Monday, 31 August 2020

एक से 30 सितंबर तक मनाया जाएगा पोषण माह :उपायुक्त


-- डीसी यशेन्द्र सिहं ने कहा पोषण पखवाड़े में पोष्टिक खान-पान, स्वस्थता व स्वच्छता के बारे में दी जाएगी जानकारी
रेवाड़ी, 31 अगस्त(नवीन शर्मा) महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा एक सितंबर से 30 सितंबर तक पोषण माह के तहत जिला स्तर, खण्ड स्तर व आंगनबाड़ी स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें। जिसके तहत जिले में स्थापित सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों, किशोरियों व महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति जानकारी दी जाएगी।
उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि एक सितंबर से आयोजित होने वाले पोषण माह के तहत किशोर लड़कियों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को जागरूक किया जाएगा। कार्यक्रम के तहत स्वच्छता का संदेश दिया जाएगा। कार्यक्रम के तहत बच्चों की उंचाई, किशोर लड़कियों और गर्भवती माताओं का वजन चैकअप किया जाएगा। डीसी ने बताया कि अभियान के तहत गर्भवती माताओं व स्तनपान कराने वाली माताओं को विशेष स्वास्थ्य सलाह देने के लिए महिला संगोष्टïी का आयोजन किया जाएगा। पोषण माह के तहत स्वच्छता, स्वस्थ आदतें, पोषण और स्वच्छता प्रचार गतिविधियों के महत्व के बारे में जानकारी दी जाएगी। आंगनवाड़ी वर्कर्स द्वारा शिशु देखभाल और परिवार नियोजन के बारे में जागरूक किया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में अल्प पोषण, कम वजनी बच्चों के जन्म तथा किशोरी बालिकाओं, गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं तथा बच्चों में रक्त की कमी को दूर करना मुख्य रूप से शामिल है। उन्होंने बताया कि एक से 30 सितंबर तक चलने वाले विशेष पोषण माह की इस मुहिम को जन-जन तक पहुंचाकर साफ-सफाई तथा पोष्टिक आहार के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा।
फोटो:- यशेन्द्र सिंह, डीसी।
....................

सोमवार को 39 कोविड पॉजिटिव नए मिले, 64 हुए ठीक


रेवाड़ी, 31 अगस्त(नवीन शर्मा)जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 42761 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 3530 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 3024 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक 23 मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 483 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 38760 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 471 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।
जिलाभर में 28 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 483 एक्टिव केस हैं, इनमें 28 विभिन्न अस्पतालों में व 47 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 408 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं।
सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार सोमवार को जिले से संबंधित 39 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 26 रेवाड़ी शहर, 3 धारूहेड़ा तथा एक-एक केस अहरोद, बास, बेरवाल, गोलियाका, कापड़ीवास, नांधा, पीथनवास, राजगढ़, सांपली व धामलावास से संबंधित हैं। सोमवार को जिले से संबंधित 64 कॉविड पॉजिटिव नागरिक ठीक हुए हैं, जिनमें से 33 रेवाड़ी शहर, 12 बावल, 4 धारूहेड़ा, तीन भाड़ावास, दो भाकली तथा एक-एक कोसली, ढ़ाणी चांदपुर, जखाला, कसौला, खोल, रूध, सुखपुरा, ततारपुर, गोकलगढ़ व लिसान से संबंधित हैं।
जिलाधीश ने जिलावासियों का आहवान किया कि वे कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी की जा रही हिदायतों की पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी बनाए रखें, मुंह को मास्क से ढंककर रखें तथा अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें, बार-बार हाथ धोते रहें, तभी हम कोरोना संक्रमण चैन को ब्रेक करने व कोरोना को मात देने में कामयाब होंगे।

Sunday, 30 August 2020

गाँव-गाँव जाकर सदस्यता अभियान चलायेगी इनेलो:- डॉ राजपाल यादव

रेवाड़ी 30 अगस्त(नवीन शर्मा)आज जिला कार्यालय में इनेलो पार्टी पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता जिला प्रधान डॉ राजपाल यादव ने की! पदाधिकारियों से रूबरू होते हुए जिला प्रधान ने कहा कि पार्टी संगठन को मजबूत करने व नए साथियों को जोड़ने के लिए अब गाँव गाँव जाकर सदस्यता अभियान चलाया जाएगा ताकि नए सदस्यों को पार्टी से जोड़कर मजबूत संगठन तैयार किया आज सके! डॉ राजपाल यादव ने पत्रकारों से रुबरु होते हुए कहा कि आज हर वर्ग गठबंधन सरकार से परेशान है जो रोजाना कोरोना को लेकर व्यापारियों को परेशान करने के लिए नए नए फरमान जारी करते हैं और जब व्यापारी वर्ग उसका विरोध करते हैं तो उन फरमाना को वापस ले लिया जाता है जिससे व्यापारी वर्ग बुरी तरह परेशान है ! जिला
प्रधान ने कहां कि आवारा सांड की टक्कर से पहले भी डोली वर्मा की मौत हो चुकी है उसके बाद भी प्रशासन कोई सुध नहीं ले रहा और सड़कों व मोहल्लों में आज भी आवारा पशुओं का जमावड़ा  रहता है उनको उचित स्थान पर न भिजवाकर शायद प्रशासन किसी अन्य व्यक्ति की मौत के इंतजार में बैठा है ! इनेलो प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट रजवंत सिंह डहीनवाल ने बीजेपी के मंत्री  की जो ऑडियो वायरल हुई है और जिसमें वह अभद्रता पूर्वक टिप्पणी की गई उनकी कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि एक वरिष्ठ महिला अधिकारी के बारे में ऐसी टिप्पणी करना उनके मानसिक संतुलन पर बड़ा प्रश्नचिन्ह लगा रहा  हैं बीजेपी के  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारे की असलियत सामने आ गयी कि जो सिर्फ कागजों में थी ! धरातल पर सच्चाई कुछ और होती हैं! मंत्रियों व विधायकों की अधिकारी नहीं मान रहे यह कहीं ना कहीं कमजोर नेतृत्व का को दर्शा रहा है!इस अवसर पर हलका प्रधान रामकिशन छिल्लर, शहरी प्रधान वरुण गाँधी, बुद्धिजीवी सेल संयोजक सम्पतराम ढहनवाल, नवनियुक्त व्यापार सेल संयोजक योगेश जैन, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू डोहकी,राजेश शर्मा बिठवाना,मीरसिंह हलका प्रधान एससी सेल ,सुरेंद्र ढाणी सांतो,जसवंत शाहपुर,युवा हल्का प्रधान जस्सूराव मीरपुर, युवा शहरी प्रधान गौरव सैनी, कैलाश सैनी, अनिल यादव चाँदावास सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Saturday, 29 August 2020

वन व पर्यावरण बचाना हमारी नैतिक जिम्मेदारी :-पंडित हिमांशु पालीवाल

रेवाड़ी 30 अगस्त (नवीन शर्मा)रविवार को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य पंडित हिमांशु पालीवाल ने युवा साथियों के साथ प्रकृति वंदन कार्यक्रम आयोजित किया युवा भाजपा नेता पंडित हिमांशु पालीवाल ने बताया कि आज हम सब यहां एकत्रित होकर पौधारोपण कार्यक्रम कर रहे हैं तथा पूजा अर्चना कर पौधे का वंदन कर रहे हैं उन्होंने बताया कि आज यह कार्यक्रम अनेकों जगह पर जिला प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर किया जा रहा है ताकि वन व पर्यावरण संरक्षण का उद्देश्य आम नागरिक तक पहुंच सके और वन व पर्यावरण का महत्व आम जनमानस जान सके उन्होंने बताया कि आज का वातावरण बहुत दूषित हो चुका है अनेकों बीमारियां दूषित वातावरण के कारण मनुष्य के जीवन को कम कर रही हैं इसके बचाव हेतु हमें पौधारोपण निरंतर करते रहना चाहिए ताकि वातावरण शुद्ध रहे पूजा अर्चना करने के उपरांत प्रसाद वितरण कर कर कार्यक्रम की समाप्ति की गई और पर्यावरण को बचाने की शपथ ली इस अवसर पर राजू, सुनील ,अशोक, राहुल ,बजरंग ,कार्तिक ,संजय आदि युवा साथी भी मौजूद थे |

