Sunday, 28 November 2021
रोटरी क्लब ऑफ रेवाड़ी मेन की पर्यावरण बचाने की मुहिम//साइकिलिस्ट महेश कुमार जाएँगे कश्मीर से कन्याकुमारी
रेवाड़ी हाफ मैराथन 5 दिसंबर को//1 हफ्ता शेष//ऑनलाइन-ऑफलाइन रेजिस्ट्रेशन जारी
अशोक तंवर ने रेवाड़ी में फीता काट टीएमसी कार्यलय का किया उद्घाटन
Saturday, 27 November 2021
रेवाड़ी में 12 से 14 दिसंबर तक मनाया जाएगा 3 दिवसीय जिला स्तरीय गीता महोत्सव : डीआईपीआरओ
- आजादी अमृत महोत्सव रहेगा जिला स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का थीम
- गीता के कर्मयोग संदेश को जन-जन तक पहुंचाना महोत्सव का मुख्य उदेश्य : दिनेश कुमार
रेवाड़ी 27, नवंबर(नवीन शर्मा)
हरियाणा सरकार ने सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के माध्यम से जिला रेवाड़ी में 12 से 14 दिसंबर तक तीन दिवसीय जिला स्तरीय अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है।
डीआईपीआरओ दिनेश कुमार ने बताया कि गीता महोत्सव के माध्यम से आम नागरिकों को पवित्र ग्रंथ गीता से जोडक़र गीता के कर्मयोग के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का मुख्य उदेश्य रहेगा। तीन दिवसीय जिला स्तरीय अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल व डीसी यशेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में किया जाएगा।
डीआईपीआरओ दिनेश कुमार ने बताया कि विभाग के महानिदेशक डा. अमित कुमार अग्रवाल द्वारा इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि देश की आजादी के इस वर्ष 75 वर्ष पूरे हुए हैं। इसलिए इस जिला स्तरीय अंतरराष्टï्रीय गीता महोत्सव का थीम आजादी का अमृत महोत्सव रहेगा। जिला स्तर पर 12 से लेकर 14 दिसंबर तक तीन दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस महोत्सव के सफल आयोजन के लिए डीसी या एडीसी की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया जएगा, जिसमें नगराधीश, लेखाधिकारी सदस्य और जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सदस्य सचिव होंगे।
डीआईपीआरओ ने बताया कि जिला स्तर पर होने वाले 3 दिवसीय कार्यक्रमों गीता संगोष्ठी, गीता हवन यज्ञ और पाठ का आयोजन किया जाएगा तथा स्कूली विद्यार्थियों के लिए पेंटिंग और अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सूचना जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग की तरफ से प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा। इस प्रदर्शनी में आजादी के अमृत महोत्सव के साथ-साथ पवित्र ग्रंथ गीता और सरकार की योजनाओं की विषय सामग्री को शामिल किया जाएगा।
Friday, 26 November 2021
संविधान के प्रावधान से मिली हर वर्ग को उन्नति: जगदीश डहीनवाल
रेवाड़ी जिला में जल्द ही रखी जाएगी एम्स की आधारशिला : सीएम मनोहर लाल
- सीएम मनोहर लाल ने बावल में हरियाणा प्रगति रैली को किया संबोधित
- रेवाड़ी में खुलेगी लेबर कोर्ट व धारूहेड़ा में जलभराव की समस्या के स्थाई समाधान की प्रक्रिया शुरू
रेवाड़ी, 26 नवंबर(नवीन शर्मा)
मुख्यमंत्री ने यह घोषणाएं रेवाड़ी जिला के बावल में आयोजित हरियाणा प्रगति रैली को संबोधित करते हुए की। अपने संबोधन से पहले मुख्यमंत्री ने करीब 40 करोड़ रुपए की चार विकास परियोजनाओं के उद्घाटन व 112 करोड़ रुपए लागत से तैयार होने वाली 14 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। हरियाणा प्रगति रैली में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल, रैली के संयोजक एवं सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, कोसली से विधायक लक्ष्मण सिंह यादव भी उपस्थित रहें।
