Saturday, 26 December 2020
नप रेवाडी व नपा धारूहेडा के बूथों की पोलिंग पार्टिया हुई रवाना
Friday, 25 December 2020
27 दिसंबर को रहेगा क्लोज डे (वेतन सहित अवकाश)
रेवाड़ी, 25 दिसम्बर(नवीन शर्मा) नगर परिषद रेवाडी व नगर पालिका धारूहेडा के 27 दिसंबर को होने वाले चुनाव के मद्देनजर मतदाता के रूप में पंजीकृत अपने कर्मचारियों को मताधिकार का इस्तेमाल करने में सक्षम बनाने के लिए नप रेवाडी व नपा धारूहेडा के अधिकार-क्षेत्र में पडने वाली सभी दुकानों और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों लिए 27 दिसंबर 2020 को क्लोज डे (वेतन सहित अवकाश) घोषित किया है।
नप रेवाडी व नपा धारूहेडा के चुनाव के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर सुपरवाईजर नियुक्त
--नप रेवाडी में 108 व नपा धारूहेडा में 31 बनाए गए मतदान केन्द्र
रेवाड़ी, 25 दिसम्बर(नवीन शर्मा) नगर परिषद रेवाड़ी व नगर पालिका धारूहेडा के चुनाव के लिए 14 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 14 सेक्टर सुपरवाईजर लगाए गए है, जिनमें नगर परिषद रेवाडी के लिए 10 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 10 सेक्टर सुपरवाईजार तथा नगर पालिका धारूहेडा के लिए 4 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 4 सेक्टर सुपरवाईजार नियुक्त किए गए है।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी यशेन्द्र सिंह यह जानकारी देते हुए बताया कि नगर परिषद रेवाडी के होने वाले आम चुनाव में रेवाडी शहर के एक लाख 7 हजार 317 मतदाताओं द्वारा 27 दिसंबर को अपने मत का प्रयोग करेंगें। उन्होंने बताया कि नगर परिषद रेवाडी में 55 हजार 832 पुरूष मतदाता व 51 हजार 483 महिला मतदाताओं के अलावा दो थर्ड जैंडर मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगें। उन्होंने बताया कि नगर परिषद रेवाडी के चेयरमैन पद हेतु छह उम्मीदवार व 31 वार्ड सदस्यों के लिए 147 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। उन्होंने बताया कि नगर परिषद रेवाडी में चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न करवाने के लिए कुल 108 मतदान केन्द्र बनाएं गए है।
यशेन्द्र सिंह ने बताया कि नगर पालिका धारूहेडा मेंहोने वाले आम चुनाव में धारूहेडा शहर के 21 हजार 843 मतदाताओं द्वारा 27 दिसंबर को अपने मत का प्रयोग करेंगें। उन्होंने बताया कि नगर पालिका धारूहेडा में 12 हजार 68 पुरूष मतदाता व 9 हजार 774 महिला मतदाताओं के अलावा एक थर्ड जैंडर मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगें। उन्होंने बताया कि नगर पालिका धारूहेडा में चेयरमैन पद हेतु 10 उम्मीदवार तथा 17 वार्ड सदस्यों के लिए 54 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। उन्होंने बताया कि नगर पालिका धारूहेडा में चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न करवाने के लिए कुल 31 मतदान केन्द्र बनाएं गए है।
नप रेवाडी व नपा धारूहेडा क्षेत्र में 3 किलोमीटर के दायरे में शराब बिक्री पर रहेगा प्रतिबंध
रेवाड़ी, 25 दिसंबर(नवीन शर्मा) जिलाधीश यशेंद्र सिंह ने नगर परिषद रेवाडी व नगर पालिका धारूहेडा के चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत 26 दिसंबर से 27 दिसंबर को मतदान समाप्त होने तक इन सीमावर्ती इलाकों में 3 किलोमीटर के दायरे में शराब की बिक्री और वितरण पर प्रतिंबध लगाने के आदेश जारी किए है।
जिलाधीश यशेंद्र सिंह ने अपने आदेशों मे कहा कि नगर परिषद रेवाडी व नगर पालिका धारूहेडा चुनाव के मद्देनजर 26 दिसंबर से 27 दिसंबर व 30 दिसंबर को मतगणना के दिन गिनती होने तक नगर परिषद रेवाडी व नगर पालिका धारूहेडा के 3 किलोमीटर की सीमा में शराब की दुकानें/बार/पैब/होटलस/आहताज/क्
जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने शांतिपूर्ण मतदान व मतगणना करवाने के लिए जनहित में यह आदेश जारी किए हैं। इन आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनन कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
फोरचूनर कार चोरी का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
