-श्री श्याम दीवाना मण्डल एक बार फिर आया आगे
-शहर को निशुल्क सेनेटाइज करने का उठाया बीड़ा
रेवाड़ी 8 मई(नवीन शर्मा) कोरोना नामक वैश्विक महामारी के चलते जहां एक और सरकार द्वारा लॉकडाउन लगाकर आम जनमानस को इसकी चपेट में आने से बचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं वही सामाजिक और धार्मिक संस्थाएं भी अपने दायित्व का पूरी तरह से निर्वहन करती नजर आ रही है।जहां पिछले समय प्रवासी मजदूरों गरीबों और असहाय लोगों को भोजन उपलब्ध कराने में लगी धार्मिक संस्था इस बार शहर के हर गली-मोहल्ले को सेनेटाइज करने का काम कर रही है।
हम बात कर रहे हैं श्री श्याम दीवाना मंडल रजि. ट्रस्ट की जिन्होंने प्रतिदिन हजारों लोगों को निशुल्क भोजन वितरण किया था। एक बार फिर लोगों को जागरूक व इससे बचाने के प्रयास में जुट गई है। इस संस्था ने एक बार फिर से शहर को निशुल्क सेनेटाइज करने का काम शुरू कर दिया है। आज संस्था द्वारा इसकी शुरुआत शहर के सोल्हराही सेक्टर-1 स्थित श्री श्याम मंदिर से की गई। इसके उपरांत सेक्टर-1 को भी सेनेटाइज किया गया। संस्था की ओर से यह मैसेज भी दिया गया है कि जो भी व्यक्ति अपने गली-मोहल्ले को सेनेटाइज करवाना चाहता है वह उनसे संपर्क करके जगह व स्थान का नाम बता सकता है संस्था द्वारा उस जगह पर निशुल्क सेनेटाइज किया जाएगा। साथ ही संस्था की ओर से लोगों को अपील भी की गई कि वह बिना किसी जरूरी काम के घर से बाहर न निकले तथा फेस मास्क का प्रयोग कर अपनों व दूसरों को इस महामारी से बचाने में अपना योगदान दें।