Sunday, 23 August 2020

रविवार को कोविड पॉजिटिव के 45 नए मामलें आये सामने, तो वही 52 हुए ठीक

रेवाड़ी, 23 अगस्त(नवीन शर्मा) जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 36278 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 2956 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 2510 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक 16 मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 430 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 32951 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 371 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।
जिलाभर में 28 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 430 एक्टिव केस हैं, इनमें 46 विभिन्न अस्पतालों में व 36 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 348 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं।
सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार रविवार को जिले से संबंधित 45 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 22 रेवाड़ी शहर, 21 बावल तथा एक एक लिसाना व चिरहाड़ा से संबंधित हैं। रविवार को जिले से संबंधित 52 कॉविड पॉजिटिव नागरिक ठीक हुए हैं।
जिलाधीश ने जिलावासियों का आहवान किया कि वे कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी की जा रही हिदायतों की पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी बनाए रखें, मुंह को मास्क से ढंककर रखें तथा अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें, बार-बार हाथ धोते रहें, तभी हम कोरोना संक्रमण चैन को ब्रेक करने व कोरोना को मात देने में कामयाब होंगे।
इन नंबरों पर लें मदद
  जिलाधीश ने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम व उपचार के लिए हेल्प लाइन नंबर 01274-250764 मोबाइल नंबर 9466777510 और स्टेट हैल्प लाइन नंबर 1075 व 8558883911 पर मदद लें सकते हैं। उपायुक्त ने कहा कि जिलावासी मदद के लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर डायल करें। बाजार में कालाबाजारी व जमाखोरी के लिए 01274-255214 पर संपर्क करें। बावल उपमंडल कंट्रोल रूम के हैल्पलाइन नंबर 01284-260016 तथा वाटसअप नंबर 8168115539 पर संपर्क करें।
....................

Thursday, 20 August 2020

बड़ा तालाब व सोलहराही तालाब की बदलेगी सूरत


--भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण टीम ने किया अवलोकन
रेवाड़ी, 20 अगस्त(नवीन शर्मा) रेवाड़ी के प्राचीनतम सरोवर सोलहराही व बड़ा तालाब अनमोल धरोहर के सरंक्षण व संवर्धन के लिए उपायुक्त यशेन्द्र सिंह के साथ भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के ऑर्कोलॉजिस्ट अक्षत कौशिक व अभियंता ए.के. गुप्ता की टीम ने आज सोलहराही व बड़ा तालाब का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया तथा टीम ने धरोवर के सरंक्षण के कार्य में तकनीकी पहलुओं से उपायुक्त को अवगत कराया।
उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण के लिए चिंतित हैं। जिले की ऐतिहासिक धरोहरों का जीर्णोद्धार कराया जाएगा, जिससे यथाशीघ्र इनकी बदहाली दूर की जाएगी। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण टीम सदस्यों को कहा कि इन दोनों तालाबों की असल बरकरार रहें तथा इसकों सुंदर बनाने के लिए सभी पहलुओं पर विचार कर तकनीकी सहायता प्रदान करें।
यहां यह भी बतां दे कि बड़ा तालाब को राव तेज सिंह ने वर्ष 1810-1815 के दौरान बनवाया था, इसलिए इसे राव तेज सिंह तालाब के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने बताया कि ऐतिहासिक धरोहरों से जिले को अलग पहचान मिली हुई है। तथा सोलहराही सरोवर में कभी सोलह रास्तों से बरसाती जल एकत्रित होता था जिसके चलते इसका नाम सोलहराही सरोवर पड़ा। इस सरोवर में प्राचीन कुओं के अवशेष आज भी मौजूद है। नगर के प्राचीन व ऐतिहासिक सोलहराही तालाब में प्राचीन कलात्मक कारीगरी के कई नायाब नमूने जो अब दम दौड चुके है, उनको ठीक करने की योजना बनाई जा रही है।
  भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण देश की सांस्कृतिक विरासतों के पुरातत्वीय अनुसंधान तथा संरक्षण के लिए एक प्रमुख संगठन है। इसका प्रमुख कार्य राष्ट्रीय महत्व के प्राचीन स्मारकों तथा पुरातत्वीय स्थलों और अवशेषों का रखरखाव करना है। इसके अतिरिक्त, प्राचीन संस्मारक तथा पुरातत्वीय स्थल और अवशेष अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार यह देश में सभी पुरातत्वीय गतिविधियों को विनियमित करता है।
इस अवसर पर जिला राजस्व अधिकारी विजय यादव, जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता जितेन्द्र हुड्डïा, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता सचिन भाटी, लोक निर्माण विभाग के उपमंडल अभियंता आदित्य देशवाल, तहसीलदार प्रदीप देशवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।

फोटो कैप्शन:- उपायुक्त यशेन्द्र सिंह के साथ भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की टीम सोलहराही व बड़ा तालाब का निरीक्षण करते हुए।
....................

वीरवार को कोविड पॉजिटिव के 35 नए मामलें आये सामनें, 63 हुए ठीक

 
रेवाड़ी, 20 अगस्त(नवीन शर्मा) जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 34650 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 2773 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 2380 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक 16 मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 377 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 31671 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 206 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।
जिलाभर में 29 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 377 एक्टिव केस हैं, इनमें 31 विभिन्न अस्पतालों में व 40 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 306 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं।
सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार वीरवार को जिले से संबंधित 35 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 19 रेवाड़ी शहर, 4-4 बावल व मसानी तथा एक-एक केस खेड़ी मोतला, बीकानेर, ढ़ाणी सांतों, गुमिना, कमलपुर, लिसान, निगानियावास व सुठानी से संबंधित हैं। वीरवार को जिले से संबंधित 63 कॉविड पॉजिटिव नागरिक ठीक हुए हैं, जिनमें से 28 रेवाड़ी शहर, 9 धारूहेड़ा, 4-4 कोसली व बावल, तीन बालधन कलां, दो-दो भाकली, सांझरपुर, जाहिदपुर व मालपुरा तथा एक-एक केस आसलवास, गुगोढ़, झाडौदा, मौतला कलां, राजगढ़, लिसान व भंडग़ी से संबंधित हैं।
जिलाधीश ने जिलावासियों का आहवान किया कि वे कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी की जा रही हिदायतों की पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी बनाए रखें, मुंह को मास्क से ढंककर रखें तथा अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें, बार-बार हाथ धोते रहें, तभी हम कोरोना संक्रमण चैन को ब्रेक करने व कोरोना को मात देने में कामयाब होंगे।
इन नंबरों पर लें मदद
  जिलाधीश ने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम व उपचार के लिए हेल्प लाइन नंबर 01274-250764 मोबाइल नंबर 9466777510 और स्टेट हैल्प लाइन नंबर 1075 व 8558883911 पर मदद लें सकते हैं। उपायुक्त ने कहा कि जिलावासी मदद के लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर डायल करें। बाजार में कालाबाजारी व जमाखोरी के लिए 01274-255214 पर संपर्क करें। बावल उपमंडल कंट्रोल रूम के हैल्पलाइन नंबर 01284-260016 तथा वाटसअप नंबर 8168115539 पर संपर्क करें।
....................

Tuesday, 18 August 2020

Big breaking; हरियाणा भाजपा जिला अध्यक्षों की सूची जारी..

Big breaking; हरियाणा भाजपा जिला अध्यक्षों की सूची जारी..


