, डीटीपी रेवाड़ी नीलम शर्मा, ईओ वक्फ बोर्ड फारूख, उप सिविल सर्जन, डॉ टी सी तंवर व एडीआईओ रेवाड़ी सुनील कुमार की टीम को जिम्मेदारी सौंपी गई है। 
  एंबुलेंस फ्लीट मैनेजमेंट के लिए जी एम रोडवेज रेवाड़ी नवीन शर्मा व उप सिविल सर्जन लाल सिंह की टीम गठित की गई है। समय पर डाटा अपडेशन व टेस्टिंग लैब के साथ तालमेल बनाने, कंफर्म केसों की पुष्टिï करना, प्रतिदिन बुलेटिन जारी करने के लिए एसडीएम बावल रविंद्र कुमार, एमओ रेवाड़ी डॉ रेणु बसंल व उप सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार की टीम को  जिम्मेदारी सौंपी गई है।
केसों को अस्पताल भेजने, होम आईसोलेशन व अनपेड क्वारंटीन मरीजों के स्वास्थ्य की प्रतिदिन जानकारी लेने के लिए सीईओ जिला परिषद उदय सिंह देशवाल, एमओ डॉ संजय, नायब तहसीलदार अंडर ट्रेनिंग नरेंद्र सिंह व निशा तंवर की टीम गठित की गई है। प्रतिदिन सरकारी व अनपेड सुविधाएं जिनमें सीसीसी, डीसीएचसी व डीसीएच फैसेलिटी मैनेजमेंट, पेड आईसोलेशन फैसेलिटी के साथ तालमेल, व संभावित कोविड पॉजिटिव को सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए तालमेल बनाए रखने के लिए डीआरओ रेवाड़ी विजय कुमार यादव, डीईटीसी सेल टैक्स रेवाड़ी संजीव राठी, एईटीओ डीईटीसी कार्यालय कश्मीर सिंह, एसएमओ डॉ सुदर्शन पंवार की टीम गठित की गई है। कोविड से पीडि़त मृतक का कोविड प्रोटोकॉल के अनुसारदाह संस्कार के लिए डीएफओ रेवाड़ी सुंदर लाल, ईओ नप रेवाड़ी विजय पाल, एसएमओ डॉ सरबजीत, एचएफएस रघुबीर सिंह व संबंधित बीडीपीओज की टीम का गठन किया गया है।
बैठक में एडीसी राहुल हुड्डïा, एसडीएम रविन्द्र यादव, एसडीएम कोसली कुशल कटारिया, एसडीएम बावल रविन्द्र कुमार, डीएसपी अमित भाटिया, सीएमओ डॉ सुशील माही, डॉ विजय प्रकाश, डॉ रेनू बंसल, डॉ अशोक रंगा, डॉ दीपक वर्मा, डॉ विक्रम, डॉ टीसी तंवर, जीएम रोडवेज नवीन कुमार शर्मा, एमई अजय सिक्का सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

बड़ोदा की जनता मांग रही कांग्रेस से हिसाब :-वंदना पोपली


बड़ोदा की जनता मांग रही  कांग्रेस  से  हिसाब : वंदना पोपली
 रेवाड़ी 22 जुलाई(नवीन शर्मा) बड़ोदा चुनाव को लेकर कांग्रेस के दावो पर प्रश्न उठाते हुए भारतीय जनता पार्टी की मीडिया पनेलिस्ट वंदना पोपली ने कहा जो कांग्रेस शिखर से कमजोर हो चुकी है वही  प्रदेश में किस बात का दम भर रही है बडोदा चुनाव को लेकर पिता पुत्र  भूपेंदर सिंह और दीपेंदर हूडा लगातार बयानबाज़ी कर रहे है अपनी बौखलाहट को छुपाने के लिए ,कभी भूपेंद्र सिंह हुड्डा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को चुनौती दे डालते हैं तो कभी दीपेंद्र हुड्डा करोना का बहाना बनाते हैं सोनीपत लोकसभा में हार के बावजूद भी भूपेंद्र हुड्डा उसी सोनीपत लोकसभा में  चुनाव जीतने का दम भर रहे हैं। बड़ौदा सीट पिछले तीन बार से कांग्रेस के पास थी लेकिन पिता पुत्र का यह डर किसी और कहानी को कह रहा है 2005 से 2014 तक हरियाणा में कांग्रेस का शासन रहा लेकिन भूपेंद्र सिंह हुड्डा 10 काम नहीं गिनवा सकते जो उन्होंने बड़ौदा में करवाए हो जवाब ना देने के लिए प्रश्न खड़े करने का तरीका अख़्तियार करते हैं।  खुद क्या किया वह तो मालूम नहीं है, लेकिन भाजपा सरकार पर लगातार प्रश्न कर रहे हैं। वह इलाका जिसमें कांग्रेस ने राज किया और विकास से अछूता रखा उसके बारे में  मुख्यमंत्री जी से प्रश्न पूछना कहा का औचित्य  हैं। बरोदा की  जनता ने पूरा प्रश्नपत्र कांग्रेस के लिए तैयार रखा है कि क्यों लगातार कांग्रेस के प्रतिनिधि को जीत दिलाने के बावजूद बड़ोदा हलके को उपेक्षित रखा गया 
भूपेंद्र सिंह हुड्डा सोनीपत को शिक्षा का हब बताते हैं लेकिन शायद ये भी भूल जाते हैं  कि बड़ौदा भी उसी सोनीपत लोकसभा क्षेत्र में आता है जिसमें उन्होंने एक कॉलेज तक नहीं दिया। अपनी आदत के अनुसार 2019 के चुनावों में भी बड़ौदा में हुई गड़बड़ियों के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराते  रहे। जब तक किसी भी क्षेत्र के प्रतिनिधि की इच्छा शक्ति ठीक नहीं होगी तो क्षेत्र का विकास कैसे हो सकता है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा  कहते हैं कि बड़ौदा उपचुनाव बातों पर नहीं मुद्दों पर होगा जनता हिसाब मांगेगी। बिल्कुल सही बात है हुड्डा साहब बड़ौदा में कांग्रेस का प्रतिनिधि रहा कृपया करके 10 ऐसे कार्य  बताएं जो आपने अपने कार्यकाल में बड़ौदा के लिए किए उसके बाद आप  किसी से हिसाब मांग सकते हैं।प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट वंदना पोपली ने कहा कि बड़ौदा की जनता ने इस बार कमल खिलाने का मन बना लिया है पूर्व की सरकारों के द्वारा की गई बड़ौदा हल्के की अनदेखी जनता के जहन में है। और इस बार जनता सरकार के साथ मिलकर बड़ौदा विधानसभा के पिछड़ेपन को दूर कर के विकास की दिशा में नया आयाम स्थापित करने का काम करेंगी ।

