Monday, 31 August 2020
एक से 30 सितंबर तक मनाया जाएगा पोषण माह :उपायुक्त
सोमवार को 39 कोविड पॉजिटिव नए मिले, 64 हुए ठीक
रेवाड़ी, 31 अगस्त(नवीन शर्मा)जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 42761 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 3530 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 3024 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक 23 मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 483 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 38760 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 471 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।
जिलाभर में 28 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 483 एक्टिव केस हैं, इनमें 28 विभिन्न अस्पतालों में व 47 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 408 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं।
सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार सोमवार को जिले से संबंधित 39 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 26 रेवाड़ी शहर, 3 धारूहेड़ा तथा एक-एक केस अहरोद, बास, बेरवाल, गोलियाका, कापड़ीवास, नांधा, पीथनवास, राजगढ़, सांपली व धामलावास से संबंधित हैं। सोमवार को जिले से संबंधित 64 कॉविड पॉजिटिव नागरिक ठीक हुए हैं, जिनमें से 33 रेवाड़ी शहर, 12 बावल, 4 धारूहेड़ा, तीन भाड़ावास, दो भाकली तथा एक-एक कोसली, ढ़ाणी चांदपुर, जखाला, कसौला, खोल, रूध, सुखपुरा, ततारपुर, गोकलगढ़ व लिसान से संबंधित हैं।
जिलाधीश ने जिलावासियों का आहवान किया कि वे कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी की जा रही हिदायतों की पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी बनाए रखें, मुंह को मास्क से ढंककर रखें तथा अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें, बार-बार हाथ धोते रहें, तभी हम कोरोना संक्रमण चैन को ब्रेक करने व कोरोना को मात देने में कामयाब होंगे।
Sunday, 30 August 2020
गाँव-गाँव जाकर सदस्यता अभियान चलायेगी इनेलो:- डॉ राजपाल यादव
Saturday, 29 August 2020
वन व पर्यावरण बचाना हमारी नैतिक जिम्मेदारी :-पंडित हिमांशु पालीवाल
Sunday, 23 August 2020
रविवार को कोविड पॉजिटिव के 45 नए मामलें आये सामने, तो वही 52 हुए ठीक
Thursday, 20 August 2020
बड़ा तालाब व सोलहराही तालाब की बदलेगी सूरत
वीरवार को कोविड पॉजिटिव के 35 नए मामलें आये सामनें, 63 हुए ठीक
सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार वीरवार को जिले से संबंधित 35 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 19 रेवाड़ी शहर, 4-4 बावल व मसानी तथा एक-एक केस खेड़ी मोतला, बीकानेर, ढ़ाणी सांतों, गुमिना, कमलपुर, लिसान, निगानियावास व सुठानी से संबंधित हैं। वीरवार को जिले से संबंधित 63 कॉविड पॉजिटिव नागरिक ठीक हुए हैं, जिनमें से 28 रेवाड़ी शहर, 9 धारूहेड़ा, 4-4 कोसली व बावल, तीन बालधन कलां, दो-दो भाकली, सांझरपुर, जाहिदपुर व मालपुरा तथा एक-एक केस आसलवास, गुगोढ़, झाडौदा, मौतला कलां, राजगढ़, लिसान व भंडग़ी से संबंधित हैं।
जिलाधीश ने जिलावासियों का आहवान किया कि वे कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी की जा रही हिदायतों की पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी बनाए रखें, मुंह को मास्क से ढंककर रखें तथा अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें, बार-बार हाथ धोते रहें, तभी हम कोरोना संक्रमण चैन को ब्रेक करने व कोरोना को मात देने में कामयाब होंगे।
इन नंबरों पर लें मदद
जिलाधीश ने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम व उपचार के लिए हेल्प लाइन नंबर 01274-250764 मोबाइल नंबर 9466777510 और स्टेट हैल्प लाइन नंबर 1075 व 8558883911 पर मदद लें सकते हैं। उपायुक्त ने कहा कि जिलावासी मदद के लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर डायल करें। बाजार में कालाबाजारी व जमाखोरी के लिए 01274-255214 पर संपर्क करें। बावल उपमंडल कंट्रोल रूम के हैल्पलाइन नंबर 01284-260016 तथा वाटसअप नंबर 8168115539 पर संपर्क करें।
....................
Tuesday, 18 August 2020
Big breaking; हरियाणा भाजपा जिला अध्यक्षों की सूची जारी..
Big breaking; हरियाणा भाजपा जिला अध्यक्षों की सूची जारी..