अंबाला से राजेश बतोरा

करनाल से योगेंद्र राणा

सिरसा से आदित्य देवीलाल

राजेश खापड़ा, यमुनानगर

कुरुक्षेत्र से राजकुमार सैनी

कैथल से अशोक ढांढ

जींद से राजू मोर

पानीपत से अर्चना गुप्ता

सोनीपत से मोहनलाल बडोली विधायक

झज्जर से विक्रम कादयान

भिवानी से शंकर धूपड

दादरी से सत्येंद्र परमार

रोहतक से अजय बंसल

नूह से नरेंद्र पटेल

रेवाड़ी से हुकुमचंद यादव

पलवल से चरण सिंह तेवतिया

फरीदाबाद से गोपाल शर्मा

महेंद्रगढ़ से राकेश शर्मा

गुरुग्राम से गार्गी कक्कड़

पंचकूला से अजय शर्मा

हिसार से कैप्टन भूपेंद्र सिंह

फतेहाबाद से बलदेव गिरोहा

मंगलवार को कोविड पॉजिटिव के 65 नए मामलें आये सामने, 50 हुए ठीक

 
रेवाड़ी, 18 अगस्त(नवीन शर्मा) जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 33606 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 2636 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 2305 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक 16 मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 315 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 30423 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 547 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।
जिलाभर में 29 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 315 एक्टिव केस हैं, इनमें 39 विभिन्न अस्पतालों में व 50 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 226 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं।
सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को जिले से संबंधित 65 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 28 रेवाड़ी शहर, 13 धारूहेड़ा, 5 आकेड़ा, 4-4 कोसली व बावल, तीन मूसेपुर, दो धवाना तथा एक-एक केस लूला अहीर, पीपड़ा की ढ़ाणी, पुन्सिका, रूध, सुठानी व बोहतवास भोन्दू से संबंधित हैं। मंगलवार को जिले से संबंधित 50 कॉविड पॉजिटिव नागरिक ठीक हुए हैं, जिनमें से 28 रेवाड़ी शहर, 4 संगवाड़ी, 3-3 बलवाड़ी व बावल, 2-2 जाहिदपुर, रोहड़ाई व शहबाजपुर खालसा तथा एक-एक केस बालधन कलां, डहीना, गोकलपुर, मन्दौला, निगानियावास व साहरनवास से संबंधित हैं।
जिलाधीश ने जिलावासियों का आहवान किया कि वे कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी की जा रही हिदायतों की पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी बनाए रखें, मुंह को मास्क से ढंककर रखें तथा अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें, बार-बार हाथ धोते रहें, तभी हम कोरोना संक्रमण चैन को ब्रेक करने व कोरोना को मात देने में कामयाब होंगे।
इन नंबरों पर लें मदद
  जिलाधीश ने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम व उपचार के लिए हेल्प लाइन नंबर 01274-250764 मोबाइल नंबर 9466777510 और स्टेट हैल्प लाइन नंबर 1075 व 8558883911 पर मदद लें सकते हैं। उपायुक्त ने कहा कि जिलावासी मदद के लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर डायल करें। बाजार में कालाबाजारी व जमाखोरी के लिए 01274-255214 पर संपर्क करें। बावल उपमंडल कंट्रोल रूम के हैल्पलाइन नंबर 01284-260016 तथा वाटसअप नंबर 8168115539 पर संपर्क करें।
....................

Monday, 17 August 2020

साइक्लिंग यात्रा कर रेवाड़ी का नाम रोशन कर रहा ये युवक

रेवाड़ी, 17 अगस्त (नवीन शर्मा)।
रेवाड़ी के साइक्लिस्ट महेश कुमार द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में 1947 किलोमीटर साइक्लिंग यात्रा 15 दिनों में पूर्ण कर आज रेवाड़ी आकर सम्पन्न की। यहां पहुंचने पर यंग मैन एसोसिएसन ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष अमित स्वामी की अध्यक्षता में धारूहेड़ा चुंगी स्थित रेजांगला शौर्य स्मारक पर महेश कुमार का स्वागत व सम्मान किया गया।
इस मौके पर अमित स्वामी ने इसे महेश कुमार का सराहनीय प्रयास बताते हुए कहा कि वे अपनी प्रतिभा से साइक्लिंग के क्षेत्र में जिले का नाम रोशन कर रहे है।
महेश कुमार ने बताया कि इससे पहले वह इंडिया टूर कर रहे थे, लेकिन कोरोना महामारी के कारण हावेरी, कर्नाटक से वापस आना पड़ा। भविष्य में अब उनका साइकिल से वर्ल्ड टूर करने का प्लान है। जल्द ही वे इसे भी पूरा करेंगे।
गौरतलब है कि महेश कुमार ने यह यात्रा गत 1 अगस्त को रेवाड़ी से शुरू कर गुडगाँव, फरीदाबाद, दिल्ली, रोहतक, सिरसा, महेंद्रगढ़, नारनौल, जयपुर होते हुए 15 अगस्त रात 12 बजे रेवाड़ी आकर पूरी की।
इस अवसर पर नमो नमो मोर्चा भारत के अध्यक्ष योगेश चौहान, जिला महिला उपाध्यक्ष रुचिका, युवा उपाध्यक्ष प्रदीप शर्मा, जिला सचिव अमित कुमार, जिला युवा सचिव ललित व तिलक, जिला महामंत्री अंकुश गुप्ता, जिला अध्यक्ष गुंजन, युवा सोशल प्रभारी सारिका, महेश के पिता ओमप्रकाश उपस्थित रहे।

सोमवार को 87 कोविड पॉजिटिव नए मिले, 49 हुए ठीक


रेवाड़ी, 17 अगस्त(नवीन शर्मा)जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 32626 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 2571 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 2255 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक 16 मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 300 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 29440 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 615 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।
जिलाभर में 29 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 300 एक्टिव केस हैं, इनमें 43 विभिन्न अस्पतालों में व 34 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 223 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं।
सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार सोमवार को जिले से संबंधित 87 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 47 रेवाड़ी शहर, 5-5 कोसली, बावल व सहारनवास, 4 सुर्खपुर, 3 लिसान, 2-2 खासापुरा, सांझरपुर, कुंडल, काकोडिय़ा, पुन्सिका व धारूहेड़ा तथा एक-एक केस डूंगरवास, जाडरा, निगानियावास, राजगढ़, जलियावास व झाडौदा से संबंधित हैं। सोमवार को जिले से संबंधित 49 कॉविड पॉजिटिव नागरिक ठीक हुए हैं, जिनमें से 10 रेवाड़ी शहर, 9 धारूहेड़ा, 5 बावल, 3-3 मसानी, पीथनवास, 2-2 जलियावास, काकोडिया, लिसाना, चिरहाड़ा तथा एक-एक केस बलवाड़ी, टुमना, बिठवाना, जौनावास, कोसली, नठेड़ा, संगवाड़ी, शहबाजपुर, सांझरपुर, बनीपुर व बिहारीपुर से संबंधित हैं। 
जिलाधीश ने जिलावासियों का आहवान किया कि वे कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी की जा रही हिदायतों की पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी बनाए रखें, मुंह को मास्क से ढंककर रखें तथा अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें, बार-बार हाथ धोते रहें, तभी हम कोरोना संक्रमण चैन को ब्रेक करने व कोरोना को मात देने में कामयाब होंगे। 
इन नंबरों पर लें मदद 
  जिलाधीश ने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम व उपचार के लिए हेल्प लाइन नंबर 01274-250764 मोबाइल नंबर 9466777510 और स्टेट हैल्प लाइन नंबर 1075 व 8558883911 पर मदद लें सकते हैं। उपायुक्त ने कहा कि जिलावासी मदद के लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर डायल करें। बाजार में कालाबाजारी व जमाखोरी के लिए 01274-255214 पर संपर्क करें। बावल उपमंडल कंट्रोल रूम के हैल्पलाइन नंबर 01284-260016 तथा वाटसअप नंबर 8168115539 पर संपर्क करें।
....................

Sunday, 16 August 2020

रविवार को कोविड पॉजिटिव के 10 केस नए मिले तो वही 65 हुए ठीक

 
रेवाड़ी, 16 अगस्त(नवीन शर्मा) जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 31835सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 2484 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 2206 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक 15 मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 263 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 29131 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 220 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।
जिलाभर में 29 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 263 एक्टिव केस हैं, इनमें 42 विभिन्न अस्पतालों में व 32 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 189 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं।
सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार रविवार को जिले से संबंधित 10 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 4 बालधन कलां, 2 दड़ौली तथा एक-एक बगथला, दखोरा, पातुहेड़ा व बेरली खुर्द से संबंधित हैं। रविवार को जिले से संबंधित 65 कॉविड पॉजिटिव नागरिक ठीक हुए हैं जिनमें 39 रेवाड़ी शहर, 6 धारूहेड़ा, 5 बावल, दो-दो, मामड़िया आसमपुर, काकोड़िया, प्राणपुरा व कोसली तथा एक-एक चांदावास, साहरनवास, गुरकावास, डहीना, पिथनवास, कौनसीवास व राठीवास से संबंधित है।
जिलाधीश ने जिलावासियों का आहवान किया कि वे कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी की जा रही हिदायतों की पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी बनाए रखें, मुंह को मास्क से ढंककर रखें तथा अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें, बार-बार हाथ धोते रहें, तभी हम कोरोना संक्रमण चैन को ब्रेक करने व कोरोना को मात देने में कामयाब होंगे। 
इन नंबरों पर लें मदद 
  जिलाधीश ने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम व उपचार के लिए हेल्प लाइन नंबर 01274-250764 मोबाइल नंबर 9466777510 और स्टेट हैल्प लाइन नंबर 1075 व 8558883911 पर मदद लें सकते हैं। उपायुक्त ने कहा कि जिलावासी मदद के लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर डायल करें। बाजार में कालाबाजारी व जमाखोरी के लिए 01274-255214 पर संपर्क करें। बावल उपमंडल कंट्रोल रूम के हैल्पलाइन नंबर 01284-260016 तथा वाटसअप नंबर 8168115539 पर संपर्क करें।
....................