Tuesday, 21 July 2020

हरियाणा बोर्ड की विज्ञान संकाय में रेवाड़ी की छात्रा भावना ने प्रथम स्थान किया हॉसिल// डीसी यशेंद्र सिंह ने ट्वीट कर दी बधाई


रेवाड़ी 21 जुलाई(नवीन शर्मा)
हरियाणा बोर्ड की विज्ञान संकाय की बारहवीं कक्षा में जिला रेवाड़ी के राजकीय आदर्श वरिष्ट मा. विद्यालय , बोडिया कमालपुर की छात्रा भावना यादव पुत्री श्री बिजेंद्र कुमार ने किया प्रदेश में टॉप...500 में से 496 अंक प्राप्त किये।

मंगलवार को कोविड पॉजिटिव के 13 नए मामलें आए सामनें, 38 हुए ठीक



रेवाड़ी, 21 जुलाई(नवीन शर्मा)जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 10683 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 1106 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 709 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक आठ मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 389 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 9321 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 269 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। 
जिलाभर में 72 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 389 एक्टिव केस हैं, इनमें 16 विभिन्न अस्पतालों में व 49 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 324 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं। 
सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को जिले से संबंधित 13 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 10 रेवाड़ी शहर तथा एक-एक खोल, धारूहेड़ा व मसानी से संबंधित हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को जिले में 38 कोविड पॉजिटिव ठीक हुए हैं जिनमें से 19 रेवाडी शहर, 16 धारूहेड़ा तथा एक-एक भाकली, हालूहेड़ा व बोहतवास से संबंधित हैं।
जिलाधीश ने जिलावासियों का आहवान किया कि वे कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी की जा रही हिदायतों की पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी बनाए रखें, मुंह को मास्क से ढंककर रखें तथा अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें, बार-बार हाथ धोते रहें, तभी हम कोरोना संक्रमण चैन को ब्रेक करने व कोरोना को मात देने में कामयाब होंगे। 

Monday, 20 July 2020

ज़िले में होम आइसोलेशन की सुविधा हुई बंद//अस्पताल में ही किया जाएगा संक्रमितों का इलाज

- कोरोना को मजाक समझना पड़ सकता है भारी
- होम आइसोलेशन की सुविधा बंद करके अस्पताल में किया जाएगा संक्रमितों का इलाज : उपायुक्त
 रेवाड़ी, 20 जुलाई(नवीन शर्मा)
उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना के मरीजों को उनकी सुविधा के लिए होम आइसोलेशन का विकल्प देने से कुछ लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और होम आइसोलेट किए गए कई मरीजों के घर से बाहर घूमने की शिकायतें प्राप्त हुई है। कोरोना एक संक्रामक बीमारी है जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक फैलती है, इसलिए इसे मजाक समझना भारी पड़ सकता है। इसके मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग की अनुशंसा पर प्रशासन ने निर्णय लिया है कि अब कोरोना मरीजों को इलाज के लिए होम आइसोलेशन की जगह कोरोना हॉस्पिटल में ही भिजवाया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि कोरोना के संक्रमण पर नियंत्रण के लिए यह बहुत जरूरी है कि कोरोना का मरीज स्वस्थ व्यक्तियों के संपर्क में बिल्कुल न आए। इसीलिए कोरोना पॉजिटिव मरीजों को एकांत (आइसोलेशन) में रखा जाता है और वायरस के खत्म होने तक उसका इलाज किया जाता है। अस्पताल की सुविधाओं व माहौल के बजाय अनेक लोग अपने घर पर ही आइसोलेट होने में सहज महसूस करते हैं, इसलिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा ऐसे लोगों को होम आइसोलेशन की अनुमति दे दी जाती है जिनके घर में आइसोलेट होने के लिए पर्याप्त स्थान व अन्य सुविधाएं उपलब्ध होती हैं। लेकिन पिछले कुछ दिनों से ऐसी शिकायतें मिल रही हैं कि होम आइसोलेट किए गए अनेक लोग घर पर एकांत में रहने की बजाय घरों से बाहर घूमते देखे गए हैं। इन लोगों ने कोरोना को मजाक समझ लिया है जिसके कारण ये बाहर घूमकर अन्य लोगों को भी संक्रमित करने का जोखिम उठा रहे हैं। ऐसे लोग प्रशासन द्वारा इन्हें दी जा रही सुविधाओं और छूट का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। इस बात की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन ने इस पर सख्ती करने का निर्णय लिया है। अब कोरोना के सभी मरीजों का केवल कोरोना अस्पतालों में ही इलाज किया जाएगा और मरीज के ठीक होने के बाद ही उसे घर भिजवाया जाएगा। ऐसे लोगों की मोबाइल लोकेशन के आधार पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी जो घर में रहने की सलाह दिए जाने के बावजूद बाहर घूमते हैं। उपायुक्त ने आमजन से आह्वïन किया कि लोगों की लापरवाही के कारण जिला में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। यदि हम सावधान नहीं रहेंगे तो कभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकते हैं जिसके कारण परिवार के अन्य सदस्य भी इसकी चपेट में आ जाएंगे। बुजुर्ग और बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने के कारण यह उनके लिए जानलेवा भी साबित हो सकता है। इसलिए जिला के हर व्यक्ति से अपील की जाती है कि कोरोना से बचकर रहें। इसके लिए घर से बाहर तभी निकलें जब बहुत जरूरी हो। बाहर निकलते समय मुंह पर मास्क जरूर लगाएं। घर में हों या बाहर, बार-बार साबुन व सैनेटाइजर से हाथ साफ करते रहें। घर से बाहर हों तो अन्य व्यक्तियों से कम से कम 6 फुट की दूरी जरूर बनाकर रखें ताकि यदि कोई संक्रमित व्यक्ति आसपास हो तो उससे वायरस आपको संक्रमित न करे। हम स्वयं अपना बचाव करेंगे तो हम और हमारे परिजन भी कोरोना से सुरक्षित रहेंगे।

सोमवार को ज़िले में कोविड पॉजिटिव के 15 नए मामलें आये सामनें , 38 हुए ठीक


रेवाड़ी, 20 जुलाई(नवीन शर्मा)जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 10683 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 1093 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 671 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक आठ मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 414 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 9321 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 269 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।
जिलाभर में 78 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 414 एक्टिव केस हैं, इनमें 16 विभिन्न अस्पतालों में व 49 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 349 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं।
सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार सोमवार को जिले से संबंधित 15 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से चार धारूहेड़ा, तीन-तीन रेवाड़ी शहर, बावल व नैचाना तथा दो कोसली से संबंधित हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार को जिले में 38 कोविड पॉजिटिव ठीक हुए हैं जिनमें से 19 रेवाडी शहर, 14 धारूहेड़ा तथा एक-एक भाकली, गुडियानी, धामलावास, निखरी व निमोठ से संबंधित हैं।
जिलाधीश ने जिलावासियों का आहवान किया कि वे कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी की जा रही हिदायतों की पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी बनाए रखें, मुंह को मास्क से ढंककर रखें तथा अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें, बार-बार हाथ धोते रहें, तभी हम कोरोना संक्रमण चैन को ब्रेक करने व कोरोना को मात देने में कामयाब होंगे।
सोमवार को लिए गए 175 सैंपल
सीएमओ ने कहा कि जिलाधीश के आदेशानुसार कोरोना संक्रमण के मिले नये क्षेत्रों में कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने कार्य शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कान्टैक्ट ट्रेसिंग व आईएलआई के आधार पर 175 सैंपल लिए गए हैं।
इन नंबरों पर लें मदद