रेवाड़ी 25 दिसम्बर(नवीन शर्मा)मॉडल टाउन थाना पुलिस ने सितंबर 2019 में मॉडल टाउन से कार चोरी करके ले जाने के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान भिवानी जिला के थाना तोशाम के गांव बीरन निवासी पवन कुमार के रूप में हुई है। मामले में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। मुख्य आरोपी पवन कुमार फिलहाल अंबाला जेल में चोरी के मामले में बंद था, जिसे प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया है। जांचकर्ता ने बतलाया कि 2 सितंबर 2019 को मॉडल टाउन के बावल रोड निवासी राजीव यादव की फोरच्यूनर कार को रात के समय चोर चुरा ले गए। मालिक ने सुबह सीसीटीवी फुटेज देखी तो पाया कि तीन-चार उनका कार को एक अन्य कार से टोचन करके लेकर गए हैं। इसके बाद पुलिस ने फुटेज के आधार पर आरोपियों को ढूंढ निकालते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करके कार को बरामद कर लिया था। आरोपी लॉक नहीं टूटने के कारण कार को टोचन करके ले गए थे। मामले में मुख्य आरोपी पवन कुमार पुत्र कमल सिंह निवासी बीरण थाना तोशाम जिला भिवानी को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर अदालत से 2 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।
गुर्जरवाड़ा निवासी युवक की हत्या का आरोपी गिरफ्तार
रेवाड़ी 25 दिसम्बर(नवीन शर्मा)शहर थाना पुलिस ने गुर्जरवाड़ा निवासी एक युवक की हत्या के आरोप में 2 युवको को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियो की पहचान शहर के मोहल्ला तेजपुरा निवासी अमन व शहबाजपुरा खालसा निवासी निखिल के रूप में हुई है। पुलिस ने अमन को आगामी पूछताछ के लिए एक दिन के रिमांड पर लिया है। जांचकर्ता ने बतलाया कि मोहल्ला गुर्जरवाड़ा निवासी ज्ञानेंद्र उर्फ पीयूष 24 दिसंबर की शाम को अपने घर से दो चेक लेकर किसी से पैसे लेने के लिए सनसिटी कॉलोनी में गया था। इसके बाद वह देर शाम तक अपने घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू करते उसके मोबाइल पर फोन भी किया लेकिन फोन अटेंड नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने शहर पुलिस को गुमशुदगी की शिकायत दी जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था। गुमशुदगी के अगले दिन गुरुवार को ज्ञानेंद्र का शव तुर्कियावास गांव के समीप नहर किनारे मिला था। उसके पास मिले मोबाइल से उसकी पहचान होने के बाद परिजनों को मामले की सूचना दी गई। जांचकर्ता ने बतलाया कि अज्ञात लोगों ने ज्ञानेंद्र की सिर में गोली मारकर व चाकू से गोदकर हत्या की हुई थी। पुलिस ने मृतक के पिता लालसिंह की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी। अनुसंधान के दौरान पता चला कि घटना के दिन ज्ञानेंद्र मोहल्ला तेजपुरा निवासी अमन के साथ देखा गया था। अमन को पुलिस ने गुरुवार की रात को हिरासत में ले लिया और उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने हत्या की वारदात स्वीकार कर ली। आरोपी ने बताया कि उसने ज्ञानेंद्र ब्याज पर पैसे देने का काम करता था और उसने ज्ञानेंद्र से रुपए लिए थे। अब वह उस पर लगातार रुपए वापस देने का दवाब डाला रहा था। इसके बाद उसने साजिश रचते हुए अपनी इस परेशानी के बारे में अपने दो दोस्तों को बताया और उसकी हत्या का इरादा कर लिया। साजिश के तहत अमन ने ही ज्ञानेंद्र को सनसिटी में रहने वाली किसी प्राचार्य से पैसे दिलाने की बात कहते हुए साथ लेकर गया था। वह ज्ञानेंद्र की स्कूटी पर बैठकर उसे सीधे तुर्कियावास की नहर के समीप लेकर पहुंच गया। वहां पर उसे अपने दोस्तों के पास छोड़कर कहा कि वह सनसिटी से पैसे लेकर आ रहा था। इसी दौरान आरोपियों ने ज्ञानेंद्र की गोली मारकर व चाकू से गोदकर हत्या कर दी। इधर स्कूटी को अमन माता चौक पर ही छोड़कर चला गया। जांचकर्ता ने बतलाया कि मामले में मुख्य आरोपी अमन पुत्र ओमप्रकाश मोहल्ला तेजपुरा निवासी को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार करने के बाद दो अन्य आरोपियों की भी पहचान होने पर मामले मे सलिप्त दुसरा आरोपी निखिल पुत्र नरेश निवासी शहबाजपुर खालसा को भी गिरफतार कर लिया है। मामले में अमन को गिरफ्तार करके उसे पूछताछ के लिए एक दिन के रिमांड पर लिया गया है।
Thursday, 24 December 2020
नगर परिषद रेवाड़ी व नगर पालिका धारूहेड़ा के चुनाव को लेकर बृहस्पतिवार की शाम को पुलिस की ओर से शहर रेवाडी व धारुहेडा कस्बा मे फ्लैग मार्च निकाला