CRIME BULLETIN 16 AUG 2020


रेवाड़ी 16  अगस्त (नवीन शर्मा)

घर में घुसकर गोली मारने के मामले में पत्नी सहित दो आरोपी गिरफ्तार:-


      मॉडल टाउन थाना पुलिस ने घर में घुसकर गोली मारने के तीनो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान सेहलंग निवासी मंजीत तथा राजावास निवासी कृष्ण एवं पीड़ित सुनील की पत्नी के रूप में हुई है. जानकारी देते हुए जांचकर्ता उप०नि० रण सिंह ने बताया की दिनाँक 9/10 अगस्त की रात को विजयनगर निवासी सुनील को उसके घर में घुसकर बदमाशो ने उस पर गोली चलाई थी जो गोली उसके छाती मे लगी थी और बदमाश फरार हो गये थे। जो इस घटना की सुचना पाकर थाना माडल टाउन पुलिस मौके पर व हस्पताल मे पहुंचकर त्तपरता दिखाते हुए अज्ञात आरोपीयो के विरुद्ध जान लेवा हमला व उसका मोबाईल फोन उठाकर ले जाने बारे मुकदमा दर्ज किया गया था। स्थानिय पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गोली चलाने वाले बदमाशो का खुलासा किया जिसमे पीड़ित सुनिल की पत्नी तथा मन्जीत निवासी सेहलंग हाल विकास नगर रेवाड़ी, कृष्ण निवासी राजावास ने मिलकर षडयंत्र रचकर किराये के मकान मे रह रहे सुनिल के घर मे घुसकर सुनिल पर गोली चलाई.

 

सर्विस के बहाने एटीएम में लगे दो एसी चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार:-

      रामपुरा थाना पुलिस ने एसबीआई के एटीएम में सर्विस के बहाने दो एसी चोरी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान धारण निवासी आशु के रूप में हुई है. जानकारी देते हुए जांचकर्ता ने बताया की दिनाँक 18 फरवरी को सीएसडी कैंटीन के बाहर एटीएम मशीन के गार्ड को अंदर लगे दो एसी की सर्विस करने की बात  कहर एक लड़का दोनों एसी को उतर कर टेम्पो में रख कर ले गया. गार्ड ने जब बैंक में बात की तो उसे धोखाधड़ी का पता लगा. पुलिस ने विकास यादव, ए.टी.एम चैनल मैनेजरस्टेट बैंक आफ इण्डियारिजनल कार्यालय रेवाडी की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए मामले में कल शाम आरोपी आशु को गिरफ्तार कर लिया.

 

रेवाड़ी पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में की शराब बरामद, पांच आरोपी गिरफ्तार:-

      रेवाड़ी पुलिस के थाना मॉडल टाउन, धारूहेड़ा और कोसली पुलिस ने अवैध शराब बेचने के मामले में अलग अलग जगह छापामारी करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान समस्तीपुर बिहार निवासी विकास कमती, बिहार के मुसेपुर निवासी अरविन्द, बधराना निवासी रोहतास उर्फ रोहित, सोहना रोड धारूहेड़ा निवासी हिमांशु तथा यूपी के कासिमपुर निवासी मोनू के रूप में हुई है. जांचकर्ता ने बताया की दिनांक 14.08.2020 को थाना पुलिस मॉडल टाउन को सुचना मिली कि दिल्ली रोड़ पर एक ठेका पर एक पिक अप मे अवैध शराब लाये है और जिसमे से शराब की पेटियां ठेका मे रख रहै है जो इस सुचना पर पुलिस टीम ने रेड की और मौका पर पिक अप मे रखी हुई 74 पेटी शराब देशी पव्वा सहित कब्जा पुलिस मे लिया तथा आरोपीगण के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई और दो आरोपीगण जिनमे एक का नाम विकास निवासी हसनपुर तथा दुसरे का नाम अरविन्द निवासी मुसेपुर बिहार को गिरफ्तार किया तथा बाकि बची हुई शराब जो ठेका मे उतारी गई थी उसमे से 50 पेटी बोतल शराब ठैका देशी 50 पेटी बोतल अध्धा शराब ठेका देशी और 16 पेटी पव्वा शराब ठेका देशी (कुल 116 पेटी अलग बरामद की जो कुल 190 शराब पेटीय़ां बरामद की गई है। वही मॉडल टाउन थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक एनी जगह गढी बोलनी रोड़ सैक्टर 3 टी प्वाईंट पर एक कार सहित 5 व्यक्तियो को काबु करके उनके कब्जा से 3 पेटी शराब ठेका देशी काबु कर सफलता हासिल की है. आरोपियों की पहचान कृष्ण निवासी आदर्श नगर रेवाड़ी, सोहम निवासी कतोपुरप्रवेश कुमार निवासी आदर्श नगर, यश कुमार निवासी कतोपुरसचिन निवासी कतोपुर रेवाड़ी के रूप में हुई है. इसी क्रम में कोसली पुलिस ने भी अवैध शराब बेचने वालों पर कार्यवाही करते हुए आरोपी मोनू निवासी कशिमपुरा उत्तर प्रदेश को 6 पेटी शराब और धारूहेड़ा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी हिमांशु निवासी सोहना रोड धारूहेड़ा को 3 पेटी शराब सहित कब्बू किया. पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके मामले में उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसी क्रम में कोसली पुलिस ने भाकली निवासी जगदीश को 28.7 ग्राम सुल्फा के साथ एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है.

 

कार और मोटर साइकिल चोरी करने के आरोपी गिरफ्तार:-

      मॉडल टाउन थाना पुलिस ने बीएमजी एलिजेंट सिटी से कार चोरी करने और लियो चौक नजदीक बिरेन्द्रा हास्पिटल के पास से मोटर साइकिल चोरी करने के आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान मंदोला निवासी रजत और सुधांशु शुक्ला निवासी बड़ा गांव यु पी हाल रावलीहाट के रूप में हुई है. जांचकर्ता ने बताया की सेक्टर-8, रोहिणी, दिल्ली निवासी आयुष गुप्ता ने डालियावास में एक कम्पनी खोल रखी है. खुद बीएमजी एलिजेंट सिटी रेवाड़ी में रह रहा है. दिनाँक 12 अगस्त को जब आयुष गुप्ता अपने फ्लैट पर आराम कार रहा था तो किसी ने उसके फ्लैट के बाहर से उसकी कोरोला कार चोरी कार ली. पुलिस ने आयुष गुप्ता की शिकायत पर मामला दर्ज करके मामले में जाँच शुरू की. मामले में सामने आया की आरोपी रजत उसी ब्लाक में आयुष गुप्ता के ऊपर के फ्लैट में रहता है. जिसने पहले चुपके से आयुष के घर से गाड़ी की चाबी निकल ली तथा बाद में मौका पाकर गाड़ी को वहा से ले जाकर विजय नगर में अपने एक दोस्त के मकान पर ले जाकर खड़ी कर दी. पुलिस ने विजय नगर से कार बरामद कर ली तथा शुक्रवार की शाम को आरोपी रजत को गिरफ्तार कार लिया. इसी क्रम में दिनांक 24 अक्टूबर 2019 को लियो चौक नजदीक बिरेन्द्रा हास्पिटल के पास से अपनी मोटर साइकिल चोरी होने बारे अशोक ने थाना में शिकायत की. जिस पर अभियोग अंकित कर पुलिस ने कार्यवाही शुरू की. जो कल नाका चैकिंग के दौरान आरोपी सुधांशु शुक्ला निवासी बड़ा गांव यु पी हाल रावलीहाट को चोरी शुदा मोटरसाईकिल सहित काबु कर उपरोक्त मोटरसाईकिल को बरामद कर सफलता हासिल की है।

