- शहरवासियों को सीएम मनोहर लाल के 26 नवंबर के कार्यक्रम का दिया न्यौता
- सात साल बेमिसाल में रेवाड़ी जिला की रही उल्लेखनीय भागीदारी
रेवाड़ी, 24 नवंबर(नवीन शर्मा)
हरियाणा सरकार में सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि शुक्रवार, 26 नवंबर को बावल हल्का रेवाड़ी जिला को मिलने वाली विकास योजनाओं का केंद्र बिंदू रहेगा। ऐसे में बावल हलके के साथ ही रेवाड़ी जिला की जनता मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर उत्साहित है। करोड़ों रूपए की विकास योजनाओं को समर्पित शुक्रवार का दिन रेवाड़ी जिला के लिए विशेष रहेगा। सहकारिता मंत्री ने यह बात बावल शहरी क्षेत्र में पैदल दौरा करते हुए क्षेत्रवासियों को कही। बुधवार को सहकारिता मंत्री पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बावल शहरी क्षेत्र में पहुंचकर लोगों को विकास रैली का न्यौता देते हुए रूबरू हो रहे थे।
सहकारिता मंत्री डा.बनवारी लाल ने कहा कि 26 नवम्बर को मुख्यमंत्री मनोहर लाल व केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का बावल आगमन रेवाड़ी जिला की तकदीर व तस्वीर बदलने का काम करेगा। इस दिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल व केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह रेवाड़ी जिला को करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं को आमजन को समर्पित करेंगे। आधारभूूत ढांचागत विकास के साथ ही बावल क्षेत्र विकास की ओर उन्मुख है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार के सात साल बेमिसाल रहे हैं और रेवाड़ी जिला में भी सरकार की ओर से दी गई विकास योजनाओं के कारण पूरे जिले की उल्लेखनीय भागीदारी रही है। उन्होंने बावलवासियों को 26 नवंबर को मुख्यमंत्री मनोहर लाल व केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के बावल में आयोजित होने वाली विकास रैली का न्यौता दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में हरियाणाा प्रदेश का एक समान चंहुमुखी विकास कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों के समय में बावल क्षेत्र विकास के मामले में पिछड़ा हुआ था लेकिन सीएम मनोहर लाल ने बावल क्षेत्र में अनेक विकास कार्य करवा कर इसके पिछड़ेपन को दूर करने का काम किया है।