श्री मनोहर लाल ने संविधान दिवस की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संविधान की वजह से ही हमारा लोकतंत्र, शासन प्रणाली व संघीय ढांचा काम करता है। वर्ष 1949 में आज ही के दिन भारत ने अपना संविधान अंगीकार किया था। उन्होंने संविधान निर्माता बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर व संविधान निर्मात्री सभा के सभी सदस्यों को नमन करते हुए कृतज्ञता प्रकट की। उन्होंने अमर शहीद राव तुलाराम की धरती दक्षिणी हरियाणा को नमन करते हुए आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सभी शहीदों को श्रद्घांजलि अर्पित की।
सात साल में खर्च हुए 7000 करोड़ : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने हरियाणा प्रगति रैली में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल व कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए रखी गई सभी मांगों को ध्यानपूर्वक सुना और अपने संबोधन में रैली में पहुंचे जनसमूह से सीधा संवाद स्थापित करते हुए कहा कि पिछले सात वर्षों के दौरान बावल विधानसभा क्षेत्र में करीब 2250 करोड़ रुपए के विकास कार्य हुए है। वहीं इस अवधि के दौरान रेवाड़ी जिला में विकास परियोजनाओं पर करीब 7000 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं। रेवाड़ी सहित दक्षिणी हरियाणा के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए वर्तमान सरकार ने हरियाणा एक-हरियाणवी एक की सोच पर काम किया है। उन्होंने रैली में रखी मांगों को लेकर कहा कि प्रशासनिक स्तर पर अध्ययन कराने के साथ ही सभी संभव मांगों को पूरा करने का भरोसा दिया। जिसका रैली में उपस्थित जनसमूह ने हाथ उठाकर समर्थन किया। मुख्यमंत्री ने मेरा पानी-मेरी विरासत योजना का जिक्र करते हुए जनसमूह को जल संरक्षण के प्रति प्रेरित किया और मसानी बैराज का उदाहरण देते हुए कहा कि इस जलक्षेत्र में बरसाती पानी के भराव से क्षेत्र के जलस्तर में दो से तीन वर्षों के दौरान 10 से 15 फीट जलस्तर ऊपर आया है।
मेरिट पर भर्ती हमारा ध्येय, गड़बड़ी करने वालों को नहीं जाएगा छोड़ा :
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में सरकारी नौकरियों में पारदॢशता विषय पर बोलते हुए कहा कि मेरिट पर भर्ती हमारा ध्येय है। पिछली सरकारों के कार्यकाल को आड़े हाथों लेते हुए मुख्यमंत्री ने खुलकर कहा कि युवाओं के हितों की अनदेखी होती रही। पिछली सरकारों की अनेक भॢतयों को लेकर कोर्ट को हस्तक्षेप करना पड़ा है और अनेक भर्ती रद्द भी हुई। उन्होंने मंच से उत्साहपूर्वक अपने संबोधन में कहा कि हमारी सरकार के दौरान हुई एक भी भर्ती रद्द नहीं हुई है। जब भी पेपर लीक की शिकायत मिली को परीक्षा को रद्द कर दिया गया। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में भर्ती की पवित्रता को भंग करने वाले 48 लोगों को गिरफ्तार किया गया। हाल में एचपीएससी में नियुक्त एक एचसीएस अधिकारी को भी हिरासत में लिया गया। उन्होंने बताया कि मेरिट पर भर्ती को लेकर हमारा विजन क्लियर है। गड़बड़ी करने वालों के लिए जाल बिछा दिया गया है जो भी फंसेगा उसे छोड़ा नहीं जाएगा।
अंत्योदय व विकास के विजन का रखा खाका :
मुख्यमंत्री ने हरियाणा के विकास व अंत्योदय को लेकर अपना दृष्टिकोण रखते हुए कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य व ढांचागत विकास के लिए प्रदेश में समान खाका तैयार किया जा रहा है। जहां भी स्कूल, कॉलेज, अस्पताल की आवश्यकता होगी उसे बिना भेदभाव के एक साथ पूरा किया जाएगा। अब आठवीं के बाद सीधे 10वीं की बजाए बारहवीं तक के स्कूल अपग्रेड होंगे। मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के तहत प्रदेश के बीपीएल परिवारों की आमदनी बढ़ाने के लिए 29 नवंबर से 15 दिसंबर तक अंत्योदय मेले लगाए जाएंगे। जहां पर जरूरतमंद परिवारों की सरकारी योजनाओं की आमदनी बढ़ाने के लिए उन्होंने कहा कि जनता के धन का सदुपयोग करने के लिए एक भी पैसे की चोरी नहीं होने दी जाएगी।