रेवाड़ी 28 दिसम्बर(नवीन शर्मा) पुलिस अधीक्षक रेवाडी के दिशानिर्देशानुसार नगर परिषद रेवाड़ी व नगर पालिका धारूहेड़ा के चुनाव को लेकर बृहस्पतिवार की शाम को पुलिस की ओर से शहर रेवाडी व धारुहेडा कस्बा मे फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च में अपने अपने क्षेत्र के पर्यवेक्षण अधिकारी ,थानों के प्रभारी व पुलिस के जवान शामिल रहे।
उप पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में फ्लैगमार्च शहर के सरकुलर रोड से शुरू हुआ। शहर के धारूहेड़ा चौक, अंबेडकर चौक, बस स्टैंड व नाई वाली चौक से गुजरा। पुलिस अधिकारियों ने शहर के संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण भी किया तथा चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया। फ्लैग मार्च में माडलटाउन, शहर थाना व रामपुरा थाना पुलिस भी शामिल रही।
धारूहेडा नगर पालिका में धारूहेड़ा थाना एसएचओ मनोज कुमार व सेक्टर-छह थाना एसएचओ जगदीश प्रसाद ने पर्यवेक्षण अधिकारियों के साथ औद्योगिक कस्बा में फ्लैगमार्च निकाला। विभिन्न मार्गो से होते हुए फ्लैग मार्च कस्बा के भगत सिंह चौक पर पहुंचा। यहां भी पुलिस ने संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। आगामी 27 दिसंबर को रेवाड़ी में नगपरिषद व धारूहोड़ा में नगर पालिका के चुनाव के लिए रेवाडी पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुखता प्रबंध किए गए है।
बीमा पॉलिसी पर 18 लाख का बोनस देने का झांसा देकर ठगी के तीन आरोपी गिरफ्तार
बीमा पॉलिसी पर 18 लाख का बोनस देने का झांसा देकर ठगी के तीन आरोपी गिरफ्तार-
रेवाड़ी 28 दिसम्बर(नवीन शर्मा) शहर थाना पुलिस ने सेना के एक रिटायर्ड अधिकारी को बीमा पॉलिसी पर 18 लाख रुपए के बोनस का लालच देकर 6 लाख रुपए की ठगी करने की वारदात में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान वसीम अहमद उर्फ रवि निवासी ओल्ड मुस्तफाबाद दिल्ली, जावेद खान उर्फ अमित शर्मा दयालपुर दिल्ली और परवेज अली ओल्ड गोंडा भजनपुरा दिल्ली निवासी के रूप में हुई है। इस मामले में पुलिस चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार करके राशि को बरामद कर चुकी है। गिरफ्तार आरोपियों ने अपने बैंक खातों में ठगी की राशि जमा कराई थी। आरोपी इस समय अंबाला जेल में बंद थे जिन्हें प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार करने के बाद 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। जांचकर्ता ने बताया कि 12 दिसंबर 2019 को गांव रालियावास निवासी धर्मपाल सिंह ने शिकायत में बताया था कि 18 अक्टूबर 2019 को उनके पास एक फोन आया जिसमें फोनकर्ता ने अपना नाम मनोज कुमार बताया था। उसने खुद को सी.ए बताते हुए उनकी तरफ से मैक्स इंश्योरेंस की ली हुई पॉलिसी की डिटेल बताते हुए कहा कि इस पर 18 लाख बोनस का ऑफर है। यह बोनस लेने के लिए उन्हें टैक्स के रूप में 6 लाख 52 हजार रुपए जमा कराने पड़ेंगे। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपियों द्वारा दिए गए अकाउंट नंबर में उन्होंने अलग-अलग बैंक खातों सहित उसके बेटे के खातों से 6 लाख रुपए की राशि जमा करा दी थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि पैसे जमा होने के बाद आरोपी का मोबाइल बंद मिला जिसके बाद ठगी का पता चला। तत्प्श्चात उन्होंने बैंक से अकाउंट की डिटेल ली तो पता चला कि यह खाता रवि कुमार का है और उसके मोबाइल पर बात की तो उसने खुद को फल-सब्जी बेचने वाला बताया। इसके बाद आरोपियों ने उनके खाते में कुछ पैसे भी जमा करा दिए लेकिन शेष राशि नहीं लौटाई। शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू करते हुए मामले में मुख्य आरोपी सहित चार को पहले ही गिरफ्तार करके राशि को बरामद कर लिया था। पुलिस ने अब इस मामले में तीन और आरोपियों वसीम अहमद उर्फ रवि पुत्र इकबाल अहमद निवासी ओल्ड मुस्तफाबा दिल्ली,जावेद खान उर्फ अमित शर्मा पुत्र इरशाद खान निवासी दयालपुर दिल्ली और परवेज अली पुत्र नवाब अली निवासी ओल्ड गोंडा भजनपुरा दिल्ली को अदालत से प्रोडैक्शन वारट पर लेकर गिरफ्तार किया जाकर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
उपभोक्ता अपने अधिकारों के प्रति रहे जागरूक: सीटीएम संजीव कुमार
उपभोक्ता अपने अधिकारों के प्रति रहे जागरूक: सीटीएम संजीव कुमार
रेवाड़ी, 24 दिसम्बर(नवीन शर्मा) राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर आज जिला सचिवालय सभागार में नगराधीश संजीव कुमार की अध्यक्षता में राष्टï्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया गया।
