Sunday, 7 November 2021

श्री राम वाटिका हनुमान मंदिर में अन्नकुट महोत्सव 9 को//श्री शिवचन्द इष्टधारी करेंगे कार्यक्रम का शुभारंभ

श्री राम वाटिका हनुमान मंदिर में अन्नकुट महोत्सव 9 को//श्री शिवचन्द इष्टधारी करेंगे कार्यक्रम का शुभारंभ
 रेवाड़ी 7 नवंबर(नवीन शर्मा)
श्रीराम सत्संग भवन छिपटवाड़ा की ओर से तुर्कियावास रोड़ स्थित श्रीराम वाटिका व हनुमान मंदिर में 9 नवंबर मंगलवार को अन्नकुट महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। सत्संग भवन के गुरु शिवचंद इष्टधारी के सानिध्य में आयोजित होने वाले महोत्सव में हनुमान जी को अन्नकुट का भोग लगाया जाएगा। तत्पश्चात श्रीराम सत्संग प्रबंधक कमेटी द्वारा श्रद्धालुओं को अन्नकुट का प्रसाद वितरित किया जाएगा।