Sunday, 19 July 2020

नगर परिषद लिमिट रेवाड़ी शहर, नगर पालिका लिमिट धारूहेडा शहर तथा नारायण विहार, भगवान सिंह कालोनी व निरंजन कालोनी 20 व 21 जुलाई को रहेगी बंद : जिलाधीश

रेवाड़ी 19 जुलाई(नवीन शर्मा) जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने जिला में बढ़ते हुए कोरोना केस की रोकथाम के लिए आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 व एपेडमिक एक्ट में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए नगर परिषद लिमिट रेवाड़ी शहर, नगर पालिका लिमिट धारूहेडा शहर तथा धारूहेडा के साथ लगती नारायण विहार, भगवान सिंह  कालोनी व निरंजन कालोनी को 20 व 21 जुलाई को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। इस दौरान अधिक कोरोना केस वाले एरिया का विशेष सैनिटाईजेशन होगा। दो दिन तक चलने वाले सैनिटाईजेशन अभियान के दौरान नगर परिषद लिमिट रेवाड़ी शहर, नगर पालिका लिमिट धारूहेडा शहर तथा धारूहेडा के साथ लगती नारायण विहार, भगवान सिंह  कालोनी व निरंजन कालोनी पूर्ण रुप से बंद रहेगी। इस दौरान अस्पताल, क्लीनिक, नर्सिंग होम, फार्मेसी, कैमिस्ट शॉप खुली रहेंगीं जबकि किराना, फल व सब्जी की दुकानें (प्रात: 10 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक) खुली रहेंगीं। ये आदेश इंडस्ट्रीज और सरकारी व निजी कार्यालयों पर लागू नहीं होंगें। 
 जिलाधीश ने बताया कि प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव के लिए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि आदेशों की अवहेलना करने वालों के विरूद्घ आवश्यक कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को आदेशों की सख्ती से पालना करवाना सुनिश्चित करने और एरिया को सैनेटाइज करवाने के निर्देश दिए। 

रविवार को कोविड पॉजिटिव के 30 नए मामलें आए सामनें, 19 हुए ठीक

रेवाड़ी, 19 जुलाई(नवीन शर्मा) जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 10464 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 1078 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 633 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक आठ मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 437 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 9031 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 355 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। 
जिलाभर में 56 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 437 एक्टिव केस हैं, इनमें 12 विभिन्न अस्पतालों में व 48 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 377 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं। 
सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार रविवार को जिले से संबंधित 30 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 24 रेवाड़ी शहर, दो-दो आकेड़ा व करनावास तथा एक-एक जाटूसाना व बावल से संबंधित हैं। उन्होंने बताया कि रविवार को जिले में 19 कोविड पॉजिटिव ठीक हुए हैं जिनमें से 11धारूहेड़ा, 6 रेवाड़ी शहर व दो छव्वा से संबंधित हैं।
जिलाधीश ने जिलावासियों का आहवान किया कि वे कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी की जा रही हिदायतों की पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी बनाए रखें, मुंह को मास्क से ढंककर रखें तथा अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें, बार-बार हाथ धोते रहें, तभी हम कोरोना संक्रमण चैन को ब्रेक करने व कोरोना को मात देने में कामयाब होंगे।

रविवार को लिए गए 285 सैंपल
सीएमओ ने कहा कि जिलाधीश के आदेशानुसार कोरोना संक्रमण के मिले नये क्षेत्रों में कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने कार्य शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कान्टैक्ट ट्रेसिंग व आईएलआई के आधार पर 285 सैंपल लिए गए हैं। 

Saturday, 18 July 2020

कोरोना पॉजिटिव केस घर से बाहर निकले तो तुरंत दे प्रशासन को सूचना // आप का नाम व दूरभाष नंबर रखा जाएगा गोपनीय:- जिला उपायुक्त

रेवाड़ी, 18 जुलाई(नवीन शर्मा) उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने कहा कि यदि कोई कोरोना पॉजिटिव केस घर से बाहर निकलता हैं तो इसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दें। सूचना देने वाले का नाम व दूरभाष नंबर गोपनीय रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि जो घर पर आइसोलेट किए हुए हैं जिनके घर पर स्टीकर लगा हुआ है यदि वे स्टीकर को फाड़ते या उतारते हैं तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
उपायुक्त यशेन्द्र सिंह शनिवार को लघु सचिवालय सभागार में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की एक अति महत्वपूर्ण बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने आरडब्ल्यूए से बैठक में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सुझाव भी लिए। उपायुक्त ने कहा कि जो लोग दिल्ली, गुरूग्राम व मानेसर में जॉब करते हैं आरडब्ल्यूए उन लोगों की सूची जिला प्रशासन को दें ताकि उन पर नजर रखी जा सके। उन्होंने कहा कि आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधि गली के आस-पास नजर रखें। यदि कोई कोरोना से संबंधित केस बाहर घूमता है तो उसकी सूचना प्रशासन को दें। उन्होंने धार्मिक संस्थाओं द्वारा कोरोना रोकने में सहयोग के लिए उनका आभार जताया।
उन्होंने जिलावासियों का आहवान किया कि वे कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी की जा रही हिदायतों की पालना करें। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी बनाए रखें, मुंह को मास्क से ढंककर रखें तथा  बार-बार साबुन से हाथ धोते रहें व सैनिटाइजर का प्रयोग करें। 
अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डï ने बैठक में कहा कि यदि हम रेवाड़ी की तुलना गुरूग्राम से करें तो जनसंख्या के आधार पर हमारे केस अधिक हैं। इन केसों को कम करने के लिए आप सभी का सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि समाज उम्मीद करता है कि जो कोरोना पॉजिटिव हैं वे गलियों में न घूमें तथा घर पर ही आइसोलेट रहें तथा बाहर न निकलें। 
उन्होंने यह एक लम्हा है जो चला जाएगा। इससे डरने की जरूरत नहीं है। केवल जागरूक रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यदि रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन अपने स्तर पर अपने क्षेत्र में किसी जगह पर कोविड सैंटर बनाना चाहती है तो वह बना सकती है। उस कोविड सैंटर में उस गली के ही पॉजिटिव केसों को रखा जाएगा जिसमें मेडिकल सुविधा प्रशासन की ओर से उपलब्ध करा दी जाएगी।
बैठक में आरडब्ल्यूए ने डीसी के सामने कई समस्याएं रखीं जिन्हें सुनकर उपायुक्त ने ईओ नप को निर्देश दिए कि शहर में दिन के समय स्ट्रीट लाईट जलती है और जिस कर्मचारी की डयूटी उसे बंद करने व चालू करने की है उसके खिलाफ कार्यवाही करें। पार्क मेनटेन न होने पर डीसी ने कहा कि जो रोहतक की कंपनी है उसकी पेमेंट रोक ली जाए तथा पार्क मेनटेन होने पर आरडब्ल्यूए द्वारा एनओसी देने पर ही उसकी पेमेंट की जाए। 
सफाई के बारे में उपायुक्त ने ईओ को निर्देश दिए कि रात के समय सफाई करवाएं तथा हर सेक्टर व वार्ड वाइज सफाई कर्मियों की डयूटी निर्धारित की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि नगर परिषद द्वारा जो सीवरेज साफ करवाएं जाते हैं और गंदगी सडक़ों पर छोड़ दी जाती है। इसके लिए संबंधित विभाग व अधिकारी को सूचना दें कि वे गंदगी को वहां से उठा लें।
इस अवसर पर एसडीएम रविन्द्र यादव, इओ नप विजयपाल, सीएमओ डा. सुशील माही, डा. विजय प्रकाश, रिपुदमन गुप्ता, एसके जोशी, मनीष चराया, राकेश भार्गव, गुरूदयाल सिंह नंबरदार सहित आरडब्ल्यूए के अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

