Wednesday, 30 September 2020
कोविड पॉजिटिव व क्वारंटाइन परिवारों के लिए पंचनद देगी निःशुल्क भोजन:- केशव चौधरी
Monday, 28 September 2020
दो देसी पिस्तौल, जिंदा कारतूस व स्मैक के साथ दो गिरफ्तार
Friday, 25 September 2020
CRIME BULLETIN 25 SEP 2020
रेवाड़ी 25 सितंबर(नवीन शर्मा)
ट्रैक्टर-ट्राली चोरी करने का दूसरा आरोपी गिरफ्तार:-
माडल टाउन थाना पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली चोरी करने के मामले में दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अलवर के रामचंद्पुरा निवासी दीपक उर्फ दीपू के रूप में हुई है। जांच कर्ता ने बताया कि 4/5 सितंबर की रात को गांव कालाका निवासी जय सिंह के घर के सामने से ट्रैक्टर व अशोक कुमार के घर के सामने से प्रेशर ट्राली लोहा के टायर चोरी हो गए थे। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच के बाद पुलिस ने गांव काठूवास निवासी आरोपी गर्वित को पहले ही गिरफ्तार कर ट्रैक्टर बरामद कर लिया था। वीरवार को पुलिस ने दूसरे आरोपी दीपक उर्फ दीपू को भी गिरफ्तार किया है।
घर में घुस कर लूटपाट करने वाले तीनों आरोपी गिरफ्तार:-
सीआइए स्टाफ रेवाड़ी तथा थाना शहर पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक दुकानदार के घर में घुस कर लूटपाट करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों की पहचान गांव खेड़ा आलमपुर निवासी नरपाल उर्फ दिग्गी, हर्ष व आसियाकी गोरवास निवासी मोनू उर्फ भोंड के रूप में हुई है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। जांचकर्ता ने बताया की मोहल्ला जैनपुरी निवासी कैलाश चंद अग्रवाल का बारा हजारी में परचून का व्यापार है। 21 सितंबर की शाम को कैलाश चंद अपनी दुकान पर थे तथा घर पर उनकी पत्नी बीना अग्रवाल अकेली थी। इसी दौरान तीन युवक सामान लेने के झांसा देकर अंदर घुस गए थे तथा बीना अग्रवाल के साथ मारपीट शुरू कर दी थी और चाकू दिखा कर कानों के टोपस छीन कर फरार हो गए थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। कार्यवाही करते हुए तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से लूट का सामान बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद कर ली है.
अवैध शराब बेचता एक गिरफ्तार, 109 बोतल देशी व अंग्रेजी शराब तथा बीयर की बरामद:-
धारूहेड़ा थाना पुलिस ने अवैध शराब बेचते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान भटसाना निवासी पारस के रूप में हुई है. जांचकर्ता ने बताया की वीरवार को गुप्त सूत्रों से खबर मिली की भटसाना में एक खाली प्लाट के पास गांव निवासी पारस अवैध शराब बेच रहा है. सुचना पर पुलिस ने रेड की तो मौके पर एक खाली प्लाट के पास झाडियों में एक व्यक्ति कुछ पेटिया रखे हुए था. जाँच में उन पेटियों में 87 बोतल देशी शराब, 12 बोतल बीयर तथा 10 बोतल अंग्रेजी शराब की बरामद हुई. पुलिस ने आरोपी पारस के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके मामले में आरोपी को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया.
पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को साकार कर रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी:- हिमांशु पालीवाल
Thursday, 24 September 2020
हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवाना अनिवार्य:एसडीएम रविन्द्र यादव
वीरवार को 77 कोविड पॉजिटिव नए मिले, 63 हुए ठीक
रेवाड़ी, 24 सितंबर(नवीन शर्मा) जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 64652 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 5263 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 4755 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक 28 मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 480 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 58827 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 562 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।
जिलाभर में 17 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 480 एक्टिव केस हैं, इनमें 41 विभिन्न अस्पतालों में व 21 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 418 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं।
सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार वीरवार को जिले से संबंधित 77 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 32 रेवाड़ी शहर, 16 धारूहेड़ा, 5 बावल, 3 मन्दौला, 2-2 कापड़ीवास व खटावली तथा एक-एक केस कोसली, बासदूधा, भाड़ावास, खोल, डहीना, गोकलगढ़, मालियावास, ढ़ालियावास, जाटूवास, खालेटा, लिसान, नाहड़, नांगल शहबाजपुर, चिरहाड़ा, सहारनवास, टांकड़ी व कंवाली से संबंधित हैं। वीरवार को जिले से संबंधित 63 कॉविड पॉजिटिव नागरिक ठीक हुए हैं, जिनमें से 28 रेवाड़ी शहर, 10 बावल, 8 वृद्घाश्रम, 3-3 धारूहेड़ा व गामड़ी, दो जाहिदपुर तथा एक-एक केस ढोकिया, बनीपुर, नठेड़ा, झाबुआ, जलियावास, कालूवास, करनावास, टूमना व बेरली कलां से संबंधित हैं।
जिलाधीश ने जिलावासियों का आहवान किया कि वे कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी की जा रही हिदायतों की पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी बनाए रखें, मुंह को मास्क से ढंककर रखें तथा अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें, बार-बार हाथ धोते रहें, तभी हम कोरोना संक्रमण चैन को ब्रेक करने व कोरोना को मात देने में कामयाब होंगे।
इन नंबरों पर लें मदद
जिलाधीश ने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम व उपचार के लिए हेल्प लाइन नंबर 01274-250764 मोबाइल नंबर 9466777510 और स्टेट हैल्प लाइन नंबर 1075 व 8558883911 पर मदद लें सकते हैं। उपायुक्त ने कहा कि जिलावासी मदद के लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर डायल करें। बाजार में कालाबाजारी व जमाखोरी के लिए 01274-255214 पर संपर्क करें। बावल उपमंडल कंट्रोल रूम के हैल्पलाइन नंबर 01284-260016 तथा वाटसअप नंबर 8168115539 पर संपर्क करें।
....................
डीसी ने तपती धूप में किया मेरी फसल मेरा ब्यौरा का फिजिकल वैरिफिकेशन
--लाला गांव में नहीं मिला संतोषजनक कार्य
रेवाड़ी, 24 सितंबर(नवीन शर्मा) उपायुक्त यशेंद्र सिंह तपती धूप में लाला गांव में जाकर किसानों द्वारा मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपलोड किए गए विवरण की फिजिकल वैरिफिकेशन की गई, जिसमें संतोषजनक कार्य न मिलने पर डीसी ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि वेरीफिकेशन के कार्य में जो खामिया मिली है उन्हें कल तक दुरूस्त किया जाए तथा यहां की दोबारा वेरीफिकेशन की जाएगी।
उपायुक्त ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा के विवरण को सजरा से मिलान किया तथा टैब द्वारा पोर्टल पर अपलोड किया गया विवरण जांचा। डीसी ने मौके पर ही पटवारी के सजरे से फसल का मिलान किया तथा मिसमैच को खसरा से मिलान किया, तो लाला गांव का विवरण संतोषजनक नहीं पाया गया।
यशेन्द्र सिंह ने कहा कि किसानों का विवरण मिसमैच न हो, इसके लिए फसलों की फिजीकल वेरीफिकेशन की जा रही है। उपायुक्त ने बताया कि जिन किसानों का विवरण मिसमैच है उनकी जांच के लिए सरकार द्वारा फिजीकल वैरिफिकेशन के निर्देश दिए गए हैं। वैरिफिकेशन का कार्य एडीसी व डीआरओ 5-5 गांव, एसडीएम 10-10 गांव व अन्य दूसरे अधिकारी पांच-पांच गांव तथा शेष बचे हुए गांवों की वेरिफिकेशन सर्कल रिवेन्यू ऑफिसर, तहसीलदार व नायब तहसील द्वारा की जा रही है।
उपायुक्त ने गिरदावर व पटवारी द्वारा की गई गिरदावरी की पड़ताल की भी जांच की। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह दोपहर को तपती धूप में फिजिकल वैरिफिकेशन करने के लिए खेतों में पहुंचें। डीसी यशेन्द्र सिंह को जहां कहीं भी शंका नजर आई वहीं पर सजरा व टैब से मिलान किया। उपायुक्त द्वारा खेतों में ज्वार, बाजरा, कपास का टैब से मिलान किया तथा पटवारी के सजरे, टैब से किसानों द्वारा पोर्टल पर अपलोड किया गया विवरण जांचा।
उपायुक्त यशेन्द्र द्वारा गांव जखाला व बहुझोलरी में भी जाकर किसानों द्वारा मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपलोड किए गए विवरण की फिजिकल वैरिफिकेशन भी की गई।
