- सीएम मनोहर लाल ने बावल में हरियाणा प्रगति रैली को किया संबोधित
- रेवाड़ी में खुलेगी लेबर कोर्ट व धारूहेड़ा में जलभराव की समस्या के स्थाई समाधान की प्रक्रिया शुरू
रेवाड़ी, 26 नवंबर(नवीन शर्मा)
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि रेवाड़ी जिला में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की आधारशिला रखी जाएगी। एम्स के निर्माण से जुड़ी सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी है। वहीं रेवाड़ी जिला के औद्योगिक विकास को देखते हुए लेबर कोर्ट की स्थापना तथा धारूहेड़ा में आने वाले गंदे पानी की समस्या के स्थाई समाधान के लिए हरियाणा सरकार ने आवश्यक धनराशि भी संबंधित प्राधिकरण को जमा करवा दी है।
मुख्यमंत्री ने यह घोषणाएं रेवाड़ी जिला के बावल में आयोजित हरियाणा प्रगति रैली को संबोधित करते हुए की। अपने संबोधन से पहले मुख्यमंत्री ने करीब 40 करोड़ रुपए की चार विकास परियोजनाओं के उद्घाटन व 112 करोड़ रुपए लागत से तैयार होने वाली 14 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। हरियाणा प्रगति रैली में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल, रैली के संयोजक एवं सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, कोसली से विधायक लक्ष्मण सिंह यादव भी उपस्थित रहें।
श्री मनोहर लाल ने संविधान दिवस की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संविधान की वजह से ही हमारा लोकतंत्र, शासन प्रणाली व संघीय ढांचा काम करता है। वर्ष 1949 में आज ही के दिन भारत ने अपना संविधान अंगीकार किया था। उन्होंने संविधान निर्माता बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर व संविधान निर्मात्री सभा के सभी सदस्यों को नमन करते हुए कृतज्ञता प्रकट की। उन्होंने अमर शहीद राव तुलाराम की धरती दक्षिणी हरियाणा को नमन करते हुए आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सभी शहीदों को श्रद्घांजलि अर्पित की।
सात साल में खर्च हुए 7000 करोड़ : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने हरियाणा प्रगति रैली में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल व कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए रखी गई सभी मांगों को ध्यानपूर्वक सुना और अपने संबोधन में रैली में पहुंचे जनसमूह से सीधा संवाद स्थापित करते हुए कहा कि पिछले सात वर्षों के दौरान बावल विधानसभा क्षेत्र में करीब 2250 करोड़ रुपए के विकास कार्य हुए है। वहीं इस अवधि के दौरान रेवाड़ी जिला में विकास परियोजनाओं पर करीब 7000 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं। रेवाड़ी सहित दक्षिणी हरियाणा के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए वर्तमान सरकार ने हरियाणा एक-हरियाणवी एक की सोच पर काम किया है। उन्होंने रैली में रखी मांगों को लेकर कहा कि प्रशासनिक स्तर पर अध्ययन कराने के साथ ही सभी संभव मांगों को पूरा करने का भरोसा दिया। जिसका रैली में उपस्थित जनसमूह ने हाथ उठाकर समर्थन किया। मुख्यमंत्री ने मेरा पानी-मेरी विरासत योजना का जिक्र करते हुए जनसमूह को जल संरक्षण के प्रति प्रेरित किया और मसानी बैराज का उदाहरण देते हुए कहा कि इस जलक्षेत्र में बरसाती पानी के भराव से क्षेत्र के जलस्तर में दो से तीन वर्षों के दौरान 10 से 15 फीट जलस्तर ऊपर आया है।
मेरिट पर भर्ती हमारा ध्येय, गड़बड़ी करने वालों को नहीं जाएगा छोड़ा :
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में सरकारी नौकरियों में पारदॢशता विषय पर बोलते हुए कहा कि मेरिट पर भर्ती हमारा ध्येय है। पिछली सरकारों के कार्यकाल को आड़े हाथों लेते हुए मुख्यमंत्री ने खुलकर कहा कि युवाओं के हितों की अनदेखी होती रही। पिछली सरकारों की अनेक भॢतयों को लेकर कोर्ट को हस्तक्षेप करना पड़ा है और अनेक भर्ती रद्द भी हुई। उन्होंने मंच से उत्साहपूर्वक अपने संबोधन में कहा कि हमारी सरकार के दौरान हुई एक भी भर्ती रद्द नहीं हुई है। जब भी पेपर लीक की शिकायत मिली को परीक्षा को रद्द कर दिया गया। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में भर्ती की पवित्रता को भंग करने वाले 48 लोगों को गिरफ्तार किया गया। हाल में एचपीएससी में नियुक्त एक एचसीएस अधिकारी को भी हिरासत में लिया गया। उन्होंने बताया कि मेरिट पर भर्ती को लेकर हमारा विजन क्लियर है। गड़बड़ी करने वालों के लिए जाल बिछा दिया गया है जो भी फंसेगा उसे छोड़ा नहीं जाएगा।
