रेवाड़ी 26 मई(नवीन शर्मा)कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर आज रेवाड़ी पहुँचे जहाँ सबसे पहले उन्होंने श्री श्याम मंदिर सोल्हराही पर पहुँच पिछले काफी समय से शहर को सैनिटाइजर करना व ऑक्सिजन सिलेंडर के साथ-साथ ऑक्सिमिटर,पीपीटी किट,ऑक्सिकंवर्टर,निम्बूलीज़र,मास्क,ग्लब्स,पानी की बोतल आदि व तमाम चीजे जो इस महामारी से बचने के लिए काम आये निशुल्क उपलब्ध करवा रही श्री श्याम दीवाना मंडल,अपना भारत मोर्चा,जियो गीता व रोटरी क्लब रेवाड़ी मेन संस्थाओं का इस नेक कार्य करने के लिए धन्यवाद किया। वही अशोक तँवर ने एक शव वाहन का भी फीता काटा व साथ ही भगवान से सबके जल्द स्वस्थ होने की कामना की उसके साथ ही तँवर ने रेवाड़ी में सैनिटाइजर भी किया।
पत्रकारों से बात करते हुए तँवर ने कहा की देश मे सत्ता फेल है तो विपक्ष भी पूरी तरह फेल है अगर विपक्ष फेल ना होता तो आज किसान पिछले 7 महीने से सड़कों पर ना बैठा होता तँवर ने कहा कि सरकार को किसान बिल वापिस ले कर किसानों को घर जाने की अपील करनी चहिये वही टूल किट के सवाल पर अशोक तँवर ने कहा जो भी सत्ता में होता है वही इसका दुरुपयोग करता है।