इस मौके पर डीआरओ विजय यादव, तहसीलदार प्रदीप देशवाल, नायब तहसीलदार पाल्हावास अजय कुमार, नायब तहसीलदार नाहड़ राजेन्द्र सिंह, सदर कानूनगो राजकुमार सहित गिरदावर व पटवारी भी उपस्थित रहे।
चौकीदारों के साथ समन्वय स्थापित करेगी पुलिस
रेवाड़ी 24 सितंबर(नवीन शर्मा)दक्षिण रेंज रेवाड़ी के पुलिस महानिदेशक विकास अरोड़ा के मार्ग दर्शन में पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल ने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को ग्रामीण चौकीदारों समन्यव स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए है। पुलिस चौकीदारों से समन्वय स्थापित कर आपराधिक वारदातों व आपराधिक तत्वों पर शिकंजा कसने का प्रयास करेगी।
एसपी ने कहा कि सभी थाना व चौकी इंचार्ज अपने-अपने क्षेत्र के गांवों में चौकीदारों के साथ बैठक कर समन्वय स्थापित करें। सभी गांवों में रात के समय ठीकरी पहरा शुरू कराना भी सुनिश्चित किया जाए। रात के समय ठीकरी पहरा से गृहभेदन, वाहन व पशु चोरी की वारदाते रोकने में पुलिस को भी मदद मिलेगी। पुलिस के जवान किसी भी गांव से सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई करेंगे तथा मौके पर पहुंचेंगे। थाना प्रभारी यह भी सुनिश्चित करें कि सभी गांवों में ठीकरा पहरा प्रतिदिन लगाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त गांवों में चल रहे जमीन विवाद के कारण यदि झगड़े की संभावना है तो उसकी जानकारी भी चौकीदारों व ग्रामीणों के जरिए सूचनाएं प्राप्त करने का प्रयास किया ताकि झगड़े की स्थिति को पहले ही रोका जा सके। उन्होंने कहा कि चौकीदार पुलिस को सभी गांवों से जोड़े रखने के लिए अहम कड़ी साबित हो सकते है। समय-समय पर उनके साथ बैठक कर अपनी कार्ययोजना से भी अवगत कराएं। यह चौकीदारों की जिम्मेदारी होगी कि गांव में किसी भी प्रकार की घटना या विवाद की सूचना तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि रात के समय गश्त के दौरान सभी जवान अपनी ड्यूटी पूरी मुस्तैदी के साथ करें। लापरवाही सामने आने पर विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। रात के समय लगने वाली नाकाबंदी के दौरान भी पुलिस के जवान असामाजिक तत्वों पर सख्ती से कार्रवाई करें।
कल रेवाड़ी में जिला स्तर पर मनाया जाएगा ताऊ देवीलाल का 107वां जन्मदिवस
पॉलिथीन हटाओ जीवन बचाओ अभियान के तहत छात्रा नंदिनी ने बांटे कपड़े के थैले
Wednesday, 23 September 2020
बुधवार को 58 कोविड पॉजिटिव हुए ठीक, 51 नए पॉजिटिव मिले
इनेलो पार्टी के पदाधिकारियों ने पुष्प अर्पित कर अमर शहीद राव तुलाराम को दी श्रदांजलि
शहीद हमारे लिए हमेशा प्रेरणा स्त्रोत रहेंगे:-ओमप्रकाश यादव
सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महान स्वतंत्रता सेनानी राव तुलाराम की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर श्रद्धाजंलि अर्पित की
हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस पर केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह ने की श्रद्घांजलि अर्पित
हरियाणा का सैनिक इतिहास बेहद प्रेरक:-एडीसी राहुल हुड्डा
Tuesday, 22 September 2020
CRIME BULLETIN 22 SEP 2020
आपसी कहासुनी में युवक को गोली मारने के दो आरोपी गिरफ्तार:-
सीआइए एवं कसौला थाना पुलिस ने एक पेट्रोल पंप पर कहासुनी के बाद एक युवक को गोली मारकर जानलेवा हमला करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान झज्जर के गांव कासनी निवासी राकेश व कोटकासिम निवासी आदित्य के रूप में हुई है।
जांचकर्ता ने बताया कि राजस्थान के जिला अलवर के गांव हाजीपुर निवासी दीपक रविवार की रात को अपने दोस्त राहुल के साथ मोटरसाइकिल पर रेवाड़ी से अपने गांव जा रहा था। रास्ते में गांव गढ़ी बोलनी स्थित पेट्रोल पंप पर तेल डलवाने के दौरान दीपक व राहुल की कार में सवार आदित्य व राकेश से झगड़ा हो गया था। झगड़े के बाद युवकों ने गोली चला दी थी तथा पीठ में गोली लगने से दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया था। कसौला थाना पुलिस ने दोनेां के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था। सोमवार की शाम को सीआइए रेवाड़ी और कसोला पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मामले में प्रयोग की गई एक देशी पिस्टल, एक जिन्दा कारतूस तथा अल्टो कार बरामद कर ली है।
दो मुकदमो में वांछित आरोपी को सीआइए रेवाड़ी ने किया गिरफ्तार:-
सीआइए रेवाड़ी ने बीती रात 2019 में थाना खोल और 2020 में थाना धरुहेडा में दर्ज मामलों में काफी दिन से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान खटावली निवासी विकास के रूप में हुई है. जांचकर्ता ने बताया की आरोपी विकास थाना खोल में डकैती की योजना बनाते हुए एक मामले में तथा थाना धारूहेड़ा में एक लड़ाई झगडे के मामले में काफी दिनों से वांछित था. जिसमे जांचकर्ता को गुप्त सूत्रों से आरोपी के बारे में पता चलने पर सीआइए रेवाड़ी और धारूहेड़ा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए बीती शाम आरोपी विकास को गिरफ्तार कर लिया.
