रेवाड़ी, 17 अगस्त (नवीन शर्मा)।
रेवाड़ी के साइक्लिस्ट महेश कुमार द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में 1947 किलोमीटर साइक्लिंग यात्रा 15 दिनों में पूर्ण कर आज रेवाड़ी आकर सम्पन्न की। यहां पहुंचने पर यंग मैन एसोसिएसन ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष अमित स्वामी की अध्यक्षता में धारूहेड़ा चुंगी स्थित रेजांगला शौर्य स्मारक पर महेश कुमार का स्वागत व सम्मान किया गया।
इस मौके पर अमित स्वामी ने इसे महेश कुमार का सराहनीय प्रयास बताते हुए कहा कि वे अपनी प्रतिभा से साइक्लिंग के क्षेत्र में जिले का नाम रोशन कर रहे है।
महेश कुमार ने बताया कि इससे पहले वह इंडिया टूर कर रहे थे, लेकिन कोरोना महामारी के कारण हावेरी, कर्नाटक से वापस आना पड़ा। भविष्य में अब उनका साइकिल से वर्ल्ड टूर करने का प्लान है। जल्द ही वे इसे भी पूरा करेंगे।
गौरतलब है कि महेश कुमार ने यह यात्रा गत 1 अगस्त को रेवाड़ी से शुरू कर गुडगाँव, फरीदाबाद, दिल्ली, रोहतक, सिरसा, महेंद्रगढ़, नारनौल, जयपुर होते हुए 15 अगस्त रात 12 बजे रेवाड़ी आकर पूरी की।
इस अवसर पर नमो नमो मोर्चा भारत के अध्यक्ष योगेश चौहान, जिला महिला उपाध्यक्ष रुचिका, युवा उपाध्यक्ष प्रदीप शर्मा, जिला सचिव अमित कुमार, जिला युवा सचिव ललित व तिलक, जिला महामंत्री अंकुश गुप्ता, जिला अध्यक्ष गुंजन, युवा सोशल प्रभारी सारिका, महेश के पिता ओमप्रकाश उपस्थित रहे।