Friday, 14 August 2020

शुक्रवार को कोविड पॉजिटिव के 63 संक्रमित हुए ठीक, 45 पॉजिटिव मिले नए


रेवाड़ी, 14 अगस्त(नवीन शर्मा) जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 30903 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 2441 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 2088 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक 15 मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 338 एञ्चिटव केस रह गए हैं तथा 27954 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 508 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।
जिलाभर में 29 नागरिक ञ्चवारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 338 एञ्चिटव केस हैं, इनमें 36 विभिन्न अस्पतालों में व 44 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 258 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं।
सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को जिले से संबंधित 45 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 14 रेवाड़ी शहर, 9 धारूहेड़ा, 8 बावल, 2-2 बालधन कलां व प्राणपुरा तथा एक-एक केस बालावास जमापुर, खेड़ा मुरार, मीरपुर, पीथनवास, आलियावास, मस्तापुर, धरचाना, रूध, शेखपुर, नांगल शहबाजपुर से संबंधित हैं। शुक्रवार को जिले से संबंधित 63 कॉविड पॉजिटिव नागरिक ठीक हुए हैं, जिनमें से 47 रेवाड़ी शहर, 5 धारूहेड़ा, 4 गुडियानी, 2 मीरपुर, एक-एक केस चिरहाड़ा, रालियावास, लालपुर, घासेड़ा व रोहड़ाई से संबंधित हैं। 
जिलाधीश ने जिलावासियों का आहवान किया कि वे कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी की जा रही हिदायतों की पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी बनाए रखें, मुंह को मास्क से ढंककर रखें तथा अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें, बार-बार हाथ धोते रहें, तभी हम कोरोना संक्रमण चैन को ब्रेक करने व कोरोना को मात देने में कामयाब होंगे। 
इन नंबरों पर लें मदद 
  जिलाधीश ने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम व उपचार के लिए हेल्प लाइन नंबर 01274-250764 मोबाइल नंबर 9466777510 और स्टेट हैल्प लाइन नंबर 1075 व 8558883911 पर मदद लें सकते हैं। उपायुक्त ने कहा कि जिलावासी मदद के लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर डायल करें। बाजार में कालाबाजारी व जमाखोरी के लिए 01274-255214 पर संपर्क करें। बावल उपमंडल कंट्रोल रूम के हैल्पलाइन नंबर 01284-260016 तथा वाटसअप नंबर 8168115539 पर संपर्क करें।
....................

जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का देखें लाईव प्रोग्राम


-- यू-टयूब लिंक पर प्रात: 8 बजकर 50 मिनट पर होगा सीधा प्रसारण

रेवाड़ी, 14 अगस्त (नवीन शर्मा ) स्वतन्त्रता दिवस समारोह-2020 राव तुलाराम स्टेडियम रेवाड़ी से 15 अगस्त 2020 को प्रात: 8 बजकर 50 मिनट पर सीधा प्रसारण यू-ट्यूब लिंक   https://youtu.be/h3Aib0vE92U     पर देखें।
उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने यह जानकारी आज राव तुलाराम स्टेडियम में मनाए जाने वाले जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों का निरीक्षण करने उपरांत दी। उन्होंने बताया कि इस बार विश्व व्यापी कारोना महामारी के मद्देनजर नागरिकों में कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का सीधा प्रसारण वेबकास्टिंग, लाईव स्ट्रीमिंग के माध्यम से दिखाया जाएगा।
डीसी ने बताया कि इस बार आयोजित किए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह का थीम आत्मनिर्भर भारत है। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। स्वतंत्रता दिवस समारोह में हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ओम प्रकाश यादव ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेगें तथा इससे पूर्व शहीदी स्मारक पर शहीदों को पुष्पाजंलि अर्पित करेगें। उन्होंने कहा कि सभी को 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी एडवाजरी की पालना करनी होगी, जिसमें मास्क पहनना व सामजिक दूरी बनाएं रखना अनिवार्य है।

कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए प्रशासन प्रतिबद्घ : जिलाधीश

--15 या अधिक संक्रमित मिलने पर किया जाएगा लार्ज आउटब्रेक क्षेत्र  घोषित

रेवाड़ी 14 अगस्त(नवीन शर्मा) जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण के फैलाव  की रोकथाम के लिए प्रशासन प्रतिबद्घ है, और सरकार के निर्देशानुसार सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंनें कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए  लार्ज आउटब्रेक क्षेत्र बनाए जा जाएंगे। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जिन क्षेत्रों में 15 या अधिक संक्रमित केस आते हैं ऐसे  क्षेत्रों की पहचान करके लार्ज आउटब्रेक क्षेत्र घोषित किया जाएगा।  कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार लार्ज आउटब्रेक क्षेत्रों में आवश्यक कार्यवाही अमल में लाए जाने के निर्देश जारी किए गए  हैं। जिलाधीश ने कहा कि  सीएमओ की रिपोर्ट के आधार पर जिले में रेवाड़ी की  नई बस्ती, तेजपुरा, संघी का बास, सेक्टर तीन व सेक्टर चार, छिपटवाड़ा, बंजारवाड़ा व चौधरीवाड़ा तथा धारूहेड़ा में आजाद नगर, भूप विहार, करनकुंज व गोयल कालोनी को लार्ज आउटब्रेक क्षेत्र घोषित किया गया है। यह आदेश 15 अगस्त शाम पांच बजे से प्रभावी होंगे।
  जिलाधीश ने सभी एसडीएम को निर्देश देते हुए कहा कि एसडीएम संबंधित डीएसपी के साथ लार्ज आउटब्रेक क्षेत्र की भौगोलिक सीमा के अनुसार आवागमन के प्वाइंट बनाएंगे । लार्ज आउटब्रेक क्षेत्र में सभी आवश्यक सेवाएं व सुविधाएं संबंधित विभागों द्वारा मुहैया सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए हैं।  कार्यकारी अभियंता लोकनिर्माण विभाग पुलिस अधीक्षक व एसडीएम से तालमेल करके लार्ज आउटब्रेक एरिया में बैरिकेटिंग कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि लार्ज आउटब्रेक क्षेत्र कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार थर्मल स्क्रीनिंग की जाए, आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराना सुनिश्चित करें। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए रेपिड टेस्टिंग सुविधा का प्रयोग किया जाए। आयुष विभाग द्वारा औषधियों का वितरण कराया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि नगर परिषद रेवाड़ी व नगर पालिका धारूहेड़ा व बावल द्वारा लार्ज आउटब्रेक क्षेत्र में सेनेटाईजेशन का कार्य करवाया जाए।

जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने आवारा पशुओं की रोकथाम के लिए लगाई धारा 144


-- पशु पालक अपने पशुओं को खुले में ना छोड़े : जिलाधीश
-- संबंधित अधिकारी होंगे अपने-अपने क्षेत्र के लिए जिम्मेदार

रेवाड़ी 14 अगस्त(नवीन शर्मा) जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने जिले की सडक़ों व खुले में घूम रहे  आवारा पशुओं पर रोकथाम के लिए नगर परिषद क्षेत्र रेवाड़ी, नगर पालिका क्षेत्र बावल व धारूहेड़ा में धारा 144 लागू करने के आदेश जारी किए हैं। जिलाधीश ने   कहा कि पशुओं को सडक़ों पर आवारा नहीं घूमने दिया जाएगा। जिलाधीश ने आदेशों में पशु पालकों को स्पष्टï निर्देश दिए है कि वे अपने पशुओं को बांध कर रखें तथा खुला न छोड़ें। उन्होंने कहा कि आदेशों की अवहेलना करने पर आईपीसी 1860 के सेक्शन 188 के तहत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
जिलाधीश ने कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद रेवाड़ी , सचिव नगर पालिका धारूहेड़ा व बावल को निर्देश दिए हैं कि आवारा घूमने वाले पशुओं पर नजर रखें और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों व सडक़ों को स्टे्र कैटल फ्री रखने के लिए योजनाबद्घ तरीके से प्लान बनाकर कार्यवाही अमल में लाएं।
जिलाधीश ने स्पष्टï किया कि कार्यकारी अधिकारी, सचिव नगर पालिका, कमेटी, उप निदेशक पशुपालन यह सुनिश्चिच करें कि उनके एरिया में कोई भी स्ट्रे कैटल नहीं है।  एसडीएम व संबंधित एसएचओ अपने-अपने संबंधित नगर परिषद व नगर पालिका क्षेत्रों में आदेशों की सख्ती से पालना करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि उप निदेशक पशुपालन एवं डेयरी विभाग स्ट्रे कैटल फ्री कार्य के लिए नोडल ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं।  सरकार द्वारा जारी निर्देशानुसार व एसओपी (मानक प्रक्रिया प्रणाली ) के तहत कार्यवाही करेंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए प्रतिदिन पकड़े गए आवारा पशुओं की डिटेल जिलाधीश कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करें।