युवक को कुल्हाड़ी तथा लाठी डंडो से जान से मारने की कोशिश के तीन आरोपी गिरफ्तार:-
मॉडल टाउन थाना पुलिस ने गांव मांढैया कलां में एक युवक पर जानलेवा हमला करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान मांढैया कला निवासी सुरेंद्र, राजेश व सुरेंद्र के रूप में हुई है।
जांचकर्ता ने बताया कि गांव मांढैया कलां निवासी हरेंद्र ने शिकायत में बताया था कि 6 जून की रात को उसका भाई सुनील घर पर सो रहा था। रात को उनके गांव का रहने वाला राहुल उसके भाई सुनील को बुला कर अपने साथ ले गया था। बाहर आने के बाद उनके गांव निवासी सुरेंद्र उर्फ बुन्ना, राजेश, गुलाब व अन्य लोग सुनील को लाठी-डंडों से पीट रहे थे। आरोपियों ने सुनील के सिर में कुल्हाड़ी मार दी थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट व धमकी देने का मामला दर्ज किया था। डाक्टरों की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास की भी धारा जोड़ दी है। बीती की शाम को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
रेवाड़ी 22 सितंबर(नवीन शर्मा)
सीएसडी फौजी कैंटीन का सामान बाहर लोगों को बेचने के मामले एक और गिरफ्तार:-
रामपुरा थाना पुलिस ने सीएसडी फौजी कैंटीन का सामान बाहर लोगों को बेचने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गांव मूंदी निवासी पवन के रूप में हुई है। मामले में पुलिस पांच आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर चुकी है।
जांच कर्ता ने बताया कि 16 फरवरी 2017 को रामपुरा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि सीएसडी कैंटीन में कार्यरत एक कर्मचारी बाहरी व्यक्ति को सैनिकों के स्मार्ट कार्ड के जरिए सामान निकाल कर बेच रहे है। दोनों ने सीएसडी कैंटीन से निकाला गया सामान एक कबाड़ी की दुकान में छुपा कर रखा था तथा एक कार में भर रहे थे। पुलिस ने दबिश देकर सोनू व रमेश को गाड़ी में सामान रखते हुए काबू कर लिया था और मौके से पुलिस ने बड़ी मात्रा में सीएसडी कैंटीन का सामान भी बरामद किया था। उसके पश्चात पुलिस ने मामले में संलिप्त तीन अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया था। पूछताछ में पवन का नाम भी सामने आया था। पवन कैंटीन में सामान का बिल बनाता था। आरोपियों द्वारा सैनिकों के स्मार्ट कार्ड के जरिए निकाले गए सामान का बिल भी पवन ही बनाता था। पुलिस ने बीती शाम को आरोपी पवन को गिरफ्तार कर लिया।
बेटियों के उज्जवल भविष्य की दिशा में कारगर साबित हो रही है सुकन्या समृद्धि योजना : उपायुक्त
सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारीलाल ने सेवा सप्ताह संकल्प के तहत नेत्र जांच शिविर का किया उद्घाटन
औचक निरीक्षण पर पहुंचे डीसी//हाजिरी रजिस्टर मंगवा अनुपस्थित कर्मचारियों स्वयं लगाई गैर हाजरी
डीसी ने किया मेरी फसल मेरा ब्यौरा का फिजिकल वैरिफिकेशन
लक्ष्य साधकर मेहनत करें विद्यार्थी : उपायुक्त
मंगलवार को 67 कोविड पॉजिटिव हुए ठीक, 65 नए पॉजिटिव मिले
Monday, 21 September 2020
एम्स निर्माण के लिए माजरा गांव के लोगों ने डीसी से की मुलाकात
आशा कार्यकर्ताओं ने सरकार के समक्ष ऑनलाइन रखी अपनी मांगे
कांग्रेस के झूठ के पैर नहीं, फसल खरीद शुरू होते ही सच सामने आएगा: वंदना पोपली
-धरने पर बैठी कांग्रेस ने किसानो को क्यों नहीं बताया की 2019 के अपने घोषणा पत्र में अपने ही वायदे का विरोध किस राजनीती के तहत कर रही है
-भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश मीडिया पेनलिस्ट वंदना पोपली ने किसानो को गुमराह करने के लिए कांग्रेस पर झूठ फ़ैलाने का आरोप लगाया