CRIME BULLETIN 18 JULY 2020

रेवाड़ी शनिवार 18 जुलाई 2020(नवीन शर्मा)

दहेज मांगने व मारपीट करने पर विवाहिता के फांसी लगाने के मामले में आरोपी पति गिरफ्तार:-
स्थानीय सदर थाना पुलिस ने दहेज मांगने व मारपीट करने पर विवाहिता के फांसी लगाने के मामले में बीती शाम आरोपी पति को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान फूल सिंह उर्फ मनीष निवासी मुन्ढलिया के रूप में हुई है।
जानकारी देते हुए जांचकर्ता ने बतलाया की मृतका के भाई पल्हवास निवासी सुशील ने शिकायत दी की में बहन पारुल की शादी 28 मई 2013 को फूल सिंह निवासी मुन्ढलिया के साथ सामाजिक रीती रिवाज के साथ हुई थी। पिछले कुछ समय से उसका पति, सास व ससुर दहेज मांग रहे रहे थे तथा मायके की जमीन में हिस्सा लेने के लिए दबाव बना रहे थे। उसके साथ मारपीट करते थे। दबाव ना झेल पाने के कारण पारुल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्यवाही करते हुए आरोपी पति फूल सिंह उर्फ मनीष को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का कोविड 19 टेस्ट करवाकर आइसोलेशन सेंटर धमलावास भेजा गया।


चोरी की नीयत से एटीएम मशीन उखाड़ने का चौथा आरोपी गिरफ्तार:-
स्थानीय जाटूसाना थाना पुलिस ने एटीएम मशीन उखाडकर कैश चोरी करने की कोशिश करने के चौथे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान खरखडी जिला नूह निवासी शाहीद उर्फ आडवानी के रूप में हुई है। आरोपी हत्या के किसी अन्य मामले में भोंडसी जेल में बंद था। जहाँ से उसे अदालत से प्रोडक्शन वारंट लेकर गिरफ्तार किया है। 
जानकारी देते हुए जांचकर्ता प्रधान सिपाही सुरेंदर ने बताया की 16-17 दिसंबर 2018 की रात को कुछ अज्ञात लोगों ने जाटूसाना एस बी आई बैंक की एटीएम मशीन को उखाडकर बहार निकल लाए तथा उसमे से कैश चोरी करने की कोशिश की। जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू की थी। पुलिस ने बीती शाम आरोपी शाहीद उर्फ आडवानी को गिरफ्तार किया है। मामले में तीन आरोपियों इरफ़ान, आजाद व सरफराज को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।


चैक बाउंस मामले का उद्घोषित अपराधी गिरफ्तार:-
बावल थाना पुलिस ने चैक बाउंस मामले में फरार चल रहे अदालत द्वारा उद्घोषित अपराधी को कल गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान इब्राहिमपुर निवासी नन्दलाल के रूप में हुई है जानकारी देते हुए जांचकर्ता ने बतलाया की इब्राहिमपुर निवासी नन्दलाल चैक बाउंस मामले में अदालत द्वारा दिनांक 26.03.2019 को उद्घोषित अपराधी करार किया गया था। अदालत के आदेश मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी नन्दलाल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का कोविड 19 टेस्ट करवाकर आइसोलेशन सेंटर धमलावास  भेजा गया।


ठीकरी पहरा दे रहे व्यक्ति के साथ मारपीट करने, जातिसूचक शब्द बोलने के मामले में आरोपी गिरफ्तार:-
खोल थाना पुलिस ने ठीकरी पहरा दे रहे व्यक्ति के साथ मारपीट करने, जातिसूचक शब्द बोलने तथा बाधा पहुँचाने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गांव खोरी निवासी सुनील कुमार उर्फ सोनू के रूप में हुई है। जानकारी देते हुए जांचकर्ता ने बतलाया खोरी निवासी होशियार सिंह ने शिकायत दी की लोकडाउन के दौरान दिनांक 06.05.2020 को मैं गांव में ठीकरी पहरा दे रहा था। गांव का एक लड़का सोनू मेरे पास आया जिसने शराब पी रखी थी, मुझे गाली देने लगा। जब गाली देने से मना किया तो हाथ में लिए हुए डंडे से मरने लगा और जातिसूचक शब्द बोलने लगा। फिर मुझे जान से मरने की धमकी देते हुए वहां से चला गया। पुलिस ने शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके बीती शाम आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 


छीनी गई क्रेटा कार बरामदः-
स्थानीय मॉडल टाउन पुलिस ने शराब पिलाकर छीनी गई क्रेटा कार नंबर एच आर 82 ए 1394 बरामद की है। जानकारी देते हुए जांचकर्ता सहायक उप निरीक्षक संजय ने बताया कि चांदपुर की ढाणी निवासी जनादेश दिनांक 13 जुलाई 2020 को किसी काम से शक्तिनगर रेवाड़ी गया था। जहां पर गुर्जरवाड़ा निवासी लाला बिहारी व एक अन्य व्यक्ति पहले से मौजूद थे। जिन्होंने जनादेश को जबरदस्ती शराब पिलाई तथा उसकी गाड़ी की चाबी छीनकर क्रेटा गाड़ी नंबर एचआर 81ए 1394 को लेकर भाग गए। पुलिस ने जनादेश की शिकायत पर गाड़ी छीनने का मामला दर्ज कर लिया। मामले में पुलिस ने कल छीनी गई गाड़ी क्रेटा कार नंबर एच आर 81 ए 1394 को गांव खोल के पास स्थित एक सूअर फार्म के पास से बरामद कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।


