रेवाड़ी, 17 सितंबर(नवीन शर्मा) जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 59062 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 4808 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 4244 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक 26 मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 538 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 53644 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 610 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।
जिलाभर में 17 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 538 एक्टिव केस हैं, इनमें 37 विभिन्न अस्पतालों में व 42 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 459 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं।
सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार वीरवार को जिले से संबंधित 51 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 21 रेवाड़ी शहर, 13 धारूहेड़ा, 8 बावल, 3 रालियावास, तथा एक-एक पाल्हावास, भाड़ावास, चिमनावास, झाबुआ, कमालपुर व खोरी से संबंधित हैं। वीरवार को जिले से संबंधित 81 कॉविड पॉजिटिव नागरिक ठीक हुए हैं, जिनमें से 26 रेवाड़ी शहर, 9 धारूहेड़ा, 7-7 बावल व बास, 5 कुंड, 4 साल्हावास, 3 कोसली, 2-2 जलालपुर, मालपुरा, पदैयावास, तथा एक-एक चांदनवास, बनीपुर, बिहारीपुर, भौका, चांदपुर की ढाणी, गोकलपुर, जैतपुर, झाबुआ, खण्डौडा, खरखड़ा, कुहारड़, लालपुर, लोहाना व सहारनवास से संबंधित हैं।
जिलाधीश ने जिलावासियों का आहवान किया कि वे कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी की जा रही हिदायतों की पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी बनाए रखें, मुंह को मास्क से ढंककर रखें तथा अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें, बार-बार हाथ धोते रहें, तभी हम कोरोना संक्रमण चैन को ब्रेक करने व कोरोना को मात देने में कामयाब होंगे।
इन नंबरों पर लें मदद
जिलाधीश ने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम व उपचार के लिए हेल्प लाइन नंबर 01274-250764 मोबाइल नंबर 9466777510 और स्टेट हैल्प लाइन नंबर 1075 व 8558883911 पर मदद लें सकते हैं। उपायुक्त ने कहा कि जिलावासी मदद के लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर डायल करें। बाजार में कालाबाजारी व जमाखोरी के लिए 01274-255214 पर संपर्क करें। बावल उपमंडल कंट्रोल रूम के हैल्पलाइन नंबर 01284-260016 तथा वाटसअप नंबर 8168115539 पर संपर्क करें।
....................