अंत्योदय व विकास के विजन का रखा खाका :
मुख्यमंत्री ने हरियाणा के विकास व अंत्योदय को लेकर अपना दृष्टिकोण रखते हुए कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य व ढांचागत विकास के लिए प्रदेश में समान खाका तैयार किया जा रहा है। जहां भी स्कूल, कॉलेज, अस्पताल की आवश्यकता होगी उसे बिना भेदभाव के एक साथ पूरा किया जाएगा। अब आठवीं के बाद सीधे 10वीं की बजाए बारहवीं तक के स्कूल अपग्रेड होंगे। मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के तहत प्रदेश के बीपीएल परिवारों की आमदनी बढ़ाने के लिए 29 नवंबर से 15 दिसंबर तक अंत्योदय मेले लगाए जाएंगे। जहां पर जरूरतमंद परिवारों की सरकारी योजनाओं की आमदनी बढ़ाने के लिए उन्होंने कहा कि जनता के धन का सदुपयोग करने के लिए एक भी पैसे की चोरी नहीं होने दी जाएगी।
करीब 37 मिनट के संबोधन के दौरान मुुख्यमंत्री ने धाराप्रवाह सरकार की विभिन्न योजनाओं व स्थानीय जनप्रतिनिधियों की विभिन्न मांगों पर खुलकर अपनी बात रखी। मुख्यमंत्री का बावल पहुंचने पर रैली के संयोजक एवं सहकारिता मंत्री ने डा. बनवारी लाल ने पगड़ी बांध व गदा भेंट करते हुए स्वागत किया। वहीं केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव का भी पगड़ी व स्मृति चिन्हों से स्वागत किया गया।
पिछड़ा वर्ग आरक्षण को लेकर केंद्र की तर्ज पर प्रावधान हो लागू : राव इंद्रजीत सिंह
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने क्षेत्र के विकास की सबसे बड़ी परियोजना एम्स के निर्माण को लेकर हरियाणा सरकार के प्रयासों के लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि इस परियोजना के निर्माण की प्रक्रिया आरंभ करने के लिए जल्द ही आधारशिला कार्यक्रम रखा जाए। उन्होंने ओबीसी आरक्षण को लेकर मुख्यमंत्री से केंद्र की तर्ज पर हरियाणा सरकार से भी प्रावधान लागू करने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा की है। इस इलाके के किसानों ने पहले भी बाहर आने वाले राजनीतिक तत्वों को क्षेत्र का भाईचारा न खराब करने का मशविरा दिया था। उन्होंने रैली के संयोजक एवं सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल व कोसली के विधायक लक्ष्मण यादव की ओर से रखी गई मांगों का समर्थन करते हुए क्षेत्र के विकास को लेकर रखी गई मांगों के साथ-साथ क्षेत्र में जारी विभिन्न विकास परियोजनाओं से जुड़े विषय भी रखे।
सबका साथ-सबका विकास के सिद्धांत पर कार्य कर रही है सरकार : डा.बनवारी लाल
बावल में आयोजित हरियाणा प्रगति रैली रैली के संयोजक सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने संविधान दिवस कि शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने जो संविधान हमें दिया है उसी संविधान कि कारण सभी गरीब, पिछड़े व कमजोर वर्ग के अधिकार सुरक्षित हैं। सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हरियाणा श्री मनोहर लाल ने जब से प्रदेश की बागडोर संभाली हैं तभी से सबका साथ-सबका विकास के सिद्धांत पर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों समान विकास कार्यों हो रहे हैंं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी कि सरकार में जिस क्षेत्र का विधायक बनता था उसी हल्के में विकास कार्य होते थे व युवाओं को नौकरियां मिलती थीं, लेकिन मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सबका साथ-सबका विकास की भावना के साथ प्रदेश के सभी हल्कों में एक समान विकास कार्य हो रहें हैं और मैरिट के आधार पर बिना पर्ची-खर्ची के बच्चों को नौकरी मिल रहीं हैं और दक्षिण हरियाणा में बच्चों को काफी नौकरी मिली है।