क्रेडिट कार्ड हैक करके पैसे निकलने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार:-
स्थानीय सदर थाना पुलिस ने क्रेडिट कार्ड हैक करके अकाउंट से पैसे निकालने के मामले में कल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान केशवपुर दिल्ली निवासी अरुण त्यागी के रूप में हुई हैं। जानकारी देते हुए जांचकर्ता निरीक्षक उमेश ने बतलाया की दिनांक 14.08.2019 को हाँसाका निवासी बीर सिंह के क्रेडिट कार्ड को अज्ञात हैकर ने हैक करके उसके खाते से अलग अलग 63548 रूपए निकाल लिए। बीर सिंह की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू की थी। पुलिस ने आरोपी अरुण त्यागी को विकासपुरी दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी का कोविड 19 टेस्ट करवाकर आइसोलेशन सेंटर धमलावास  भेजा गया।

शनिवार को कोविड पॉजिटिव के 44 नए मामलें आये सामने, 23 हुए ठीक


रेवाड़ी, 18 जुलाई(नवीन शर्मा)जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 10179 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 1048 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 614 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक आठ मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 426 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 8860 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 271 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। 
जिलाभर में 56 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 426 एक्टिव केस हैं, इनमें 12 विभिन्न अस्पतालों में व 39 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 375 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं। 
सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार शनिवार को जिले से संबंधित 44 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 21 रेवाड़ी शहर, 13 धारूहेड़ा, 4 बावल तथा एक-एक सुरहेली, कोसली, डूंगरवास, नेहरूगढ़, गामड़ी, कुतुबपुर व टहना दीपालपुर से संबंधित हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को जिले में 23 कोविड पॉजिटिव ठीक हुए हैं जिनमें से 14 रेवाडी शहर, 6 धारूहेड़ा तथा एक-एक धनौरा, बुडानी व पाली से संबंधित हैं।
जिलाधीश ने जिलावासियों का आहवान किया कि वे कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी की जा रही हिदायतों की पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी बनाए रखें, मुंह को मास्क से ढंककर रखें तथा अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें, बार-बार हाथ धोते रहें, तभी हम कोरोना संक्रमण चैन को ब्रेक करने व कोरोना को मात देने में कामयाब होंगे। 
शनिवार को लिए गए 500 सैंपल
सीएमओ ने कहा कि जिलाधीश के आदेशानुसार कोरोना संक्रमण के मिले नये क्षेत्रों में कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने कार्य शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कान्टैक्ट ट्रेसिंग व आईएलआई के आधार पर 500 सैंपल लिए गए हैं। 

डीसी यशेन्द्र सिंह ने किया कोरोना पॉजिटिव क्षेत्रों का निरीक्षण// अधिकारियों को कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के दिए निर्देश


--घृणा रोग से करें, रोगी से नहीं : उपायुक्त
रेवाड़ी, 18 जुलाई(नवीन शर्मा)उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने शनिवार को रेवाड़ी जिला के उन क्षेत्रों का निरीक्षण किया जिन में कोरोना पॉजिटिव के अधिक केस हैं, जिनमें रेवाड़ी शहर के छिपटवाडा, कायस्थवाड़ा, चौधरीवाड़ा तथा धारूहेड़ा क्षेत्र का नारायण विहार, कर्णकुंज, निरंजन कालोनी, भगवान सिंह कालोनी शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि धारूहेड़ा क्षेत्र के नारायण विहार में 37, कर्णकुंज में 27, निरंजन कालोनी में 8, भगवान सिंह कालोनी में 10 तथा रेवाड़ी क्षेत्र के छिपटवाड़ा में 26, कायस्थवाड़ा 28, चौधरीवाड़ा में 11 कोरोना पॉजिटिव केस हैं। निरीक्षण करते हुए डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों में कोरोना के केस ज्यादा पाए जा रहे हैं उन क्षेत्रों को कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लार्ज आउट ब्रेक एरिया कंटेनमेंट जोन बनाया जाए। डीसी ने उन घरों का भी निरीक्षण किया जिनमें कोरोना पॉजिटिव को आइसोलेट किया गया है।
डीसी ने कहा कि कोरोना किसी को भी हो सकता है। हमें कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति को घृणा की दृष्टिï से नहीं देखना चाहिए। हमें रोग से घृणा करनी चाहिए रोगी से नहीं। उन्होंने जिलावासियों का आहवान किया कि वे कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी की जा रही हिदायतों की पालना करें। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी बनाए रखें, मुंह को मास्क से ढंककर रखें तथा  बार-बार साबुन से हाथ धोते रहें व सैनिटाइजर का प्रयोग करें तभी हम कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने में कामयाब होंगे। 
बॉक्स
रेवाड़ी के सेक्टर 4 में किराए पर रह रही डाक्टर जो कि कोरोना में अच्छा कार्य रही थी और स्वयं कोरोना पॉजिटिव हो गई है, उसको मकान मालिक द्वारा परेशान किए जाने की शिकायत मिलने पर कड़ा संज्ञान लेते हुए डीसी यशेन्द्र सिंह अधिकारियों के साथ उस मकान पर पहुंचे और मकान मालिक को सख्त निर्देश दिए कि किराए पर रह रही डाक्टर को घर से निकलने के लिए परेशान न किया जाए। अन्यथा नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जाएगी। 
उन्होंने कहा कि कोरोना में कार्य कर रहे सरकारी कर्मचारी चाहे वह सफाई कर्मी है या कोई अन्य कर्मचारी व डाक्टर है उनसे मकान मालिक इस महामारी के दौरान मकान खाली नहीं करवाएं अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। मौके पर मौजूद मकान मालिक ने डीसी यशेन्द्र सिंह को विश्वास दिलाया कि वे भविष्य में डाक्टर को मकान खाली कराने के लिए परेशान नहीं करेंगे। डीसी यशेन्द्र सिंह ने इस महिला डाक्टर को फलों की टोकरी भेंट करते हुए जल्द स्वस्थ होने की कामना की और कहा कि यदि उन्हें कोई परेशानी हो तो प्रशासन को बताएं।
इस अवसर पर उनके साथ एडीसी राहुल हुड्डïा, एसडीएम रविन्द्र यादव, सीएमओ डा. सुशील माही, डीएसपी अमित कुमार, डा. अशोक कुमार, डा. जेपी, डा. समरजीत, डा. अनुज, डा. अभिषेक, नप ईओ विजयपाल, एसडीओ अजय सिक्का तथा पंचायत विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Friday, 17 July 2020