अंबाला से राजेश बतोरा
करनाल से योगेंद्र राणा
सिरसा से आदित्य देवीलाल
राजेश खापड़ा, यमुनानगर
कुरुक्षेत्र से राजकुमार सैनी
कैथल से अशोक ढांढ
जींद से राजू मोर
पानीपत से अर्चना गुप्ता
सोनीपत से मोहनलाल बडोली विधायक
झज्जर से विक्रम कादयान
भिवानी से शंकर धूपड
दादरी से सत्येंद्र परमार
रोहतक से अजय बंसल
नूह से नरेंद्र पटेल
रेवाड़ी से हुकुमचंद यादव
पलवल से चरण सिंह तेवतिया
फरीदाबाद से गोपाल शर्मा
महेंद्रगढ़ से राकेश शर्मा
गुरुग्राम से गार्गी कक्कड़
पंचकूला से अजय शर्मा
हिसार से कैप्टन भूपेंद्र सिंह
फतेहाबाद से बलदेव गिरोहा
मंगलवार को कोविड पॉजिटिव के 65 नए मामलें आये सामने, 50 हुए ठीक
Monday, 17 August 2020
साइक्लिंग यात्रा कर रेवाड़ी का नाम रोशन कर रहा ये युवक
सोमवार को 87 कोविड पॉजिटिव नए मिले, 49 हुए ठीक
Sunday, 16 August 2020
रविवार को कोविड पॉजिटिव के 10 केस नए मिले तो वही 65 हुए ठीक
CRIME BULLETIN 16 AUG 2020
रेवाड़ी 16 अगस्त (नवीन शर्मा)
घर में घुसकर गोली मारने के मामले में पत्नी सहित दो आरोपी गिरफ्तार:-
मॉडल टाउन थाना पुलिस ने घर में घुसकर गोली मारने के तीनो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान सेहलंग निवासी मंजीत तथा राजावास निवासी कृष्ण एवं पीड़ित सुनील की पत्नी के रूप में हुई है. जानकारी देते हुए जांचकर्ता उप०नि० रण सिंह ने बताया की दिनाँक 9/10 अगस्त की रात को विजयनगर निवासी सुनील को उसके घर में घुसकर बदमाशो ने उस पर गोली चलाई थी जो गोली उसके छाती मे लगी थी और बदमाश फरार हो गये थे। जो इस घटना की सुचना पाकर थाना माडल टाउन पुलिस मौके पर व हस्पताल मे पहुंचकर त्तपरता दिखाते हुए अज्ञात आरोपीयो के विरुद्ध जान लेवा हमला व उसका मोबाईल फोन उठाकर ले जाने बारे मुकदमा दर्ज किया गया था। स्थानिय पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गोली चलाने वाले बदमाशो का खुलासा किया जिसमे पीड़ित सुनिल की पत्नी तथा मन्जीत निवासी सेहलंग हाल विकास नगर रेवाड़ी, कृष्ण निवासी राजावास ने मिलकर षडयंत्र रचकर किराये के मकान मे रह रहे सुनिल के घर मे घुसकर सुनिल पर गोली चलाई.
सर्विस के बहाने एटीएम में लगे दो एसी चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार:-
रामपुरा थाना पुलिस ने एसबीआई के एटीएम में सर्विस के बहाने दो एसी चोरी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान धारण निवासी आशु के रूप में हुई है. जानकारी देते हुए जांचकर्ता ने बताया की दिनाँक 18 फरवरी को सीएसडी कैंटीन के बाहर एटीएम मशीन के गार्ड को अंदर लगे दो एसी की सर्विस करने की बात कहर एक लड़का दोनों एसी को उतर कर टेम्पो में रख कर ले गया. गार्ड ने जब बैंक में बात की तो उसे धोखाधड़ी का पता लगा. पुलिस ने विकास यादव, ए.टी.एम चैनल मैनेजर, स्टेट बैंक आफ इण्डिया, रिजनल कार्यालय रेवाडी की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए मामले में कल शाम आरोपी आशु को गिरफ्तार कर लिया.
