Wednesday, 5 August 2020

बुधवार को कोविड पॉजिटिव के 45 नए मामलें आये सामने तो वहीं 46 हुए ठीक



रेवाड़ी, 05 अगस्त(नवीन शर्मा)जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 23099 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 1945 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 1563 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक आठ मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 374 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 20412 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 742 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।
जिलाभर में 50 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 374 एक्टिव केस हैं, इनमें 23 विभिन्न अस्पतालों में व 56 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 295 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं।
सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार बुधवार को जिले से संबंधित 45 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 36 रेवाड़ी शहर, 3 गुडिय़ानी तथा एक-एक बेरली कलां, नांधा, कोसली, डहीना, चिहाड़ा व पाल्हावास से संबंधित हैं। बुधवार को जिले से संबंधित 46 कॉविड पॉजिटिव नागरिक ठीक हुए हैं, जिनमें से 36 रेवाड़ी शहर, 3-3 बावल व धारूहेड़ा, तथा एक-एक बिठवाना, किशनगढ़ बालावास, गिंदोखर व खलीलपुरी से संबंधित हैं।
जिलाधीश ने जिलावासियों का आहवान किया कि वे कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी की जा रही हिदायतों की पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी बनाए रखें, मुंह को मास्क से ढंककर रखें तथा अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें, बार-बार हाथ धोते रहें, तभी हम कोरोना संक्रमण चैन को ब्रेक करने व कोरोना को मात देने में कामयाब होंगे।