रेवाड़ी 21 सितंबर(नवीन शर्मा)कृषि विधेयक किसानों के लिए वो खुशखबरी है जिसका वे बरसों से इंतजार कर रहे थे. मोदी सरकार ने किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए, उन्हें मजबूती प्रदान करने वाले प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. देश के किसान को अपने अनाज को कहीं भी बेचने की आजादी होगी. कृषि विधेयक के मुताबिक किसानों को अपनी पसंद के बाजार में उत्पाद बेचने की छूट मिलेगी. किसानो के सामने विकल्प खुल गए है की वे अपनी उपज सरकार को एमएसपी पर भी बेच सकते है और खुली मंडियों में भी बेच सकते है जहाँ उनको दाम अच्छे मिले वहीँ पर अपनी उपज बेचे सरकार ने मंडी व्यवस्था बंद नहीं की है पर किसानो के हाथ खोल दिए है चाहे वो अपने बाग़ के बाहर रख कर फल बेचे चाहे कंपनी को बेचे या फिर सरकार को बेचे जो संघटन और पार्टिया विरोध कर रहे है वो केवल इसमें राजनीती कर रहे है एक बात जो बहुत जोर देकर विरोध में कही जा रही है कि कंपनियाँ फसल पकने के बाद किसान को कम दाम देने के लिए बाध्य करेंगी और इस तरह किसान का शोषण होगा वह पूर्णतया कांग्रेस द्वारा फैलाया झूठ है क्योंकि फसल का क्या भाव होगा, ये सब पहले से ही लिखित रूप में होगा। कम्पनी और किसानो में जमीन को लेकर कोई करार नहीं होगा
वंदना पोपली ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसान को फसल बेचना सिखा दिया है भाजपा सरकार की किसान हितैषी नीतियों के कारण आज हर फसल का उचित मूल्य किसान को मिल रहा है। किसान की फसल के दाने दाने की पूरी खरीदारी हो रही है किसान को उसके खाते में पैसे मिल रहे हैं।आगे चलकर खेती किसान के लिए फ़ायदे का सौदा बनेगी किसान हितैषी सरकार ने किसानो के लिए नए रास्ते खोल दिए है किसानो को कृषि उत्पादों का सही मूल्य बिक्री के तीन दिनों के भीतर मिलेगा
लेकिन ये बात सत्ता से बाहर हुई कांग्रेस को सहन नहीं हो रही तभी वो आरोप लगा रहे है कि इससे एमएसपी खत्म होगा। लेकिन किसी ने भी ये नहीं बताया कि कैसे खत्म होगा? इसलिए उनके कहे में सच कम और राजनीतिक अंध विरोध ज्यादा है। अब यह तो किसानों को तय करना है कि वह अपनी फसल सरकार को बेचता है या व्यापारी या कंपनी को। जब मंडी व्यवस्था जारी रहेगी तो एम एस पी का सवाल भी बेमानी लगता है, क्योंकि मंडी व्यवस्था में एमएसपी ऐसे ही लागू रहेगा तथा एम एस पी के निर्धारण की प्रक्रिया ऐसे ही लागु रहेगी। कांग्रेस का झूठ ज्यादा लम्बा नहीं चलेगा खरीद शुरू होते ही सच सामने आएगा और कांग्रेस के पास कहने को कुछ भी नहीं होगा। आज भी कांग्रेसियो को जवाब देना चाहिए की अपने घोषणा पत्र में दिए गए वायदे का विरोध किस राजनीती के अंतर्गत कर रहे है। कांग्रेसी खुद तो झूठ बोलते है तथा अपने घोषणा पत्र को झूठा ठहराकर अपनी सच्चाई जनता को दिखा रहे है।
कांग्रेस 2004 से 2014 तक लगातार 10 साल सत्ता में रही। उनकी UPA सरकार ने एक भी ऐसा पक्का और स्थायी इंतजाम नहीं किया जिससे किसानों की हालत में जरा सा सुधार होता। नब्बे के दशक के उत्तरार्द्ध में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने भारत को सलाह दी थी कि उसे कृषि पर लोगों की निर्भरता को कम करके उन्हें मजदूर के रूप में शहरों में ले आना चाहिए। कांग्रेस ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के इस एजेंडे को पूरा करने के लिए कोई कसर नही छोड़ी। आईएमएफ की मंशा साफ है कि कृषि पर सब्सिडी बंद करो, किसानों को इतना हताश करो कि वे खेती छोड़ कर मजदूर बन जाएं।लेकिन मोदी सरकार ने बार बार अपनी मंशा बताई है की वो 2024 तक किसानो के आय को दोगुना करना चाहती है उसी को लेकर तमाम प्रयास किये जा रहे है लेकिन विपक्षी दलों द्वारा खासकर कांग्रेस द्वारा किसानों को भरमाया जा रहा है कि कंपनियाँ किसानों को बढ़िया कीमत देने से मुकर जाएँगी। जबकि कृषि विधेयक में साफ है कि सभी कमिटमेंट (समझौते) लिखित रूप में होंगे। जिसका उद्देश्य यह है कि किसान अपने कृषि उत्पादों को स्पॉन्सर्स को आसानी से बेच सकें।