Thursday, 13 August 2020

वीरवार को कोविड पॉजिटिव के 42 नए केस आये सामने, 38 हुए ठीक


रेवाड़ी, 13 अगस्त(नवीन शर्मा)जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 29983 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 2396 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 2025 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक 14 मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 357 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 26950 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 637 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।
जिलाभर में 29 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 357 एक्टिव केस हैं, इनमें 35 विभिन्न अस्पतालों में व 39 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 283 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं।
सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार वीरवार को को जिले से संबंधित 42 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 14 रेवाड़ी शहर, 8 जाहिदपुर, 3-3 कोसली व बालधन कलां, 2-2 लिसाना, बावल व धारूहेड़ा तथा एक-एक केस सहारनवास, चांदावास, झाडौदा, पीथनवास, लालपुर, टूमना, राजगढ़ व कसौला से संबंधित हैं। मंगलवार को जिले से संबंधित 38 कॉविड पॉजिटिव नागरिक ठीक हुए हैं, जिनमें से 31 रेवाड़ी शहर, दो-दो धारूहेड़ा व जोनावास तथा एक-एक केस कोसली, नांधा व भाड़ावास से संबंधित हैं। 
जिलाधीश ने जिलावासियों का आहवान किया कि वे कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी की जा रही हिदायतों की पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी बनाए रखें, मुंह को मास्क से ढंककर रखें तथा अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें, बार-बार हाथ धोते रहें, तभी हम कोरोना संक्रमण चैन को ब्रेक करने व कोरोना को मात देने में कामयाब होंगे। 
इन नंबरों पर लें मदद 
  जिलाधीश ने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम व उपचार के लिए हेल्प लाइन नंबर 01274-250764 मोबाइल नंबर 9466777510 और स्टेट हैल्प लाइन नंबर 1075 व 8558883911 पर मदद लें सकते हैं। उपायुक्त ने कहा कि जिलावासी मदद के लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर डायल करें। बाजार में कालाबाजारी व जमाखोरी के लिए 01274-255214 पर संपर्क करें। बावल उपमंडल कंट्रोल रूम के हैल्पलाइन नंबर 01284-260016 तथा वाटसअप नंबर 8168115539 पर संपर्क करें।
....................

Wednesday, 12 August 2020

बुधवार को कोविड पॉजिटिव के 57नए मामलें आये सामनें, 40 हुए ठीक

रेवाड़ी, 12 अगस्त(नवीन शर्मा)जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 29055 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 2354 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 1987 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक 14 मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 353 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 26331 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 370 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।
जिलाभर में 35 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 353 एक्टिव केस हैं, इनमें 32 विभिन्न अस्पतालों में व 39 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 282 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं।
सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार बुधवार को जिले से संबंधित 57 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 32 रेवाड़ी शहर, 6 बावल, 4 कोसली, 3-3 धारूहेड़ा व बालधन कलां, 2-2 शहबाजपुर खालसा व गुगोढ तथा एक-एक जलियावास, बलवाड़ी, मैंदोला, आसलवास व लिसान से संबंधित हैं। बुधवार को जिले से संबंधित 40 कॉविड पॉजिटिव नागरिक ठीक हुए हैं, जिनमें से 25 रेवाड़ी शहर, 12 धारूहेड़ा तथा एक - एक बावल, बेरली कलां व बिठवाना से संबंधित हैं। 
जिलाधीश ने जिलावासियों का आहवान किया कि वे कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी की जा रही हिदायतों की पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी बनाए रखें, मुंह को मास्क से ढंककर रखें तथा अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें, बार-बार हाथ धोते रहें, तभी हम कोरोना संक्रमण चैन को ब्रेक करने व कोरोना को मात देने में कामयाब होंगे। 
इन नंबरों पर लें मदद 
  जिलाधीश ने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम व उपचार के लिए हेल्प लाइन नंबर 01274-250764 मोबाइल नंबर 9466777510 और स्टेट हैल्प लाइन नंबर 1075 व 8558883911 पर मदद लें सकते हैं। उपायुक्त ने कहा कि जिलावासी मदद के लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर डायल करें। बाजार में कालाबाजारी व जमाखोरी के लिए 01274-255214 पर संपर्क करें। बावल उपमंडल कंट्रोल रूम के हैल्पलाइन नंबर 01284-260016 तथा वाटसअप नंबर 8168115539 पर संपर्क करें।
....................

Tuesday, 11 August 2020

जिला प्रशासन द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को मनाने को लेकर दिशा निर्देश जारी

जिला प्रशासन द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को मनाने को लेकर दिशा निर्देश जारी
रेवाड़ी, 11 अगस्त(नवीन शर्मा)
जिला प्रशासन द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी की महत्वता को देखते हुए कुछ नियम व शर्तों के साथ यह पर्व मनाने को लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जन्माष्टïमी पर्व के मद्देनजर सभी मंदिरों में कार्यरत कर्मचारियों व दर्शन के लिए आने वाले श्रद्घालुओं के लिए सोशल डिस्टेंसिंग (2 गज की दूरी) अनिवार्य होगी और साथ ही उन्हें फेस कवर या मास्क लगाना जरूरी होगा।
उपायुक्त  ने बताया कि मंदिरों में ज्यादा भीड़ के इकठ्ठी होने की आशंकाओं के भी आरती का कार्यक्रम नहीं होगा। श्रद्घालु केवल व्यक्तिगत रूप से प्रार्थना कर सकेंगे। धार्मिक स्थलों पर प्रसाद या लंगर वितरण पवित्र जल का वितरण या छिडक़ाव नहीं हो सकेगा। पहले से चल रही सामूदायिक रसोईयों में सामाजिक/शारीरिक दूरी जैसे नियमों की अनुपालना के साथ खाद्य सामग्री वितरित की जा सकेगी। मंदिरों में प्रबंधन सदस्यों द्वारा समय-समय पर सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया की जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि मंदिरों के प्रबंधक भारी भीड़ के एकत्रित होने के मद्देनजर श्रद्घालुओं को टोकन जारी करेंगे। एक समय में पांच व्यक्तिओं से अधिक की संख्या में मंदिरों के भीतर पूजा या प्रार्थना की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि उपरोक्त दिशा निर्देशों के अतिरिक्त 4 जून, 2020 को कोविड-19 की रोकथाम को लेकर भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी विभिन्न आदेशों की भी कड़ाई से अनुपालना करनी होगी।

मंगलवार को कोविड पॉजिटिव के 73 नए केस आये सामने, 54 हुए ठीक


रेवाड़ी, 11 अगस्त(नवीन शर्मा) जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 28896 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 2297 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 1947 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक 14 मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 336 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 25816 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 783 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।
जिलाभर में 35 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 336 एक्टिव केस हैं, इनमें 23 विभिन्न अस्पतालों में व 44 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 269 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं।
सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को जिले से संबंधित 73 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 43 रेवाड़ी शहर, 10 धारूहेड़ा, पांच बावल, तीन-तीन जोनावास व मसानी तथा एक-एक गोकलपुर,  ततारपुर, गुरकावास, बव्वा, मीरपुर, काकोडिय़ा, कारौली, लालपुर व कान्हावास से संबंधित हैं। मंगलवार को जिले से संबंधित 54 कॉविड पॉजिटिव नागरिक ठीक हुए हैं, जिनमें से 19 रेवाड़ी शहर, नौ धारूहेड़ा, आठ टीपी स्कीम, चार आसलवास, तीन-तीन कोसली व बावल, दो-दो भैरमपुर भड़ंगी व मुकंदपुर बसई तथा एक-एक लूलाअहीर, बिठवाना, डहीना व खोरी से संबंधित हैं। 
जिलाधीश ने जिलावासियों का आहवान किया कि वे कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी की जा रही हिदायतों की पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी बनाए रखें, मुंह को मास्क से ढंककर रखें तथा अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें, बार-बार हाथ धोते रहें, तभी हम कोरोना संक्रमण चैन को ब्रेक करने व कोरोना को मात देने में कामयाब होंगे। 
इन नंबरों पर लें मदद 
  जिलाधीश ने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम व उपचार के लिए हेल्प लाइन नंबर 01274-250764 मोबाइल नंबर 9466777510 और स्टेट हैल्प लाइन नंबर 1075 व 8558883911 पर मदद लें सकते हैं। उपायुक्त ने कहा कि जिलावासी मदद के लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर डायल करें। बाजार में कालाबाजारी व जमाखोरी के लिए 01274-255214 पर संपर्क करें। बावल उपमंडल कंट्रोल रूम के हैल्पलाइन नंबर 01284-260016 तथा वाटसअप नंबर 8168115539 पर संपर्क करें।
....................