करीब 37 मिनट के संबोधन के दौरान मुुख्यमंत्री ने धाराप्रवाह सरकार की विभिन्न योजनाओं व स्थानीय जनप्रतिनिधियों की विभिन्न मांगों पर खुलकर अपनी बात रखी। मुख्यमंत्री का बावल पहुंचने पर रैली के संयोजक एवं सहकारिता मंत्री ने डा. बनवारी लाल ने पगड़ी बांध व गदा भेंट करते हुए स्वागत किया। वहीं केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव का भी पगड़ी व स्मृति चिन्हों से स्वागत किया गया।
पिछड़ा वर्ग आरक्षण को लेकर केंद्र की तर्ज पर प्रावधान हो लागू : राव इंद्रजीत सिंह
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने क्षेत्र के विकास की सबसे बड़ी परियोजना एम्स के निर्माण को लेकर हरियाणा सरकार के प्रयासों के लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि इस परियोजना के निर्माण की प्रक्रिया आरंभ करने के लिए जल्द ही आधारशिला कार्यक्रम रखा जाए। उन्होंने ओबीसी आरक्षण को लेकर मुख्यमंत्री से केंद्र की तर्ज पर हरियाणा सरकार से भी प्रावधान लागू करने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा की है। इस इलाके के किसानों ने पहले भी बाहर आने वाले राजनीतिक तत्वों को क्षेत्र का भाईचारा न खराब करने का मशविरा दिया था। उन्होंने रैली के संयोजक एवं सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल व कोसली के विधायक लक्ष्मण यादव की ओर से रखी गई मांगों का समर्थन करते हुए क्षेत्र के विकास को लेकर रखी गई मांगों के साथ-साथ क्षेत्र में जारी विभिन्न विकास परियोजनाओं से जुड़े विषय भी रखे।
सबका साथ-सबका विकास के सिद्धांत पर कार्य कर रही है सरकार : डा.बनवारी लाल
बावल में आयोजित हरियाणा प्रगति रैली रैली के संयोजक सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने संविधान दिवस कि शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने जो संविधान हमें दिया है उसी संविधान कि कारण सभी गरीब, पिछड़े व कमजोर वर्ग के अधिकार सुरक्षित हैं। सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हरियाणा श्री मनोहर लाल ने जब से प्रदेश की बागडोर संभाली हैं तभी से सबका साथ-सबका विकास के सिद्धांत पर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों समान विकास कार्यों हो रहे हैंं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी कि सरकार में जिस क्षेत्र का विधायक बनता था उसी हल्के में विकास कार्य होते थे व युवाओं को नौकरियां मिलती थीं, लेकिन मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सबका साथ-सबका विकास की भावना के साथ प्रदेश के सभी हल्कों में एक समान विकास कार्य हो रहें हैं और मैरिट के आधार पर बिना पर्ची-खर्ची के बच्चों को नौकरी मिल रहीं हैं और दक्षिण हरियाणा में बच्चों को काफी नौकरी मिली है।
सहकारिता मन्त्री डा बनवारी लाल ने कहा कि सरकार ने योजनाओं व सेवाओं को आनलाईन किया है जिससे भ्रष्टाचार कम हुआ है। उन्होंने कहा कि दक्षिणी हरियाणा में विकास कार्यों के लिए यह क्षेत्र हमेशा उनका आभारी रहेगा।
डा. बनवारी लाल ने बावल हल्के के अन्य विकास कार्यों का मांग भी मुख्यमंत्री हरियाणा के समक्ष प्रस्तुत कि जिनमें लेबर कोर्ट, बावल बाइ- पास , गांवों के विकास कार्यों हेतू 15 करोड रूपये, किसान रैस्ट हाउस, अनाज मंडी में शैड सहित अन्य विकास कार्य करवाने की बात रखी।
किसानों के लिए किया सबसे ज्यादा काम : जेपी दलाल
हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जयपकाश दलाल ने अपने संबोधन में कहा कि केन्द्र व राज्य की वर्तमान सरकारों ने किसानों की भलाई के लिए जितने काम किए हैं उतने पहले की सरकारों ने कभी नहीं किए। दक्षिणी हरियाणा में पानी लाना, 90 प्रतिशत गांवों में 24 घंटे बिजली, मंडियों की व्यवस्था, फसलों केदाम, बाजरे को भांवातर भरपाई से जोडऩा सहित अन्य किसान हितैषी फैसले लिए गए हैं। रैली में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव ने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल को विकास पुरूष की संज्ञा देते हुए मौजूदा सरकार के कार्यों की सराहना की। राजकीय महिला कालेज को करीब 5 एकड़ निशुल्क जमीन देने पर मुख्यमंत्री ने जय कौशिक को सम्मानित किया।