सहकारिता मन्त्री डा बनवारी लाल ने कहा कि सरकार ने योजनाओं व सेवाओं को आनलाईन किया है जिससे भ्रष्टाचार कम हुआ है। उन्होंने कहा कि दक्षिणी हरियाणा में विकास कार्यों के लिए यह क्षेत्र हमेशा उनका आभारी रहेगा।
डा. बनवारी लाल ने बावल हल्के के अन्य विकास कार्यों का मांग भी मुख्यमंत्री हरियाणा के समक्ष प्रस्तुत कि जिनमें लेबर कोर्ट, बावल बाइ- पास , गांवों के विकास कार्यों हेतू 15 करोड रूपये, किसान रैस्ट हाउस, अनाज मंडी में शैड सहित अन्य विकास कार्य करवाने की बात रखी।
किसानों के लिए किया सबसे ज्यादा काम : जेपी दलाल
हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जयपकाश दलाल ने अपने संबोधन में कहा कि केन्द्र व राज्य की वर्तमान सरकारों ने किसानों की भलाई के लिए जितने काम किए हैं उतने पहले की सरकारों ने कभी नहीं किए। दक्षिणी हरियाणा में पानी लाना, 90 प्रतिशत गांवों में 24 घंटे बिजली, मंडियों की व्यवस्था, फसलों केदाम, बाजरे को भांवातर भरपाई से जोडऩा सहित अन्य किसान हितैषी फैसले लिए गए हैं। रैली में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव ने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल को विकास पुरूष की संज्ञा देते हुए मौजूदा सरकार के कार्यों की सराहना की। राजकीय महिला कालेज को करीब 5 एकड़ निशुल्क जमीन देने पर मुख्यमंत्री ने जय कौशिक को सम्मानित किया।
यह रहे मौजूद :
हरियाणा प्रगति रैली में पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा, कोसली से विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, हरकोबैंक के चेयरमैन डा.अरविंद यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष हुकम चंद यादव, वरिष्ठï भाजपा नेता वीर कुमार यादव, पूर्व मंत्री विक्रम सिंह यादव, जसवंत बावल, सुनील मुसेपुर, सतीश खोला, संदीप जोशी, सीएम के राजनीतिक सचिव अजय गौड़, सीएम के ओएसडी गजेंद्र फौगाट, मीडिया कॉरडीनेटर मुकेश वशिष्ठï, नगरपरिषद रेवाड़ी चेयरपर्सन पूनम यादव, भाजपा जिला महामंत्री ईश्वर चनेजा, सशवंत भारद्वाज, वंदना पोपली, अतुल स्वामी हरियाणा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य स्थानीय निकाय व अमर सिंह महलावत, सहित जिला प्रशासन की ओर से आईजी एम.रविकिरण, डीसी यशेंद्र सिंह, एसपी राजेश कुमार व एडीसी आशिमा सांगवान सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने यह घोषणाएं रेवाड़ी जिला के बावल में आयोजित हरियाणा प्रगति रैली को संबोधित करते हुए की। अपने संबोधन से पहले मुख्यमंत्री ने करीब 40 करोड़ रुपए की चार विकास परियोजनाओं के उद्घाटन व 112 करोड़ रुपए लागत से तैयार होने वाली 14 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। हरियाणा प्रगति रैली में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल, रैली के संयोजक एवं सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, कोसली से विधायक लक्ष्मण सिंह यादव भी उपस्थित रहें।
श्री मनोहर लाल ने संविधान दिवस की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संविधान की वजह से ही हमारा लोकतंत्र, शासन प्रणाली व संघीय ढांचा काम करता है। वर्ष 1949 में आज ही के दिन भारत ने अपना संविधान अंगीकार किया था। उन्होंने संविधान निर्माता बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर व संविधान निर्मात्री सभा के सभी सदस्यों को नमन करते हुए कृतज्ञता प्रकट की। उन्होंने अमर शहीद राव तुलाराम की धरती दक्षिणी हरियाणा को नमन करते हुए आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सभी शहीदों को श्रद्घांजलि अर्पित की।