सोमवार को कोविड पॉजिटिव के 66 नए मामलें आये सामने ,40 हुए ठीक
Sunday, 20 September 2020
रविवार को कोविड पॉजिटिव के 67 नए मामलें आये सामनें, 83 हुए ठीक
Saturday, 19 September 2020
शनिवार को कोविड पॉजिटिव के 73 नए मामलें आये सामने तो वहीं 102 हुए ठीक
Thursday, 17 September 2020
रेवाड़ी कांग्रेस विधायक चिरंजीव रॉव की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव
CRIME BULLETIN 17 SEPTEMBER 2020
रेेवाड़ी 17 सितंबर (नवीन शर्मा)
पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी द्वारा जिला में मजबूत की गई पुलिस की नाकाबंदी,
प्रतिदिन चलाया जाएगा सघन जांच अभियान,
जिला में आपराधिक वारदातों को रोकने तथा आपराधिक तत्वों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस अधीक्षक रेवाडी द्वारा सभी प्रबंधक थाना को प्रतिदिन नाकाबंदी कर सघन जांच अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए है. जिला पुलिस द्वारा बीती शाम से जिला में जगह जगह नाकाबंदी कर सघन जांच अभियान की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। बीती शाम नाकाबंदी जांचने के लिए पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक जोरवाल शहर में निकले और स्वयं सभी नाकों का निरीक्षण किया तथा पुलिस के जवानों को निर्देश दिए।
शहर के सभी प्रमुख चौराहो व ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस द्वारा शाम 5 बजे से रात्री 12 बजे तक नाकाबंदी शुरू की गई है। हर चौराहों पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। बुधवार से हर चौराहे पर पांच पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है। शहर में यदि कोई वारदात होती है तो तुरंत ही चारों ओर से शहर को पूरी तरह से सील कर दिया जाएगा ताकि बदमाश फरार न हो सके। पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल ने बुधवार की रात को शहर में लगाए गए सभी नाकों का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसपी स्वयं सभी नाकों व उन पर तैनात किए गए पुलिस के जवानों की मॉनिटरिंग करेंगे। लापरवाही बरतने वाले जवानों व अधिकारियों के खिलाफ भी आवश्यक विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
पुलिस को दे सकते है सूचना
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यदि कहीं भी कोई आपराधिक गतिविधियां चल रही है या फिर कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देता है तो इसकी सूचना तुरंत ही पुलिस को दे। पुलिस सूचना पर कार्रवाई करेगी। इसके अतिरिक्त पुलिस की टीमें भी जगह-जगह निगरानी रखेगी। आम लोगों की मदद से जिला में आपराधिक गतिविधियों पर रोक लग सकती है। उन्होंने कहा कि बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। गांवों में भी ग्राम पंचायते रात के समय ठीकरी पहरा लगवाना सुनिश्चित करें।
मिलिट्री इंजीनियरिंग विंग जयपुर में तैनात कर्मचारी द्वारा पाकिस्तान को खुफिया सुचना उपलब्ध करवाने का आरोपी गिरफ्तार:-