यह रहे मौजूद :
हरियाणा प्रगति रैली में पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा, कोसली से विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, हरकोबैंक के चेयरमैन डा.अरविंद यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष हुकम चंद यादव, वरिष्ठï भाजपा नेता वीर कुमार यादव, पूर्व मंत्री विक्रम सिंह यादव, जसवंत बावल, सुनील मुसेपुर, सतीश खोला, संदीप जोशी, सीएम के राजनीतिक सचिव अजय गौड़, सीएम के ओएसडी गजेंद्र फौगाट, मीडिया कॉरडीनेटर मुकेश वशिष्ठï, नगरपरिषद रेवाड़ी चेयरपर्सन पूनम यादव, भाजपा जिला महामंत्री ईश्वर चनेजा, सशवंत भारद्वाज, वंदना पोपली, अतुल स्वामी हरियाणा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य स्थानीय निकाय व अमर सिंह महलावत, सहित जिला प्रशासन की ओर से आईजी एम.रविकिरण, डीसी यशेंद्र सिंह, एसपी राजेश कुमार व एडीसी आशिमा सांगवान सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।
रेवाड़ी में पुलिस वालों ने किया दो लड़कियों से रेप ; पीसीआर गाड़ी में बैठाकर ले गए वेस्ट बंगाल की दो लड़कियों को// हेडकांस्टेबल होमगार्ड समेत तीन पर केस दर्ज
Wednesday, 24 November 2021
सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने किया बावल शहर का दौरा
Tuesday, 23 November 2021
टायर फटने से पलटी मज़दूरों से भरी पिकअप एक महिला की मौत, 30 से ज्यादा घायल, महिलाएं और बच्चे भी शामिल
पुलवामा में शहीद हुए ज़िला रेवाड़ी के हरिसिंह को 2 साल 9 माह बाद मिला शौर्य चक्र
शहीदों के बलिदान का सदैव ऋणी रहेगा राष्ट्र : डा. बनवारी लाल
Monday, 22 November 2021
प्रधानमंत्री ने कृषि कानूनों को वापस लेकर मुद्दा विहीन विपक्ष की राजनीति को खत्म करने का किया काम:- वंदना पोपली
Thursday, 18 November 2021
सिंधु और टिकरी बॉर्डर पर जश्न// पीएम मोदी के तीनों कृषि कानून वापस लेने के ऐलान पर खुशी से झूमें किसान; बोले- हमारा संघर्ष जीता
रेवाड़ी:- परिवार से मांगी एक करोड की फिरौती, नहीं मिली तो कर दी युवक की हत्या
रेवाड़ी कोर्ट से गैंगस्टर फरार: चवन्नी मर्डर केस में आठ दोषी करार//जज की बात सुनते ही कार्यवाही के बीच से आलू गैंग का सरगना भागा
बलिदानियों और वीर सैनिकों की शहादत के ऋणी हैं हम :ओपी धनखड़
Wednesday, 17 November 2021
पुलिस टीम पर फायरिंग कर जानलेवा हमला करने का दूसरा आरोपी गिरफ्तार
रेवाड़ी 17 नवंबर(नवीन शर्मा) गो-तस्करी करने और पुलिस पर फायरिंग करते हुए जानलेवा हमला करने के मामले में सीआइए धारूहेड़ा ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान जिला नूंह के गांव गुवारका निवासी साद्दिक उर्फ अरशद के रूप में हुई है। पुलिस एक आरोपी को पहले गिरफ्तार कर चुकी है। गिरफ्तार किए गए आरोपी को पुलिस ने पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है।