रेवाड़ी पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में की शराब बरामद, पांच आरोपी गिरफ्तार:-
रेवाड़ी पुलिस के थाना मॉडल टाउन, धारूहेड़ा और कोसली पुलिस ने अवैध शराब बेचने के मामले में अलग अलग जगह छापामारी करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान समस्तीपुर बिहार निवासी विकास कमती, बिहार के मुसेपुर निवासी अरविन्द, बधराना निवासी रोहतास उर्फ रोहित, सोहना रोड धारूहेड़ा निवासी हिमांशु तथा यूपी के कासिमपुर निवासी मोनू के रूप में हुई है. जांचकर्ता ने बताया की दिनांक 14.08.2020 को थाना पुलिस मॉडल टाउन को सुचना मिली कि दिल्ली रोड़ पर एक ठेका पर एक पिक अप मे अवैध शराब लाये है और जिसमे से शराब की पेटियां ठेका मे रख रहै है जो इस सुचना पर पुलिस टीम ने रेड की और मौका पर पिक अप मे रखी हुई 74 पेटी शराब देशी पव्वा सहित कब्जा पुलिस मे लिया तथा आरोपीगण के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई और दो आरोपीगण जिनमे एक का नाम विकास निवासी हसनपुर तथा दुसरे का नाम अरविन्द निवासी मुसेपुर बिहार को गिरफ्तार किया तथा बाकि बची हुई शराब जो ठेका मे उतारी गई थी उसमे से 50 पेटी बोतल शराब ठैका देशी 50 पेटी बोतल अध्धा शराब ठेका देशी और 16 पेटी पव्वा शराब ठेका देशी (कुल 116 पेटी अलग बरामद की जो कुल 190 शराब पेटीय़ां बरामद की गई है। वही मॉडल टाउन थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक एनी जगह गढी बोलनी रोड़ सैक्टर 3 टी प्वाईंट पर एक कार सहित 5 व्यक्तियो को काबु करके उनके कब्जा से 3 पेटी शराब ठेका देशी काबु कर सफलता हासिल की है. आरोपियों की पहचान कृष्ण निवासी आदर्श नगर रेवाड़ी, सोहम निवासी कतोपुर, प्रवेश कुमार निवासी आदर्श नगर, यश कुमार निवासी कतोपुर, सचिन निवासी कतोपुर रेवाड़ी के रूप में हुई है. इसी क्रम में कोसली पुलिस ने भी अवैध शराब बेचने वालों पर कार्यवाही करते हुए आरोपी मोनू निवासी कशिमपुरा उत्तर प्रदेश को 6 पेटी शराब और धारूहेड़ा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी हिमांशु निवासी सोहना रोड धारूहेड़ा को 3 पेटी शराब सहित कब्बू किया. पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके मामले में उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसी क्रम में कोसली पुलिस ने भाकली निवासी जगदीश को 28.7 ग्राम सुल्फा के साथ एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है.
कार और मोटर साइकिल चोरी करने के आरोपी गिरफ्तार:-
मॉडल टाउन थाना पुलिस ने बीएमजी एलिजेंट सिटी से कार चोरी करने और लियो चौक नजदीक बिरेन्द्रा हास्पिटल के पास से मोटर साइकिल चोरी करने के आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान मंदोला निवासी रजत और सुधांशु शुक्ला निवासी बड़ा गांव यु पी हाल रावलीहाट के रूप में हुई है. जांचकर्ता ने बताया की सेक्टर-8, रोहिणी, दिल्ली निवासी आयुष गुप्ता ने डालियावास में एक कम्पनी खोल रखी है. खुद बीएमजी एलिजेंट सिटी रेवाड़ी में रह रहा है. दिनाँक 12 अगस्त को जब आयुष गुप्ता अपने फ्लैट पर आराम कार रहा था तो किसी ने उसके फ्लैट के बाहर से उसकी कोरोला कार चोरी कार ली. पुलिस ने आयुष गुप्ता की शिकायत पर मामला दर्ज करके मामले में जाँच शुरू की. मामले में सामने आया की आरोपी रजत उसी ब्लाक में आयुष गुप्ता के ऊपर के फ्लैट में रहता है. जिसने पहले चुपके से आयुष के घर से गाड़ी की चाबी निकल ली तथा बाद में मौका पाकर गाड़ी को वहा से ले जाकर विजय नगर में अपने एक दोस्त के मकान पर ले जाकर खड़ी कर दी. पुलिस ने विजय नगर से कार बरामद कर ली तथा शुक्रवार की शाम को आरोपी रजत को गिरफ्तार कार लिया. इसी क्रम में दिनांक 24 अक्टूबर 2019 को लियो चौक नजदीक बिरेन्द्रा हास्पिटल के पास से अपनी मोटर साइकिल चोरी होने बारे अशोक ने थाना में शिकायत की. जिस पर अभियोग अंकित कर पुलिस ने कार्यवाही शुरू की. जो कल नाका चैकिंग के दौरान आरोपी सुधांशु शुक्ला निवासी बड़ा गांव यु पी हाल रावलीहाट को चोरी शुदा मोटरसाईकिल सहित काबु कर उपरोक्त मोटरसाईकिल को बरामद कर सफलता हासिल की है।Friday, 14 August 2020
शुक्रवार को कोविड पॉजिटिव के 63 संक्रमित हुए ठीक, 45 पॉजिटिव मिले नए
जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का देखें लाईव प्रोग्राम
-- यू-टयूब लिंक पर प्रात: 8 बजकर 50 मिनट पर होगा सीधा प्रसारण
रेवाड़ी, 14 अगस्त (नवीन शर्मा ) स्वतन्त्रता दिवस समारोह-2020 राव तुलाराम स्टेडियम रेवाड़ी से 15 अगस्त 2020 को प्रात: 8 बजकर 50 मिनट पर सीधा प्रसारण यू-ट्यूब लिंक https://youtu.be/h3Aib0vE92U पर देखें।
उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने यह जानकारी आज राव तुलाराम स्टेडियम में मनाए जाने वाले जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों का निरीक्षण करने उपरांत दी। उन्होंने बताया कि इस बार विश्व व्यापी कारोना महामारी के मद्देनजर नागरिकों में कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का सीधा प्रसारण वेबकास्टिंग, लाईव स्ट्रीमिंग के माध्यम से दिखाया जाएगा।
डीसी ने बताया कि इस बार आयोजित किए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह का थीम आत्मनिर्भर भारत है। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। स्वतंत्रता दिवस समारोह में हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ओम प्रकाश यादव ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेगें तथा इससे पूर्व शहीदी स्मारक पर शहीदों को पुष्पाजंलि अर्पित करेगें। उन्होंने कहा कि सभी को 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी एडवाजरी की पालना करनी होगी, जिसमें मास्क पहनना व सामजिक दूरी बनाएं रखना अनिवार्य है।
कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए प्रशासन प्रतिबद्घ : जिलाधीश
रेवाड़ी 14 अगस्त(नवीन शर्मा) जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण के फैलाव की रोकथाम के लिए प्रशासन प्रतिबद्घ है, और सरकार के निर्देशानुसार सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंनें कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लार्ज आउटब्रेक क्षेत्र बनाए जा जाएंगे। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जिन क्षेत्रों में 15 या अधिक संक्रमित केस आते हैं ऐसे क्षेत्रों की पहचान करके लार्ज आउटब्रेक क्षेत्र घोषित किया जाएगा। कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार लार्ज आउटब्रेक क्षेत्रों में आवश्यक कार्यवाही अमल में लाए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं। जिलाधीश ने कहा कि सीएमओ की रिपोर्ट के आधार पर जिले में रेवाड़ी की नई बस्ती, तेजपुरा, संघी का बास, सेक्टर तीन व सेक्टर चार, छिपटवाड़ा, बंजारवाड़ा व चौधरीवाड़ा तथा धारूहेड़ा में आजाद नगर, भूप विहार, करनकुंज व गोयल कालोनी को लार्ज आउटब्रेक क्षेत्र घोषित किया गया है। यह आदेश 15 अगस्त शाम पांच बजे से प्रभावी होंगे।
जिलाधीश ने सभी एसडीएम को निर्देश देते हुए कहा कि एसडीएम संबंधित डीएसपी के साथ लार्ज आउटब्रेक क्षेत्र की भौगोलिक सीमा के अनुसार आवागमन के प्वाइंट बनाएंगे । लार्ज आउटब्रेक क्षेत्र में सभी आवश्यक सेवाएं व सुविधाएं संबंधित विभागों द्वारा मुहैया सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए हैं। कार्यकारी अभियंता लोकनिर्माण विभाग पुलिस अधीक्षक व एसडीएम से तालमेल करके लार्ज आउटब्रेक एरिया में बैरिकेटिंग कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि लार्ज आउटब्रेक क्षेत्र कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार थर्मल स्क्रीनिंग की जाए, आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराना सुनिश्चित करें। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए रेपिड टेस्टिंग सुविधा का प्रयोग किया जाए। आयुष विभाग द्वारा औषधियों का वितरण कराया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि नगर परिषद रेवाड़ी व नगर पालिका धारूहेड़ा व बावल द्वारा लार्ज आउटब्रेक क्षेत्र में सेनेटाईजेशन का कार्य करवाया जाए।
जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने आवारा पशुओं की रोकथाम के लिए लगाई धारा 144
-- पशु पालक अपने पशुओं को खुले में ना छोड़े : जिलाधीश
-- संबंधित अधिकारी होंगे अपने-अपने क्षेत्र के लिए जिम्मेदार
