रेवाड़ी में पुलिस वालों ने किया दो लड़कियों से रेप ; पीसीआर गाड़ी में बैठाकर ले गए वेस्ट बंगाल की दो लड़कियों को// हेडकांस्टेबल होमगार्ड समेत तीन पर केस दर्ज
हरियाणा के रेवाड़ी शहर में पश्चिम बंगाल की दो लड़कियों से रेप का मामला सामने आया है ।इस मामले में रेवाड़ी के मॉडल टाउन थाने में तैनात हेड कांस्टेबल होमगार्ड और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। रेवाड़ी के एसपी राजेश कुमार ने हेड कांस्टेबल को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया । होमगार्ड के खिलाफ कार्रवाई के लिए भी विभाग को लिख दिया गया है ।मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल की दो लड़कियां रेवाड़ी के एक सपा सेंटर में काम करती है । दोनों यहां बाईपास पर एक टाउनशिप में कमरा लेकर किराए पर रहती है । आरोप है कि गुरुवार रात रेवाड़ी के मॉडल थाने में तैनात हेड कांस्टेबल अनिल व होमगार्ड जितेंद्र और धर्मेंद्र नामक एक अन्य व्यक्ति पुलिस पीसीआर लेकर दोनों लड़कियों के कमरे पर पहुंचे और उन्हें कमरे से गाड़ी में बैठा कर ले गए आरोप है कि रास्ते में तीनों ने लड़कियों को प्राइवेट गाड़ी में शिफ्ट किया और शहर के ही एक होटल में ले गए वहां तीनों आरोपियों ने दोनों लड़कियों से रेप किया । रेप जैसे संगीन जुर्म में एक पुलिस वाले के शामिल होने की वजह से रेवाड़ी पुलिस इस केस से जुड़ी ज्यादा जानकारियां देने को तैयार नहीं है। फ़िलहाल इतना ही पता लगा है कि दोनों लड़कियों की शिकायत पर रेवाड़ी के मॉडल थाना में रात को ही तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था । तीन आरोपी हेडकांस्टेबल अनिल, होमगार्ड जितेंदर और धर्मेंद्र नाम का उनका तीसरा साथी भी गिरफ्तार किया जा चुका है। शनिवार को तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
हेड कांस्टेबल सस्पेंड होमगार्ड पर कार्यवाही की सिफारिश:-
हेड कांस्टेबल, होमगार्ड द्वारा लड़की से रेप किए जाने की घटना से रेवाड़ी पुलिस में हड़कंप मचा है । रेवाड़ी के एसपी राजेश कुमार ने इस मामले में हेड कांस्टेबल अनिल को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया साथ ही होमगार्ड जितेंद्र के खिलाफ कार्रवाई के लिए विभाग को सिफारिश भेज दी है ।
डीएससी बोले जांच जारी:
रेवाड़ी के डीएसपी मोहम्मद जमाल खान ने बताया कि हेड कांस्टेबल होमगार्ड और उनके तीसरे साथी पर केस दर्ज किया जा चुका है ।वारदात में पुलिस की जिप्सी और एक स्कॉर्पियो गाड़ी का इस्तेमाल किया गया ।पुलिस इस बात की पड़ताल कर रही है कि दुष्कर्म की इस वारदात में क्या कोई और भी शामिल रहा?