जांच कर्ता ने बताया कि 13 अगस्त की रात को सीआइए रेवाड़ी को सूचना मिली कि एक गाड़ी स्कार्पियो मे मेवाती गैंग है जो चोरी, लुट, गऊकशी की रेवाडी क्षेत्र मे वारदात कर सकते है जो तावडू से धारूहेड़ा होते हुए रेवाडी जाएंगे। सीआइए रेवाड़ी, साउथ रेंज आइजी की टीम ने मसानी के निकट नाकाबंदी कर गाड़ी को रोकने का प्रयास किया था, लेकिन चालक ने नाकाबंदी तोड़ थी और गाड़ी में बैठे आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायिरंग कर दी थी। धारूहेड़ा NH-8 फलाईओवर के पास पहुंचा तो स्कार्पियो चालक ने अपनी गाड़ी को फैक्ट्री एरिया की तरफ मोड़ दिया वा BSNL एक्सचैंच के पास पहुंचकर गाड़ी को वापिस हाईवे का तरफ घुमा दिया जिसको आगे-पिछे गाड़ी लगाकर रूकवाने का प्रयास किया तो दोबारा से पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी थी। बदमाश गुरुग्राम की ओर फरार हो गए थे। पुलिस की टीमें ने आरोपियो कि गाड़ी को घेर लिया तो वह गाड़ी को छोड़ कर भाग गए थे। धारूहेडा थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास, सरकारी कार्य में बाधा डालने और आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस ने एक आरोपित नइम को अगस्त माह में गिरफ्तार किया था। मंगलवार को पुलिस ने दूसरे आरोपी साद्दिक उर्फ अरशद को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ गुरुग्राम, मानेसर, बिलासपुर, तावडू व महेंदरगढ़ में भी गौतस्करी के कई मामले दर्ज हैं।
Monday, 15 November 2021
रेवाड़ी की कंपनी के साथ 38.90 लाख की ठगी
रोटरी क्लब ऑफ रेवाड़ी मेन आउटस्टैंडिंग क्लब के सर्वोच्च अवार्ड से सम्मानित
5 दिसंबर को दौड़ेगी रेवाड़ी//बीएमजी एलिगेंट सिटी से शुरू होगी चौथी रेवाड़ी हाफ मैराथन
134 ए के अंतर्गत कक्षा 2 से 12वीं तक ऑनलाइन आवेदन 24 नवंबर तक
बाल भवन में 17 नवम्बर तक लगी डिजिटल प्रदर्शनी//आमजन भी कर सकते अवलोकन
शादी से लौट रहे परिवार की कार नहर में गिरी
Saturday, 13 November 2021
CRIME BULLETIN 13 NOVEMBER 2021
रेवाड़ी 13 नवंबर(नवीन शर्मा)
मारपीट के दौरान फायर कर हत्या का प्रयास करने के मामले मे पांचवा आरोपी गिरफ्तार
थाना कसौला पुलिस ने मारपीट के दौरान फायर कर हत्या का प्रयास करने के मामले मे कार्रवाई करते हुए एक और आरोपी को अदालत से प्रोडेक्श्न वारंट पर गिरफ्तार करके तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान रेवाड़ी जिले के गाँव आसलवास निवासी मोहन उर्फ मोनी के रूप मे हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया कि गाँव पातुहेङा निवासी कुलदीप ने पुलिस को शिकायत दी थी कि मैं जमीदारा का काम करता हूँ। मैंने अपना ट्रैक्टर एचएसएसआईडीसी बावल स्थित एक्सपर्ट कम्पनी में किराए पर लगा रखा है। इसी कम्पनी में गाँव आसलवास निवासी मोहन उर्फ मोनी ने भी अपना ट्रैक्टर लगाया हुआ है। गत 2 जून को सुबह जब मैं अपना ट्रैक्टर कम्पनी के गेट के पास लगाने के लिए गया तो मोहन उर्फ मोनी वहाँ आया और कहा कि यहाँ ट्रैक्टर मत लगा। कारण पूछने पर उसने मुझे जान से मारने की धमकी दी और वहाँ से चला गया। थोड़ी देर बाद वह अपने कुछ साथियों के साथ वापस आया और वे सभी मेरे साथ मारपीट व गली गलौच करने लगे। इसी दौरान मोहन उर्फ मोनी ने अपने पेंट की बगल से पिस्टल निकालकर मेरे ऊपर फायर कर दिया। जिससे मैं बाल बाल बच गया। इसके बाद वो सभी वहाँ से भाग गए। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज करके मामले मे संलिप्त चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। मामले मे आगामी कार्यवाही करते हुए थाना पुलिस ने मामले मे संलिप्त पांचवे आरोपी मोहन उर्फ मोनी पुत्र बाबूलाल निवासी आसलवास को अदालत से प्रोडेक्श्न वारंट पर गिरफ्तार करके तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। उक्त आरोपी हत्या के मामले मे जेल मे बंद था।
घरेलु विवाद में गोली चलाने के मामले में हथियार उपलब्ध करवाने वाला आरोपी गिरफ्तार
-दो आरोपियों को पुलिस पहले ही कर चुकी है गिरफ्तार
थाना शहर रेवाडी के अंतर्गत जगन गेट चौकी पुलिस ने घरेलु विवाद में गोली चलाने के मामले में कार्रवाई करते हुए तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान राजस्थान के अलवर जिले के गाँव हमीरपुर निवासी सिकंदर के रूप में हुई है।