सुचना मिली की जिला रेवाडी का रहने वाला एक व्यक्ति जो जयपुर में मिलिट्री इंजीनियरिंग विंग में तैनात है, उसके द्वारा व्हाट्सएप और फेसबुक के माध्यम से अपने देश की सेना से सम्बन्धित खुफिया रिपोर्ट पडोसी देश पकिस्तान की खुफिया एजेंसी को उपलब्ध करवाई जा रही है। जो इस सुचना पर निरीक्षक आनंद कुमार एसटीएफ गुरुग्राम की एक स्पेशल टीम द्वारा बीती रात्री 10 बजे बस स्टैंड धारूहेड़ा से उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में थाना धारूहेड़ा में आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर थाना धारूहेड़ा व सीआइए धारूहेड़ा पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है और टेक्नीकल सहायता और सूत्रों के हवाले से पूछताछ करके जानकारी जुटाने के प्रयास किये जा रहे है। आरोपी का पुलिस रिमांड लेने के बाद अपराध बारे पुरी जानकारी हासिल हो पायेगी।
कंपनी कर्मचारी से फोन छीनने के चार आरोपी गिरफ्तार:-
कसौला थाना पुलिस ने कंपनी से लौट रहे एक कर्मचारी से मोबाइल छीनने की वारदात में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान भवाड़ी निवासी विजयपाल, सुंदर व राजेश तथा बावल के गांव जैतपुर निवासी धन सिंह के रूप में हुई है। जांच कर्ता ने बताया कि झारखंड के जिला धनबाउद निासी सिद्धार्थ यहां की एक कंपनी कार्यरत है तथा यहीं पर किराये पर रहता है। 27 जून की रात को सिद्धार्थ कंपनी से छुट्टी होने के बाद पैदल अपने कमरे पर जा रहा था। रास्त में अल्टो कार में सवार युवकों ने फोन करने का बहाना बना कर सिद्धार्थ से मोबाइल ले लिया तथा वहाँ से भाग गए थे। कसौला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस ने बुधवार की शाम को चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
वाहन चेकिंग कर रहे पुलिस कर्मचारियों पर डम्फर चढाने का आरोपी गिरफ्तार:-
पुलिस टीम पर डंपर चढाते हुए जानलेवा हमला करने के आरोपी को धारूहेड़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान नूंह निवासी राजू उर्फ रैजूद्दीन है। आरोपी किसी अन्य मामले में भोंडसी जेल में बंद था। पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है। जांचकर्ता ने बताया कि 11 जनवरी 2013 को धारूहेडा थाना पुलिस दिल्ली-जयपुर हाइवे स्थित साहबी पुल पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रही थी। पुलिस टीम ने जयपुर की ओर से आ रहे एक डंपर चालक को रोकने का इशरा किया था, परंतु चालक ने बेरिकेड तोड़ते हुए पुलिसकर्मियों को कुचलने का प्रयास किया था। टक्कर से एक पुलिसकर्मी घायल भी हो गया था। वारदात के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। पुलिस ने हत्या के प्रयास व सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। आरोपी किसी अन्य वारदात में शामिल आरोपी रैजूद्दीन भोंडसी जेल में बंद है। पुलिस ने आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार कर लिया।
गांजा पत्ती के साथ एक आरोपी गिरफ्तार:-
सीआइए टू धारूहेड़ा ने गांजा लेकर जा रहे एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान धारूहेड़ा के वार्ड नंबर चार की वाल्मीकि बस्ती निवासी राहुल गुप्ता के रूप में हुई है। जांच कर्ता ने बताया कि बुधवार की रात को सीआइए धारूहेडा की टीम गश्त कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि उक्त आरोपी थैली में गांजा लेकर बस स्टैंड से सेक्टर छह की ओर जा रहा है। टीम ने जब युवक का पीछा किया तो उसने एक प्लास्टिक थैली को सड़क पर फैंक दिया। पुलिस ने रोकना चाहा, परंतु आरोपी ने भागने का प्रयास किया। सीआइए टीनम ने भाग रहे युवक को काबू कर लिया तथा थैली से 595 ग्राम गांजा बरामद कर लिया। आरोपी के खिलाफ सीआइए की शिकायत पर सेक्टर-छह थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्रों के लिए आंशिक तौर पर स्कूल खोलने के लिए एसओपी जारी, कंटेनमेंट जोनों में नहीं होगी अनुमति