नगराधीश संजीव कुमार ने उपभोक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी वस्तु खरीदते समय आम आदमी उपभोक्ता है तथा यदि उपभोक्ता थोड़ी सी सावधानी बरते तो वह कहीं भी धोखा नहीं खा सकता। उन्होंने बहुत ही विस्तृत तरीके से उपभोक्ताओं के अधिकार व उनके संरक्षण के विषय में बताया। उन्होंने कहा कि अपने अधिकरों की जानकारी ना होने के कारण उपभोक्ता अपने आप को ठगा सा महसूस करता है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को चाहिए कि वे दुकानदार से कोई भी खाद्य सामग्री या वस्तु खरीदते समय उसकी अच्छी तरह से जांच करें कि कहीं वह सामग्री या वस्तु पुरानी तो नहीं है तथा दुकानदार से बिल अवश्य प्राप्त कर लें। इसके अलावा उपभोक्ताओं को टोल फ्री नंबर, एमआरपी, एफपीओ, आईएसआई मार्का, बीआईएस मार्का, हॉलमार्क व बीमा पोलिसी से संबंधित विभिन्न क्षेत्रों के बारे में बारीकी से जानकारी दी।
जिला खाद्य एंव आपूर्ति नियंत्रक अशोक रावत ने इस अवसर पर उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करते हुए उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 बारे विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होनें कहा कि उपभोक्ताओं की शिकायतों को शीघ्र सरल तरीके से तथा कम खर्च में दूर करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय आयोग, राज्य स्तर पर राज्य आयोग तथा जिला स्तर पर जिला फोरम का गठन किया हुआ है, जिनका मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं के अधिकारों को बढ़ावा देना तथा उनकी रक्षा करना है। उन्होंने बताया कि उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के तहत उपभोक्ताओं की शिकायतों का शीघ्र, सरल व कम खर्च में निवारण करने व क्षतिपूर्ती की व्यवस्था है। उन्होनें उपभोक्ताओं से खरीददारी करते समय सतर्क रहने की अपील की।
इस अवसर पर एआफएसओ जय यादव, निरीक्षक नरेश यादव, सुरेन्द्र पाल, रंजन यादव, दिनेश गुप्ता, रेखा यादव, बाबूलाल लेखाकार, नीलम, सुरेन्द्र, जितिन, जितेन्द्र, रविन्द्र, कल्पना, नरवीर, श्योपाल, विभिन्न गांवों के सरपंच, पंच व अन्य गणमान्य व्यक्ति सहित अनेको उपभोक्तागण भी उपस्थित थे।
अरावली पावर कम्पनी प्राईवेट लिमिटेड की सीएसआर योजना के अन्तर्गत दिव्यांगजनों को नि:शुल्क वितरित किए गए सहायक उपकरण
--150 दिव्यांगों को 57 लाख रूपए के वितरित किए गए सहायक उपकरण
-- दिव्यांगजन में भी आम आदमी जितनी क्षमता है: सहकारिता मंत्री
सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा से जोडऩे के लिए हर समय प्रयासरत रहती हैं, और हर सम्भव सहयोग के लिए कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से एलिम्को कम्पनी दिव्यागंजनों को सहायक उपकरण जैसे मोटराईज्ड ट्राईसाइकिल, ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर, बैसाखी, कान की मशीन, छड़ी, विशेष आवश्यकता वाले बच्चो के लिए एम.एस.आई.ई.डी. किट व सी.पी. चेयर और कृत्रिम अंग व कैलिपर इत्यादि उपलब्ध करवाने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। उन्होंने कहा कि आज बावल क्षेत्र के 150 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण प्रदान किये गये हैं।
मंत्री ने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए एलिम्को कम्पनी को बधाई देते हुए कहा कि दिव्यांगजनों के लिए यह बहुत ही पुण्य का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन अपने आप को असुरक्षित न समझे, सरकार उनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन हिम्मत बनाये रखे, उनमें भी आम आदमी जितनी क्षमता है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजग आज हर क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने के लिए दिव्यांगों की श्रेणी 7 से बढ़ाकर 21 कर दी गई है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष तक के मूक बधिर बच्चों के लिए विभाग छह लाख रुपये खर्च कर कोकलीयर इंप्लांट कराता है, ताकि वे सुन सकें। मंत्री ने कहा कि दिव्यांगों के लिए ट्रेनों और बसों को भी इनकी सहूलियत के हिसाब से बनाया जा रहा है।
मंत्री ने कहा कि इस तरह के शिविर लगाकर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंत्रालय एवं रेडक्रॉस ने सराहनीय कार्य किया है।