जांचकर्ता ने बतलाया कि शिकायतकर्ता पूजा सैनी पत्नी श्री कैलाश सैनी निवासी मोहल्ला टोपचीवाडा ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बतलाया कि गुरुवार को मेरे व मेरे देवर नरेश के बच्चे घर में खेल रहे थे। खेल-2 में मसाल दानी रसोई में गिर जाने की कारण मैं बच्चो को डाट रही थी। तभी मेरा देवर नरेश अपनी मंजिल से नीचे उतर कर मेरे कमरे में आ गया और मेरे से गाली गलौच करने लगा और उपर अपनी वाले मंजिल पर जाकर अपने हाथ में पिस्टल ले आया और जान से मारने की नीयत से मेरे ऊपर अचानक पिस्टल से गोली चला दी। जिससे मैं बाल-बाल बच गई। इसके बाद मेरे पति कैलाश सैनी ने इसकी सुचना पुलिस को दी। सुचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने आरोपी नरेश पुत्र भगवानदास को अवैध देशी पिस्टल सहित गिरफ्तार करके अदालत से एक दिन के रिमाण्ड पर लिया था। पूछताछ के दौरान आरोपी नरेश ने बतलाया कि उसे यह देशी पिस्टल उसके दोस्त राहुल ने राजस्थान के अलवर जिले के गाँव हमीरपुर निवासी सिकंदर से उपलब्ध करवाई थी। इसके बाद पुलिस ने राहुल को भी गिरफ्तार करके नरेश व राहुल को शुक्रवार को अदालत मे पेश करके न्यायिक हिरासत मे भेज दिया था। मामले में आगामी कार्रवाई करते हुए थाना शहर पुलिस ने हथियार उपलब्ध करवाने वाले आरोपी सिकंदर पुत्र पूर्णचंद निवासी गाँव हमीरपुर जिला अलवर राजस्थान को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है।
मोटरसाइकिल चोरी करने के मामले मे दो आरोपी गिरफ्तार चोरी कि गई मोटरसाइकिल बरामद की
थाना सदर रेवाड़ी पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने के मामले मे कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है तथा चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद कर ली है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रेवाड़ी जिले के गाँव बोडियाकमालपुर निवासी राहुल व तेजपाल उर्फ लालिया के रूप मे हुई है।
जांचकर्ता ने बतलाया कि गाँव लिसाना निवासी धर्मेश ने पुलिस को दी अपनी शिकायत मे बतलाया कि मैं नहर विभाग गाँव लिसाना मे अनुबंधित आधार पर नोकरी करता हूँ। बुधवार की दोपहर को मैं अपनी मोटरसाइकिल को लेकर ड्यूटी के दौरान गोकलगढ नहर पर गया था। मै अपनी मोटरसाईकल नहर के साथ कोरीडोर पर खङी करके आगे नहर में पानी चैक करने चला गया। करीब आधा घण्टा बाद जब मैं वापिस आया तो मेरी मोटर साईकल वहाँ खङी हुई नही मिली। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान थाना सदर रेवाड़ी पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों का पता लगा कर दो आरोपी राहुल पुत्र उमेद सिंह व तेजपाल उर्फ लालिया पुत्र सुरेश कुमार निवासी गाँव बोडिया कमालपुर जिला रेवाड़ी को गिरफ्तार करके आरोपियों के पास से चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद कर ली है। आरोपियों को आज अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।
सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर धोखाधड़ी करके पैसे एठने के मामले मे तीसरा आरोपी गिरफ्तार
थाना खोल पुलिस ने सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर धोखाधड़ी करके पैसे एठने के मामले मे कार्रवाई करते हुए एक और आरोपी को अदालत से प्रोडेक्श्न वारंट पर गिरफ्तार करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। जिसकी पहचान राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के गाँव रामसिंह पूरा निवासी अजय राठौड़ के रूप मे हुई है।
