Monday, 15 November 2021

शादी से लौट रहे परिवार की कार नहर में गिरी


रेवाड़ी 15 नवंबर(नवीन शर्मा)
हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में शादी समारोह से लौट रहे एक ही परिवार के 4 लोगों के साथ हादसा हो गया। उनकी वैगनआर कार अचानक नहर में गिर गई ।शीशा टूटने की वजह से बच्ची तो सकुशल बाहर निकल गई लेकिन अन्य लोग डूब गए जिसमें एक महिला की डेड बॉडी पानी से निकाली गई है ।जबकि दो लोगों की तलाश अभी भी जारी है। गोताखोर व प्रशासन की टीम नहर में दोनों की तलाश कर रही है ।मिली जानकारी के अनुसार रेवाड़ी जिले के गांव रामगढ़ निवासी परिवार के 4 लोग किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था देर रात करीब ढाई बजे वापस लौटते समय उनके वैगनआर कार झाडोली के समीप नहर में अचानक गिर गई बच्ची को उसके पिता ने शीशा तोड़ कर कार से बाहर निकाल दिया।
बच्ची नहर पर लगे पंप के सहारे बाहर निकली और मेन रोड पर आकर आने जाने वाले वाहनों को रुकवा कर हादसे की जानकारी दी।
 रात में ही एसडीएम व डीएसपी व पुलिस के जवान मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद कार को बाहर निकाला गया उसके बाद नहर में तलाशी के दौरान महिला की डेड बॉडी मिल गई लेकिन बाप बेटे की तलाश की जा रही है।आसपास के गोताखोरों को बुलाकर प्रशासन ने नहर में उतारा।यह हादसा कैसे और किस कारण हुआ इसका भी पता नहीं चल पाया है