वीरवार को कोविड पॉजिटिव के 51 नए मामलें आये सामनें तो वहीं 81 हुए ठीक
Wednesday, 16 September 2020
इनेलो प्रदेश उपाध्यक्ष को मातृ शोक
ज़िले में बुधवार को कोविड पॉजिटिव के 92 नए मामलें आये सामने, 34 हुए ठीक
तंबाकू व निकोटिन वाले गुटका, पान, मसाला पर एक साल के लिए प्रतिबंध:-डीसी
Tuesday, 15 September 2020
CRIME BULLETIN 15 SEP 2020
मनेठी में तीन लोगों पर गोली चलाने का एक और आरोपी गिरफ्तार:-
खोल थाना पुलिस ने मनेठी में तीन लोगों पर गोली चलाने के एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गांव मनेठी निवासी जितेंद्र उर्फ टोनी के रूप में हुई है। पुलिस एक आरोपी वरूण को पहले गिरफ्तार कर चुकी है।
जांचकर्ता ने बताया कि गांव मनेठी निवासी श्यामलाल ने अपनी शिकायत में कहा था कि 9 सितंबर की सुबह वह सैर पर गांव के स्टेडियम में गए थे। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर वरुण, जितेंद्र उर्फ टोनी अपने साथियों के साथ पहुंचा तथा श्यामलाल पर गोली चला दी थी। गोली से श्यामलाल बाल-बाल बच गया था। इसके बाद आरोपियों ने गांव मनेठी निवासी संदीप व राहुल पर भी गोली चलाते हुए जानलेवा हमला किया था। खोल थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास व गवाहों को धमकाने के आरोप में मामला दर्ज किया था। पुलिस ने आरोपी वरूण को शुक्रवार को गिरफ्तार किया था। दूसरे आरोपी जितेंद्र उर्फ टोनी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।
दुकान से तेल चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार:-
थाना शहर रेवाड़ी पुलिस ने दुकान से रिफाइंड तेल का टिन चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मोहल्ला बास सिताबराय निवासी जतिन के रूप में हुई है।
जांच अधिकारी ने बताया कि मोहल्ला बास सिताबराय निवासी सत्यनारायण ने बारा हजारी में परचून की दुकान की हुई है। सोमावर की शाम को आरोपी जतिन पानी पीने के बहाने से दुकान में आया तथा अंदर से एक टिन रिफाइंड तेल का उठा कर भाग गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुकानदार की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस ने आरोपी जतिन को गिरफ्तार कर चोरी किया गया टिन बरामद कर लिया है।
स्मैक के साथ तीन युवक गिरफ्तार:-
सीआइए स्टाफ रेवाड़ी ने कंटेनर डिपो के नजदीक से तीन युवकों को स्मैक के साथ काबू किया है। पुलिस ने आरोपियों से 39 मिलीग्राम स्मैक व एक कार बरामद की है। आरोपियों की पहचान कोलकाता के दोउदपुर निवासी मोहम्मद हुसैन, शेख मोहम्मद व शाहरूख उर्फ छोटू के रूप में हुई है। आरोपी वर्तमान में कंटेनर डिपो के निकट झुग्गियों में रहते थे।
सीआइए इंचार्ज ने बताया कि सीआइए टीम सोमावर की रात को रात को आइओसी चौक पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि कुछ युवक एक इको कार में स्मैक लेकर कंटेनर डिपो के पास आने वाले है। सूचना के आधार पर सीआइए स्टाफ ने कंटेनर डिपो के निकट नाकाबंदी कर दी। इसी दौरान एक इको कार आती हुई दिर्खा दी। पुलिस टीम ने कार को रूकने का इशारा किया। चालक ने कार को रोक दिया तथा वापस मोड़ कर भागने का प्रयास किया। लेकिन आरोपियों को कार चालक सहित मौके पर ही काबू कर लिया। सूचना के बाद डीएसपी मोहम्मद जमाल भी मौके पर पहुंच गए। डीएसपी के समक्ष तलाशी लेने पर आरोपी मोहम्मद हुसैन से दस मिलीग्राम, शेख रफिक से 15 मिलीग्राम व शाहरूख उर्फ छोटू से 14.570 मिलीग्राम स्मैक बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपियों की कार को भी जब्त कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।