रेवाड़ी, 28 नवंबर(नवीन शर्मा)
कहते है कि "ले लीजिए जितने भी लेना चाहें हमारे इम्तिहान, ठान लिया है हमने अब जीत कर जाएँगे ये जहान" ऐसा ही कुछ अब रेवाड़ी के साइकिलिस्ट महेश कुमार ने ठान लिया है जो अब कश्मीर से कन्याकुमारी 4 हज़ार किलोमीटर की 40 दिन चलने वाली साईकल यात्रा पर जाने वाले है ।
रोटरी क्लब ऑफ रेवाड़ी मेन के प्रधान जेपी चौहान ने कहा कि यह महेश की तीसरी साइकिलिंग यात्रा है। उसे रोटरी क्लब ऑफ रेवाड़ी की तरफ से स्पोंसर किया गया है। यह यात्रा 10 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों से होकर गुजरेगी। यह यात्रा 6 दिसंबर को कश्मीर की डल झील से शुरू होगी और 16 जनवरी 2022 को स्वामी विवेकानंद शिला, कन्याकुमारी में संपन्न होगी। इस यात्रा में 100 से ज्यादा रोटरी क्लब सहयोग करेंगे। उनकी वापसी एक समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें रोटरी क्लब के गर्वनर की तरफ से महेश को सम्मानित किया जाएगा।
जोनल चेयरमैन डा. नवीन अदलखा ने कहा कि यह यात्रा रोटरी डिस्ट्रिक्ट के पर्यावरण बचाने की मुहिम को सही साबित करने में मील का पत्थर साबित होगी। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य लोगों को पर्यावरण बचाने के लिए प्रेरित करना है। इस मौके पर असिस्टेंट गर्वनर राजकुमार यादव, जोनल सक्रेट्री प्रवीन सांघी, रोटरी क्लब ऑफ नारनौल सिटी के प्रधान हितेंद्र शर्मा, क्बल की प्रथम महिला रुचि चौहान, डा. नवीन पिपलानी, अतुल बत्रा, सुरेंद्र यादव, सूर्य कुमार, साइकिलिस्ट महेश के पिता ओमप्रकाश मौजूद थे। क्लब सचिव ज्योति अदलखा ने महेश को क्लब की तरफ से ' जब साइकिल पर होगी यात्रा-प्रदूषण की कम होगी मात्रा व 'आओ मिलकर मुहिम को सफल बनाए- महेश को दे शुभकामनाएं। स्लोगनों के माध्यम से शुभकामनाएं दी। उन्होंने विश्वास दिलाया कि भविष्य में होने वाली पर्यावरण संबंधी किसी भी मुहिम का वे हिस्सा बनेंगे। महेश ने इस साइकिलिंग यात्रा में प्रiयोजक की भूमिका निभा रहे अर्बन किंग रेस्तरां के मालिक मनीष चांदना का आभार जताया।