Monday, 10 August 2020

सोमवार को कोविड पॉजिटिव के 71 नए मामलें आये सामनें, 85 हुए ठीक


रेवाड़ी, 10 अगस्त(नवीन शर्मा) जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 27483 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 2224 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 1843 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक 14 मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 367 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 24959 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 300 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।
जिलाभर में 35 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 367 एक्टिव केस हैं, इनमें 20 विभिन्न अस्पतालों में व 41 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 306 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं।
सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार सोमवार को जिले से संबंधित 71 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 49 रेवाड़ी शहर, 11 धारूहेड़ा, पांच बावल, दो बलवाड़ी तथा एक-एक सहारनवास, डहीना, खातीवास व जलियावास से संबंधित हैं। सोमवार को जिले से संबंधित 85 कॉविड पॉजिटिव नागरिक ठीक हुए हैं, जिनमें से 36 रेवाड़ी शहर, 26 धारूहेड़ा, छह बावल, दो-दो रसियावास, खिजुरी, मुंदी तथा एक-एक गोठड़ा, सुठाना, धवाना, गुडिय़ानी, नठेड़ा, भालखी, भंडग़ी, बुड़थला, तिहाड़ा, अहरोद व कोसली से संबंधित हैं। 
जिलाधीश ने जिलावासियों का आहवान किया कि वे कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी की जा रही हिदायतों की पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी बनाए रखें, मुंह को मास्क से ढंककर रखें तथा अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें, बार-बार हाथ धोते रहें, तभी हम कोरोना संक्रमण चैन को ब्रेक करने व कोरोना को मात देने में कामयाब होंगे। 
इन नंबरों पर लें मदद 
  जिलाधीश ने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम व उपचार के लिए हेल्प लाइन नंबर 01274-250764 मोबाइल नंबर 9466777510 और स्टेट हैल्प लाइन नंबर 1075 व 8558883911 पर मदद लें सकते हैं। उपायुक्त ने कहा कि जिलावासी मदद के लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर डायल करें। बाजार में कालाबाजारी व जमाखोरी के लिए 01274-255214 पर संपर्क करें। बावल उपमंडल कंट्रोल रूम के हैल्पलाइन नंबर 01284-260016 तथा वाटसअप नंबर 8168115539 पर संपर्क करें।
....................

Sunday, 9 August 2020

रविवार को कॉविड पॉजिटिव के 42 नए केस आये सामनें तो वहीं 82 हुए ठीक

रेवाड़ी, 9 अगस्त(नवीन शर्मा) जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 27036 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 2153 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 1761नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक 13 मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 379 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 24322 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 561 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।
जिलाभर में 40 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 379 एक्टिव केस हैं, इनमें 19 विभिन्न अस्पतालों में व 67 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 293 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं।
सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार रविवार को जिले से संबंधित 42 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 21 रेवाड़ी शहर,  6 धारूहेड़ा, चार संगवाड़ी, दो-दो बिछोवा व गुरावड़ा, काकोड़िया तथा एक-एक बालधन कलां, बिहारीपुर, जाहिदपुर, जलियावास, कारौली, मौतला कलां व  मुरलीपुर से संबंधित हैं। रविवार को जिले से संबंधित 82 कॉविड पॉजिटिव नागरिक ठीक हुए हैं, जिनमें से 36 रेवाड़ी शहर, 23 धारूहेड़ा, चार बावल, दो-दो मुंदी, रासियावास, अहरोद व खिजुरी तथा एक-एक सहारनवास, गोठड़ा, सुठाना, धवाना, गुड़ियानी, नाठेड़ा, भालकी, भड़गी, भुरथला, तिहाड़ा व कोसली से संबंधित हैं। 
जिलाधीश ने जिलावासियों का आहवान किया कि वे कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी की जा रही हिदायतों की पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी बनाए रखें, मुंह को मास्क से ढंककर रखें तथा अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें, बार-बार हाथ धोते रहें, तभी हम कोरोना संक्रमण चैन को ब्रेक करने व कोरोना को मात देने में कामयाब होंगे। 

Saturday, 8 August 2020

शनिवार को कोविड पॉजिटिव के 69 नए मामलें आये सामनें, 50 हुए ठीक

रेवाड़ी, 8 अगस्त(नवीन शर्मा)जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 26169 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 2111 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 1679 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक 13 मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 419 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 23568 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 490 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।
जिलाभर में 42 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 419 एक्टिव केस हैं, इनमें 14 विभिन्न अस्पतालों में व 59 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 346 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं।
सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार शनिवार को जिले से संबंधित 69 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 32 रेवाड़ी शहरी,  18 धारूहेड़ा, पांच काकोड़िया,  दो-दो कापड़ीवास, कोसली व बावल तथा एक-एक बिठवाना, बलवाड़ी, टूमना, कोनसीवास, नाहड़, बरेली खुर्द, लिसान व गोपालपुर गाजी से संबंधित हैं। शनिवार को जिले से संबंधित 50 कॉविड पॉजिटिव नागरिक ठीक हुए हैं, जिनमें से 25 रेवाड़ी शहर, 9 धारूहेड़ा, 5 कोसली, 4-4 गुजर घटाल व बावल, दो गुड़ियानी तथा एक भड़गी से संबंधित हैं। 
जिलाधीश ने जिलावासियों का आहवान किया कि वे कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी की जा रही हिदायतों की पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी बनाए रखें, मुंह को मास्क से ढंककर रखें तथा अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें, बार-बार हाथ धोते रहें, तभी हम कोरोना संक्रमण चैन को ब्रेक करने व कोरोना को मात देने में कामयाब होंगे। 

Friday, 7 August 2020

शुक्रवार को कोविड पॉजिटिव के 49 नए मामलें आये सामनें तो वहीं 54 हुए ठीक

 
रेवाड़ी, 7 अगस्त(नवीन शर्मा) जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 25208 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 2042 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 1629 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक 12 मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 401 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 22588 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 578 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।
जिलाभर में 50 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 401 एक्टिव केस हैं, इनमें 17 विभिन्न अस्पतालों में व 52 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 332 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं।
सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को जिले से संबंधित 49 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 28 रेवाड़ी शहरी,  सात धारूहेड़ा, तीन काकोडिय़ा, दो-दो मामडिय़ा असमपुर, प्राणपुरा व बावल तथा एक-एक पीथनवास, खोरी, डहीना, बालधन कलां व शेखपुर से संबंधित हैं। शुक्रवार को जिले से संबंधित 54 कॉविड पॉजिटिव नागरिक ठीक हुए हैं, जिनमें से 46 रेवाड़ी शहर, तीन कोनसीवास, दो-दो बावल व बालावास जमापुर तथा एक जाट सायरवास से संबंधित हैं। 
जिलाधीश ने जिलावासियों का आहवान किया कि वे कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी की जा रही हिदायतों की पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी बनाए रखें, मुंह को मास्क से ढंककर रखें तथा अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें, बार-बार हाथ धोते रहें, तभी हम कोरोना संक्रमण चैन को ब्रेक करने व कोरोना को मात देने में कामयाब होंगे। 