कोरोना की रफ्तार जारी, राज्य में 5वें पायदान पर पहुँचा रेवाडी, आज की पहली सूची में 14 पॉजिटिव मामले आए सामने, जिला में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा पहुंचा 1018

महा शिवरात्रि के पावन पर्व पर मन्दिरों को खोलने की छूट

धार्मिक संस्थाओं को एसओपी की करनी होगी पालना
रेवाड़ी , 17 जुलाई(नवीन शर्मा) जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकर के आदेशों की पालना में जिला रेवाड़ी में  महा शिवरात्रि के  पावन पर्व पर  19 जुलाई को प्रात: 5 बजे से लेकर देर रात्रि 10 बजे तक मन्दिरों को  
 खोलने की छूट प्रदान की गई है।  जिलाधीश  ने बताया कि महा शिवरात्रि के दिन  मंदिर प्रबंधन समिति को  मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए विशेष व्यवस्था सहित सरकार द्वारा जारी हिदायतों की पालना  करनी होगी। मंदिर में सामूहिक आरती व पूजा अर्चना की अनुमति नहीं दी गई है।   जिलाधीश ने  बताया कि  मंदिर परिसर में  श्रद्धालुओं को भीड़ एकत्रित करने की अनुमति नहीं होगी । श्रद्धालु एक-एक करके दो गज की दूरी के साथ पूजा  करें।  श्रद्धालुओं को प्रसाद व लंगर बांटने की अनुमति भी नहीं मिलेगी और  न ही पवित्र जल बांटने व छिडकने की अनुमति होगी । जिलाधीश ने कहा कि पूजा स्थल या मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा मंदिर परिसर को समय-समय पर सैनिटाइज कराना होगा। सभी पूजा स्थल या मंदिर प्रबंधन समिति को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए   सरकार द्वारा चार जून 2020 को धार्मिक संस्थानों के लिए जारी की गई एसओपी की पालना करनी होगी। जिलाधीश ने कहा कि प्रबंधन समिति को सलाह दी जाती है कि  मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को टोकन देने की व्यवस्था बनाए ताकि पांच से अधिक श्रद्धालु  एक साथ प्रार्थना के लिए मन्दिर में प्रवेश ना कर सकें! जिलाधीश ने कहा कि मंदिर परिसर में दो गज की दूरी बनाएं रखना और  फेस मास्क पहनना जरूरी है। आमजन से अपील की है कि वे इस दौरान दो गज की दूरी बनाए रखें और मास्क लगाकर रखें ताकि करोना महामारी से बचाव हो सके|

कर्म को सफलता का राज मानते है डीसी यशेन्द्र सिंह


--फेम इंडिया-एशिया पोस्ट में देशभर के 50 लोकप्रिय जिलाधिकारियों में शामिल यशेन्द्र सिंह 
--आगे कदम बढाएं, सफलता अवश्य मिलेगी:डीसी 
रेवाड़ी, 17 जुलाई(नवीन शर्मा) हरियाणा में रेवाड़ी के उपायुक्त यशेन्द्र सिंह अपने उत्कृष्ट प्रशासनिक कार्यशैली के लिए जाने जाते है। प्रशासन से जुड़ी किसी भी प्रकार की जिम्मेदारी को बखूबी निभाने में उन्हें महारत हासिल है। उनकी नजर में कर्म ही सर्वाधिक प्रधान है। 
देशभर के 724 जिलों में फेम इंडिया-एशिया पोस्ट सर्वे 2020 में विभिन्न स्त्रोतों, प्रबुद्घ लोगों की राय और ग्राउंड एवं मीडिया रिपोर्ट के आधार पर 50 लोकप्रिय जिलाधिकारियों का चयन किया गया जिसमें अपनी लोकप्रियता, सक्रियता, शानदार गवर्नेंस, दूरदर्शिता, उत्कृष्ट सोच, कार्यशैली, छवि, फैसले लेने की क्षमता, जनता से संवाद व व्यवहार कुशलता जैसे मुख्य बिंदुओं पर किए गए आंकलन के आधार पर डीसी यशेन्द्र सिंह शख्सियत श्रेणी में प्रमुख स्थान मिला। फेम इंडिया द्वारा जिलाधीशों को स्टेकहोल्डर सर्वे के आधार पर 50 केटेगरी में बांटा गया और हर कटैगरी से एक प्रमुख लोकप्रिय कलेक्टर को फेम इंडिया के अंक में कटैगरी और वरियता के आधार पर प्रकाशित किया गया है।
2011 बैच के आईएएस यशेन्द्र सिंह हरियाणा में जींद के रहने वाले है। यशेन्द्र सिंह ने पंजाब विश्वविद्यालय से एलएलबी और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से एलएलएम की पढ़ाई पूरी की। उन्हें सेवा में आने पर शुरूआत में गुरूग्राम के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट में पोस्टिंग मिली, वहां उन्होंने अनुकरणीय सुधार किया और पहली बार गुरूग्राम नगर में ऑर्गनाईज्ड सिटी बस सर्विस शुरू की। प्रशासनिक सुधार को उन्होंने सार्वजनिक सेवा से जोडक़र अपनी प्रतिबद्घता दिखाई।
  यशेन्द्र सिंह ने हरियाणा के रेवाड़ी में सार्वजनिक भागीदारी बढ़ाने की दिशा में उत्कृष्टï कार्य किया है, जिससे रेवाड़ी के प्रशासन को लोकप्रिय और अत्यधिक कुशल बनाया जा सका। फरवरी-2020 में हरियाणा सरकार द्वारा आयोजित सक्षम परीक्षा में रेवाड़ी को रैंक एक हासिल हुआ। इतना ही नहीं उनके नेतृत्व में हरियाणा के सार्वजनिक सेवाएं देने में अंत्योदय सरल में भी रेवाड़ी पहले नंबर पर रहा।
बतौर जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने विधानसभा चुनाव-2019 के दौरान आम जनता को जागरूक करने में अहम भूमिका निभाई और उन्हें बेस्ट परफॉमेंस स्टेट अवार्ड से सम्मानित किया गया। उनकी प्रशासनिक सूझबूझ की वजह से रेवाड़ी में सडक़ हादसों में करीब 40 प्वाइंट की कमी आयी और सेक्स रेसो यानी लिंगानुपात 2016 में 870 थी जो 2019 में बढक़र 919 हो गई है। यशेन्द्र सिंह ने रेवाड़ी जिले में युवाओं में अनुशासन और सेहतमंद जीवन के लिए स्वस्थ नागरिक, स्वस्थ राष्टï्र, रन फॉर यूथ राष्टï्रीय युवा दिवस मैराथन का आयोजन करवाया, जिसमें करीब 50 हजार से अधिक लोगों ने भाग लिया। यशेन्द्र सिंह की कार्यशैली की बदौलत रेवाड़ी को राष्टï्रीय स्तर पर ग्रामीण स्वच्छता अवार्ड 2019 मिला है। कर्म को पूजा मानने वाले यशेन्द्र सिंह ने कोरोना काल में अपनी जिम्मेदारियों को बेहतर तरीके से अंजाम तक पहुंचाया। डीसी यशेन्द्र सिंह ने 25 हजार प्रवासी मजदूरों के घर वापसी को सुनिश्चित किया और उनके खाने व चिकित्सा आदि की व्यवस्था करवाई। प्रदेश के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य और सीएम मनोहर लाल भी उनके कार्यो की तारीफ कर चुके है।
अक्सर कहा जाता है कि देश में पीएम, राज्य में सीएम और जिले में डीएम के  पास जनता के लिए कुछ बेहतर कर पाने की ताकत होती है, यूं तो देश के विकास में सबकी भूमिका होती है, परन्तु देश व राज्य की पूरी मशीनरी विकास संबंधित योजनाओं का जो खाका तैयार करती है, उसका लाभ लोगों तक पहुंचाने की मुख्य जिम्मेदारी जिले के डीसी की होती है। जिलाधिकारी विकास योजनाओं को लाभ जन-जन को मिले यह सुनिश्चित करते है। जिलाधीश को पता होता है कि जिले में कितने संसाधन है और किस हिस्से की क्या जरूरत है, उसी के अनुरूप योजनाएं बनाते है, इससे ही विकास को गति मिलती है।
फेम इंडिया ने देशभर में 50 लोकप्रिय कलेक्टर के विकास और प्रगतिशीलता में दिए गए योगदान को सामने लाने का प्रयत्न किया है। फेम इंडिया ने जिम्मेदार व सकारात्मक मीडिया होने के नाते इस बार देश निर्माण में अपनी बेहतर भूमिका निभा रहे डिस्ट्रक्ट मजिस्टे्रट व डिप्टी कमिश्नरों को श्रेय देने का निर्णय लिया गया था।