रेवाड़ी 14 अगस्त(नवीन शर्मा) जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने जिले की सडक़ों व खुले में घूम रहे आवारा पशुओं पर रोकथाम के लिए नगर परिषद क्षेत्र रेवाड़ी, नगर पालिका क्षेत्र बावल व धारूहेड़ा में धारा 144 लागू करने के आदेश जारी किए हैं। जिलाधीश ने कहा कि पशुओं को सडक़ों पर आवारा नहीं घूमने दिया जाएगा। जिलाधीश ने आदेशों में पशु पालकों को स्पष्टï निर्देश दिए है कि वे अपने पशुओं को बांध कर रखें तथा खुला न छोड़ें। उन्होंने कहा कि आदेशों की अवहेलना करने पर आईपीसी 1860 के सेक्शन 188 के तहत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
जिलाधीश ने कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद रेवाड़ी , सचिव नगर पालिका धारूहेड़ा व बावल को निर्देश दिए हैं कि आवारा घूमने वाले पशुओं पर नजर रखें और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों व सडक़ों को स्टे्र कैटल फ्री रखने के लिए योजनाबद्घ तरीके से प्लान बनाकर कार्यवाही अमल में लाएं।
जिलाधीश ने स्पष्टï किया कि कार्यकारी अधिकारी, सचिव नगर पालिका, कमेटी, उप निदेशक पशुपालन यह सुनिश्चिच करें कि उनके एरिया में कोई भी स्ट्रे कैटल नहीं है। एसडीएम व संबंधित एसएचओ अपने-अपने संबंधित नगर परिषद व नगर पालिका क्षेत्रों में आदेशों की सख्ती से पालना करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि उप निदेशक पशुपालन एवं डेयरी विभाग स्ट्रे कैटल फ्री कार्य के लिए नोडल ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं। सरकार द्वारा जारी निर्देशानुसार व एसओपी (मानक प्रक्रिया प्रणाली ) के तहत कार्यवाही करेंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए प्रतिदिन पकड़े गए आवारा पशुओं की डिटेल जिलाधीश कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करें।
Thursday, 13 August 2020
वीरवार को कोविड पॉजिटिव के 42 नए केस आये सामने, 38 हुए ठीक
Wednesday, 12 August 2020
बुधवार को कोविड पॉजिटिव के 57नए मामलें आये सामनें, 40 हुए ठीक
Tuesday, 11 August 2020
जिला प्रशासन द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को मनाने को लेकर दिशा निर्देश जारी
मंगलवार को कोविड पॉजिटिव के 73 नए केस आये सामने, 54 हुए ठीक
Monday, 10 August 2020
सोमवार को कोविड पॉजिटिव के 71 नए मामलें आये सामनें, 85 हुए ठीक
Sunday, 9 August 2020
रविवार को कॉविड पॉजिटिव के 42 नए केस आये सामनें तो वहीं 82 हुए ठीक
Saturday, 8 August 2020
शनिवार को कोविड पॉजिटिव के 69 नए मामलें आये सामनें, 50 हुए ठीक
Friday, 7 August 2020
शुक्रवार को कोविड पॉजिटिव के 49 नए मामलें आये सामनें तो वहीं 54 हुए ठीक
Thursday, 6 August 2020
वीरवार को कोविड पॉजिटिव के 48 नए मामलें आये सामनें, 12 हुए ठीक
रेवाड़ी, 6 अगस्त(नवीनशर्मा) कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 24032 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 1993 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 1575 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक दस मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 408 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 21446 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 593 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।
जिलाभर में 50 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 408 एक्टिव केस हैं, इनमें 21 विभिन्न अस्पतालों में व 51 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 336 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं।
सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार वीरवार को जिले से संबंधित 48 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 26 धारूहेड़ा, 15 रेवाड़ी शहर, 2 संगवाड़ी, तथा एक-एक बावल, घासेड़ा, गुडियानी, रोहड़ाई व मामडिय़ा आसमपुर से संबंधित हैं। वीरवार को जिले से संबंधित 12 कॉविड पॉजिटिव नागरिक ठीक हुए हैं, जिनमें से 5 दड़ौली, 3 बेरली कलां तथा एक-एक खुशपुरा, फतेहपुरी, रसौली व मुसेपुर से संबंधित हैं।