सात साल में खर्च हुए 7000 करोड़ : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने हरियाणा प्रगति रैली में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल व कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए रखी गई सभी मांगों को ध्यानपूर्वक सुना और अपने संबोधन में रैली में पहुंचे जनसमूह से सीधा संवाद स्थापित करते हुए कहा कि पिछले सात वर्षों के दौरान बावल विधानसभा क्षेत्र में करीब 2250 करोड़ रुपए के विकास कार्य हुए है। वहीं इस अवधि के दौरान रेवाड़ी जिला में विकास परियोजनाओं पर करीब 7000 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं। रेवाड़ी सहित दक्षिणी हरियाणा के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए वर्तमान सरकार ने हरियाणा एक-हरियाणवी एक की सोच पर काम किया है। उन्होंने रैली में रखी मांगों को लेकर कहा कि प्रशासनिक स्तर पर अध्ययन कराने के साथ ही सभी संभव मांगों को पूरा करने का भरोसा दिया। जिसका रैली में उपस्थित जनसमूह ने हाथ उठाकर समर्थन किया। मुख्यमंत्री ने मेरा पानी-मेरी विरासत योजना का जिक्र करते हुए जनसमूह को जल संरक्षण के प्रति प्रेरित किया और मसानी बैराज का उदाहरण देते हुए कहा कि इस जलक्षेत्र में बरसाती पानी के भराव से क्षेत्र के जलस्तर में दो से तीन वर्षों के दौरान 10 से 15 फीट जलस्तर ऊपर आया है।
मेरिट पर भर्ती हमारा ध्येय, गड़बड़ी करने वालों को नहीं जाएगा छोड़ा :
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में सरकारी नौकरियों में पारदॢशता विषय पर बोलते हुए कहा कि मेरिट पर भर्ती हमारा ध्येय है। पिछली सरकारों के कार्यकाल को आड़े हाथों लेते हुए मुख्यमंत्री ने खुलकर कहा कि युवाओं के हितों की अनदेखी होती रही। पिछली सरकारों की अनेक भॢतयों को लेकर कोर्ट को हस्तक्षेप करना पड़ा है और अनेक भर्ती रद्द भी हुई। उन्होंने मंच से उत्साहपूर्वक अपने संबोधन में कहा कि हमारी सरकार के दौरान हुई एक भी भर्ती रद्द नहीं हुई है। जब भी पेपर लीक की शिकायत मिली को परीक्षा को रद्द कर दिया गया। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में भर्ती की पवित्रता को भंग करने वाले 48 लोगों को गिरफ्तार किया गया। हाल में एचपीएससी में नियुक्त एक एचसीएस अधिकारी को भी हिरासत में लिया गया। उन्होंने बताया कि मेरिट पर भर्ती को लेकर हमारा विजन क्लियर है। गड़बड़ी करने वालों के लिए जाल बिछा दिया गया है जो भी फंसेगा उसे छोड़ा नहीं जाएगा।
अंत्योदय व विकास के विजन का रखा खाका :
मुख्यमंत्री ने हरियाणा के विकास व अंत्योदय को लेकर अपना दृष्टिकोण रखते हुए कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य व ढांचागत विकास के लिए प्रदेश में समान खाका तैयार किया जा रहा है। जहां भी स्कूल, कॉलेज, अस्पताल की आवश्यकता होगी उसे बिना भेदभाव के एक साथ पूरा किया जाएगा। अब आठवीं के बाद सीधे 10वीं की बजाए बारहवीं तक के स्कूल अपग्रेड होंगे। मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के तहत प्रदेश के बीपीएल परिवारों की आमदनी बढ़ाने के लिए 29 नवंबर से 15 दिसंबर तक अंत्योदय मेले लगाए जाएंगे। जहां पर जरूरतमंद परिवारों की सरकारी योजनाओं की आमदनी बढ़ाने के लिए उन्होंने कहा कि जनता के धन का सदुपयोग करने के लिए एक भी पैसे की चोरी नहीं होने दी जाएगी।
करीब 37 मिनट के संबोधन के दौरान मुुख्यमंत्री ने धाराप्रवाह सरकार की विभिन्न योजनाओं व स्थानीय जनप्रतिनिधियों की विभिन्न मांगों पर खुलकर अपनी बात रखी। मुख्यमंत्री का बावल पहुंचने पर रैली के संयोजक एवं सहकारिता मंत्री ने डा. बनवारी लाल ने पगड़ी बांध व गदा भेंट करते हुए स्वागत किया। वहीं केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव का भी पगड़ी व स्मृति चिन्हों से स्वागत किया गया।
पिछड़ा वर्ग आरक्षण को लेकर केंद्र की तर्ज पर प्रावधान हो लागू : राव इंद्रजीत सिंह
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने क्षेत्र के विकास की सबसे बड़ी परियोजना एम्स के निर्माण को लेकर हरियाणा सरकार के प्रयासों के लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि इस परियोजना के निर्माण की प्रक्रिया आरंभ करने के लिए जल्द ही आधारशिला कार्यक्रम रखा जाए। उन्होंने ओबीसी आरक्षण को लेकर मुख्यमंत्री से केंद्र की तर्ज पर हरियाणा सरकार से भी प्रावधान लागू करने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा की है। इस इलाके के किसानों ने पहले भी बाहर आने वाले राजनीतिक तत्वों को क्षेत्र का भाईचारा न खराब करने का मशविरा दिया था। उन्होंने रैली के संयोजक एवं सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल व कोसली के विधायक लक्ष्मण यादव की ओर से रखी गई मांगों का समर्थन करते हुए क्षेत्र के विकास को लेकर रखी गई मांगों के साथ-साथ क्षेत्र में जारी विभिन्न विकास परियोजनाओं से जुड़े विषय भी रखे।