जांचकर्ता ने बतलाया कि रेवाड़ी जिले के गाँव मामडिया अहीर निवासी जलदीप ने 12 फरवरी 2021 को पुलिस को शिकायत दी थी कि मैं फौज से सेवानिवृत हूँ। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के गाँव नीनाण निवासी सुरेश कुमार मेरे साथ फौज मे नोकरी करता था। जिसने मुझे बताया कि मेरा साला मदन लाल पुत्र श्री मनीराम निवासी रामगढ जिला हनुमानगढ पैसे लेकर सरकारी नोकरी लगवाता है। अगर तुम्हारे कोई लगवाना हो तो बता देना। इसके बाद मैंने अपने दो रिशतेदारों के लड़कों को नोकरी लगवाने के लिए कहा। उसने मुझे नोकरी लगवाने के दोनों लड़कों के लगभग 15 लाख रूपये मांगे। इसके बाद उसने नोकरी लगवाने का झांसा देकर थोड़ा-थोड़ा करके सारे पैसे मुझसे ले लिए। इसके बाद मुझे गुमराह करने के लिए सुरेश समय-समय पर मेरे व्हाटसप पर नोकरी के फर्जी दस्तावेज भी भेजता रहा। उसके काफी समय बीत जाने के बाद ना तो मेरे रिश्तेदारो को कोई नौकरी पर नही लगवाया न कोई ज्वाइनिंग आई। जब मै उसके घऱ पर पैसे लेने के लिए गया तो उसने कहा कि पैसे मेरा साला मदन लाल देगा। जब मैंने मदन लाल के बारे मे पता किया तो पता चला उसके पास कुछ भी नही है। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज करके दो आरोपी सुरेश व उसके साले मदन लाल को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। आरोपियों से पूछताछ मे राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के गाँव रामसिंहपुरा निवासी अजय राठौड़ का नाम सामने आया था। इसके बाद पुलिस ने मामले मे आगामी कार्रवाई करते हुए मामले मे संलिप्त तीसरे आरोपी अजय राठौड़ पुत्र राजेंद्र सिंह राठौड़ निवासी गाँव रामसिंहपुरा जिला हनुमानगढ़ को अदालत से प्रोडेक्श्न गिरफ्तार करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। उक्त आरोपी धोखाधड़ी के एक अन्य मामले मे राजस्थान की नोहर जेल मे बंद था।
Friday, 12 November 2021
भाजपा नेता प. योगेन्द्र पालीवाल की जयंती पर विद्यार्थियों को वितरित की किताबे
Thursday, 11 November 2021
शनिवार व रविवार को मतदान केद्रों पर मौजूद रहेंगे बीएलओज : राजीव रंजन
Wednesday, 10 November 2021
दिल्ली से आई 4 सदस्यों की टीम ने सोलाहराही और बड़ा तालाब का निरीक्षण किया; पर्यटक स्थल बनाने की योजना
Tuesday, 9 November 2021
माजरा में एम्स निर्माण की प्रकिया तेज
Sunday, 7 November 2021
crime bulletin update 7 november 2021
रेवाड़ी 7 नवंबर (नवीन शर्मा)
सट्टा-खाई वाली करने के मामले मे एक आरोपी गिरफ्तार
थाना रामपुरा पुलिस ने सट्टा खाई वाली करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करके उसके कब्जा से कुल 910/- रुपए बरामद किये है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान रेवाडी जिले के गाँव राजपुरा खालसा निवासी ललित के रुप मे हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया की गस्त के दौरान पुलिस को सुचना मिली थी कि ललित पुत्र अर्जुन सिंह निवासी राजपुरा खालसा श्री श्याम भट्टा सुन्दरोज रोड पर बनी दुकान मे सरेआम सट्टा खाई वाली कर रहा है। मिली सुचना के आधार पर पुलिस रैडिंग पार्टी तैयार करके बताई गई जगह पर पहुंची तो वहां पर एक शक्स सरेआम सट्टा खाईवाली कर रहा था। पुलिस ने उक्त शक्स को काबू करके उसका नाम-पता पुछा तो उसने अपना नाम ललित पुत्र अर्जुन सिंह निवासी राजपुरा खालसा जिला रेवाडी बतलाया तथा उस शक्स की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से कुल 910/- रुपए व अन्य सामान बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना रामपुरा मे जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को बाद कार्यवाही पुलिस बेल पर छोड़ा गया है।
थाना रामपुरा पुलिस ने अवैध शराब बेचने के मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार
- कुल 23 बोतल व 44 पव्वा अवैध शराब बरामद
