Monday, 15 November 2021

5 दिसंबर को दौड़ेगी रेवाड़ी//बीएमजी एलिगेंट सिटी से शुरू होगी चौथी रेवाड़ी हाफ मैराथन

-5 दिसंबर को दौड़ेगी रेवाड़ी
-माइल्ज़ टू एजुकेट संस्था द्वारा चौथी बार किया जा रहा है हाफ मैराथन का आयोजन
-बीएमजी एलिगेंट सिटी से शुरू होकर कसौला चौक से वापिस एलिगेंट सिटी पर होगा समापन
रेवाड़ी, 15 नवम्बर(नवीन शर्मा)
माइल्ज़ टू एजुकेट संस्था द्वारा पाँच दिसंबर को रेवाड़ी में हाफ़ मेरॉथान का आयोजन किया जाएगा, जिसमें करीब 5 हजार लोग भाग लेंगे।
रेवाड़ी के बीएमजी माल में आयोजित प्रेसवार्ता में संस्था के प्रधान सतीश शर्मा ने बताया कि बीएमजी एलीगेंट सिटी से शुरू होने वाली इस मेरॉथान को 3 श्रेणियों में रखा गया है, जिनमें 5 किलोमीटर, 10.5 किलोमीटर, और 21 किलोमीटर की दौड़ शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मैराथन को सफल बनाने के लिए संस्था द्वारा स्वास्थ्य व सुरक्षा समेत तमाम तरह के प्रबंध किए जा रहे हैं।साथ ही कोरोना के सभी नियमों का बखूबी पालन किया जाएगा ।इस मैराथन का थीम आज़ादी का अमृत महोत्सव रखा गया है।
संस्था के सचिव सचिन शर्मा ने बताया कि माइल्ज़ टू एजुकेट संस्था रेवाड़ी के उन गरीब बच्चों की पढ़ाई लिखाई का सारा खर्चा उठाती है, जो ग़रीबी के कारण पढ़ नहीं पाते है। इस संस्था के दो स्कूल पालहावास व बावल में सुचारु रूप से चल रहे है। इसके अलावा संस्था मीरपुर स्थित एक स्कूल को भी वित्तिय मदद देती है ताकि उस स्कूल के जरूरतमंद बच्चे भी शिक्षा ग्रहण कर सके।गौरतलब है कि संस्था द्वारा 250 से अधिक बच्चे रेवाड़ी के विभिन्न स्कूलों में पढ़ रहे है, जिसका सारा खर्चा यह संस्था उठाती है।इस मैराथन का उद्देश्य उन जरूरतमंद बच्चों के लिए पैसा जुटाना है।
इस महाअभियान को सफल बनाने में बी.एम.जी ऐलेगंट सिटी, होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल, अर्बन किंग होटल, अप्सरा रेस्टोरेंट, जे.बी टेलर, दीपक शर्मा फ़ोटोग्राफ़ी, वेदांता हॉस्पिटल रेवाड़ी, सेंटर फॉर साईट रेवाड़ी ऐवम जीन्यस हेल्थ क्लब का अति विशेष योगदान रहेगा।
बी ऐम जी ग्रूप के चेयरमेन रवि गुप्ता ने बताया की बीएमजी ग्रूप सदा से समाजिक कार्यों में जुटा रहता है उन्होंने रेवाड़ी वासियों से अपील की वो आगे आए और अपना और अपने नज़दीकी लोगों का रेजिस्ट्रेशन इस मेरॉथान में करवायें ताकि संस्था द्वारा समाज की भलाई के लिए शुरू किए गए इस महाअभियान में सहयोग हो सके। होली चाइल्ड स्कूल के चेयरमैन  श्री अनिरुद्ध सचदेवा एवं सभी प्रायोजकों ने रेवाड़ी वासियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर इस मेरॉथान में भाग लेने के लिए आव्हान किया।