मनेठी में तीन लोगों पर गोली चलाने का एक और आरोपी गिरफ्तार:-
खोल थाना पुलिस ने मनेठी में तीन लोगों पर गोली चलाने के एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गांव मनेठी निवासी जितेंद्र उर्फ टोनी के रूप में हुई है। पुलिस एक आरोपी वरूण को पहले गिरफ्तार कर चुकी है।
जांचकर्ता ने बताया कि गांव मनेठी निवासी श्यामलाल ने अपनी शिकायत में कहा था कि 9 सितंबर की सुबह वह सैर पर गांव के स्टेडियम में गए थे। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर वरुण, जितेंद्र उर्फ टोनी अपने साथियों के साथ पहुंचा तथा श्यामलाल पर गोली चला दी थी। गोली से श्यामलाल बाल-बाल बच गया था। इसके बाद आरोपियों ने गांव मनेठी निवासी संदीप व राहुल पर भी गोली चलाते हुए जानलेवा हमला किया था। खोल थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास व गवाहों को धमकाने के आरोप में मामला दर्ज किया था। पुलिस ने आरोपी वरूण को शुक्रवार को गिरफ्तार किया था। दूसरे आरोपी जितेंद्र उर्फ टोनी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।
दुकान से तेल चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार:-
थाना शहर रेवाड़ी पुलिस ने दुकान से रिफाइंड तेल का टिन चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मोहल्ला बास सिताबराय निवासी जतिन के रूप में हुई है।
जांच अधिकारी ने बताया कि मोहल्ला बास सिताबराय निवासी सत्यनारायण ने बारा हजारी में परचून की दुकान की हुई है। सोमावर की शाम को आरोपी जतिन पानी पीने के बहाने से दुकान में आया तथा अंदर से एक टिन रिफाइंड तेल का उठा कर भाग गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुकानदार की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस ने आरोपी जतिन को गिरफ्तार कर चोरी किया गया टिन बरामद कर लिया है।
स्मैक के साथ तीन युवक गिरफ्तार:-
सीआइए स्टाफ रेवाड़ी ने कंटेनर डिपो के नजदीक से तीन युवकों को स्मैक के साथ काबू किया है। पुलिस ने आरोपियों से 39 मिलीग्राम स्मैक व एक कार बरामद की है। आरोपियों की पहचान कोलकाता के दोउदपुर निवासी मोहम्मद हुसैन, शेख मोहम्मद व शाहरूख उर्फ छोटू के रूप में हुई है। आरोपी वर्तमान में कंटेनर डिपो के निकट झुग्गियों में रहते थे।
सीआइए इंचार्ज ने बताया कि सीआइए टीम सोमावर की रात को रात को आइओसी चौक पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि कुछ युवक एक इको कार में स्मैक लेकर कंटेनर डिपो के पास आने वाले है। सूचना के आधार पर सीआइए स्टाफ ने कंटेनर डिपो के निकट नाकाबंदी कर दी। इसी दौरान एक इको कार आती हुई दिर्खा दी। पुलिस टीम ने कार को रूकने का इशारा किया। चालक ने कार को रोक दिया तथा वापस मोड़ कर भागने का प्रयास किया। लेकिन आरोपियों को कार चालक सहित मौके पर ही काबू कर लिया। सूचना के बाद डीएसपी मोहम्मद जमाल भी मौके पर पहुंच गए। डीएसपी के समक्ष तलाशी लेने पर आरोपी मोहम्मद हुसैन से दस मिलीग्राम, शेख रफिक से 15 मिलीग्राम व शाहरूख उर्फ छोटू से 14.570 मिलीग्राम स्मैक बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपियों की कार को भी जब्त कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।