कार्यक्रम में सी.ई.ओ. एपीसीपीएल एम. वी. आर. रेड्डी ने कहा कि एलिम्को कम्पनी दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए हर समय प्रयासरत रहती हैं और प्रदेश के सभी जिलों में इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है ताकि कोई भी दिव्यांगजन सुविधा से वंचित ना रहे। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन उपकरण के प्रयोग हेतु आज यहां आए हुए प्रशिक्षित चिकित्सकों से उपकरण के प्रयोग बारे पूरी जानकारी प्राप्त करें ताकि वे उपकरण का अच्छें से प्रयोग कर सकें।
कार्यक्रम में अरावली पावर कम्पनी प्रा. लि. के अतिरिक्त महाप्रबंधक प्रभातराम व एलिम्को के उप-महाप्रबंधक अजय चौधरी ने भी अपने विचार रखें तथा इस बारे विस्तार से प्रकाश डाला।
इस अवसर पर पंचायत समिति बावल चेयरमैन विरेन्द्र छिल्लर, रैडक्रास सचिव वाजिद अली, सतीश कुमार मस्तान, राधेश्याम, कुशलपाल, राजेश बंसल सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहें।
Monday, 21 December 2020
मोटरसाईकिल छीनने के मामले मे एक आरोपी गिरफतार
मोटरसाईकिल छीनने के मामले मे एक आरोपी गिरफतार-
रेवाड़ी 21 दिसम्बर(नवीन शर्मा) थाना रोडहाई पुलिस ने मोटरसाईकिल छिनकर ले जाने के मामले मे कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफतार किए गए आरोपी की पहचान मोहदीनपुर निवासी दीपक उर्फ सूटर के रुप मे हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया कि शिकायतकर्ता भुपेन्द्र निवासी नांगलिया रणमोख ने अपनी शिकायत मे बतलाया की वह 04 अक्टूबर को समय 04.30 बजे दिन मे नजदीक रोहडाई मे से अपने गाव नागलिया रणमोख की तरफ अपनी मोटरसाईकिल HR27K 7093 पर सवार होकर घर जा रहा था जब मै नजदीक नांगलिया मोड NH-71 के पास पहुचा तो तीन लडके खडे हुये थे जिन्होने मेरी मोटरसाईकिल रुकवाने का ईशारा किया और मुझे कहने लगे कि तेरा भाई हमारे को गाली देता है मैने कहा कि मेरा कोई भाई नही है मै अकेला हू ये कहते ही मेरे थप्पड मारा औऱ आईन्दा देख लेने कि बात धमकी दी जो और अपने आप को शुटर गाव मोहदीनपुर बताया जो उसके साथ दो अन्य ल़डके थे जो उन तीनो ने मेरी मोटरसाईकिल का रास्ता रोककर मेरे साथ मारपिट की ओर मेरी मोटरसाईकिल को छिन कर ले गये। तब पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरु की । पुलिस ने कार्यवाही करते हुए वारदात मे छीनी गई मोटरसाईकिल कुछ समय मे ही बरामद कर ली थी। रविवार को उक्त मामले मे कार्यवाही करते हुए एक आरोपी दीपक उर्फ सूटर पुत्र ओमप्रकाश निवासी मोहदीनपुर को गिरफतार कर लिया है।
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेता विद्यार्थियों के लिए एमबीबीएस की दो सीटो पर दाखिले के लिए 24 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन
--एसयूपीपीओआरटी डॉट एनसीए एट जीओवी डॉट इन पर करें आवेदन
रेवाड़ी, 21 दिसंबर(नवीन शर्मा) शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेता विद्यार्थियों के एमबीबीएस में दाखिले के लिए नीट की परीक्षा पास कर चुके विद्यार्थियों के लिए केंद्रीय पूल की दो सीटें आवंटित की गई हैं।ऐसे विद्यार्थी 24 दिसंबर तक अपना आवेदन कर सकते हैं।
उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने बताया कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा जारी पत्र के माध्यम से मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य एवं कल्याण मंत्रालय भारत सरकार ने केंद्रीय पूल की दो सीटें असाधारण उपलब्धि हासिल करने पर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेता विद्यार्थियों के लिए आवंटित की हैं।
उपायुक्त ने बताया कि पात्र विद्यार्थी इन सीटों के लिए अपना आवेदन एसयूपीपीओआरटी डॉट एनसीए एट जीओवी डॉट इन पर ई-मेल कर सकते हैं। आवेदन के पत्र के साथ एमबीबीएस में दाखिले के लिए दी गई नीट परीक्षा का स्कोर कार्ड, आधार कार्ड, रिहायशी प्रमाण पत्र, अवार्ड सर्टिफिकेट, जन्म प्रमाण-पत्र, इत्यादि सलंग्न होना चाहिए। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए 011-23388506 पर संपर्क किया जा सकता है।
आब्जर्वर पंकज यादव व डॉ हनीफ कुरेशी की उपस्थिति में चनावों के लिए ईवीएम मशीनों का हुआ दूसरा रेंडमाईजेशन