सबका साथ-सबका विकास के सिद्धांत पर कार्य कर रही है सरकार : डा.बनवारी लाल
बावल में आयोजित हरियाणा प्रगति रैली रैली के संयोजक सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने संविधान दिवस कि शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने जो संविधान हमें दिया है उसी संविधान कि कारण सभी गरीब, पिछड़े व कमजोर वर्ग के अधिकार सुरक्षित हैं। सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हरियाणा श्री मनोहर लाल ने जब से प्रदेश की बागडोर संभाली हैं तभी से सबका साथ-सबका विकास के सिद्धांत पर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों समान विकास कार्यों हो रहे हैंं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी कि सरकार में जिस क्षेत्र का विधायक बनता था उसी हल्के में विकास कार्य होते थे व युवाओं को नौकरियां मिलती थीं, लेकिन मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सबका साथ-सबका विकास की भावना के साथ प्रदेश के सभी हल्कों में एक समान विकास कार्य हो रहें हैं और मैरिट के आधार पर बिना पर्ची-खर्ची के बच्चों को नौकरी मिल रहीं हैं और दक्षिण हरियाणा में बच्चों को काफी नौकरी मिली है।
सहकारिता मन्त्री डा बनवारी लाल ने कहा कि सरकार ने योजनाओं व सेवाओं को आनलाईन किया है जिससे भ्रष्टाचार कम हुआ है। उन्होंने कहा कि दक्षिणी हरियाणा में विकास कार्यों के लिए यह क्षेत्र हमेशा उनका आभारी रहेगा।
डा. बनवारी लाल ने बावल हल्के के अन्य विकास कार्यों का मांग भी मुख्यमंत्री हरियाणा के समक्ष प्रस्तुत कि जिनमें लेबर कोर्ट, बावल बाइ- पास , गांवों के विकास कार्यों हेतू 15 करोड रूपये, किसान रैस्ट हाउस, अनाज मंडी में शैड सहित अन्य विकास कार्य करवाने की बात रखी।
किसानों के लिए किया सबसे ज्यादा काम : जेपी दलाल
हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जयपकाश दलाल ने अपने संबोधन में कहा कि केन्द्र व राज्य की वर्तमान सरकारों ने किसानों की भलाई के लिए जितने काम किए हैं उतने पहले की सरकारों ने कभी नहीं किए। दक्षिणी हरियाणा में पानी लाना, 90 प्रतिशत गांवों में 24 घंटे बिजली, मंडियों की व्यवस्था, फसलों केदाम, बाजरे को भांवातर भरपाई से जोडऩा सहित अन्य किसान हितैषी फैसले लिए गए हैं। रैली में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव ने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल को विकास पुरूष की संज्ञा देते हुए मौजूदा सरकार के कार्यों की सराहना की। राजकीय महिला कालेज को करीब 5 एकड़ निशुल्क जमीन देने पर मुख्यमंत्री ने जय कौशिक को सम्मानित किया।
यह रहे मौजूद :
हरियाणा प्रगति रैली में पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा, कोसली से विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, हरकोबैंक के चेयरमैन डा.अरविंद यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष हुकम चंद यादव, वरिष्ठï भाजपा नेता वीर कुमार यादव, पूर्व मंत्री विक्रम सिंह यादव, जसवंत बावल, सुनील मुसेपुर, सतीश खोला, संदीप जोशी, सीएम के राजनीतिक सचिव अजय गौड़, सीएम के ओएसडी गजेंद्र फौगाट, मीडिया कॉरडीनेटर मुकेश वशिष्ठï, नगरपरिषद रेवाड़ी चेयरपर्सन पूनम यादव, भाजपा जिला महामंत्री ईश्वर चनेजा, सशवंत भारद्वाज, वंदना पोपली, अतुल स्वामी हरियाणा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य स्थानीय निकाय व अमर सिंह महलावत, सहित जिला प्रशासन की ओर से आईजी एम.रविकिरण, डीसी यशेंद्र सिंह, एसपी राजेश कुमार व एडीसी आशिमा सांगवान सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।