Thursday, 6 August 2020

वीरवार को कोविड पॉजिटिव के 48 नए मामलें आये सामनें, 12 हुए ठीक


रेवाड़ी, 6 अगस्त(नवीनशर्मा) कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 24032 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 1993 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 1575 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक दस मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 408 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 21446 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 593 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।
जिलाभर में 50 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 408 एक्टिव केस हैं, इनमें 21 विभिन्न अस्पतालों में व 51 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 336 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं।
सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार वीरवार को जिले से संबंधित 48 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 26 धारूहेड़ा, 15 रेवाड़ी शहर, 2 संगवाड़ी, तथा एक-एक बावल, घासेड़ा, गुडियानी, रोहड़ाई व मामडिय़ा आसमपुर से संबंधित हैं। वीरवार को जिले से संबंधित 12 कॉविड पॉजिटिव नागरिक ठीक हुए हैं, जिनमें से 5 दड़ौली, 3 बेरली कलां तथा एक-एक खुशपुरा, फतेहपुरी, रसौली व मुसेपुर से संबंधित हैं।

Wednesday, 5 August 2020

सोलाराही व बड़ा तालाब के जीर्णोद्घार के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करें:- जिला उपायुक्त


रेवाड़ी, 5 अगस्त(नवीन शर्मा) डीसी यशेन्द्र सिंह ने सभी उपमंडल अधिकारी ना. को निर्देश दिए है कि नगरपरिषद व नगरपालिकाओं के कार्यकारी अधिकारी व सचिवों द्वारा स्ट्रीट वैंडिग के लिए जो जगह रेवाड़ी, बावल व धारूहेड़ा में चिह्निïत की है उन जगहों का मौका मुआयना कर तुरंत रिपोर्ट दें ताकि टाउन वैंडिंग के कार्य को आगे बढ़ाया जा सके।
उपायुक्त यशेन्द्र सिंह बुधवार को जिला सचिवालय सभागार में टाउन वैंडिग कमेटी की बैठक में बोल रहे थे। बैठक में बताया गया कि रेवाड़ी शहर में 820, धारूहेड़ा में 165 व बावल में 154 टाउन वैंडिंग लगाने के लिए स्थान निर्धारित किए गए है।
डीसी ने नगरपरिषद, लोकनिर्माण (भवन एवं सडक़े) विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि सोलाराही व बड़ा तालाब के जीर्णोद्घार के कार्य को गति देने के लिए कार्य करें, क्योंकि इस कार्य में काफी विलम्ब हो चुका है, इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें। बैठक में बताया गया कि पुरात्तव विभाग द्वारा ले-आउट तैयार किया जा रहा है। यशेन्द्र सिंह ने नगरपरिषद के कार्यकारी अधिकारी को रामसिंहपुरा में बनाए गए यार्ड की चारदिवारी बनाने के निर्देश भी दिए।
उपायुक्त ने कहा कि शहर में ऐसी कई लोकेशन हैं जहां पर रेहडिय़ां, ठेलों व फेरी तथा फड़ के अतिक्रमण से ट्रैफिक की चाल प्रभावित हो रही है इससे निजात के लिए स्ट्रीट वेंडर की स्थाई व्यवस्था की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार द्वारा पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत ऋण सुविधा शुरू की गई है।
इस अवसर पर एडीसी राहुल हुड्डïा, एसडीएम रेवाड़ी रविन्द्र यादव, एसडीएम कोसली कुशल कटारिया, एसडीएम बावल रविन्द्र कुमार, सीटीएम संजीव कुमार, ईओ एमसी विजयपाल, नगरपालिका धारूहेड़ा व बावल के सचिव समयपाल, लोकनिर्माण विभाग के एसई व एसडीओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

बुधवार को कोविड पॉजिटिव के 45 नए मामलें आये सामने तो वहीं 46 हुए ठीक



रेवाड़ी, 05 अगस्त(नवीन शर्मा)जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 23099 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 1945 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 1563 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक आठ मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 374 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 20412 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 742 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।
जिलाभर में 50 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 374 एक्टिव केस हैं, इनमें 23 विभिन्न अस्पतालों में व 56 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 295 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं।
सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार बुधवार को जिले से संबंधित 45 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 36 रेवाड़ी शहर, 3 गुडिय़ानी तथा एक-एक बेरली कलां, नांधा, कोसली, डहीना, चिहाड़ा व पाल्हावास से संबंधित हैं। बुधवार को जिले से संबंधित 46 कॉविड पॉजिटिव नागरिक ठीक हुए हैं, जिनमें से 36 रेवाड़ी शहर, 3-3 बावल व धारूहेड़ा, तथा एक-एक बिठवाना, किशनगढ़ बालावास, गिंदोखर व खलीलपुरी से संबंधित हैं।
जिलाधीश ने जिलावासियों का आहवान किया कि वे कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी की जा रही हिदायतों की पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी बनाए रखें, मुंह को मास्क से ढंककर रखें तथा अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें, बार-बार हाथ धोते रहें, तभी हम कोरोना संक्रमण चैन को ब्रेक करने व कोरोना को मात देने में कामयाब होंगे।

Sunday, 2 August 2020

रविवार को कोविड संक्रमण से 143 नागरिक हुए ठीक, महज 15 नए केस आये सामनें

रेवाड़ी, 2 अगस्त(नवीन शर्मा) जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 21417 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 1830 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 1517 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक आठ मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 305 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 19058 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 529 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।
जिलाभर में 77 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 305 एक्टिव केस हैं, इनमें 18 विभिन्न अस्पतालों में व 92 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 195 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं।
सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार रविवार को जिले से संबंधित 15 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 5 दड़ौली, 3-3 रेवाड़ी शहर व बेरली कलां, एक-एक रसौली, मूसेपुर, फतेहपुरी व खुशपुरा से संबंधित हैं। उन्होंने बताया कि रविवार को जिले में 143 कोविड पॉजिटिव ठीक हुए हैं जिनमें से 78 रेवाडी शहर, 21 धारूहेडा, 11 बावल, 10 कोसली, 3-3 दड़ौली व जोनावास, 2-2 बेरली कलां, रसियावास,  जलियावास व बिठवाना तथा एक-एक राजावास, बव्वा, करनावास, झाड़ौदा, नाहड़, भाड़ावास, नाठेड़ा, गुड़ियानी व आसलवास से संबंधित हैं।
जिलाधीश ने जिलावासियों का आहवान किया कि वे कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी की जा रही हिदायतों की पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी बनाए रखें, मुंह को मास्क से ढंककर रखें तथा अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें, बार-बार हाथ धोते रहें, तभी हम कोरोना संक्रमण चैन को ब्रेक करने व कोरोना को मात देने में कामयाब होंगे।

Saturday, 1 August 2020

शनिवार को कोविड पॉजिटिव के 109 नए मामलें आये सामनें, 90 हुए ठीक


रेवाड़ी, 1 अगस्त(नवीन शर्मा)जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 20863 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 1815 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 1374 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक आठ मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 433 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 18629 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 419 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।
जिलाभर में 77 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 433 एक्टिव केस हैं, इनमें 15 विभिन्न अस्पतालों में व 102 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 316 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं।
सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार शनिवार को जिले से संबंधित 109 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 53 रेवाड़ी शहर, 19 धारूहेड़ा, 12 गुर्जर घटाल, 5 कोसली, 4 रतन्थल, 3 टांकडी, 2 कापड़ीवास, एक-एक छव्वा, सहारनवास, गढ़ी बोलनी, जलियावास, बनीपुर, बावल, गुरावड़ा, लालपुर, बड़ौली, अहरोद व बुरथल जाट से संबंधित हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को जिले में 90 कोविड पॉजिटिव ठीक हुए हैं जिनमें से 57 रेवाडी शहर, 11 धारूहेडा, 9 बावल, 2-2 पिथनवास, आकेड़ा व करनावास तथा एक-एक भाकली, ढालियावास, बुरथला, टूमना, भाड़ावास, जड़रा व जलियावास से संबंधित हैं।
जिलाधीश ने जिलावासियों का आहवान किया कि वे कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी की जा रही हिदायतों की पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी बनाए रखें, मुंह को मास्क से ढंककर रखें तथा अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें, बार-बार हाथ धोते रहें, तभी हम कोरोना संक्रमण चैन को ब्रेक करने व कोरोना को मात देने में कामयाब होंगे।