शुक्रवार को कोविड पॉजिटिव के 106 नए मामलें मिले, 46 हुए ठीक, रेवाड़ी में कोरोना ने 10वां शतक किया पार


रेवाड़ी, 17 जुलाई(नवीन शर्मा)जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 9662 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 1004 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 591 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक आठ मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 413 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 8473 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 185 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। जिलाभर में 58 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 413 एक्टिव केस हैं, इनमें 13 विभिन्न अस्पतालों में व 38 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 362 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को जिले में 46 कोविड पॉजिटिव ठीक हुए हैं जिनमें से 20 रेवाडी शहर, 15 धारूहेड़ा, तीन जलालपुर, दो डूंगरवास तथा एक-एक लूखी, शाहपुर, नयागांव बास, गुडियानी, भाकली, झाल से संबंधित हैं।
जिलाधीश ने जिलावासियों का आहवान किया कि वे कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी की जा रही हिदायतों की पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी बनाए रखें, मुंह को मास्क से ढंककर रखें तथा अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें, बार-बार हाथ धोते रहें, तभी हम कोरोना संक्रमण चैन को ब्रेक करने व कोरोना को मात देने में कामयाब होंगे।
शुक्रवार को लिए गए 457 सैंपल
  सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को जिले से संबंधित 106 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 69 रेवाड़ी शहर, 31 धारूहेड़ा, दो असदपुर तथा एक-एक बावल, गोकलपुर, लिसाना व कोसली से संबंधित हैं। सीएमओ ने कहा कि जिलाधीश के आदेशानुसार कोरोना संक्रमण के मिले नये क्षेत्रों में कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने कार्य शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कान्टैक्ट ट्रेसिंग व आईएलआई के आधार पर 457 सैंपल लिए गए हैं।

Thursday, 16 July 2020

रेवाड़ी कोरोना पॉजिटिव केसों में लगातार इजाफ़ा बढ़ा सकता है मुश्किलें, आज की पहली सूची में सामने आए 19 केस, कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा पहुँचा 972

रेवाड़ी में कोरोना की स्थिति बेहाल, कल देर रात तक आए 103 केस, शाम तक 48 केस कि की थी पुष्टि, ज़िले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुँचा 950 के पार

वीरवार को कोविड पॉजिटिव के 48 नए मामलें आए सामने, 70 हुए ठीक

रेवाड़ी, 16 जुलाई(नवीन शर्मा) जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 9105 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 898 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 545 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक आठ मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 345 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 7861 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 346 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। जिलाभर में 62 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 345 एक्टिव केस हैं, इनमें 10 विभिन्न अस्पतालों में व 42 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 293 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं। उन्होंने बताया कि वीरवार को जिले में 70 कोविड पॉजिटिव ठीक हुए हैं जिनमें से 40 रेवाडी शहर, 17 धारूहेड़ा, दो-दो असदपुर, छव्वा व कोसली तथा एक-एक नाहड़, बोलनी, नांधा, बालावास, हांसाका, लिसाना व राजावास से संबंधित हैं।
जिलाधीश ने जिलावासियों का आहवान किया कि वे कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी की जा रही हिदायतों की पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी बनाए रखें, मुंह को मास्क से ढंककर रखें तथा अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें, बार-बार हाथ धोते रहें, तभी हम कोरोना संक्रमण चैन को ब्रेक करने व कोरोना को मात देने में कामयाब होंगे। 
वीरवार को लिए गए 445 सैंपल
  सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार वीरवार को जिले से संबंधित 48 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 25 रेवाड़ी शहर, 17 धारूहेड़ा, तीन अहरोद व एक-एक रालियावास, मालपुरा व बावल से संबंधित हैं।
सीएमओ ने कहा कि जिलाधीश के आदेशानुसार कोरोना संक्रमण के मिले नये क्षेत्रों में कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने कार्य शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कान्टैक्ट ट्रेसिंग व आईएलआई के आधार पर 594 सैंपल लिए गए हैं। 

Wednesday, 15 July 2020

बुधवार को कोविड पॉजिटिव के कुल 90 नए मामलें आये सामने, 10 हुए ठीक

 
रेवाड़ी, 15 जुलाई(नवीन शर्मा) जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 8758 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 850 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 475 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक आठ मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 367 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 7549 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 359 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। जिलाभर में 64 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 367 एक्टिव केस हैं, इनमें 22 विभिन्न अस्पतालों में व 38 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 307 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार को जिले में 10 कोविड पॉजिटिव ठीक हुए हैं जिनमें से 4 रेवाडी शहर, दो-दो बावल  व धारूहेड़ा तथा एक-एक ओढ़ी व बास बिटोड़ी से संबंधित हैं।
जिलाधीश ने जिलावासियों का आहवान किया कि वे कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी की जा रही हिदायतों की पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी बनाए रखें, मुंह को मास्क से ढंककर रखें तथा अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें, बार-बार हाथ धोते रहें, तभी हम कोरोना संक्रमण चैन को ब्रेक करने व कोरोना को मात देने में कामयाब होंगे। 
बुधवार को लिए गए 594 सैंपल
  सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार बुधवार को जिले से संबंधित 90 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 45 रेवाड़ी शहर, 26 धारूहेड़ा, 17 बावल व एक-एक पाली व काकोडिय़ा से संबंधित हैं
सीएमओ ने कहा कि जिलाधीश के आदेशानुसार कोरोना संक्रमण के मिले नये क्षेत्रों में कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने कार्य शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कान्टैक्ट ट्रेसिंग व आईएलआई के आधार पर 594 सैंपल लिए गए हैं। 

