Sunday, 13 September 2020

CRIME BULLETIN 13 SEP 2020


Rewari  13 sep (Naveen sharma)

ट्रांसपोर्ट कंपनी के मैनेजर से पैसे मांगने के आरोपी को किया गिरफ्तार

कसौला थाना पुलिस द्वारा 11 सितंबर को दर्ज किए अभियोग में ट्रांसपोर्ट कंपनी के मैनेजर से काम करने की एवज में मासिक तौर पर 10 हजार रुपए की मांग करने और धमकी देने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गांव आसलवास निवासी सत्यबीर उर्फ लाला के रूप में हुई है। जांच अधिकारी ने बताया कि आसलवास में भगवती ट्रांसपोर्ट कंपनी में मैनेजर के रूप में काम करने वाले हिसार निवासी कश्मीर सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी उसके पास लाला पहलवान ने 15 दिन अपने ड्राईवर को भेजा और कहा कि यहां पर काम करना है तो 10 हजार रुपए देने होंगे। इस पर शिकायतकर्ता ने पैसे देने से साफ इंकार कर दिया। घटना के एक सप्ताह बाद खुद लाला पहलवान मैनेजर के पास पहुंचा और उसे यहां पर काम करने की एवज में पैसों की मांग की। इस पर मैनेजर ने अपने मालिक से बात करा दी तो मालिक ने पैसे देने से साफ इंकार कर दिया। अब तीन दिन पहले फिर लाला मैनेजर के पास पहुंचा और धमकी देते हुए कहा कि यहां पर काम करना है तो उन्हें हम हर महीने पैसे देने होंगे। मैनेजर ने अपने मालिक से पूरे मामले से अवगत कराया और इसकी शिकायत कसौला थाना पुलिस में दी। शिकायत मिलने के बाद कसौला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू की. जिस पर उक्त आरोपी को कसोला थाना पुलिस ने शनिवार रात को गिरफ्तार कर लिया।

अवैध कट्‌टा के साथ के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

धारूहेड़ा सेक्टर-थाना पुलिस ने मालपुरा गांव के हीरो कट के समीप एक युवक को देशी कट्‌टे के साथ पकड़ा है। आरोपी के खिलाफ इस संबंध में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांचकर्ता एएसआई धनराज सिंह ने बतलाया की शनिवार रात को पुलिस पार्टी सहित हीरो कट के समीप गश्त पर थे। इसी बीच आरोपी हाइवे की तरफ से आ रहा था और चौक पर पुलिस कर्मियों को खड़ा देकर एकदम वापस जाने लगा। इससे वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को कुछ शक हुआ तो आरोपी को पीछा करके पकड़ लिया। इसके बाद उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक देशी कट्‌टा व जिंदा रौंद बरामद हो गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रूपेश कुमार पुत्र जोगेंद्र सिंह निवासी अजीजाबादजिला बुलंदशहर यूपी बताया है। आरोपी के खिलाफ अभियोग दर्ज करने के बाद उसे अदालत में पेश किया।

 

प्लॉट से बैटरी चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार

मॉडल टाउन थाना पुलिस ने बताया कि गढ़ी बोलनी रोड पर मनचंदा के समीप स्थित एक प्लॉट से दो बैटरी चोरी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी जब बैटरी लेकर जा रहा था तभी उसको पकड़ लिया गयाजिसके खिलाफ थाना मॉडल टाउन में विभिन्न धराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान अशोक कुमार गुरुग्राम जिला के नानूखोड़ के रूप में हुई है और फिलहाल रेवाड़ी में सेक्टर-में झुग्गियों में रहता है। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी अशोक शनिवार को अपने तीन साथियों के साथ बाइक लेकर इंद्रजीत के प्लॉट में पहुंचा। यहां से उन्होंने एक नई और एक पुरानी बैटरी चोरी करके उसे मोटरसाइकिल में दोनों तरफ बांधे बैग में डाल लिया था। इसी बीच इंद्रजीत के आ जाने से दो आरोपी मौका से फरार हो गए और अशोक को मोटरसाइकिल सहित मौके पर पकड़ लिया गया था। आरोपी से चोरी की हुई बैटरी बरामद हो गई है।

 

मन्नू सैनी को हथियार उपलब्ध कराने वाला गिरफ्तार

शहर थाना पुलिस ने आरोपी मन्नू सैनी को हथियार उपलब्ध कराने वाले आरोपी को पकड़ लिया है। शहर थाना पुलिस द्वारा पकड़ा गया आरोपी शहर के मोहल्ला आदर्श नगर कतोपुर निवासी गौरव उर्फ गौरी है। गौरव ने ही मन्नू सैनी को हथियार उपलब्ध कराए थे। माह सितम्बर में भी मन्नू को सीआईए की टीम ने रात को शहर के ऑटो मार्केट से हथियार सहित पकड़ा था।  जिसके बाद की गई पूछताछ में आरोपी से हथियार उपलब्ध कराने वाले का नाम सामने आया।

जांच अधिकारी ने बताया कि शहर के मोहल्ला बलभद्र सराय निवासी मन्नू सैनी को हत्या व गैंगरेप के एक मामले में उम्रकैद की सजा मिली हुई है। आरोपी अगस्त माह में पैरोल पर आया था और 10 सितंबर को उसकी पैराल अवधि समाप्त हो रही थी। पुलिस द्वारा आरोपी के पैरोल पर आते ही उसकी लगातार निगरानी रखी जा रही थी. मन्नू सैनी शहर में वारदातों को अंजाम देने वाला थाजिसके लिए मन्नू सैनी ने हथियार जुटाए थे लेकिन वारदात को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने कुशल मार्गदर्शन में काम करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस ने उसके पास से दो देशी पिस्टलएक कट्‌टारिवाल्वर व चार कारतूस बरामद किए थे। आरोपी को गिरफ्तार किए जाने के बाद जब पुलिस ने उससे हथियारों के बारे में पूछताछ की तो उसने बताया कि यह हथियार उसे आदर्श नगर कतोपुर निवासी गौरव के माध्यम से उपलब्ध हुए हैं। इसके बाद पुलिस टीम द्वारा गौरव की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थेजिस पर शनिवार की रात को आरपी गौरव को भी गिरफ्तार कर लिया है.