लास्ट प्रैक्टिस रन में दिखा भारी जोश,
रेवाड़ी में 5 दिसंबर को होने वाली हाफ मैराथन की तैयारियां पूरी हो चुकी है। आज हाफ मैराथन की लास्ट प्रैक्टिस रन का आयोजन बीएमजी एलिगेंट सिटी में किया गया।
जिसमें अनेक प्रतिभागियों ने भाग लिया। आपको बता दें कि यह रेवाड़ी हाफ मैराथन चौथी बार होने जा रही है ।यह मैराथन माइल्स टू एजुकेट संस्था द्वारा करवाई जाती है ।
रोटेरियन अरुण गुप्ता ने बताया कि हमारा टारगेट 5 हज़ार रजिस्ट्रेशन का है। जो बहुत जल्द पूरे हो जाएंगे। और आने वाली 5 तारीख को एक विशाल आयोजन होगा।
समाजसेवी प्रियंका यादव ने बताया की जहाँ एक और संस्था गरीब बच्चों को शिक्षा दिलाने का काम कर रही है। वही हेल्थ व साफ-सफाई पर भी पूर्ण रूप से ध्यान दे रही है।