थाना रामपुरा रेवाड़ी पुलिस ने अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करके उसके कब्जा से कुल 23 बोतल व 44 पव्वा अवैध शराब बरामद की है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान रेवाड़ी जिले के गाँव चाँदवास निवासी विक्रम उर्फ ईलाहबादी के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया कि गस्त के दौरान पुलिस को सुचना मिली थी विक्रम उर्फ ईलाहबादी पुत्र रामपाल निवासी चान्दवास अपने घर की बैठक के कमरे मे शराब रखकर बेच रहा है। मिली सुचना के आधार पर पुलिस बताई गई जगह पर पहुंची तो एक शक्स अपने मकान के गेट पर बैठा मिला। जिसको काबू करके पुलिस ने उसका नाम-पता पूछा तो उसने अपना नाम विक्रम उर्फ ईलाहबादी पुत्र रामपाल निवासी गाँव चान्दवास जिला रेवाडी बतलाया। इसके बाद पुलिस ने मकान की बैठक के कमरे की तलाशी ली तो उसमे रखे प्लास्टिक के कट्टे मे कुल 23 बोतल व 44 पव्वा अवैध शराब बरामद हुई। थाना रामपुरा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
सीआईए रेवाडी की पीओ सैल ने उद्घोषित अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक बेल जम्पर अपराधी को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी के आदेशानुसार सीआईए रेवाडी की पीओ सैल ने उद्घोषित अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक बेल जम्पर अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए उद्घोषित अपराधी की पहचान राजस्थान के अलवर जिले के गाँव खोरी निवासी अजय के रूप में हुई है। पीओ सैल के अनुसार उक्त उद्घोषित अपराधी 2017 के थाना खोल के अंतर्गत कुंड चौकी मे दर्ज मोटर व्हीकल एक्ट के मामले में सुनवाई के दौरान माननीय अदालत मे गैर हाजिर हुआ था। जिसके बाद माननीय अदालत के आदेश की अवहेलना करने पर आरोपी को अदालत द्वारा उदघोषित अपराधी घोषित होने पर कानूनी कार्यवाही करने बारे चौकी में आदेश प्राप्त हुए थे। पुलिस ने उद्घोषित अपराधी अजय पुत्र औमप्रकाश निवासी गाँव खोरी जिला अलवर राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया है तथा उसके खिलाफ थाना खोल के अंतर्गत कुंड चौकी में एक अलग से अभियोग भी दर्ज कर लिया गया है।
युवक व उसकी माँ के साथ मारपीट करने व उनके खिलाफ जाति सूचक शब्दो का इस्तेमाल करने के मामले मे एक आरोपी गिरफ्तार
थाना धारुहेड़ा के अंतर्गत मीरपुर चौकी पुलिस ने युवक व उसकी माँ के साथ मारपीट करने व उनके खिलाफ जाति सूचक शब्दो का इस्तेमाल करने के मामले मे कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान रेवाड़ी जिले के गाँव बुडानी निवासी बिरेन्द्र उर्फ झोटा के रूप मे हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया की शिकायतकर्ता अर्जुन उर्फ सतीश पुत्र सतबीर सिंह निवासी गाँव बुडानी ने पुलिस को दी अपनी शिकायत मे बतलाया की दिवाली की रात को जब मैं अपने परिवार के साथ घर पर था तब बाहर कुछ शक्स बम्ब व पोटाश पाईप से आतिशबाजी कर रहे थे। मैने घर के बाहर जाकर देखा तो विरेन्द्र उर्फ झोटा व उसका भाई जसवन्त उर्फ गुल्ला पोटाश पाईप से पटाखे बजा रहे थे। मैने उनको कहा कि यहां पटाखे मत छुडाओ हमारी भैंस डर रही है। मेरे इतना कहते ही उन्होने मेरे साथ पोटाश की पाइप से मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद उसके दो तीन और साथी वहाँ आ गए ओर और वे सभी मेरे साथ मारपीट करने लग गए। इसके बाद जब मेरी माँ सुरजो देवी मुझे छुड़ाने लगी तो उन्होने मेरी माँ के साथ भी मारपीट शुरू कर दी। हमे मारते हुए उन्होने हमारे लिए जाति सूचक शब्द भी इस्तेमाल किए। इतने मे मेरे परिवार के अन्य सदस्य व गाँव के लोग आ गए जिन्होने मुझे व मेरी माँ को छुडवाया। इसके बाद वे हमे जान से मारने की धमकी देकर वहाँ से भाग गए। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी। मामले मे कार्यवाही करते हुए थाना धारुहेड़ा के अंतर्गत मीरपुर चौकी पुलिस ने मामले मे संलिप्त एक आरोपी बिरेन्द्र उर्फ झोटा पुत्र राजेश कुमार निवासी गाँव बुडानी जिला रेवाड़ी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है।