रेवाड़ी, 21 दिसम्बर(नवीन शर्मा) आब्जर्वर पंकज यादव व डॉ हनीफ कुरेशी की उपस्थिति में सोमवार को जिला सचिवालय सभागार में रेवाडी नगर परिषद चुनाव के लिए ईवीएम मशीनों का दूसरा रेडंमाईजेशन (याद्रच्छिकीकरण) चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवार व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में किया गया।
इस मौके पर उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी यशेन्द्र सिंह, नगर परिषद रेवाडी के प्रधान पद के आरओ एवं एडीसी राहुल हुड्डïा, नगर परिषद धारूहेडा के प्रधान पद के आरओ एवं एसडीएम रेवाडी रविन्द्र यादव, सीटीएम संजीव कुमार, नगर परिषद रेवाडी के वार्ड पार्षद के आरओ त्रिलोक चंद, कुशल कटारिया, मनोज कुमार तथा नगर पालिका धारूहेडा के वार्ड पार्षद के आरओ प्रदीप देशवाल, नायब तहसीलदार कृष्ण कुमार, नायब तहसीलदार निशा भी मौजूद रहें।
आब्जर्वर श्री पंकज यादव ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार चुनाव आदर्श आचार संहिता की पालना सभी उम्मीदवारों द्वारा की जानी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी नागरिक व उम्मीदवार को चुनाव से संबंधित कोई शिकायत या समस्या है, तो वह लोक निर्माण विश्राम गृह में आकर अपनी बात हमारे सामने रख सकते है। मेरा मोबाइल नंबर 7206897645 व दूरभाष नंबर 01274-221222 है।
आब्जर्वर डॉ हनीफ कुरैशी ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान जिले में कानून व्यवस्था की पूरी स्थिति पर नजर रखी जाएगी, ताकि चुनाव कार्य निष्पक्ष व स्वतंत्र ढ़ंग से हो सकें। उन्होंने कहा कि सभी उम्मीदवार आदर्श आचार संहिता की पालना करें। उन्होंने सभी उम्मीदवारों को अपनी ओर से चुनाव कार्य के लिए शुभकामनाएं दी। आईपीएस डॉ हनीफ कुरैषी ने कहा कि मेरा मोबाइल नंबर 7206877646 व दूरभाष नंबर 01274-221223 है, जिस पर चुनाव संबंधी शिकायत व सुझाव के लिए सम्पर्क कर सकते है।
नगर परिषद रेवाड़ी व नगर पालिका धारूहेड़ा के आम चुनाव के लिए खर्च से संबंधित खर्च आब्जर्वर श्री आदित्येंद्र सिंह को नियुक्त किया गया है, जिनका मोबाईल नंबर 7206837646 है।
इस मौके पर उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी यशेन्द्र सिंह की उपस्थिति में नगर पालिका धारूहेडा के चुनाव के लिए ईवीएम मशीनों का दूसरा रेडंमाईजेशन (याद्रच्छिकीकरण) चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवार व उनके प्रतिनिधियों की मौजूदगी में किया गया।
उन्होंने बताया कि नगर परिषद रेवाडी के लिए सिंगल पोस्ट बीयू 145 व 145 सीयू तथा नगर परिषद धारूहेडा के लिए सिंगल पोस्ट बीयू 49 बीयू, व 44 सीयू का रेडंमाईजेशन किया गया। रेवाडी नगर परिषद के लिए मल्टी पोस्ट बीयू 197 व सीयू 122 तथा नगर पालिका धारूहेडा के लिए मल्टी पोस्ट बीयू 107 व सीयू 33 का रेडंमाईजेशन किया गया है।
चुनाव से जुडे अधिकारी व कर्मचारी पूरी निष्ठï के साथ करें अपनी डयूटी: रविन्द्र यादव
रिटर्निंग अधिकारी रविन्द्र यादव ने अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि चुनाव का कार्य एक महत्वपूर्ण कार्य है। इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिस भी अधिकारी व कर्मचारी को जो भी डयूटी सौंपी गई है उसे वह पूरी लगन के साथ पूरा करें ताकि चुनाव का कार्य पूरी निष्पक्षता व पारदर्शिता के साथ सम्पन्न हो सकें।
आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत किसानों को मिल रही हैं बेहतर सुविधाएं: डॉ बनवारीलाल
रेवाड़ी, 21 दिसम्बर(नवीन शर्मा)कैबिनेट मंत्री डॉ बनवारी लाल ने कहा कि भाजपा सरकार किसान हितेषी सरकार है। डॉ बनवारी लाल ने कहा कि किसानों के आंदोलन में हरियाणा का कोई भी किसान भाग नहीं ले रहा है। हरियाणा के किसान भाजपा सरकार से काफी खुश है पहले की सरकार में किसानों को दो रूपए से 10 रूपए तक का मुआवजा मिलता था। अब हमारी सरकार में किसानों को 12000 प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाता है।
सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने सोमवार को गांव नंगली परसापुर व नैचाना गांव में विकास कार्यों के उद्घाटन के उपरांत ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकारें किसानों की भलाई के लिए जो कार्य कर रही है, उतने कार्य पहले कभी नहीं हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के लिए आत्मनिर्भर भारत के नाम से विशेष अभियान शुरू किया है, जिसके अंतर्गत किसानों के लिए कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर के तौर पर करोडो रुपए का फंड दिया गया है। इस फंड के तहत किसानों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के साथ उन्हें कम ब्याज दर पर लोन सुविधा भी दी जा रही है, ताकि किसानों को धन की कमी ना हो और वह अच्छी खेती कर सकें।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि गांव में शहर की तर्ज पर सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है। सहकारिता मंत्री ने कहा कि बावल विधानसभा के किसी भी गांव को विकास कर्यो में नही पिछडऩे नही दिया जाएगा। एम्स निर्माण के बारे में उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ी परियोजना है, इसे अमली जामा पहनाने के लिए जल्द से जल्द प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में पानी की कमी को देखते हुए अब बावल विधानसभा क्षेत्र का ऐसा कोई गांव नहीं है, जिसको नहरी पेयजल योजना से न जोड़ा गया हो।
सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने नंगली परसापुर गांव में पशु अस्पताल की चारदिवारी के लिए पांच लाख रूपए देने की घोषणा की।
इस अवसर पर सरपंच रेखा यादव, कर्मवीर सरपंच नैचाना, नगर पालिका चेयर मैन अमर सिंह महलावत, मंडल अध्यक्ष अमरजीत सिंह, जिला महामंत्री ईश्वर चनेजा, ईश्वर सरपंच, राजपाल सरपंच, पंचायत समिति चेयरमैन वीरेंद्र चिल्लर, मंडल महामंत्री ललित शर्मा, पूर्व सरपंच हीरालाल पूर्व सरपंच लक्खी, पूर्व सरपंच मोहर सिंह प्रताप सिंह, हरफूल सिंह चौपडा, प्रधान बार एसोसिएशन प्रीतम ढिल्लो, एडवोकेट कर्मबीर, हीरालाल पनवाड़, दलेल सिंह चौहान सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें।
डीसी यशेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में नप रेवाडी व नपा धारूहेडा की ईवीएम मशीनों का हुआ पहला रेंडमाईजेशन
रेवाड़ी, 21 दिसम्बर(नवीन शर्मा) उपायुक्त यशेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को जिला सचिवालय सभागार में रेवाडी नगर परिषद व धारूहेडा नगर पालिका चुनाव के लिए ईवीएम मशीनों का पहला रेडंमाईजेशन (याद्रच्छिकीकरण) राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में किया गया।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी यशेन्द्र सिंह ने बताया कि नगर परिषद रेवाडी के लिए सिंगल पोस्ट बीयू 145 व 145 सीयू तथा नगर परिषद धारूहेडा के लिए सिंगल पोस्ट बीयू 49 बीयू, व 44 सीयू का रेडंमाईजेशन किया गया। रेवाडी नगर परिषद के लिए मल्टी पोस्ट बीयू 197 व सीयू 122 तथा नगर पालिका धारूहेडा के लिए मल्टी पोस्ट बीयू 107 व सीयू 33 का रेडंमाईजेशन किया गया है।
इस अवसर पर नगर परिषद रेवाडी के प्रधान पद के आरओ एवं एडीसी राहुल हुड्डïा, नगर परिषद धारूहेडा के प्रधान पद के आरओ एवं एसडीएम रेवाडी रविन्द्र यादव, सीटीएम संजीव कुमार, नगर परिषद रेवाडी के वार्ड पार्षद के आरओ त्रिलोक चंद, कुशल कटारिया, मनोज कुमार तथा नगर पालिका धारूहेडा के वार्ड पार्षद के आरओ प्रदीप देशवाल सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि अशोक मुदगिल, राजेन्द्र, संजय सिंह यादव, संजय कुमार भी मौजूद रहें।
नप रेवाड़ी व नपा धारूहेड़ा के चुनाव हेतु पीओ व एपीओ को दिया गया प्रशिक्षण
मास्टर ट्रेनर ईश्वर सिंह द्वारा इस अवसर पर चुनाव प्रक्रिया के बारे में डेमो भी दिया गया तथा हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग दी गई। इस दौरान प्रधान पद के लिए मल्टी पोस्ट ईवीएम तथा पार्षद पद के लिए सिंगल पोस्ट ईवीएम का प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर नगर पालिका धारूहेडा प्रधान पद के रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम रेवाडी रविन्द्र यादव ने भी प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर वार्ड पार्षदों के रिटर्निंग ऑफिसर त्रिलोक चंद, कुशल कटारिया, मनोज कुमार, प्रदीप देशवाल, सीटीएम संजीव कुमार, चुनाव कानूगो सुनील डांगी सहित सभी एआरओ भी उपस्थित रहें।
Sunday, 20 December 2020
अवैध शराब मामले 1 आरोपी को किया गिरफतार-
200 पव्वे शराब बरामद व गाडी भी कब्जा मे ली गई -
