Sunday, 7 November 2021

crime bulletin update 7 november 2021

रेवाड़ी 7 नवंबर (नवीन शर्मा)

सट्टा-खाई वाली करने के मामले मे एक आरोपी गिरफ्तार

थाना रामपुरा पुलिस ने सट्टा खाई वाली करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करके उसके कब्जा से कुल 910/- रुपए बरामद किये है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान रेवाडी जिले के गाँव राजपुरा खालसा निवासी ललित के रुप मे हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया की गस्त के दौरान पुलिस को सुचना मिली थी कि ललित पुत्र अर्जुन सिंह निवासी राजपुरा खालसा श्री श्याम भट्टा सुन्दरोज रोड पर बनी दुकान मे सरेआम सट्टा खाई वाली कर रहा है। मिली सुचना के आधार पर पुलिस रैडिंग पार्टी तैयार करके बताई गई जगह पर पहुंची तो वहां पर एक शक्स सरेआम सट्टा खाईवाली कर रहा था। पुलिस ने उक्त शक्स को काबू करके उसका नाम-पता पुछा तो उसने अपना नाम ललित पुत्र अर्जुन सिंह निवासी राजपुरा खालसा जिला रेवाडी बतलाया तथा उस शक्स की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से कुल 910/रुपए व अन्य सामान बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना रामपुरा मे जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को बाद कार्यवाही पुलिस बेल पर छोड़ा गया है।   

 

थाना रामपुरा पुलिस ने अवैध शराब बेचने के मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार


कुल 23 बोतल व 44 पव्वा  अवैध शराब बरामद
थाना रामपुरा रेवाड़ी पुलिस ने अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करके उसके कब्जा से कुल 23 बोतल व 44 पव्वा अवैध शराब बरामद की है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान रेवाड़ी जिले के गाँव चाँदवास निवासी विक्रम उर्फ ईलाहबादी के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया कि गस्त के दौरान पुलिस को सुचना मिली थी विक्रम उर्फ ईलाहबादी पुत्र रामपाल निवासी चान्दवास अपने घर की बैठक के कमरे मे शराब रखकर बेच रहा है। मिली सुचना के आधार पर पुलिस बताई गई जगह पर पहुंची तो एक शक्स अपने मकान के गेट पर बैठा मिला जिसको काबू करके पुलिस ने उसका नाम-पता पूछा तो उसने अपना नाम विक्रम उर्फ ईलाहबादी पुत्र रामपाल निवासी गाँव चान्दवास जिला रेवाडी बतलाया। इसके बाद पुलिस ने मकान की बैठक के कमरे की तलाशी ली तो उसमे रखे प्लास्टिक के कट्टे मे कुल 23 बोतल व 44 पव्वा अवैध शराब बरामद हुई। थाना रामपुरा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।  

 

सीआईए रेवाडी की पीओ  सैल ने उद्घोषित अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक बेल जम्पर अपराधी को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी के आदेशानुसार सीआईए रेवाडी की पीओ सैल ने उद्घोषित अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक बेल जम्पर अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए उद्घोषित अपराधी की पहचान राजस्थान के अलवर जिले के गाँव खोरी निवासी अजय के रूप में हुई है। पीओ सैल के अनुसार उक्त उद्घोषित अपराधी 2017 के थाना खोल के अंतर्गत कुंड चौकी मे दर्ज मोटर व्हीकल एक्ट के मामले में सुनवाई के दौरान माननीय अदालत मे गैर हाजिर हुआ था। जिसके बाद माननीय अदालत के आदेश की अवहेलना करने पर आरोपी को अदालत द्वारा उदघोषित अपराधी घोषित होने पर कानूनी कार्यवाही करने बारे चौकी में आदेश प्राप्त हुए थे। पुलिस ने उद्घोषित अपराधी अजय पुत्र औमप्रकाश निवासी गाँव खोरी जिला अलवर राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया है तथा उसके खिलाफ थाना खोल के अंतर्गत कुंड चौकी में एक अलग से अभियोग भी दर्ज कर लिया गया है।   

 

 

युवक व उसकी माँ के साथ मारपीट करने व उनके खिलाफ जाति सूचक शब्दो का इस्तेमाल करने के मामले मे एक आरोपी गिरफ्तार

थाना धारुहेड़ा के अंतर्गत मीरपुर चौकी पुलिस ने युवक व उसकी माँ के साथ मारपीट करने व उनके खिलाफ जाति सूचक शब्दो का इस्तेमाल करने के मामले मे कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान रेवाड़ी जिले के गाँव बुडानी निवासी बिरेन्द्र उर्फ झोटा के रूप मे हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया की शिकायतकर्ता अर्जुन उर्फ सतीश पुत्र सतबीर सिंह निवासी गाँव बुडानी ने पुलिस को दी अपनी शिकायत मे बतलाया की दिवाली की रात को जब मैं अपने परिवार के साथ घर पर था तब बाहर कुछ शक्स बम्ब व पोटाश पाईप से आतिशबाजी कर रहे थे। मैने घर के बाहर जाकर देखा तो विरेन्द्र उर्फ झोटा व उसका भाई जसवन्त उर्फ गुल्ला पोटाश पाईप से पटाखे बजा रहे थे। मैने उनको कहा कि यहां पटाखे मत छुडाओ हमारी भैंस डर रही है। मेरे इतना कहते ही उन्होने मेरे साथ पोटाश की पाइप से मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद उसके दो तीन और साथी वहाँ आ गए ओर और वे सभी मेरे साथ मारपीट करने लग गए। इसके बाद जब मेरी माँ सुरजो देवी मुझे छुड़ाने लगी तो उन्होने मेरी माँ के साथ भी मारपीट शुरू कर दी। हमे मारते हुए उन्होने हमारे लिए जाति सूचक शब्द भी इस्तेमाल किए। इतने मे मेरे परिवार के अन्य सदस्य व गाँव के लोग आ गए जिन्होने मुझे व मेरी माँ को छुडवाया। इसके बाद वे हमे जान से मारने की धमकी देकर वहाँ से भाग गए। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी। मामले मे कार्यवाही करते हुए थाना धारुहेड़ा के अंतर्गत मीरपुर चौकी पुलिस ने मामले मे संलिप्त एक आरोपी बिरेन्द्र उर्फ झोटा पुत्र राजेश कुमार निवासी गाँव बुडानी जिला रेवाड़ी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है।