रेवाड़ी, 21 सितंबर(नवीन शर्मा)आशा कार्यकर्ता यूनियन हरियाणा संबंधित ऑल इंडिया यूनाइटेड ट्रेड यूनियन सेंटर की जिला सचिव संतोष यादव व प्रधान राजबाला ने कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करते हुए व्हटासप्प पर ऑनलाइन कोरोना संक्रमण में अपनी सेवाएं देने वाले डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी जान की बाज़ी लगा गए उनको आज श्रद्धाजलि दी गई। इसके साथ ही आशा कार्यकर्ताओं ने सरकार से अपील की है वह 24 घण्टे अपनी सेवाएं दें रही है। ऐसे में जब रात्रि के समय किसी बहन को डिलीवरी के लिए जाना होता है तो वह आशा कार्यकर्ता अपना फर्ज निभाते हुए उसे जिम्मेवारी के साथ निभाती है। आशा कार्यकर्ताओं की इसी लग्न और निष्ठा के चलते गर्भवती महिलाओं में मृत्यु दर में काफ़ी कमी आई है। लेकिन सरकार द्वारा बार-बार मांग करने पर भी उन्हें सरकारी कर्मचारी का दर्जा नहीं दिया जा रहा है जबकि वह कम वेतन में ज्यादा काम कर रही हैं। इन कार्यकर्ताओं को जो मामूली राशि बतौर भत्ते दी जाती है वह भी समय पर नही मिलती। आशा कार्यकर्ताओं ने आज ऑनलाइन माध्यम से मांग की है कि उन्हें जो बता दिया जा रहा है वह समय से उनके खाते में डाल दिया जाए ताकि उन्हें घर घर चलाने में कोई परेशानी ना उठानी पड़े। सरकार से अपनी मांगे व्हाट्सएप पर ऑनलाइन रखते समय विद्या देवी, मीना देवी, निर्मला देवी, विजयलक्ष्मी, मीना कुमारी, गीता, ज्योति, कुसुम, पवित्रा व सुनीता उपस्थित थी।