रेवाड़ी 20 दिसम्बर(नवीन शर्मा)अवैध शराब बेचने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए थाना कसोला पुलिस ने एक आरोपी को गाडी सहित गिरफतार करके उसके कब्जा से कुल 200 पव्वे (50बोतल ) अवैध शराब बरामद की है। गिरफतार किए गए आरोपी की पहचान चिराहडा निवासी रविकान्त उर्फ पिन्टू के रुप मे हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया कि पुलिस को सुचना मिली की रविकान्त उर्फ पिन्टू पुत्र मैनपैल निवासी चिरहाडा जिला रेवाडी अवैध शराब बेचने का काम करता है तथा आज अपनी गाडी न.एच.आर. 26 बी.एच. 5809 मे शराब रखकर रेवाडी की तरफ से बनीपुर चौक की तरफ आ रहा है। मिली सुचना पर पुलिस ने मिण्डा कट पर नाका बन्दी शुरु की तो कुछ समय बाद ही एक गाडी न.एच.आर. 26 बी.एच. 5809 आती हुई दिखाई दी तो पुलिस ने गाडी चालक को ईशारा देकर गाडी को साईड मे रुकवाया तथा गाडी चालक का नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम रविकान्त उर्फ पिन्टू पुत्र मैनपैल निवासी चिरहाडा जिला रेवाडी बतलाया । उसके बाद गाडी की डिग्गी की तलाशी ली तो उसमे कुल चार पेटी शराब ( 200 पव्वे ) अवैध शराब बरामद हुई । आरोपी के खिलाफ थाना कसोला मे आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज आरोपी रविकान्त उर्फ पिन्टू को गिरफतार करके गाडी को कब्जे मे ले लिया है।
स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 55 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान
रेवाड़ी, 20 दिसम्बर(नवीन शर्मा) सीनियर सिटीजन क्लब सेक्टर-4 रेवाडी द्वारा रविवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ एसडीएम रविन्द्र यादव ने किया तथा रक्तदाताओं को बैज लगाकर प्रोत्साहित किया। शिविर में 55 रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया गया।
एसडीएम रविन्द्र यादव ने सभी रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि रक्तदान महादान है। जरूरतमंदों के जीवन की रक्षा के लिए रक्तदान का बहुत बड़ा महत्व है। इसलिए सभी को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना संकटकाल में रक्तदान शिविर लगाकर बहुत ही नेक कार्य किया है, जिससे रक्त की कमी को पूरा करने में मदद मिलेगी और लोगों की जाने बचाई जा सकेंगी। उन्होंने कहा कि मानव जीवन में रक्तदान की बहुत महत्वता है। हम सभी स्वस्थ व्यक्तियों को समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए ताकि रक्त की वजह से हम किसी की जिंदगी बचा सकें।
गोपाल देव चौक पर झुग्गी झोपड़ियो में सदभावना कार्यक्रम के तहत मनाया गया बच्चे का जन्मदिन व सरकारी योजनाओं से जोड़ने के लिये रखा कार्यक्रम
Saturday, 19 December 2020
नप रेवाड़ी व नपा धारूहेड़ा के चुनाव हेतु पीओ व एपीओ को दी जाएगी ट्रेनिंग : डीसी
अपराधी को हथियार उपलब्ध करवाने के मामले मे एक अन्य आरोपी गिरफ्तार
अपराधी को हथियार उपलब्ध करवाने के मामले मे एक अन्य आरोपी गिरफ्तार
रेवाड़ी 19 दिसंबर(नवीन शर्मा) थाना शहर रेवाडी पुलिस ने अपराधी को हथियार उपलब्ध करवाने के मामले मे एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान राजस्थान के भरतपुर जिले के गांव मुसेपुर निवासी मामन के रूप में हुई। उक्त मामले मे कुल 4 आरोपी पहले गिरफ्तार किए जा चुके है। जांचकर्ता ने बताया कि शहर के मोहल्ला बलभद्र सराय निवासी मन्नू सैनी को हत्या व गैंगरेप के एक मामले में उम्रकैद की सजा मिली हुई है। आरोपी अगस्त माह में पैरोल पर आया था और 10 सितंबर को उसकी पैराल अवधि समाप्त हो रही थी। पुलिस द्वारा आरोपी के पैरोल पर आते ही उसकी लगातार निगरानी रखी जा रही थी। मन्नू सैनी शहर में वारदातों को अंजाम देने वाला था, जिसके लिए मन्नू सैनी ने हथियार जुटाए थे लेकिन वारदात को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने कुशल मार्गदर्शन में काम करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस ने उसके पास से दो देशी पिस्टल, एक कट्टा, एक रिवाल्वर व चार कारतूस बरामद किए थे। आरोपी को गिरफ्तार किए जाने के बाद जब पुलिस ने उससे हथियारों के बारे में पूछताछ की तो हथियार उपलब्ध करवाने मे अन्य नाम सामने आए थे। तब पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए हथियार सप्लाई करने वाले गौरव, मलखान उर्फ प्रदीप व अबुल सम्मी को पहले ही गिरफतार कर लिया था। पुलिस ने आगामी कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को मामले मे संलिप्त पांचवा आरोपी मामन पुत्र फतेह उर्फ फत्ती निवासी मुशेपुर थाना कामा जिला भरतपुर को गिरफ्तार करके अदालत से 2 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।