Saturday, 29 August 2020

वन व पर्यावरण बचाना हमारी नैतिक जिम्मेदारी :-पंडित हिमांशु पालीवाल

रेवाड़ी 30 अगस्त (नवीन शर्मा)रविवार को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य पंडित हिमांशु पालीवाल ने युवा साथियों के साथ प्रकृति वंदन कार्यक्रम आयोजित किया युवा भाजपा नेता पंडित हिमांशु पालीवाल ने बताया कि आज हम सब यहां एकत्रित होकर पौधारोपण कार्यक्रम कर रहे हैं तथा पूजा अर्चना कर पौधे का वंदन कर रहे हैं उन्होंने बताया कि आज यह कार्यक्रम अनेकों जगह पर जिला प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर किया जा रहा है ताकि वन व पर्यावरण संरक्षण का उद्देश्य आम नागरिक तक पहुंच सके और वन व पर्यावरण का महत्व आम जनमानस जान सके उन्होंने बताया कि आज का वातावरण बहुत दूषित हो चुका है अनेकों बीमारियां दूषित वातावरण के कारण मनुष्य के जीवन को कम कर रही हैं इसके बचाव हेतु हमें पौधारोपण निरंतर करते रहना चाहिए ताकि वातावरण शुद्ध रहे पूजा अर्चना करने के उपरांत प्रसाद वितरण कर कर कार्यक्रम की समाप्ति की गई और पर्यावरण को बचाने की शपथ ली इस अवसर पर राजू, सुनील ,अशोक, राहुल ,बजरंग ,कार्तिक ,संजय आदि युवा साथी भी मौजूद थे |