Tuesday, 14 July 2020

कोरोना का बड़ा विस्फोट, सुबह-सुबह सामने आए 60 नए मामले, रेवाड़ी जिले में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा हुआ 800 के पार, अधिकारिक पुष्टि होना बाकी

मंगलवार को ज़िले में कोविड पॉजिटिव के 53 नए मामले आए सामने, 51 हुए ठीक

  
--दो गज की दूरी से ही दूर रहेगा कोरोना 
रेवाड़ी, 14 जुलाई(नवीन शर्मा) जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 8143 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 760 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 465 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक 8 मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 286 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 6850 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 533 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। जिलाभर में 272 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 286 एक्टिव केस हैं, इनमें 17 विभिन्न अस्पतालों में व 32 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 237 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को जिले में 51कोविड  पॉजिटिव ठीक हुए हैं जिनमें से 15 धारूहेड़ा, 29 रेवाड़ी, 6 राजगढ़, एक मालपुरा से संबंधित हैं।
जिलाधीश ने जिलावासियों का आहवान किया कि वे कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी की जा रही हिदायतों की पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी बनाए रखें, मुंह को मास्क से ढंककर रखें तथा अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें, बार-बार हाथ धोते रहें, तभी हम कोरोना संक्रमण चैन को ब्रेक करने व कोरोना को मात देने में कामयाब होंगे। 
मंगलवार को लिए गए 528 सैंपल
  सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को जिले से संबंधित 53 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 32 रेवाड़ी शहर, 6 धारूहेड़ा, 2 रालियावास,  तथा एक-एक जलियावास, रोलियावास, बुडोली, गोकलगढ़, निगानियावास, लाधुवास गुर्जर, निखरी, धामलावास, निमोठ, हालूहेडा, भाकली, बोहतवास  व फतेहपुरी से संबंधित हैं।
सीएमओ ने कहा कि जिलाधीश के आदेशानुसार कोरोना संक्रमण के मिले नये क्षेत्रों में कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने कार्य शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कान्टैक्ट ट्रेसिंग व आईएलआई के आधार पर 528 सैंपल लिए गए हैं। 
इन नंबरों पर लें मदद
  जिलाधीश ने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम व उपचार के लिए हेल्प लाइन नंबर 01274-250764 मोबाइल नंबर 9466777510 और स्टेट हैल्प लाइन नंबर 1075 व 8558883911 पर मदद लें सकते हैं। उपायुक्त ने कहा कि जिलावासी लॉकडाउन के दौरान मदद के लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर डायल करें। बाजार में कालाबाजारी व जमाखोरी के लिए 01274-255214 पर संपर्क करें। बावल उपमंडल कंट्रोल रूम के हैल्पलाइन नंबर 01284-260016 तथा वाटसअप नंबर 8168115539 पर संपर्क करें।

Monday, 13 July 2020

12वीं के परीक्षा परिणाम में भाटिया बना होली चाइल्ड स्कूल की शान...


रेवाड़ी 13 जुलाई(नवीन शर्मा)

 Class XII CBSE Result..


School Topper :-
Shaan Bhatia (98.2%) ARTS. S/o Sh Manoj Bhatia and Smt. Vibha Bhatia

Science Topper :
Pallavi (96.2%)

Commerce Topper :
Ayushi (95%)

student Shaan is the Overall District Topper (491/500).

रेवाड़ी में कोरोना नही ले रहा थमने का नाम, आज शाम तक मिले थे 70 पॉजिटिव केस, अब 24 केस ओर आए सामने

12वीं के नतीजों में स्वामी उमा भारती स्कूल का उत्कृष्ट प्रदर्शन


रेवाड़ी 13 जुलाई(नवीन शर्मा)

Excellent performance by swami uma Bharti public school.

Total Students in Science 53/53
Nitika- 487 - 97.4℅
Sonali - 479 - 95. 8℅
Vanshika - 477- 95.4℅

Total students in Arts 17/17
Sahil - 484 - 96.8℅
Preeti - 463 - 92.6℅
Aayushi - 443 - 88℅

Total students in commerce 51/52
Surbhi - 488 - 97.6℅
Chanchal - 478 - 95.6℅
Bharti - 475 - 95℅

स्कूल के प्राचार्य दीवान सिंह ने इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सभी छात्रों, अभिभावकों व स्कूल स्टाफ को बधाई दी...

सोमवार को ज़िले में कोविड पॉजिटिव के 70 मामले आए सामने , 34 हुए ठीक

दो गज की दूरी से ही दूर रहेगा कोरोना : जिलाधीश
रेवाड़ी, 13 जुलाई(नवीन शर्मा) जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 7325 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 707 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 414 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक सात मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 286 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 6359 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 285 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। जिलाभर में 670 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 286 एक्टिव केस हैं, इनमें 18 विभिन्न अस्पतालों में व 31 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 237 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार को जिले में 34 कोविड  पॉजिटिव ठीक हुए हैं जिनमें से 9 धारूहेड़ा, 8 रेवाड़ी, 6 राजगढ़, दो-दो बावल, खरखड़ा व संगवाड़ी तथा एक-एक गोकलपुर, शेखपुर, धनोरा, बुड़ानी व पाल्हवास से संबंधित हैं।
जिलाधीश ने जिलावासियों का आहवान किया कि वे कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी की जा रही हिदायतों की पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी बनाए रखें, मुंह को मास्क से ढंककर रखें तथा अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें, बार-बार हाथ धोते रहें, तभी हम कोरोना संक्रमण चैन को ब्रेक करने व कोरोना को मात देने में कामयाब होंगे। 
*सोमवार को लिए गए 284 सैंपल*
  सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार सोमवार को जिले से संबंधित 70 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 40 धारूहेड़ा, 21 रेवाड़ी शहर, 3 कोसली, 2 छववा तथा एक-एक भाकली, गुड़ियानी, आसियाकी पांचोर व झाल से संबंधित हैं।
सीएमओ ने कहा कि जिलाधीश के आदेशानुसार कोरोना संक्रमण के मिले नये क्षेत्रों में कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने कार्य शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कान्टैक्ट ट्रेसिंग व आईएलआई के आधार पर 284 सैंपल लिए गए हैं।